मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौ राकेश टिकैत ने कहा कि माननीय सुप्रीमकोर्ट ने किसानों के प्रति जो सकारात्मक रुख दिखाया है। उसके लिये हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभार व्यक्त करते है। किसानों का मांग कानून को रद्द करने व न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाने की है। जब तक यह मांग पूरी नही होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का परीक्षण कर कल संयुक्त मोर्चा आगे की रणनीति की घोषणा करेगा।
मंगलवार, 12 जनवरी 2021
सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों के कार्यान्वयन पर रोक लगाई, जानिए क्या कहा कोर्ट ने
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं के एक समूह की सुनवाई करते हुए और दिल्ली की सीमाओं से किसानों को हटाने की मांग करते हुए आज कहा, ष्हम तीन कृषि कानूनों के कार्यान्वयन को निलंबित करने जा रहे हैं। हम एक समिति का गठन भी करेंगे।ष्
सीजेआई ने कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी, भूपिंदर सिंह मान, अध्यक्ष बीकेयू और अखिल भारतीय समन्वय समिति, प्रमोद कुमार जोशी (निदेशक दक्षिण एशिया अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति), अनिल घनवत (शेतकारी संगठन) के नाम प्रस्तावित किए। उम्मीद है कि सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच गतिरोध का समाधान होगा। दिन के अंत तक न्यायालय द्वारा एक पूर्ण आदेश जारी किया जाएगा। शीर्ष अदालत ने कहा कि हम समिति में विश्वास करते हैं और हम इसका गठन करने जा रहे हैं। यह समिति न्यायिक कार्यवाही का हिस्सा होगी। समस्या को हल करने में रुचि रखने वाले व्यक्ति समिति के समक्ष जाएंगे। बेंच जिसमें जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन भी शामिल थे, ने कहा कि वह एक तर्क नहीं सुनेंगे कि किसान समिति में जाने के लिए तैयार नहीं हैं।
ष्हम समस्या को हल करने के लिए देख रहे हैं। यदि आप अनिश्चित काल के लिए आंदोलन करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं। समस्या को हल करने में वास्तव में रुचि रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति से समिति के समक्ष जाने की अपेक्षा की जाती है। समिति आपको कोई आदेश नहीं देगी या पारित नहीं करेगी। सीजेआई ने कहा, ष्हमें एक रिपोर्ट सौंपें। हम संगठनों की राय लेने जा रहे हैं। हम समिति बना रहे हैं ताकि हमारे पास एक स्पष्ट तस्वीर हो। ये कदम प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों की पृष्ठभूमि में आया है जिन्होंने शीर्ष अदालत द्वारा प्रस्तावित समिति के समक्ष बातचीत वार्ता में भाग लेने के लिए अनिच्छा व्यक्त की है।
श्संयुक्त किसान मोर्चाश् ने सोमवार देर रात एक बयान जारी कर कहा कि जबकि सभी संगठन कृषि कानूनों को लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सुझावों का स्वागत करते हैं, वे सामूहिक रूप से और व्यक्तिगत रूप से एक समिति के समक्ष किसी भी कार्यवाही में भाग लेने के इच्छुक नहीं हैं जिसे अदालत द्वारा नियुक्त किया जाएगा।
किसान यूनियनों ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि समिति के समक्ष वार्ता सोमवार को न्यायालय के समक्ष केंद्र द्वारा उठाए गए रवैये के मद्देनजर निरर्थक होगी कि वह तीनों कृषि कानूनों को निरस्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा सरकार के रवैये और दृष्टिकोण को देखते हुए जिसने आज अदालत के सामने यह स्पष्ट किया कि वे समिति के समक्ष रद्द करने के लिए चर्चा के लिए सहमत नहीं होंगे। वार्ता के दौरान किसानों की भूमि की रक्षा की जाएगी सीजेआई ने आश्वासन दिया कि न्यायालय कानून के क्रियान्वयन पर कायम रहेगा और किसानों की भूमि की रक्षा करेगा, लेकिन यदि किसान स्वतंत्र समिति के समक्ष भाग लेने के लिए सहमत हो तो ही ऐसा किया जाएगा। सीजेआई ने कहा कि ष्हम एक अंतरिम आदेश पारित करेंगे जिसमें कहा जाएगा कि कोई भी किसान भूमि अनुबंधित खेती के लिए नहीं बेची जा सकती है ... हम केवल कानूनों की वैधता के बारे में