गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

फेवीक्विक से चिपका दी दुल्हन की आंखें, करना पडा आपरेशन


 नालंदा। प्रेमी की शादी से नाराज प्रेमिका ने दुल्हन के बाल काट दिये और उसकी आंखों में फेवीक्विक डाल दिया था। इससे दुल्हन की पलकें आपस में चिपक  गयीं। आंखें खोलने के लिए सदर अस्पताल में गुरुवार को नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतीश कुमार ने ऑपरेशन किया।

इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर एफआईआर करायी है। दोनों पक्षों ने 23 नामजद व कई अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है। प्राथमिकी में एक-दूसरे पर मारपीट, दुर्व्यवहार करने व जेवर लूटने का आरोप लगाया है। घटना के बाद दो पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस एहतियातन गांव में कैम्प कर रही है।  ओपी प्रभारी देवानंद शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूल्हे के पिता की प्राथमिकी के अनुसार- उनके इकलौते बेटे की शादी 30 नवंबर को शेखपुरा जिले के एक गांव में हुई थी। मंगलवार की शाम दुल्हन लेकर सभी लोग वापस अपने गांव लौटे थे। रस्म-रिवाज पूरा करने के बाद घर के सभी लोग खाना खाकर सो गये थे। दुल्हन भी एक कमरे में सो रही थी। सुबह चार बजे पिता शौच करने के लिए उठे तो घर से एक महिला को भागते देखा। रोकने का प्रयास किया। लेकिन, वह नहीं रुकी। हालांकि, उन्होंने महिला को पहचानने का दावा किया।

यूपी गेट पर फिर बने टकराव के हालात, नरेश टिकैत ने कहा : नहीं छोड़ेंगे कब्जा


 गाजियाबाद। यूपी गेट पर एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुरुवार शाम को एक बार फिर बैरिकेड्स तोड़ कर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया। किसानों ने सरकार से जल्द उनकी मांगे मानने की अपील की है। वहां भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने कहा कि मामले का समाधान होने तक हाइवे खाली नहीं किया जाएगा। 

किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे किसानों के जत्थों के चलते दिल्ली-एनसीआर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने सड़कों पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दी है।

किसानों ने निर्णय लिया है कि यूपी गेट पर धरना अभी जारी रहेगा। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि लंबे समय तक यहां रुकना पड़ सकता है। सरकार किसानों की समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। भाजपा शासित राज्यों में ही फसलों का अलग-अलग रेट दिया जाता है। जब तक वार्ता जारी है, तब तक यहां धरना जारी रहेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली में वार्ता जारी है, इसलिए अभी यहां कोई निर्णय नहीं ले सकते। एक्सप्रेस-वे पर अभी कब्जा नहीं छोड़ेंगे।

शिक्षक राजनीति के धुरंधर ओमप्रकाश शर्मा को हराकर श्रीचंद शर्मा रचा इतिहास

 मुजफ्फरनगर । शिक्षक विधान परिषद सीट पर इतिहास रचते हुए शिक्षक वर्ग में भारतीय जनता पार्टी के श्रीचंद शर्मा ने शिक्षा राजनीति के धुरंधर ओम प्रकाश शर्मा को पराजित कर नया इतिहास रच दिया है। मेरठ में आज संपन्न हुई गणना में श्री चंद शर्मा को विजयी घोषित किया गया। इस घोषणा के बाद मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने इस विजय के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, प्रदेश के मंत्री गण कपिल देव अग्रवाल व विजय कश्यप पार्टी विधायक उमेश मलिक, विक्रम सैनी, प्रमोद ऊंटवाल समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं की मेहनत और लग्न की सफलता के लिए उनका आभार जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने कहा कि यह जीत ऐतिहासिक है और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की सामूहिक मेहनत और प्रयासों का प्रतिफल है। इस जीत से विधान परिषद में भाजपा की ताकत बढ़ेगी।ओम प्रकाश शर्मा को भारतीय जनता पार्टी के श्री चंद शर्मा ने 4830 वोटों से पराजित कर दिया।


