बुधवार, 2 दिसंबर 2020

मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए केंद्र सरकार :


 मुंबई। शिवसेना ने ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए बुधवार को केंद्र सरकार से मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कहा। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा गया है कि यह ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण से संबंधित मुद्दा है।

संपादकीय में कहा गया है, ''केंद्र को ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के वास्ते मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए अध्यादेश लाना चाहिए।'' शिवसेना के मुंबई-दक्षिण विभाग के प्रमुख पी सकपाल ने मुसलमान बच्चों के बीच अजान पढ़ने की प्रतियोगिता कराने का सुझाव दिया था, जिसपर विवाद खड़ा हो गया था। इस विवाद के बीच संपादकीय में यह टिप्पणी की गई है।

संपादकीय में कहा गया है कि शिवसेना नेता द्वारा अजान की प्रशंसा किए जाने की भाजपा द्वारा आलोचना किया जाना ठीक वैसा ही है, जैसा दिल्ली की सीमाओं पर (नए कृषि कानूनों के खिलाफ) प्रदर्शन कर रहे किसानों को 'पाकिस्तानी आतंकवादी' कहना।

घने कोहरे के कारण भिड़े कई वाहन

 मुजफ्फरनगर । घने कोहरे में कई वाहन आपस में भिड गये। रतनपुरी थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अंडरपास निर्माण के कारण यातायात वनवे किया हुआ है। यहां मंगलवार रात कोहरे के कारण आठ से दस वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में तकरीबन आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का कार्य सुबह तक जारी रहा। 

बता दें कि जनपद में पांच स्थानों पर अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। इन स्थानों पर हाईवे का यातायात एकमार्गीय कर दिया गया है लेकिन संकेतक व रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में निर्माण कार्यों और सर्दी व कोहरे की वजह से हादसे होने की आशंका बढ़ गई है।

सांसद व अभिनेता सनी देओल कोरोना वायरस से संक्रमित मिले

 


नई दिल्ली l बीजेपी सांसद और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल कोरोना वायरस से संक्रमित


पाए गए हैं. वो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में थे जहां उनकी कोरोना की जांच कराई गई. इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सनी देओल ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और नियमों का पालन कर रहे हैं। सनी गुरदासपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं।

सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

 मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन राजमहल रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा की गई,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री माननीय कपिल देव अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि सतपाल पाल (चेयरमैन डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक), रहे कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी एवं जिला युवा अध्यक्ष प्रवीण जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों जिनके द्वारा लॉक डाउन की अवधि में जरूरतमंद लोगों को लगातार 64 दिन तक भोजन, सूखा राशन,सैनिटाइजर,एवं विभिन्न प्रकार से सहायता उपलब्ध कराई गई उन सभी को कोविड-19 में सेवाएं देने के लिए संगठन द्वारा माननीय स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की उपस्थिति में सम्मानित किया गया,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हमारे जिला मुजफ्फरनगर से लॉक डाउन की अवधि के दौरान कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं गया हम सभी व्यापारियों का भरपूर सहयोग देने के लिए बहुत-बहुत आभार प्रकट करते है एव आज उनको सम्मानित कर रहे है, माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल को व्यपारियो की समस्याओं के निस्तारण के लिए अग्रणी रहने के लिए पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में सभासद रोहित तायल,सभासद मनोज वर्मा,सभासद राजीव शर्मा,सभासद प्रवीन पीटर,संजय गर्ग (जिला उपाध्यक्ष भाजपा),विशाल गर्ग,पूर्व सभासद राजकुमार सिद्धार्थ, के साथ साथ संगठन के सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,सुनील वर्मा,मनोज जैन उदित किंगर,अमर महेश्वरी,तरुण मित्तल,गौरव जैन,पराग अग्रवाल,अंकित मित्तल,अभिलक्ष मित्तल,अतुल गोयल,सौरभ मित्तल,विजय कुछल,विकास मल्होत्रा,राहुल गोयल,कार्तिक गोयल हर्ष गोयल,दीपांशु कुच्छल,निखिल जैन,मनोज गोयल,नीरज बालियान, भीम बालियान,शोभित जैन,नीरज जैन नितिन गोयल,वीरेंद्र अरोरा,भानु प्रताप,शशांक जैन सहित अनेकों पदाधिकारियों एवं व्यापारियों को सम्मानित किया गया।।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 दिसम्बर 2020

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 02 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया शाम 06:22 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा सुबह 10:38 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - साध्य सुबह 11:15 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:28 से दोपहर 01:50 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:01* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे हर जिले वार अंतर सम्भव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 