चिंतित हैं और विरोध से प्रभावित नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के बारे में भी। हम हमारे पास मौजूद शक्तियों के अनुसार समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास कानून को निलंबित करने की शक्ति है। लेकिन कानून का निलंबन एक खाली उद्देश्य के लिए नहीं होना चाहिए। हम एक समिति बनाएंगे जो हमें एक रिपोर्ट सौंपेगी। इन चिंताओं के जवाब में, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि किसानों के उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम की धारा 8 में प्रावधान है कि अनुबंध खेती के हस्तांतरण, बिक्री, बंधक आदि के उद्देश्य से कोई भी कृषि समझौता नहीं किया जाएगा । कोई संरचना खड़ी नहीं की जा सकती। इसके अलावा, अधिनियम की धारा 15 में प्रावधान है कि कृषि भूमि के खिलाफ किसी भी राशि की वसूली के लिए कोई कार्रवाई शुरू नहीं की जाएगी। कृषि भूमि को जब्ती से पूरी तरह से प्रतिरक्षा है।
सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने भी कहा कि कानून किसानों की जमीन बेचने का प्रावधान नहीं करते हैं और इस संबंध में आशंकाएं निराधार हैं। साल्वे ने कहा कि दो चीजें चिंता का कारण बन रही हैं - 1) क्या एमएसपी को नष्ट कर दिया जाएगा। 2) क्या भूमि बेची जाएगी। एजी और एसजी यह आश्वासन दे सकते हैं कि ये चिंताएं निराधार हैं। एमएसपी को हटाया नहीं जाएगा और कोई भूमि नहीं बेची जाएगी। शीर्ष अदालत ने किसानों के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया कि बातचीत करने के लिएप्रधानमंत्री को स्वयं उनसे संपर्क करना चाहिए। सीजेआई ने कहा कि ष्हम प्रधानमंत्री से जाने के लिए नहीं कह सकते। वह यहां पक्षकार नहीं हैं ष् उन्हें यह भी बताया गया कि कृषि मंत्री पहले ही किसानों के साथ बातचीत कर चुके हैं, लेकिन व्यर्थ रहा। शीर्ष अदालत ने सोमवार को संकेत दिया था कि वह कानूनों के क्रियान्वयन पर रोक लगाएगी और किसानों और केंद्र के बीच गतिरोध के समाधान के लिए एक स्वतंत्र समिति बनाएगी। सोमवार को सुनवाई के दौरान, भारत के मुख्य न्यायाधीश ने ष्पर्याप्त परामर्श के बिनाष् कानून पारित करने और किसानों के विरोध को हल न करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ तीखी आलोचनात्मक टिप्पणियां की थीं, जो 26 नवंबर से दिल्ली सीमाओं के पास चल रहा है। सीजेआई ने यह भी स्पष्ट किया कि अदालत विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए कोई निर्देश पारित नहीं करेगी, जब तक कि वे शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहे। कड़ी सर्दी और ब्व्टप्क्19 महामारी के बीच बड़ी संख्या में बूढ़े लोगों और महिलाओं की उपस्थिति पर सीजेआई ने चिंता व्यक्त की, और यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों को उन्हें अपने गांवों में लौटने के लिए राजी करने का आग्रह किया। सीजेआई ने बातचीत की सुविधा के लिए कानूनों को लागू करने के लिए क्रिसमस की छुट्टियों से पहले कोर्ट द्वारा दिए गए सुझाव का जवाब नहीं देने के लिए केंद्र की भी खिंचाई की।
सीजेआई ने अटॉर्नी जनरल से पूछा कि ष्आप हमें बताएं कि क्या आप कानूनों को लागू करने पर रोक लगाएंगे। नहीं तो हम यह करेंगे। इसे निलंबित रखने में क्या समस्या है? अटॉर्नी जनरल ने यह कहकर अदालत के हस्तक्षेप का विरोध किया कि एक कानून पर रोक नहीं लगाई जा सकती। सीजेआई ने जवाब दिया कि कानून के तहत कार्यकारी कार्रवाई पर रोक लगाने और कानून पर रोक लगाना अलग चीजें हैं। केंद्र ने बाद में एक हलफनामा दायर किया जिसमें दावा किया गया कि राष्ट्र के किसान पंजाब के कुछ समूहों को छोड़कर कानूनों से खुश है। यह भी कहा कि कानून कृषि बाजारों के सुधारों के लिए विशेषज्ञों द्वारा दो दशकों से अधिक के विचार-विमर्श का नतीजा थे। केंद्र ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ गैर-किसान तत्व कानूनों के बारे में जानबूझकर गलत धारणा फैला रहे हैं जो किसानों के मन में गलतफहमी पैदा कर रहे हैं। इसने आगे कहा कि किसान यूनियन किसी भी मध्य मार्ग पर विचार किए बिना कानूनों को निरस्त करने के संबंध में केवल विकल्पों के साथ पहले से तय दिमाग के साथ बातचीत के लिए आई थी।
