गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

कांशीराम आवास में कंबल वितरित किए

 मुजफ्फरनगर ।


आज वर्ष 2020 को विदाई देते हुए एवं वर्ष 2021 में प्रवेश करने से पहले समाजसेवी संस्थाओं ने सामूहिक रूप से काशीराम आवास सर्कुलर रोड में 51 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जिसमें 34 विधवा महिलाएं,5 दिव्यांग,12 घरों में कार्य करने वाली महिलाएं का चयन करके कंबल वितरण कर एकदम सेवा की और बढ़ाया गया उक्त कार्य में प्रमुख रुप से एडीएम फाइनेंस श्री आलोक कुमार,एसडीएम श्री अजय कुमार अंबस्ट, सरदार बलजीत सिंह डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन,श्रीमती अंजलि चौधरी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बीजेपी,श्री सुभाष चौहान नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग,श्री संदीप दास, श्रीमती सीमा दास एसएस दास चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट,वरिष्ठ समाजसेवी बीना शर्मा,श्री निधीश गर्ग उदय वेलफेयर सोसाइटी,डॉ प्रदीप अग्रवाल श्री होतीलाल शर्मा, प्रांतीय अचार्यकुल, महामंत्री एसोसिएशन संजय गुप्ता,श्री अरुण प्रताप,श्री असद फारुकी प्रयत्न संस्था, श्री एम एस गौर लर्न एजुकेशनल एंड सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी ,श्री सुभाष चंद गुप्ता,डॉ अजय श्री जगदीश पालीवाल, पत्रकार आकांक्षा शर्मा,एडवोकेट रजनी पवार ,समाजसेवी नीति संगल, विपिन संगल, सुनीता मलिक, क्रांतिकारी शालू सैनी साक्षी वेलफेयर, सीमा ठाकुर,आदि सभी सामाजिक संस्थाओं का सहयोग रहा। 

पॉलिथिन के खिलाफ अभियान में जुर्माना, ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त


 मुजफ्फरनगर । प्रदूषण विभाग की टीम ने आज शामली से आ रही पॉलिथिन से भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की है। इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के नेतृत्व में प्रदूषण विभाग और नगरपालिका की टीम नें शहर में भगत सिंह रोड, शिव चौक पर दुकानों पर खुलेआम बेचे जा रहे प्लास्टिक के बैग व ग्लास आदि को जब्त किया। इस दौरान टीम ने दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 57 सौ रूपए का जुर्माना भी लगाया।

गुरुवार को प्रदूषण विभाग को शिकायत मिली की मारूती पेपर मिल शामली से जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र में एक ट्रेक्टर ट्रॉली पॉलिथिन से भरी हुई आ रही है। जो अवैध रूप से शहर में सप्लाई की जाएगी। खबर मिलते ही प्रदूषण विभाग के अधिकारी हरकत में आए ओर उन्होंने तीतावी के पास पॉलिथिन से भारी ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्द कर लिया। विभाग के क्षेत्रिय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि जांच के बाद सम्बंधीत पेपर मिल पर कार्रवाई की जाएगी। इसके शहर में मिल रही लगातार शिकायतों के बाद प्रशासन हरकत में आया। और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के नेतृत्व में प्रदूषण विभाग और नगरपालिका की टीम नें शहर में भगत सिंह रोड, शिव चौक पर दूकानों पर खुलेआम बेचे जा रहे प्लास्टिक के बैग व ग्लास आदि को जब्त किया। इस दौरान टीम ने दूकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 57 सौ रूपए का जूर्माना भी लगाया।

महिला ने दो बच्चियों समेत ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली


कौशाम्बी । गुरुवार को एक युवती ने दो मासूम बच्चियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। चरवाहों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन उनकी पहचान नहीं सकी। अज्ञात में शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। 

पुलिस के अनुसार सैनी कोतवाली के अजुहा में एक महिला अपनी पांच साल व दस माह की बच्ची के साथ गुरुवार को घूम रही थी। वह बहुत परेशान थी और तरह-तरह की बातें कर रही थी, लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। शाम करीब चार बजे महिला अपनी दोनों बच्चियों के साथ भैरव बाबा मंदिर के समीप रेल पटरी पर पहुंची। वह वहां काफी देर तक इधर-उधर घूमती रही। जैसे ही पटरी पर ट्रेन आई महिला दोनों बच्चियों के साथ उसके आगे कूद गई। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यूरिया की कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त


मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र के परिपालन में सीमावर्ती राज्यों के कतिपय जनपदों में यूरिया की सप्लाई/कालाबजारी होेने की प्रबल सम्भावना के दृष्टिगत जनपद में रबी अभियान के अन्तर्गत कृषकों को उच्च गुणवत्ता युक्त रासायनिक उर्वरकों विशेष कर यूरिया की व्यवस्था कराने एवं वितरण शत प्रतिशत पी0ओ0एस0 के माध्यम से तथा उर्वरक विक्री उपरान्त कृषकांे को कैश मैमो/पर्ची दिये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही करने के क्रम में वर्तमान में कृषकों को उर्वरकों का वितरण निर्धारित मूल्य पर कृषि, सहकारिता, एग्रो, ईफको, कृषकों एवं अन्य निजी संस्थाओ/विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा है एवं कालाबाजारी रोकने को सुनिश्चित करने के लिए आप अपने अपने आंवटित क्षेत्र में उर्वरक विक्रेताओ के द्वारा किसानाों को गुणवत्तायुक्त उर्वरको का लाभ निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध हो सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इसके लिए विकास खण्डवार नोडल अधिकारी नामित किये गये है जो अपने अपने क्षेत्र में सघन निरीक्षण स्वय कर व अपने अधिनस्थ कर्मियो/अधिकारियोें को भी निरीक्षण हेतु तैनात करते हुए यह सुनिश्चित करेगे कि कृषको का सरलता से निर्धारित मूल्य पर उच्च गुणवत्तायुक्त उर्वरक पी0ओ0एस0 के माध्यम से उपलब्ध हो सके एवं किसी भी प्रकार की सीमावर्ती राज्यें के कतिपय जनपदों में यूरिया की सप्लाई/कालाबजारी न हो सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड जानसठ के लिए नामित अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, विकास खण्ड शाहपुर जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0, विकास खण्ड बुढाना भूमि संरक्षण अधिकारी, विकास खण्ड चरथावल क्षेत्र प्रबंधक कृभकों, विकास खण्ड मोरना सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, विकास खण्ड पुरकाजी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, विकास खण्ड बघरा जिला गन्ना अधिकारी, विकास खण्ड सदर क्षेत्र प्रबंधक इफको तथा विकास खण्ड खतौली के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी को नामित किया गया है। उन्होने बताया कि उर्वरक वितरण विशेष रूप से यूरिया उर्वरक निर्धारित मूल्य पर एवं कालाबजारी न हो पाये की मानिटिरिंग के लिए समस्त नामित अधिकारी उपरोक्त निर्देशो का कडाई से पालन करना सुनिश्चित करेगे। यदि किसी भी विक्रेता द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अन्तर्गत उर्वरक की बिक्री या आपूर्ति नही की जाती है और निरीक्षण के समय कोई भी विपरीत या असवैधानिक/कालाबजारी का प्रकरण संज्ञान में आये तो सम्बन्धित के विरूध उसी समय अपने पर्यवेक्षण अधिकारी को अवगत कराते हुए वैधानिक कार्यावाही कराना सुनिश्चित करे।