मां बेटे की सडक हादसे में दुखद मौत


शामली। सडक हादसे में एक महिला और उसके पांच वर्षीय बेटे की दुखद मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार मेरठ करनाल मार्ग पर अपनी भाभी और पाच वर्षीय भतीजे को लेकर वापस लौट रहा बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया। जिसमें मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। दरअसल पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित शुगर मिल के पास मेरठ करनाल मार्ग का है। जहां मेरठ जनपद के कस्बा सरधना निवासी दानिश अपनी भाभी सलमा और अपने पाच वर्षीय भतीजे अयान को शामली में किसी बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के पास उसे दवाई दिलाने के लिए आया हुआ था। जब वह अपने घर वापस लौट रहा था तो मेरठ करनाल मार्ग से गुजर रहे एक बजरी से भरे ट्रक की चपेट में उसकी बाइक आ गई। जिसमें ट्रक ने मां-बेटे को कुचल दिया और उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मृतका का देवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिले में एक महिला सहित तीन की कोरोना से मौत

 मुजफ्फरनगर । गुरुवार कोरोना के लिए कहर बनकर आया। आज जिले भर में तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद दहशत का माहौल बन गया। गांधी कॉलोनी में आज फिर तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 


मिलीं जानकारी के अनुसार गांधी कॉलोनी निवासी राजकुमार मुंडन, भोपा निवासी शमशाद अहमद व लछेरा निवासी सकीदां की मौत हो गई l इनमें से राजकुमार की मौत सुभारती मेरठ एवं शमशाद व सकीदा की मौत मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर में हुई। 

कोरोंना का आंकड़ा आज फिर 50 के पार मिले, 52 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना अपनी रफ्तार दिखाते नजर आया। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में 52 ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें 34 शहरी इलाके में मिले हैं।



स. बलजीत सिंह इज बैक, समर्पित संगठन के साथ चलाया अभियान

 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह के नेतृत्व में आज समर्पित युवा समिति द्वारा शहर के व्यस्ततम शिव चौक पर स्वच्छता एवं मास्क के प्रयोग को लेकर रोको - टोको अभियान चलाया गया अभियान के अंतर्गत समर्पित युवा समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के व्यापारियों को साथ लेकर प्रत्येक दुकान दुकान जा कर दुकानदारों ,ग्राहकों  एवं राहगीरों को स्वच्छता एवं मास्क के प्रयोग के लिए जागृत किया जिन दुकानों पर डस्टबिन नहीं थे उन्हें कूड़ा सड़क पर न डाल कर डस्टबिन में डालने का निवेदन किया एवं जिन्होंने मास्क नहीं लगाए हुए थे उन्हें मास्क लगाने का निवेदन किया , अभियान के दौरान देखने में आया कि बहुत से राहगीर मास्क जेब में लेकर चल रहे हैं उन सब से भी मास्क जेब से निकालकर मुंह पर लगवाया गया। 



अभियान को व्यापारियों का जबरदस्त समर्थन मिला एवं व्यापारियों ने भी अपनी समस्या जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह को बताई कि नगर पालिका द्वारा समय से कूड़ा  नही उठाया जा रहा, जिसका निराकरण  शीघ्र कराने का आश्वासन   दिया गया, अभियान में नगर व्यापार संगठन के पदाधिकारी राकेश त्यागी चंद्रप्रकाश जी विजय मदान ,भानु प्रताप, वीरेंद्र अरोड़ा,सुनीता तायल  ज्ञानी गुरबचन सिंह आदि ने सहयोग किया। समर्पित युवा समिति की ओर से हितेश आनंद मनीष सिंधी मोहित इशपूजानि, अजय अनेजा गुलशन अरोड़ा एवं अमित मोहन पटपटिया आदि सदस्यों ने अभियान में भाग लिया। बलजीत सिंह ने बताया की नगर की विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में ऐसा जागृति अभियान चलाया जाएगा।


श्रीराम पाॅलीटैक्निक के 36 छात्रों का बजाज मोटर्स में चयन

 मुजफ्फरनगर । श्रीराम पाॅलीटैक्निक के 36 विद्यार्थियों का बजाज मोटर्स लि. में चयन हुआ है। 

श्रीराम पाॅलीटैक्निक, रूडकी रोड, मुजफ्फरनगर में आटोमोबाइल की बहुप्रतिष्ठित कम्पनी बजाज मोर्टस लिमिटेड, हरिद्वार के ए जी एम एच आर एवं एडमिन द्वारा 36 विद्यार्थियों का ट्रेनी इंजीनियर पद पर चयन किया गया।