जहरीली शराब के सेवन से 10 की मौत, 5 गंभीर
मुरैना l उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है। जिले के एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत की पुष्टि हुई है l वहीं दूसरी ओर 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है l जो शराब पीने से बीमार हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
शराब पीने से जिले में एक की मौत
मुजफ्फरनगर l अवैध शराब से मौतों का सिलसिला मुजफ्फरनगर में भी शुरू हो गया है बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय युवक की अवैध शराब पीने से मौत हो गई l
मिली जानकारी के अनुसार सि
खेड़ा थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के गांव मिर्जा टीलला निवासी 35 वर्षीय संजय पुत्र रूप सिंह की अकारण मौत से गांव में दहशत फैल गई l गांव वालों ने बताया कि युवक शराब पीता था जहां तक गांव वालों ने अंदाजा लगाया है कि उक्त युवक की मौत अवैध शराब पीने से हुई है l इस बारे में थाना से जानकारी ली गई तो उन्होंने ऐसी किसी घटना के ना होने की पुष्टि की है l
कोचिंग संस्थान का संचालक छात्रा से दुष्कर्म में गिरफ्तार
पटना। कोचिंग में पढ़ने वाली 14 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना को एक कोचिंग संचालक ने अंजाम दिया है। मामला धनरूआ थाने का है, जहां एक गांव में कोचिंग चलाने वाले शख्स ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता के पिता ने धनरूआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी जिस शख्स के कोचिंग में पढ़ने के लिए जाती थी उसी शख्स ने 5 जनवरी की रात इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया।पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 5 जनवरी की रात युवती जब घर में पढ़ाई कर रही थी तभी कोचिंग संचालक ने उसे फोन कर कुछ सामान देने की बात कही। उसे घर से बाहर बुलाया। लड़की जब घर से बाहर निकली तो उसे बहला-फुसलाकर घर के पीछे एक मार्केट वाली सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया। दुष्कर्म के बाद उसने युवती को धमकाया कि अगर उसने किसी को इसके बारे में जानकारी दी तो वह उसके परिजनों को जान से मार देगा। अपने साथ हुई इस घटना के बावजूद डर की वजह से युवती ने 2 दिनों तक पर चुप्पी साधे रखी लेकिन आखिरकार उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। कोचिंग संचालक का नाम सिंटू कुमार बताया जा रहा है। उसने दूसरी बार जब युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की तब इसकी भनक परिवार वालों को लग गई।आखिरकार पिता ने पुलिस में शिकायत की और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रदेश में शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल, 47 के तबादले
लखनऊ l प्रदेश सरकार ने अब शिक्षा विभाग में समूह क व ख के 47 अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले कर दिए हैं। सरकार ने सीतापुर, गोण्डा, बस्ती समेत 20 जिलों में नए डीआईओएस को नियुक्ति दी गई है। इस सूची में 15 अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पर भी रखा गया है। वहीं 25 ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें अभी प्रोन्नति दी गई हैं।
नाम कहां थे /कहां गए
1- प्रवीण मिश्र सहायक शिक्षा निदेशक-प्रयागराज/डीआईओएस-सोनभद्र
2- रितु गोयल सहायक शिक्षा निदेशक-प्रयागराज/डीआईओएस-हाथरस
3-सूर्य प्रकाश सिंह नवप्रोन्नत / डीआईओएस-कासगंज
4- ओम प्रकाश त्रिपाठी नवप्रोन्नत(बीएसए मऊ)/डीआईओएस-लखीमपुर खीरी
5-सर्वेश कुमार सहायक शिक्षा निदेशक-रमसा/डीआईओएस-बागपत
6- गोविंद राम नवप्रोन्नत (प्रधानाचार्य-जीआईसी अयोध्या)/डीआईओएस-बलरामपुर
7-सुनील कुमार डीआईओएस-हाथरस/ सहायक शिक्षा निदेशक-प्रयागराज
8-दलसिंगार यादव नवप्रोन्नत(उप सचिव मशिप, वाराणसी)/ डीआईओएस-बस्ती
9-देवेन्द्र कुमार गुप्ता उप प्राचार्य, डायट, हरदोई/डीआईओएस-देवरिया
10- राज कुमार पण्डित नवप्रोन्नत (प्रतीक्षारत)/डीआईओएस-जौनपुर