पति-पत्नी के बीच तनाव को दूर करने हेतु : रात को सोते समय पत्नी अपने पति के तकिये में सिंदूर की एक पुड़िया और पति अपनी पत्नी के तकिये में कपूर की 2 टिकियां रख दें। प्रातः होते ही सिंदूर की पुड़िया घर से बाहर कही उचित स्थान पर फेंक दें तथा कपूर को निकाल कर शयन कक्ष में जला दें।


यदि ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो प्रतिदिन शयनकक्ष में कर्पूर जलाएं और कर्पूर की 2 टिकियां शयनकक्ष के किसी कोने में रख दें। जब वह टिकियां गलकर समाप्त हो जाए तो दूसरी रख दें।

🌷 *मार्गशीर्ष मास में शिव दर्शन* 🌷

👉🏻 *शिवपुराण के अनुसार*

*यत्पुनः स्तंभरूपेण स्वाविरासमहं पुरा ॥ १,९.१५*

*स कालो मार्गशीर्षे तु स्यादार्द्रा ऋक्षमर्भकौ ॥ १,९.१५*

*आर्द्रायां मार्गशीर्षे तु यः पश्येन्मामुमासखम् ॥ १,९.१६*

*मद्बेरमपि वा लिंगं स गुहादपि मे प्रियः ॥ १,९.१६*

*अलं दर्शनमात्रेण फलं तस्मिन्दिने शुभे ॥ १,९.१७*

*अभ्यर्चनं चेदधिकं फलं वाचामगोचरम् ॥ १,९.१७*

🙏🏻 *भगवान शिव जब ज्योतिर्मय स्तम्भरूप से प्रकट हुए थे उस समय मार्गशीर्ष मास में आद्रा नक्षत्र था। जो मनुष्य मार्गशीर्ष मास में आद्रा नक्षत्र (02 दिसम्बर, बुधवार को सुबह 10:39 से 03 दिसम्बर, गुरुवार को दोपहर 12:22 तक) होने पर पार्वती सहित भगवान शिव के दर्शन करता है अथवा उनकी मूर्ती या लिङ्ग की झांकी करता है वह भगवान शिव के लिए कार्तिकेय से भी अधिक प्रिय है। अगर पूजन भी कर लिया जाए तो इतना अधिक फल मिलता है की उसका वाणी द्वारा वर्णन नहीं हो सकता।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *03 दिसम्बर 2020 गुरुवार को संकष्ट चतुर्थी है । (चन्द्रोदय रात्रि 08:25)*

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷

🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*

📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 

🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*

➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 🌺🙏🏻

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आज आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं। अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती भी करेंगे और काम पर भी ध्यान देने में मन लगाएंगे। आज ऑफिस में आपके अनुभव की जरूरत पड़ेगी। कुछ खास मामलों में आपसे मैनेजमेंट विचार-विमर्श कर सकता है। खर्चों में तेजी बनी रहेगी। सेहत का ध्यान जरूर रखें। पेट खराब होने या किसी चोट लगने की संभावना है। सावधानी रखें। निजी जीवन में प्रेम और रोमांस बना रहेगा। जीवनसाथी से संबंध खुशनुमा रहेंगे, लेकिन झगड़े की नौबत भी आ सकती है। प्रेम जीवन सुख देगा।

वृष

आज का दिन मान आपको संतुष्टि देगा। पैसों की आवक होने से आर्थिक स्थिति अच्छी महसूस होगी। ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में रहेगी, जिससे आपके काम करने का तरीका निखरेगा और आपको तारीफ मिलेगी। गवर्नमेंट से कोई अच्छा फायदा मिल सकता है। भाग्य आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा, लेकिन मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। निजी जीवन में तनाव रहेगा। जीवनसाथी का बर्ताव चिड़चिड़ा हो सकता है। प्रेम जीवन में अच्छा समय मिलेगा

मिथुन 

आज का दिनमान अच्छा रहेगा। बस सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा क्योंकि वही कमजोर रहेगी। नहीं तो मन से तो आप आज राजा होंगे। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत और आपका जोश दोगुना रहेगा, जिससे अच्छे नतीजे मिलेंगे। जीवनसाथी से प्रेम की भाषा में बात होगी और प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज रिश्ते में रोमांस का आनंद लेंगे। संतान से सुख मिलेगा। घर गृहस्थी के कामों में थोड़ा रूझान रहेगा। खर्चे बढ़ेंगे।

