मुजफ्फरनगर l अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर की नई मंडी इकाई द्वारा लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया l नई मंडी के बिंदल चौक पर व्यापारियों द्वारा लोहड़ी जलाई गई तथा सभी को लोहड़ी की बधाई दी l इस दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे उन्होंने सभी को लोहड़ी की बधाई दी इस दौरान इंद्रसेन बिंदल नीरज बंसल हरीश पाहुजा महेश चौहान का मुख्य रूप से योगदान रहा l
बुधवार, 13 जनवरी 2021
डीएम सेल्वा कुमारी जे ने किया रक्तदान
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा आज प्रातः जिला चिकित्सालय में जाकर रक्त दान किया गया। उन्होने कहा कि रक्तदान सबसे बडा दान है क्योंकि दान किये गये रक्त से जरूरतमंद लोगो/मरीजों को नया जीवन मिलता है। उन्होने कहा कि रक्तदान करने अनेक रोगो को दरकिनार किया जा सकता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नही आती। रक्दाताआंे द्वारा दिये रक्त से प्रत्येक वर्ष लाखो मरीजों के जीवन को बचाया जा रहा है। उन्होने कहा कि हर व्यस्क पुरूष व स्त्री रक्त दान कर सकता है। उन्होने कहा कि यू तो सभी प्रकार के दान की महत्ता है किन्तु रक्तदान महा दान है। अनेक परिस्थितियों में जीवन बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण कुमार चोपड़ा ने जिलाधिकारी को प्रमाण पत्र भी दिया।
बड़ा वाहन चोर गिरोह दबोचा
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने एक और शातिर वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी के काफी वाहन बरामद किए हैं। इनसे पूर्व के कई संबंधित मुकदमों में कई हजार रुपये सहित अवैध हथियार एवं मोबाइल तथा कई चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।
पुलिस लाइन परिसर में पुलिस पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आज बताया कि यह शातिर चोर चोरी की इन मोटर साइकिलों को दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों व आस पास के जनपदों से चोरी करके कटवाते थे तथा उससे मिले रुपयों को आपस में बांट लिया करते थे। आज थाना चरथावल पुलिस द्वारा चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए दौराने पुलिस कार्यवाही के खुसरोपुर रोड रजवाहे की पुलिया से 02 वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए शातिर वाहन चोरो के नाम मौहम्मद हसीन पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी महमूद हक रोड बनी सराय थाना कोतवाली जनपद मेरठ व शादाब पुत्र राशिद निवासी ग्राम कुलन्जर थाना सरधना जनपद मेरठ हाल निवासी शहीदों वाली मस्जिद खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर नगर बताया जा रहा है।
पकड़े गए वाहन चोरो के पास से चरथावल पुलिस ने एक चोरी की मोटर साइकिल स्पलेन्डर बिना नम्बर ,एक चोरी की मोटर साइकिल हीरो होण्डा नम्बर, एक चोरी की मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस बिना नम्बर, एक चोरी की मोटर साइकिल स्पलेन्डर, एक चोरी की मोटर साइकिल स्पलैन्डर, एक चोरी की मोटर साइकिल बिना नम्बर व मोटर साइकिलों की तीन नम्बर प्लेट तथा तमंचे व खोखे आदि बरमाद किए हैं।
झांसी की रानी के सौंदर्यीकरण का अंजू अग्रवाल ने किया शिलान्यास
मुजफ्फरनगर। आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा झांसी की रानी पार्क का सौंदर्यीकरण हेतु किया शिलान्यास किया गया।
नगर पालिका बोर्ड द्वारा स्वीकृत झांसी की रानी पार्क का आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह द्वारा सभासदों अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बड़े ही धूमधाम से शिलान्यास किया अधिशासी अधिकारी द्वारा नारियल फोड़ा गया। पालिका अध्यक्ष द्वारा संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए जल्द से जल्द कार्य को पूरा करें। हम बीच-बीच में आकर इसका निरीक्षण करते रहेंगे। मानक एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। झांसी की रानी पार्क के सौंदर्य करण की सूचना जैसे ही आसपास के दुकानदारों को मिली उन में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने वहां पर आकर पालिका अध्यक्ष की प्रशंसा की और उनका धन्यवाद दिया। व्यापारियों ने कहा चेयरमैन तो पहले भी बहुत आए है,ं मगर जो कार्य आप कर रही हैंआपसे पहले के किसी भी चेयरमैन ने नहीं किए हैं। इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा कि झांसी की रानी हमारे देश की नहीं बल्कि दुनिया की बहुत बड़ी योद्धा रही हैं। इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है। हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं ऐसी शूरवीर वीरांगना की मूर्ति का हम लोगों को सौंदर्यीकरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, सभासद पति मुनीश कुमार, नरेश खटीक, जेई कपिल कुमार, चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार, इंस्पेक्टर संजय पुंडीर, कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, अशोक धींगरा, तनवीर आलम, गोपीचंद वरिष्ठ व्यापारी नेता सरदार अमरजीत सिडाना, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व सूचना अधिकारी एसके बिट्टू समेत पालिका से संबंधित कर्मचारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।