पालिका के सीमा विस्तार के मामले को बोर्ड बैठक में टाला


मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीमा विस्तार के मामले को आम सहमति से टाल दिया गया। गत बोर्ड बैठक दिनांक 10 नवंबर 2020 की पुष्टि सर्वसम्मति से पारित की गई। इसके पश्चात सीमा विस्तार से संबंधित विशेष प्रस्ताव को पढ़ने पर  विपुल भटनागर  सभासद के द्वारा कहा गया कि पूरा सदन एकमत है। इसमें क्योंकि बोर्ड अपने दायित्व के प्रति माननीय अध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में भली-भांति निर्वहन कर रहा है। इसलिए निकाय का कार्यकाल पूरे 5 वर्ष होना चाहिए। हम सीमा विस्तार के खिलाफ नहीं है, परंतु गत 2 बोर्ड से सीमा विस्तार के संबंध में कई बार विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए हैं। इस बोर्ड के कार्यकाल में भी दोबार प्रस्ताव पारित हुए हैं। इसमें एक बार 21 गांव सम्मिलित करने का प्रस्ताव तथा दूसरी बार 11 गांव को सम्मिलित करने की चर्चाएं रही इसलिए जो शासन द्वारा सीमा विस्तार प्रकरण में आपत्तियां उठाई गई है ,उनका अध्ययन करते हुए तथा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 7 से 11 तक माननीय सभासदगण को उसमें सम्मिलित कर एक समिति का गठन करने का अधिकार अध्यक्ष को दिया जाता है ,जो अपनी रिपोर्ट एक माह में माननीय अध्यक्ष को देंगे। तत्पश्चात प्रस्ताव सदन पटल पर प्रस्तुत करने का प्रस्ताव किया गया, जिसका अनुमोदन  प्रेमी छाबड़ा, प्रवीण कुमार मित्तल, अरविंद धनगर मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, नरेश चंद मित्तल, प्रियांशु जैन, श्रीमती सुषमा पुंडीर, राहुल पवार, पवन चौधरी,  अमित बॉबी, अब्दुल सत्तार,  सलीम अंसारी, इरफान नदीम खान माननीय सभासदगण द्वारा अनुमोदन किया गया  तथा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया l तत्पश्चात अगला प्रस्ताव ए टू जेड प्लांट पर विद्युत कनेक्शन दिए जाने तथा प्रत्येक वार्ड में 50 ₹50 के विकास कार्य कराए जाने की बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई l इसके बाद नगर की सफाई के लिए अट्ठारह आउटसोर्सिंग पर कार्यरत नाला गैंग की 31 मार्च तक 2020 तक कार्य करने की स्वीकृति बोर्ड द्वारा प्रदान की गई। साथ नगर में निर्मित हो रहे जनहित में शौचालय पालिका का अंशदान का प्रस्ताव पारित किया गया प्रेमी छाबड़ा एवं प्रवीण पीटर सभासदगण के द्वारा गृहकर और जलकर का प्रकरण उठाया गया। इस पर  अध्यक्ष के आदेश पर आरडी पोरवाल कर एवं राजस्व अधीक्षक द्वारा सदन में अपना वक्तव्य दिया गया की वर्ष 2010 में प्रकाशित गजट जो 2016 में प्रभावी हुआ। वर्ष 2018 के प्रकाशित गजट को गौन रखते हुए 2016 के आधार पर ही आवासीय तथा गुणांक के आधार पर व्यवसायिक गृहकर जलकर बिलो का प्रेषण भवन स्वामियों को किया जाएगा तथा जिन भवन स्वामियों के द्वारा अपने बिल जमा करा दिए हैं उनका समायोजन कर लिया जाएगा। अब्दुल सत्तार, सलीम अंसारी, ओम सिंह अन्य सभासदगण द्वारा अपने वार्ड की समस्या की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया गया। तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद के साथ राष्ट्रीय गान के साथ बैठक का समापन हुआ। बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी  हेमराज कार्यालय अधीक्षक श्री पूरन चंद पाल लिपिक मनोज स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू के अलावा बोर्ड बैठक में 45 निर्वाचित एवं तीन नामित सभासदों द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्रीमती साक्षी चुग श्रीमती संगीता विकल्प जैन परवेज आलम माननीय सभासद गण तथा कपिल पाहुजा एवं राजू त्यागी नामित सदस्य अनुपस्थित रहे।
