मंगलवार, 12 जनवरी 2021

कोचिंग संस्थान का संचालक छात्रा से दुष्कर्म में गिरफ्तार


पटना। कोचिंग में पढ़ने वाली 14 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना को एक कोचिंग संचालक ने अंजाम दिया है। मामला धनरूआ थाने का है, जहां एक गांव में कोचिंग चलाने वाले शख्स ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता के पिता ने धनरूआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी जिस शख्स के कोचिंग में पढ़ने के लिए जाती थी उसी शख्स ने 5 जनवरी की रात इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया।पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 5 जनवरी की रात युवती जब घर में पढ़ाई कर रही थी तभी कोचिंग संचालक ने उसे फोन कर कुछ सामान देने की बात कही। उसे घर से बाहर बुलाया। लड़की जब घर से बाहर निकली तो उसे बहला-फुसलाकर घर के पीछे एक मार्केट वाली सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया। दुष्कर्म के बाद उसने युवती को धमकाया कि अगर उसने किसी को इसके बारे में जानकारी दी तो वह उसके परिजनों को जान से मार देगा। अपने साथ हुई इस घटना के बावजूद डर की वजह से युवती ने 2 दिनों तक पर चुप्पी साधे रखी लेकिन आखिरकार उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। कोचिंग संचालक का नाम सिंटू कुमार बताया जा रहा है। उसने दूसरी बार जब युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की तब इसकी भनक परिवार वालों को लग गई।आखिरकार पिता ने पुलिस में शिकायत की और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...