11- सुधीर कुमार उप सचिव, मशिप, प्रयागराज/अपर सचिव-शोध, मशिप, प्रयागराज
12- ब्रजेश मिश्र सहायक शिक्षा निदेशक-प्रयागराज/डीआईओएस-बलिया
13- मनोज कुमार नवप्रेान्नत (उप सचिव मशिप, वाराणसी)/ डीआईओएस-आगरा
14- रवीन्द्र सिंह डीआईओएस-आगरा/ सहायक शिक्षा निदेशक-पत्राचार, शिक्षा संस्थान प्रयागराज
15- विष्णु प्रताप सिंह नवप्रेान्नत (बीएसए-बाराबंकी)/ डीआईओएस-सुलतानपुर
16-पंकज पाण्डेय सम्बद्ध माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ/ सहायक निदेशक, रमसा, लखनऊ
17-अनूप कुमार डीआईओएस, गोण्डा (प्रोन्नत)/ मंडलीय उप शिक्षा निदेशक, प्रयागराज
18-राकेश कुमार नवप्रेान्नत (बीएसए-शाहजहांपुर)/ डीआईओएस-गोण्डा
19-नीरज कुमार पाण्डेय नवप्रेान्नत (डीआईओएस-गौतम बुद्ध नगर)/ डीडी-सेवा 1, निदेशालय प्रयागराज
20-धर्मवीर सिंह नवप्रेान्नत (व.प्रवक्ता, डायट)/ डीआईओएस-गौतम बुद्ध नगर
21-राधा कृष्ण तिवारी नवप्रेान्नत (डीआईओएस-बुलंदशहर)/ डीडी-मा.1, शिविर कार्यालय, लखनऊ
22-शिव कुमार ओझा डीआईओएस-2 वाराणसी / डीआईओएस-बुलंदशहर
23-भष्कर मिश्र प्रभारी डीआईओएस-बलिया/ विधि अधिकारी, निदेशालय, लखनऊ
24- नरेन्द्र शर्मा डीआईओएस सीतापुर / डीआईओएस 2-प्रयागराज
25-देवी सहायक तिवारी डीआईओएस 2-प्रयागराज / डीआईओएस-सीतापुर
26-मदन पाल सिंह- सम्बद्ध शिक्षा निदेशालय-प्रयागराज/ डीआईओएस-औरैया
27-नरेन्द्र देव पाण्डेय- सहायक निदेशक-रमसा, लखनऊ/डीआईओएस-2, वाराणसी
28-दीपचन्द्र डीडी- माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ / उप निदेशक, रमसा, लखनऊ
29-अनिल कुमार मिश्र सम्बद्ध शिक्षा निदेशालय-प्रयागराज/ सहायक निदेशक, रमसा, लखनऊ
30-मुन्नी लाल- नवप्रोन्नत (प्रधानाचार्य, जीआईसी, जालौन)/ डीआईओएस-2 कानपुर
31- बृज भूषण मौर्य डीआईओएस-बस्ती/ प्रधानाचार्य, जीआईसी, बाराबंकी
32- धीरेन्द्र नाथ सिंह सम्बद्ध निदेशालय, प्रयागराज/ प्रधानाचार्य, जीआईसी, अयोध्या
इन्हें रखा गया बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पर
अशोक नाथ तिवारी- (नवप्रोन्नत )
मनोहर प्रसाद - (नवप्रोन्नत )
माधव जी तिवारी - (नवप्रोन्नत )
हरि सिंह शाक्य - (नवप्रोन्नत )
महेश चन्द्र - (नवप्रोन्नत )
दिनेश यादव- (नवप्रोन्नत )
अमर नाथ सिंह- (नवप्रोन्नत )
राम सागर पति त्रिपाठी- (नवप्रोन्नत )
ओमकार- (नवप्रोन्नत )
मो अल्ताफ- (नवप्रोन्नत )
रावेन्द्र सिंह बघेल- (नवप्रोन्नत )
सच्चिदानंद यादव- (नवप्रोन्नत )
सूर्य प्रकाश जायसवाल- (नवप्रोन्नत )
गिरधारी लाल कोली (सम्बद्ध माध्यमिक शिक्षा निदेशालय)
जय करन यादव (प्रधानाचार्य, जीआईसी, बाराबंकी)
आज का पंचांग एवँ राशिफल 12जनवरी 2021
विज्ञापन
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 12जनवरी 2021*
⛅ *दिन - मंगलवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - चतुर्दशी दोपहर 12:22 तक तत्पश्चात अमावस्या*
⛅ *नक्षत्र - मूल सुबह 07:38 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*
⛅ *योग - व्याघात 13 जनवरी रात्रि 02:48 तक तत्पश्चात हर्षण*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:31 से शाम 04:54 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:19*
⛅ *सूर्यास्त - 18:14*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, राष्ट्रीय युवा दिवस*
💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *मकर संक्रांति* 🌷
🙏🏻 *आत्मोद्धारक व जीवन-पथ प्रकाशक पर्व – मकर संक्रांति (14 जनवरी 2021 गुरुवार को पुण्यकाल सुबह 08:16 से शाम 04:16 तक )*
🌞 *जिस दिन भगवान सूर्यनारायण उत्तर दिशा की तरफ प्रयाण करते हैं, उस दिन उतरायण (मकर संक्रांति) का पर्व मनाया जाता है | इस दिन से अंधकारमयी रात्रि कम होती जाती है और प्रकाशमय दिवस बढ़ता जाता है | उत्तरायण का वाच्यार्थ है कि सूर्य उत्तर की तरफ, लक्ष्यार्थ है आकाश के देवता की कृपा से ह्दय में भी अनासक्ति करनी है | नीचे के केन्द्रों में वासनाएँ, आकर्षण होता है व ऊपर के केन्द्रों में निष्कामता, प्रीति और आनंद होता है | संक्रांति रास्ता बदलने की सम्यक सुव्यवस्था है | इस दिन आप सोच व कर्म की दिशा बदलें | जैसी सोच होगी वैसा विचार होगा, जैसा विचार होगा वैसा कर्म होगा | हाड-मांस के शरीर को सुविधाएँ दे के विकार भोगकर सुखी होने की पाश्चात्य सोच है और हाड-मांस के शरीर को संयत, जितेन्द्रिय रखकर सदभाव से विकट परिस्थितियों में भी सामनेवाले का मंगल चाहते हुए उसका मंगलमय स्वभाव प्रकट करना यह भारतीय सोच है |*