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से बोर्ड बैठक की कार्यवाही शुरू हुई। श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा सदन को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम कहा गया कि मैं, एक कर्मठ  और विकासशील तथा संगठित बोर्ड की मुखिया हूं,इसका मुझे गर्व हैl सम्मानित जनता के द्वारा 5 वर्ष के लिए सम्मानित नगरीय जनता द्वारा  बोर्ड का गठन किया गया था और 3 वर्ष का सकुशल कार्यकाल बोर्ड द्वारा बहुत ही संजीदगी के साथ विकास कार्य करते हो गए हैं l आगामी 02 वर्ष का कार्यकाल अभी बाकी है l पूरा बोर्ड और अधिक ऊर्जा के साथ इस अवधि में कार्य करेगा l  वर्ष 2020 न केवल मुजफ्फरनगर के लिए बल्कि पूरे देश और दुनिया के लिए घातक सिद्ध हुआ हैl कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते पूरी दुनिया में जमीन से लेकर आसमान तक की तमाम व्यवस्थाएं ठप हो गई तथा सरकार के आदेश पर देशभर मैं 23 मार्च से लेकर 30 जून 2020 तक लॉक डाउन रहा l परंतु इस दौरान मेरे सहयोगी सभासदगण एवं पालिका कर्मचारियों एवं अधिकारियों के हौसले आसमान छू रहे थे। पूरी कर्मठता के साथ तमाम सभासदगण की टीम अपने-अपने वार्डों में मेरे साथ नाला सफाई अभियान, सैनिटाइजर, मच्छरों के प्रजनन को रोकने हेतु नालियों में एंटी लारवा दवाई का स्प्रे के साथ-साथ फागिंग अभियान मैं अपने प्राणों की परवह ना करते हुए दिन-रात जुटे रहे l यहां तक कि नरेश चंद मित्तल सभासद को सिटी पोस्ट ऑफिस पर सैनिटाइजर कराते हुए कोरोना हो गया तथा इनसे इनकी पत्नी श्रीमती मंजू रानी रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर को करोना हो गया तथा बहुत प्रयास के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका l इसके अलावा  विपुल भटनागर सभासद एवं श्रीमती रानी सक्सेना मान्य के पति श्री संजय सक्सेना भी कोरोना से ग्रसित हुए परंतु फिर भी जनता के प्रति अपने दायित्व को मानते हुए निरंतर जनहित के कार्य में जुटे रहे। अध्यक्ष महोदय के द्वारा कहां गया कि वर्ष 2020 जैसी स्थिति कभी कम ना हो और प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि इसका आज ही अंत हो जाए तथा नव वर्ष 2021 सभासदगण अधिकारियों,कर्मचारियों, मीडिया बंधुओं तथा पूरे नगर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित करते हुए कहा कि सब सुख,समृद्धि के साथ सब के परिवार विकसित हो। पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि देखने में एजेंडा 3-4 चार प्रस्ताव का छोटा सा दिखाई देता है लेकिन इसमें समस्त प्रस्ताव नगर विकास के मुद्दों से जुड़े हुए हैं l प्रथम प्रस्ताव गत कार्रवाई की पुष्टि के साथ-साथ अगला विशेष प्रस्ताव बोर्ड के सीमा विस्तार संबंधी है क्योंकि सम्मानित जनता के द्वारा बोर्ड का निर्वाचन 5 साल के लिए किया गया है और बोर्ड अपने दायित्व के प्रति गंभीर है इसलिए मैं पूरे कार्यकाल तक निकाय के कार्य करने के पक्ष में हूं। बाकी निर्णय बोर्ड के द्वारा किया जाना है l इसके अलावा क्लीन एंड ग्रीन सिटी हमारा नारा रहा है उसके अनुरूप नगर से 170 मीट्रिक टन प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े के निस्तारण हेतु कूड़ा प्लांट पर अनुबंधित फर्म के द्वारा कार्य किया जा रहा है प्रस्ताव पास होने के पश्चात वहां विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था हो जाएगी उसके पश्चात 15 दिन के भीतर कूड़े के निस्तारण से जैविक खाद का बनने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे तथा जैविक खाद से खेती होकर बीमारियों में भी कमी आएगी साथ हमने पूरे शहर का भ्रमण और निरीक्षण किया है प्रत्येक वार्ड  की छोटी छोटी नाली चैनल पुलिया की निर्माण एवं मरम्मत की आवश्यकता है इसके लिए प्रत्येक वार्ड में 50 50 हजार रुपए के विकास कार्य सभासद गण की संस्तुति पर कराने का प्रस्ताव भी सम्मिलित किया गया है l इस पर सदन अपनी राय व्यक्त करेगा। 