श्रीराम मंदिर जागरूकता रैली में उमडा उत्साह
मुजफ्फरनगर । जीआईसी के मैदान से हजारों की संख्या में इकट्ठे होकर भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जनजागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली।
जनपद मुजफ्फरनगर में भी श्री राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद जन जागरूकता धन संग्रह रैली निकाल रही है जिसमें आज हजारों की संख्या में जीआईसी मैदान में इकट्ठे होकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नगर के सभी मेन बाजारों, कालोनियों से मोटरसाइकिल जन जागरूकता रैली निकाली जिसमें जन जागरूकता रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ और रैली पर फूलों की वर्षा हुई रैली में सबसे आगे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था फिर मोटरसाइकिल रैली उसके बाद डीजे व विश्व हिंदू परिषद की महिला कार्यकर्ताओ का मोटरसाइकिल ग्रुप उसके बाद मोटरसाइकिलो की भारी संख्या पर बैठकर सभी कार्यकर्ता और अंत में विश्व हिंदू परिषद का श्री रामचंद्र जी का प्रतीक चिन्ह लगा सजा धजा हुआ रथ निकला। यह जन जागरूकता रैली जीआईसी मैदान से चलकर महावीर चौक प्रकाश चौक झांसी रानी चौक शिव चौक भगत सिंह रोड हनुमान चौक रुड़की चुंगी बकरा मार्केट नावेल्टी चौराहा अंसारी रोड से होते हुए ब्राह्मण कॉलेज गांधी कॉलोनी द्वारकापुरी नई मंडी जानसठ फ्लाईओवर से होती हुई वापस जीआईसी मैदान महावीर चौक पर संपन्न हुई। इस रैली को सफल बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के ललित माहेश्वरी ठाकुर भूपेंद्र सिंह एडवोकेट सचिन सिंगल कुलदीप गोयल विश्व हिंदू परिषद के ही कुलदीप कुमार विपुल भटनागर, चौधरी अमित प्रमुख सहित हजारों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे इस विश्व हिंदू परिषद की जन जागरूकता रैली को निकलवाने में पुलिस की सांसे अटकी हुई थी इसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खुद एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने मोर्चा संभाला हुआ था ह वही सुरक्षा व्यवस्था में सीओ सिटी कुलदीप सिंह, थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी, शहर कोतवाली इंचार्ज अनिल कपरवान, ट्रैफिक इंस्पेक्टर वीर अभिमन्यु सिंह सहित कई थानों की भारी पुलिस फोर्स के साथ सीआरपीएफ की बटालियन भी सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी।
कई नेता भाजपा छोड सपा में शामिल
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने आज सपा के प्रोग्राम की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा, बसपा व कांग्रेस सहित अन्य दलों को छोड़कर सपा में आने का क्रम जारी है आज सपा कार्यालय पर आयोजित प्रोग्राम में कई भाजपा नेताओं के सपा में आने पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
आज सपा कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में आयोजित सभा मे भाजपा के कद्दावर नेता चौधरी अर्जुन पहलवान पचेन्डा ने अपने अनेक समर्थकों सहित भाजपा को अलविदा कहते हुए सपा में आने की घोषणा की। उनके साथ भाजपा व कांग्रेस को छोड़कर नरेश भारती शेरपुर प्रधान राव हाशिम शाबुल उर्फ विक्रम बागोवली अभिमन्यू चौधरी सँस्कार चौधरी बॉबी कसार आदि अनेक समर्थको ने सपा में आने की घोषणा की।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडबोकेट ने कहा कि सपा का जनाधार हर जाति वर्ग में लगातार बढ़ रहा है आज भाजपा सरकार में फैले भ्र्ष्टाचार रिश्वतखोरी घोटालों व छात्र नोजवान को नौकरी कारोबार से वंचित करने, बढ़ती बेरोजगारी, किसान मजदूर व्यापारी की दुर्दशा, किसी से छुपी नही है। भाजपा सरकार तानाशाही के चलते पुलिस के जरिये दमनचक्र के जरिये जनता के आक्रोश को नही दबा सकती इसलिए प्रदेश के विकास ओर भाईचारे के लिए जनता सपा की सरकार लाकर मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव को लाने का मन बना चुकी है। जनता की निगाह अब केवल सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर टिकी है वह जनता की नब्ज टटोलकर ही भाजपा छोड़कर अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुए है।