*सम्यक क्रांति.... ऐसे तो हर महिने संक्रांति आती है लेकिन मकर संक्रांति साल में एक बार आती है | उसीका इंतजार किया था भीष्म पितामह ने | उन्होंने उत्तरायण काल शुरू होने के बाद ही देह त्यागी थी |*
*पुण्यपुंज व आरोग्यता अर्जन का दिन*
🌞 *जो संक्रांति के दिन स्नान नहीं करता वह ७ जन्मों तक निर्धन और रोगी रहता है और जो संक्रांति का स्नान कर लेता है वह तेजस्वी और पुण्यात्मा हो जाता है | संक्रांति के दिन उबटन लगाये, जिसमे काले तिल का उपयोग हो |*
🌞 *भगवान सूर्य को भी तिलमिश्रित जल से अर्घ्य दें | इस दिन तिल का दान पापनाश करता है, तिल का भोजन आरोग्य देता है, तिल का हवन पुण्य देता है | पानी में भी थोड़े तिल डाल के पियें तो स्वास्थ्यलाभ होता है | तिल का उबटन भी आरोग्यप्रद होता है | इस दिन सुर्योद्रय से पूर्व स्नान करने से १० हजार गौदान करने का फल होता है | जो भी पुण्यकर्म उत्तरायण के दिन करते हैं वे अक्षय पुण्यदायी होते हैं | तिल और गुड के व्यंजन, चावल और चने की दाल की खिचड़ी आदि ऋतु-परिवर्तनजन्य रोगों से रक्षा करती है | तिलमिश्रित जल से स्नान आदि से भी ऋतु-परिवर्तन के प्रभाव से जो भी रोग-शोक होते हैं, उनसे आदमी भिड़ने में सफल होता है |*
🌞 *सूर्यदेव की विशेष प्रसन्नता हेतु मंत्र*
*ब्रम्हज्ञान सबसे पहले भगवान सूर्य को मिला था | उनके बाद रजा मनु को, यमराज को.... ऐसी परम्परा चली | भास्कर आत्मज्ञानी हैं, पक्के ब्रम्ह्वेत्ता हैं | बड़े निष्कलंक व निष्काम हैं | कर्तव्यनिष्ठ होने में और निष्कामता में भगवान सूर्य की बराबरी कौन कर सकता है ! कुछ भी लेना नहीं, न किसी से राग है न द्वेष है | अपनी सत्ता-समानता में प्रकाश बरसाते रहते हैं, देते रहते हैं |*
🌞 *‘पद्म पुराण’ में सूर्यदेवता का मूल मंत्र है : ॐ ह्रां ह्रीं स: सूर्याय नम: | अगर इस सूर्य मंत्र का ‘आत्मप्रीति व आत्मानंद की प्राप्ति हो’ – इस हेतु से भगवान भास्कर का प्रीतिपूर्वक चिंतन करते हुए जप करते हैं तो खूब प्रभु-प्यार बढेगा, आनंद बढेगा |*
🌞 *ओज-तेज-बल का स्त्रोत : सूर्यनमस्कार*
*सूर्यनमस्कार करने से ओज-तेज और बुद्धि की बढ़ोत्तरी होती है | ॐ सूर्याय नम: | ॐ भानवे नम: | ॐ खगाय नम: ॐ रवये नम: ॐ अर्काय नम: |..... आदि मंत्रो से सूर्यनमस्कार करने से आदमी ओजस्वी-तेजस्वी व बलवान बनता है | इसमें प्राणायाम भी हो जाता है, कसरत भी हो जाती है |*
*सूर्य की उपासना करने से, अर्घ्य देने से, सूर्यस्नान व सूर्य-ध्यान आदि करने से कामनापूर्ति होती है | सूर्य का ध्यान भ्रूमध्य में करने से बुद्धि बढती है और नाभि-केंद्र में करने से मन्दाग्नि दूर होती है, आरोग्य का विकास होता है |*
🌞 *आरोग्य व पुष्टि वर्धक : सूर्यस्नान*
*सूर्य की धूप में जो खाद्य पदार्थ, जैसे-घी, तेल आदि २ – ४ घंटे रखा रहे तो अधिक सुपाच्य हो जाता है | धूप में रखे हुए पानी से कभी –कभी स्नान कर सकते हैं | इससे सूखा रोग (Rickets) नहीं होता और रोगनाशिनी शक्ति बरक़रार रहती है |*
🌞 *सूर्य की किरणों से रोग दूर करने की प्रशंसा ‘अथर्ववेद’ में भी आती है | कांड – १, सूक्त २२ के श्लोकों में सूर्य की किरणों का वर्णन आता है |*
*मैं १५-२० मिनट सूर्यस्नान करता हूँ | लेटे–लेटे सूर्यस्नान करना और भी हितकारी होता है लेकिन सूर्य की कोमल धूप हो, सूर्योदय से एक-डेढ़ घंटे के अंदर-अंदर सूर्यस्नान कर लें | इससे मांसपेशियाँ तंदुरस्त होती हैं, स्नायुओं का दौर्बल्य दूर होता है | सूर्यस्नान का यह प्रसाद मुझे अनुभव होता है | मुझे स्नायुओं में दौर्बल्य नहीं है | स्नायु की दुर्बलता, शरीर में दुर्बलता, थकान व कमजोरी हो तो प्रतिदिन सूर्यस्नान करना चाहिए |*