युवती के शव को लेकर नई मंडी कोतवाली पहुंच गए परिजन


 मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के गांधीनगर में कल अपने ही घर में 15 वर्षीय बालिका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। आज इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा किया। 


कल शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से लगाई थी मदद की गुहार लगाई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। आज परिजन शव को एंबुलेंस में लेकर मंडी थाने लेकर पहुंचे और मृतक को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

मृतक युवती के परिजनों का कहना है कि उनकी नाबालिग बेटी की हत्या की गई है पुलिस। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

मई में होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं

 नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 की तारीखों  का ऐलान कर दिया। सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी। प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से होंगे। घोषणा के दौरान उन्होंने कहा कि हम आगामी सत्र की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचा रहे हैं। कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं और हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया। चुनौती के समय विद्यार्थी और शिक्षक डटे हुए हैं। निशंक यह पहले ही साफ कर चुके थे कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह तक नहीं होंगी। सीबीएसई डेटशीट के ऐलान के साथ स्टूडेंट्स की कंफ्यूजन दूर हो गई है और अब वह तैयारी की रणनीति बना सकेंगे। 

सीबीएसई ने कोरोना महामारी के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान को ध्यान में रखते हुए 10वीं 12वीं का 30 फीसदी सिलेबस भी घटा दिया है। इससे छात्रों को काफी राहत मिली है। 


साल के अंतिम दिन भी कोरोना से जिले में दो मौतें

 मुजफ्फरनगर l कोरोना से मौतों का सिलसिला आज भी जारी रहा l जिसमें 87 वर्षीय गोयला निवासी सोहन सिंह पुत्र जगत राम की कोरोना के चलते मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई l दूसरी मौत मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में मुजफ्फरनगर के जनकपुरी निवासी बबीता 35 वर्षीय की आज उपचार के दौरान मौत हो गई l


साल के अंतिम दिन मिले 18 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस का ग्राफ थोड़ा नीचे रहा और आज कुल 18 कोरोना पॉजिटिव पाए गए । आज 11 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया। शहरी क्षेत्र में आज कुल 6 कोरोनावायरस पाजिटिव पाए गए हैं।


आगरा में युवक की मौत पर बवाल पुलिस चौकी फूंकी

 आगरा। पुलिस द्वारा रोके जाने पर हादसे में युवक की मौत के बाद भारी बवाल मच गया। उग्र भीड ने पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। 

आरोप है कि पुलिस की वसूली से बचने के लिए भाग रहा ट्रैक्टर चालक हादसे का शिकार हो गया। वहीं उसकी मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी फूंक दी। यही नहीं पुलिसवालों को इस दौरान खदेड़कर पीटा गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल हालात काबू में हैं। थाना ताजगंज इलाके में तोरा चौकी क्षेत्र में खनन कर ट्रैक्टर ले जा रहा युवक पुलिस के रोकने पर असंतुलित होकर ट्रैक्टर समेत खाई में गिर गया। युवक की मौके पर ही मौत होने के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर वसूली का आरोप लगाते हुए दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। भीड़ ने इस दौरान पुलिस चौकी में आग लगा दी। आईजी सतीश गणेश का कहना है, 'हालात काबू में हैं। उपद्रवियों को इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से पहचाना जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'

जानकारी के अनुसार करभना गांव निवासी पवन कुमार ट्रैक्टर पर अवैध खनन की मिट्टी लादकर जा रहा था। इसी दौरान तोरा चौकी की चीता मोबाइल टीम ने उसे रोका। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। आरोप है कि पुलिस के रोकने पर उसने ट्रैक्टर को दौड़ाया और इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर समेत खाई में गिर गया। हादसे में पवन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही उसके परिजन और आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने चौकी घेर ली। गांव वालों ने आरोपी पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की।भीड़ ने बीच-बचाव के लिए आए पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा। पिटाई के बाद चौकी का सामान बाहर निकालकर चौकी में आग लगा दी। मामले को लेकर तनाव है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...