सभा को मुख्यरुप से पूर्व मंत्री उमा किरण सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सपा महासचिव जिया चौधरी सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पूर्व मंत्री महेश बंसल जिला उपाध्यक्ष सोमपाल भाटी असद पाशा सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन नगर महासचिव शलभ गुप्ता एडबोकेट विक्रांत सिंह सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी टीटू पाल रमन शहजाद मेम्बर नरेश भारती प्रधान जियाउद्दीन प्रधान हाशिम ठाकुर शमशाद अहमद शहजाद मैम्बर आदि ने सम्बोधित किया।
मुख्यरुप से पूर्व सपा जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा जयवीर सिंह सपा नेता गौरव जैन मीर हसन सतबीर बेनीवाल लियाकत अंसारी नईम अंसारी डॉ काजी खुर्रम नवेद रंगरेज फरमान मोनू आमिर डीलर डॉ नूरहसन सलमानी सन्दीप धनगर सत्यदेव शर्मा इरशाद चौहान शाहिद गौड़ आदि मौजूद रहे।
राहुल गोयल ने सुनील बंसल के साथ की शिष्टाचार भेंट
मुजफ्फरनगर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष तथा भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता राहुल गोयल में लखनऊ में भाजपा की
मंदिर निर्माण जागरूकता रैली का पं श्रीभगवान शर्मा के नेतृत्व में किया पुष्प वर्षा से स्वागत
मुज़फ्फरनगर । विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।
आज जीआईसी के मैदान से हजारों की संख्या में इकट्ठे होकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जनजागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली। जीआईसी मैदान में इकट्ठे होकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नगर के सभी मेन बाजारो ,कालोनियों से मोटरसाइकिल जन जागरूकता रैली निकाली जिसमें जन जागरूकता रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ और रैली पर फूलों की वर्षा हुई रैली में सबसे आगे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था फिर मोटरसाइकिल रैली उसके बाद डीजे व विश्व हिंदू परिषद की महिला कार्यकर्ताओ का मोटरसाइकिल ग्रुप उसके बाद मोटरसाइकिलो की भारी संख्या पर बैठकर सभी कार्यकर्ता और अंत में विश्व हिंदू परिषद का श्री रामचंद्र जी का प्रतीक चिन्ह लगा सजा धजा हुआ रथ निकला। यह जन जागरूकता रैली जीआईसी मैदान से चलकर महावीर चौक प्रकाश चौक झांसी रानी चौक शिव चौक भगत सिंह रोड हनुमान चौक रुड़की चुंगी बकरा मार्केट नावेल्टी चौराहा अंसारी रोड से होते हुए ब्राह्मण कॉलेज गांधी कॉलोनी द्वारकापुरी नई मंडी जानसठ फ्लाईओवर से होती हुई वापस जीआईसी मैदान महावीर चौक पर संपन्न हुई। गांधी कालोनी में हनुमान मंदिर के सामने रैली का फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान समेंद्र शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, भंवर सिंह, रमेश ठाकुर, विक्की, सेठीपाल आदि शामिल रहे।
रेलों में चोरी करने वाले को दो साल की सजा
मुजफ्फरनगर । रेलयात्रियों से चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य व गैंगेस्टर आरोपी रवि कुमार को दो वर्ष की सज़ा व 5 हज़ार का जुर्माना किया गया है। 2018 में रेलवे पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश किया था बाद में उसपर गैंगेस्टर भी लगी थी।
अभियोजन पक्ष के अनुसार अभियुक्त रवि कुमार कश्यप द्वारा नौशाद के साथ गैंग बना कर रेल यात्रियों से मोबाइल व दूसरे कीमती सामान पर्स आदि की चोरी करने वाले को आज गैंगेस्टर कोर्ट में दो वर्ष की सज़ा व 5 हज़ार रुपये जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत गैंगेस्टर के जज राम सुध सिंह की कोर्ट में हुई अभियोजन की और से अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने पैरवी की अभियोजन के अनुसार रेल यात्रियों से चोरी में सक्रिय पाए जाने पर उस पर रेलवे पुलिस ने गैंगेस्टर लगाई थी। गैंग लीडर नोशाद पहले ही कोर्ट से दंडित किया जा चुका है।
गैरतलब है कि वर्ष 2018 में रेल यात्रियों के सामान की चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ थाना प्रभारी जीआरपी मुज़फ्फरनगर इंदरजीत सिंह ने किया था। चोरी का सामान बरामद किया था बाद में रवि पर गैंगेस्टर लगाई गई थी।
Featured Post
हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में अचानक भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत
हरिद्वार। शिवालिक पहाड़ियों के विल्वा पर्वत पर स्थित मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ की चपेट में आकर छह लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...