🌞 *सूर्यस्नान से त्वचा के रोग भी दूर होते हैं, हड्डियाँ मजबूत होती हैं | रक्त में कैल्शियम, फ़ॉस्फोरस व लोहें की मात्राएँ बढती हैं, ग्रंथियों के स्त्रोतों में संतुलन होता है | सूर्यकिरणों से खून का दौरा तेज, नियमित व नियंत्रित चलता है | लाल रक्त कोशिकाएँ जाग्रत होती हैं, रक्त की वृद्धि होती है | गठिया, लकवा और आर्थराइटिस के रोग में भी लाभ होता है | रोगाणुओं का नाश होता है, मस्तिष्क के रोग, आलस्य, प्रमाद, अवसाद, ईर्ष्या-द्वेष आदि शांत होते हैं | मन स्थिर होने में भी सूर्य की किरणों का योगदान है | नियमित सूर्यस्नान से मन पर नियंत्रण, हार्मोन्स पर नियंत्रण और त्वचा व स्नायुओं में क्षमता, सहनशीलता की वृद्धि होती है |*
🌞 *नियमित सूर्यस्नान से दाँतों के रोग दूर होने लगते हैं | विटामिन ‘डी’ की कमी से होनेवाले सूखा रोग, संक्रामक रोग आदि भी सूर्यकिरणों से भगाये जा सकते हैं |*
🌞 *अत: आप भी खाद्य अन्नों को व स्नान के पानी को धूप में रखों तथा सूर्यस्नान का खूब लाभ लो |*
*दृढ़ संकल्पवान व साधना में उन्नत होने का दिन*
🌞 *उत्तरायण यह देवताओं का ब्राम्हमुहूर्त है तथा लौकिक व अध्यात्म विद्याओं की सिद्धि का काल है | तो मकर संक्रांति के पूर्व की रात्रि में सोते समय भावना करना कि ‘पंचभौतिक शरीर पंचभूतों में, मन, बुद्धि व अहंकार प्रकृति में लीन करके मैं परमात्मा में शांत हो रहा हूँ | और जैसे उत्तरायण के पर्व के दिन भगवान सूर्य दक्षिण से मुख मोडकर उत्तर की तरफ जायेंगे, ऐसे ही हम नीचे के केन्द्रों से मुख मोडकर ध्यान-भजन और समता के सूर्य की तरफ बढ़ेंगे | ॐ शांति .... ॐ आनंद .... ‘*
🌞 *रात को ‘ॐ सूर्याय नम: |’ इस मंत्र का चिंतन करके सोओगे तो सुबह उठते-उठते सूर्यनारायण का भ्रूमध्य में ध्यान भी सहज में कर पाओगे | उससे बुद्धि का विकास होगा |*
पंचक
15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक
12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक
30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
जनवरी 2021:
रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी
रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी
प्रदोष व्रत
10 जनवरी: प्रदोष व्रत
26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत
पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021
दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021
मेष
आज भाग्य आपके साथ खड़ा नजर आ रहा है, इसलिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ेगी कम मेहनत में ही काम बनने शुरू हो जायेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान बेहद मजबूत रहेगा। आपके काम की तारीफ भी होगी और आपको प्रोत्साहन भी मिलेगा। दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा, लेकिन प्रेम जीवन बिता रहे लोग बहुत खुश नजर आएंगे। अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बनाएंगे। सेहत भी बढ़िया रहेगी
वृष
आज का दिनमान आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। बेवजह के कुछ खर्चे होंगे, जिसकी आपने उम्मीद नहीं की थी। इससे आपकी थोड़ी टेंशन बढ़ सकती है। आप अपनी सुख-सुविधाओं को लेकर ज्यादा पजेसिव रहेंगे और उन पर खर्च करेंगे। आज आपका कोई पुराना छुपा हुआ राज बाहर आ सकता है। यदि आपने कभी टैक्स चोरी की थी, तो आज आपको उसका नोटिस मिल सकता है। दांपत्य जीवन उतार-चढ़ाव के बीच रहेगा। जीवनसाथी के व्यवहार को समझने में असुविधा होगी, लेकिन प्रेम जीवन बिता रहे लोग प्यार के सागर में डूबे रहेंगे
मिथुन
ग्रहों की स्थिति मानसिक तनाव से बाहर निकलने की ओर इशारा करती है। आप अपने बिजनेस में पूरा ध्यान रखेंगे और अच्छा लाभ मिलेगा। सेहत थोड़ी सी कमजोर हो सकती है, इसलिए थोड़ा सावधानी रखें। काम के सिलसिले में दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। नौकरी पेशा लोगों को सावधानी से काम करना होगा। कोई गड़बड़ ना हो जाए, इनकम में बढ़ोतरी रहेगी। दांपत्य जीवन में प्रेम रहेगा और रोमांस के अवसर मिलेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।
कर्क
