शनिवार, 23 जनवरी 2021

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई नेता जी की जयंती


मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं श्रीराम ग्रुप आफ काॅलिजेज के सभी संस्थानो में नेताजी सुभाषचन्द बोस के जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। 

आज श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के सभी संस्थानो में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयन्ती के उपलक्ष में नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रृद्धांजलि दी गयी। श्रीराम काॅलेज में निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा आदि ने, श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, डीन एकेडमिक्स साक्षी श्रीवास्तव आदि ने, श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ में प्राचार्य डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह के साथ अन्य प्रवक्ताओं ने नेताजी सुभाषचन्द बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रृद्धांजलि दी गयी।

वंही श्रीराम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम खेड़ी विरान बहादरपुर के प्राथमिक विद्यालय में किया गया। जिसका शुभारंभ लक्ष्य गीत के माध्यम से किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में उत्साह के साथ मनाया। शिविर में लगभग 100 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। शिविर में नेता जी के जीवन परिचय का व्याख्यान किया गया और भारत को आजाद कराने में उनके द्वारा दिए गए योगदान के बारे में बताया गया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देश भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया और नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का प्रण लिया। साथ ही स्वयंसेवकों ने अपने नैतिक कर्तव्य को ध्यान में रखकर विद्यालय के प्रांगण में साफ सफाई की और वहां प्रशिक्षित छात्रों एवं खिलाड़ियों को साफ सफाई के महत्व को बताते हुए स्वच्छ भारत का संदेश प्रसारित किया।

कार्यक्रम के अवर पर डाॅ0 आदित्य गौतम ने कहा कि भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में असाधारण योगदान देने वाले नेता जी सुभाष चन्द्र बोस हमारे प्रमुख राष्ट्र नायकों में से एक है। उनकी देशभक्ति तथा बलिदान से सदैव प्रेरणा प्राप्त होती रहेगी। आज भले ही देश को आज़ाद हुए 72 वर्ष हो गये है किन्तु आज़ादी के संघर्ष में नेता जी का योगदान हमे सदा गौरवान्वित करता रहेगा । इस अवसर पर श्री राम कालेज आॅफ लाॅ के प्रवक्ता प्रशान्त चैहान ने महान स्वतन्त्रता सेनानी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर उन्हे नमन किया।

इसके अतिरिक्त समस्त प्रवक्तागणों द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्प समर्पित किये गये तथा अपने-अपने विचार प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को नेताजी के जीवन परिचय से अवगत कराया। कार्यक्रम में अंकित कुमार, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, सभी विभागो के विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण, देवेन्द्र चैधरी, कोषाध्यक्ष श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज आदि उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...