कर्क 

आज का दिनमान थोड़ा सा नाजुक है, इसलिए सावधानी रखें। मन में अजीब अजीब से विचार आएंगे और एकाग्र होने में समस्या होगी, जिससे कामो में गड़बड़ी होने की आशंका हो सकती है। सावधानी रखें। निजी जीवन खुशनुमा रहेगा। आपको अपने घर परिवार से संतुष्टि रहेगी। परिवार में गाड़ी खरीदने की बात चल सकती है। प्रेम जीवन में तनाव बढ़ेगा। आपके प्रिय के बर्ताव से आप थोड़े निराश होंगे। नौकरी पेशा लोगों को ट्रांसफर की स्थिति बन सकती है। बिजनेस में लाभ होगा।

सिंह 

आज अपनी कार्यकुशलता का लाभ उठायेंगे। इनकम में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी और खर्चे कुछ हद तक नियंत्रण में आएंगे। कुछ गुप्त आमदनी भी हो सकती है, जिससे आप की बांछें खिल उठेंगी। परिवार में बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें। आज किसी की सेहत ज्यादा बिगड़ सकती है। दोस्तों का सानिध्य मिलेगा। उनके साथ खूब गप्पे मारेंगे। प्रेम जीवन में खुशी भरा समय रहेगा। संतान से सुखद समाचार मिलेंगे। काम को लेकर स्थितियां अनुकूल रहेंगी।

कन्या 

आज का दिन अच्छा है। चाहे आपकी सेहत हो या आपका काम दोनों में ही आपको सुखद नतीजे मिलेंगे। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। निजी जीवन में जीवनसाथी आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देगा। प्रेम जीवन में सुख और समृद्धि की बरसात होगी और अपने प्रिय से दिल की बात करेंगे। आज किसी दोस्त से झगड़ा हो सकता है, इसलिए सावधानी रखें और ट्रैवलिंग करने से बचें।

तुला 

आज भाग्य आपके साथ खड़ा होगा, इसलिए काम बनते चले जाएंगे। मुंह में मिठास रखेंगे अर्थात सभी से प्यार से बात करेंगे, तो दिन अच्छा जाएगा। नहीं तो आज शाम तक किसी से झगड़ा हो सकता है। कड़वा बोलने से बचें। घर के लोगों का सहयोग आपके हर काम में होगा, जिससे आपको मजबूती मिलेगी। मन में दूसरों को प्यार देने की इच्छा रहेगी, जिससे जीवन साथी से संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम जीवन भी आज सुख शांति से भरा रहेगा। विरोधियों से घबराने की आवश्यकता नहीं दिनमान आपके हक में है।

वृश्चिक

आज का दिनमान थोड़ा सा कमजोर रहेगा, इसलिए सावधानी के साथ दिन की शुरुआत करें। सेहत बिगड़ सकती है, इसलिए खानपान के साथ-साथ अपनी आदतों पर भी ध्यान दे। बेवजह की चिंता से दूर रहे। प्रेम जीवन में तनाव रहेगा। प्रिय से किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है। निजी जीवन सामान्य रहेगा, लेकिन जीवन साथी को समझने का समय दें। किसी गलतफहमी को जन्म ना लेने दे। खर्चे बढ़ेंगे, इनकम सामान्य रहेगी। काम को लेकर आप थोड़ा विरोधाभासी रवैया अपनाएंगे। आपको एक आदर्श होकर काम करने में समस्या होगी।

धनु 

आज का दिनमान आपके लिए अच्छा है। बिजनेस के लिए आज दिन बहुत बढ़िया रहेगा। अच्छी सफलता मिलेगी, जिससे दिल खुश हो जाएगा आज आपके कुछ खर्चे भी रहेंगे। इन्वेस्टमेंट में पैसा लगा सकते हैं। निजी जीवन में सुख रहेगा। जीवन साथी मन को शांति देगा। अच्छी-अच्छी बातें करेगा। प्रेम जीवन में आज का दिन रोमांटिक रहने वाला है। अपने प्रिय के साथ प्यार भरी बातें करने से दिल खुश हो जाएगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में लाभ होगा और इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी।

मकर 

आज का दिनमान आपको बिजी रखेगा। नौकरी में साख बचाने के लिए बहुत प्रयास करने पड़ेंगे क्योंकि आपकी परफॉर्मेंस इतनी अच्छी नहीं होगी, जितनी आपसे अपेक्षा की जा रही है। चिंताओं से ग्रसित रहेंगे। निजी जीवन जरूर सुख देगा, लेकिन प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ परेशानियां होंगी। सेहत ना बिगड़े इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी होगा। आपके अंदर काबिलियत है। उसे बाहर निकाले और काम करें।