ग्रहों की चाल आपको सतर्क कर रही है कि बेवजह के पैसे खर्च करने की आदत आपको मुसीबत में डाल सकती है। अपने खर्चे पर ध्यान दे। नहीं तो कर्जदार हो सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों के लिए आज का दिन मेहनत से भरा रहेगा और आप खुश नजर आएंगे, जबकि बिजनेस कर रहे लोग अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नए लोगों से मुलाकात करेंगे। दांपत्य जीवन में भी खुशियां रहेंगी, लेकिन सेहत में गिरावट हो सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के बर्ताव को समझने में नाकामयाब रहेंगे, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा।
सिंह
आज ग्रहों का गोचर आपके पक्ष में हैं। प्रेम जीवन के लिए आज गोल्डन समय है। आज दिल में जो है, उनके सामने रख दें और प्रपोज करना चाहते हैं, तो बेस्ट रहेगा। आजकल खर्चे रहेंगे। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे, लेकिन सेहत के मामले में दिन कमजोर है, इसलिए थोड़ा सावधान रहें। नौकरी में ट्रांसफर की संभावना बन सकती है। आप अपने काम को लेकर बहुत खुश रहेंगे और अपने प्रिय के लिए कोई बढ़िया सा गिफ्ट भी लाएंगे।
कन्या
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने परिवार के सुख सुविधाओं पर पूरा ध्यान देंगे। परिवार वालों के साथ हंसी-खुशी समय बिताएंगे। घर में एंटरटेनमेंट करेंगे। कहीं पिकनिक पर जाने की योजना बनाएंगे। सेहत अच्छी रहेगी। गृहस्थ जीवन भी खुशी से भरा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज के दिन को पूरी तरह से इंजॉय करेंगे और अपने प्रिय के रंग में रंगे नजर आएंगे। काम के सिलसिले में दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आप नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं।
तुला
आज दोस्तों के साथ खूब बातें होंगी। मन खुश रहेगा। आप नए जोश के साथ हर काम को शुरू करेंगे। आप अपने ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों से आज खूब बातें और प्यार भरा व्यवहार करेंगे, जिससे आपके संबंध सुधरेंगे। इसका आपको लाभ मिलेगा। बिजनेस के लिए भी दिन अच्छा है। सेहत भी मजबूत रहेगी। प्रेम जीवन में खुशियों से भरा दिन रहेगा। दांपत्य जीवन में तनाव में कमी आएगी।
वृश्चिक
) मानसिक तनाव से बाहर निकलने से दिल में खुशी की भावना रहेगी। आज घर में कोई फंक्शन कर सकते हैं। अच्छे-अच्छे पकवान खाने का मौका मिलेगा। घर में खुशियां आएंगी। आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी, जिससे आप हर खुशी का आनंद ले पाएंगे। गृहस्थ जीवन खूबसूरत रहेगा। जीवनसाथी घर की खुशियों में आप का साझीदार बनेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज बड़े खुश नजर आएंगे। अपने दोस्तों से अपने प्रिय को मनवाएंगे। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। नौकरी के सिलसिले में दिन मजबूत है।
धनु
आपके लिए आज का दिन मान अच्छा रहेगा। सेहत मजबूत रहने से कामों में सफलता मिलेगी। आपका आत्मविश्वास भी बढ़ोतरी पर होगा। प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव के बीच प्रेम के अंकुर फूटेगा। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में बड़े ही रोमांटिक हो पर नजर आएंगे। आपका मन ज्ञान ध्यान में और कर्म की बातों में लगेगा। काम के सिलसिले में मजबूत स्थिति रहेगी।
मकर
ग्रहों की स्थिति खर्चों में बढ़ोतरी का अंदेशा जता रही है। खर्चे ज्यादा होंगे, जो आपको परेशानी में डाल सकते हैं। जमीन ज्यादा से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। घर का माहौल अच्छा रहेगा। खुद पर यकीन बढ़ेगा, बिजनस में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को काफी भागदौड़ और ट्रैवलिंग करनी पड़ सकती है। प्रेम जीवन अच्छा रहेगा। प्रिय के लिए कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे, लेकिन परिवार की किसी बात को लेकर आप और जीवन साथी के मध्य मतभेद हो सकता है।
कुंभ