श्रीराम पाॅलीटैक्निक में आयोजित कैम्पस प्लेसमैन्ट की चयन प्रक्रिया को कम्पनी के ए जी एम एच आर एवं एडमिन अशोक कुमार द्वारा तीन चरणोें में बांटा गया जिसमे पहला चरण लिखित परीक्षा दूसरा चरण सामुहिक चर्चा तथा अंतिम चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार का रहा। प्रतिभाग करने वाले 61 विद्यार्थियों को अलग-अलग समूहों में बांटकर आॅटोमोबाईल मैन्यूफैक्चरिंग इंण्डस्ट्रीज में इंजीनियर की भूमिका एवं योगदान विषय पर सामूहिक चर्चा करायी गयी। जिसमें 49 विद्यार्थियों का चयन दूसरे चरण के लिए किया गया। दूसरे चरण में 49 विद्यार्थियों में से 41 विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा पास कर तीसरे व अन्तिम चरण में प्रवेश किया। चयन प्रक्रिया का तीसरा चरण एच आर साक्षात्कार का रहा। कम्पनी के एच आर अशोक कुमार ने साक्षात्कार के दौरान विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं वाक् कौशलता के साथ-साथ विषय संबंन्धित ज्ञान के स्तर आंकलन करते हुए 36 विद्यार्थियों का चयन अपनी कम्पनी में ट्रेनी इंजीनियर के पद पर किया। सभी चयनित विद्यार्थियों ने अपना पदभार संभाल लिया है।

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ, काॅलेज प्रेसिडेन्ट डा. एनजी मजूमदार, प्रधानाचार्य इ. अश्वनी कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

प्रधानाचार्य इंजी अश्वनी कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी संस्था विद्यार्थियों के प्लेसमैन्ट के लिए प्रयासरत है। छात्र/छात्राओं का प्लेसमैन्ट संस्था की शैक्षिक गुणवत्ता का मापदण्ड होता है। श्रीराम पाॅलीटैक्निक के कैम्पस प्लेसमैन्ट काॅर्डिनेटर श्री विवेक शर्मा ने बताया कि बजाज मार्टस लिमिटेड कम्पनी वर्तमान मेें आॅटोमोबाईल पार्टस का प्रोडक्शन एवं एसेम्बलिंग कर रही है। कम्पनी द्वारा ट्रेनी इंजीनियर के पद पर 36 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर कार्यभार सौंप दिया गया है। छात्रों की सफलता में विवेक शर्मा, शुभम गुप्ता, जोनी कुमार पंकज कुमार, कुलदीप पाल, आदि का योगदान रहा।

शहर में लवजेहाद का नया मामला पहुंचा कोतवाली

 मुजफ्फरनगर। शहर में आज लवजेहाद का एक और नया मामला कोतवाली क्षेत्र मिमलाना रोड का पहुंचा। शहर कोतवाली में क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के साथ जाकर मामले में रिपोर्ट दर्ज  दर्ज कराई। इसमें पीड़ित महिला ने एक अल्पसंख्यक वर्ग की लड़की पर अपनी लड़की  को किसी  दूसरे धर्म के लड़के संग भगाने का आरोप लगाया। रामलीला टीला चौकी इंचार्ज राजिंदर वशिष्ट ने क्रांति सेना के नेताओं को इस मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस लव जिहाद ऍव ( समलैंगिक रिश्ते)  दोनों ही  पहलुओं पर जांच  करेगी।


शिक्षक सीट पर भाजपा प्रत्याशी काफी आगे

 मेरठ। एमएलसी शिक्षक चुनाव की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने दूसरे राउंड में काफी बढ़त बना ली है ।

 भाजपा प्रत्याशी को 2562 ओम प्रकाश शर्मा को 1162 तथा उमेश त्यागी को 852 वोट मिले।

 भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने पहले राउंड में बनाई काफी बढ़त बना ली थी। इसमें भाजपा प्रत्याशी को 2854 ओम प्रकाश शर्मा को 894 तथा उमेश त्यागी को 718 वोट मिले।

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने दावा किया है कि शिक्षक सीट के साथ स्नातक सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल भारी बहुमत से विजयी हों


गे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...