आज का दिनमान आपके लिए बढ़िया रहेगा। अपनी इच्छा पूर्ति से दिल में खर्च की भावना रहेगी। सेहत ठीक रहेगी। फिर भी चोट ना लगे। इसका ध्यान रखें। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन खुश हो जाएगा। बिजनेस सफलता दायक रहेगा। आप कुछ बड़े लोगों से मिलेंगे। आज किसी तरह की पार्टी करने का मौका मिलेगा। प्रेम जीवन के लिए दिन बहुत ही रोमांटिक है, जबकि शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी के साथ प्यार भरी बातें करेंगे और जीवन साथी कुछ काम की बातों से आपको लाभ पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
मीन
आज का दिनमान बढ़िया रहेगा। काम पर पूरा ध्यान रहेगा, जिससे आपको सफलता मिलेगी। मन में खुशी भी रहेगी और कोई इच्छा पूरी होने से दिल बाग बाग महसूस होगा। घर परिवार की स्थिति अभी आप के हक में नजर आएंगी। घरेलू खर्च भी करेंगे। घरवालों का सहयोग मिलेगा। बोलने में कड़वाहट रहेगी, लेकिन कामों में सफलता मिलेगी। नौकरी के लिए दिन बहुत बढ़िया है। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है और आपका प्रिय आज आपके बिजनेस में आपकी मदद करने की इच्छा जताएगा।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।
सोमवार, 11 जनवरी 2021
सूजडू में दबिश पर गई पुलिस पर फायरिंग कर गौकश फरार
मुजफ्फरनगर । सुजडू में पुलिस ने गौकशी की सूचना पर मकान में दबिश देने गई पुलिस पर गौकशों ने गोलियां बरसा दीं। इसके बाद गौकशी कर रहे पांच आरोपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को दबोच लिया। मौके से गौमांस, कार, कारतूस व उपकरण बरामद हुए है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
शहर कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि खालसा पट्टी सुजडू में स्थित सरताज के मकान में गौकशी की जा रही है। पुलिस ने घेराबंदी कर मकान में दबिश दी तो गौकशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान पांच गौकश मौके से फरार हो गए। शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने बताया कि गौकशी कर रहे मकान मालिक सरताज, उसकी शाहिस्ता व मां नफीसा को गिरफ्तार कर लिया है। मकान से डेढ कुंतल गौमांस, तमंचा, कारतूस व एक कार बरामद हुई है। पुलिस पर फायरिंग कर मौके से महताब, नदीम व मुन्ना निवासीगण खालसा पट्टी सुजडू, इरशाद व शादाब निवासीगण खालापार फरार हो गए।
हादसे में केंद्रीय मंत्री की पत्नी व साथी की मौत, मंत्री गंभीर
बेंगलुरू। भीषण सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री और गोवा के सांसद श्रीपद नायक की पत्नी विजया नाइक और एक सहयोगी की मौत हो गई। उनकी कार कर्नाटक के उत्तरा कन्नड़ के अंकोला तालुक में एक गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। वे येलापुर से गोकरन जा रहे थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की पत्नी विजया नाइक के निधन पर शोक व्यक्त किया। श्रीपद नाइक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्रीपाद नाइक को गोवा के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
दुष्कर्म में विफल रहने पर युवती की हत्या
कानपुर। डेरापुर थाना क्षेत्र में खेत पर गई एक युवती को खेत में घसीटकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया । विरोध पर आरोपी युवक ने चाकू से उसका गला काट दिया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की है।
डेरापुर के एक गांव में 19 साल की युवती सोमवार सुबह अपनी चचेरी बहन के साथ खेत पर गई थी। उसको खेत पर जाता देख युवक शीलू उसके पीछे गया तथा सुनसान देख एकता को दबोचकर चाकू के बल पर खेत में घसीट ले गया। उसके विरोध पर आरोपित ने उसके गले को चाकू से काट दिया। इससे वह लहूलुहान होकर गिर गई। उसके साथ गई बहन ने भागकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस पर परिजन भागकर मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना देकर उसको चाचा व परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसको कानपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
Featured Post
तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज
जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...