कुंभ 

आज का दिनमान खुशी देने वाला होगा। प्रेम जीवन में खुशी भरे पल आयेगे। प्रिय के साथ खट्टी मीठी बात करने का मौका मिलेगा। निजी जीवन में भी दांपत्य सुख का अनुभव होगा, लेकिन जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है। आपकी सेहत में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जहां आप काम करते हैं, वहां का माहौल थोड़ा गर्म होगा। ऐसे में शांति से ही काम निकाल लेंगे, तो बढ़िया होगा। भाग्य की प्रबलता से कार्य में सफलता मिलेगी।

मीन 

आज का दिनमान आपके लिए अच्छा रहेगा। घरेलू खर्च पर ध्यान देंगे। प्रयास करने की गति बढ़ेगी, जिससे व्यापार और नौकरी दोनों ही क्षेत्रों में आपको शुभ फल प्राप्त होंगे। भाग्य साथ देगा, जिससे अच्छी इनकम प्राप्त होगी। खर्चों में कमी आएगी। हालांकि कुछ गुप्त खर्च जरूर होंगे। भाई बहनों का सहयोग मिलेगा। मन में खुशी रहेगी। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में लाभ होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  



  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

आर्य समाज रोड निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत

 मुज़फ्फरनगर l कोरोंना ने शहर में आज भी कहर बरपाया 56 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ एक की मौत से दहशत में आए शहर वासी l

मिलीं जानकारी के अनुसार आर्यसमाज रोड निवासी 59 वर्षीय सुनील कपूर का आज निधन हो गया है l वे गाज़ियाबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज करा रहे थे। 

जिले में कोरोना आज भी अर्द्धशतक के पार मिले, 56 नए कोरोना पॉजिटिव, गांधी कॉलोनी आज फिर बना कोरोना का हब

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज भी 50 से अधिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए l

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में आज 1003 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 56 पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया कि आज मिले पॉजिटिव में साकेत से एक, गंगा रामपुरा से दो, पटेल नगर से 4, नई मंडी से दो, सिविल लाइन से 4 , आदर्श कॉलोनी से एक, पटेल नगर से एक, गांधी कॉलोनी से 7, भगत सिंह रोड से एक, आनंद विहार से दो पॉजिटिव मिले हैं। नुमाइश कैंप से दो ,कंबल वाला बाग से एक, सुमन विहार से एक, घेर खत्ती से एक, ब्रह्मपुरी से एक, गंगा रामपुरा से एक, तुलसी नगर से दो पॉजिटिव मिले हैं। बघरा के तितावी और किनौनी से 1-1 पॉजिटिव मिला है। बुढ़ाना के शिकारपुर से एक संक्रमित मिला है। जानसठ के बेड़ा आस्सा से एक संक्रमित मिला है। खतौली से आज 7 संक्रमित मिले हैं, जिनमें एक पार्श्वनाथ नगर ,मनव्वरपुर से भी एक, खतौली से दो, बड़ा बाजार से एक, रोडवेज से एक और एमएमसी से एक पॉजिटिव मिला है। मोरना के बेहड़ा से एक और मोरना शुगर मिल से दो संक्रमित मिले हैं। मुजफ्फरनगर के ग्रामीण इलाकों में बिलासपुर से दो, शाहबुद्दीनपुर पुर से एक, खेड़ी विरान से एक, गांधीनगर से दो पॉजिटिव मिले हैं।

एसपी सिटी सतपाल अंतिल का स्थान लेंगे अर्पित



 मुज़फ़्फ़रनगर। एसपी सिटी सतपाल अंतिल का फतेहपुर  स्थानांतरण हो गया है। 

उन्हें एसपी फतेहपुर बनाया गया है। अभी मुजफ्फरनगर में सहारनपुर से अर्पित विजय वर्गी को भेजा गया है।

कच्ची सडक पर पथराव से हडकंप, कई घायल

 मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन इलाके के कच्ची सड़क क्षेत्र में लद्दावाला से महमूद नगर स्थित गार्डन में आई बारात पर पत्थर बाज कुछ युवकों ने  हमला कर कयी लोगों को घायल कर दिया। बताया गया है कि हमलावर बाइक नम्बर Up 12 ay 6317 ( सिल्वर कलर बुलेट) से आये थे । एक स्प्लेंडर और एक बुलेट का हमले में प्रयोग  किया गया हबदमाशो की सँख्या करीब 8 बताई गई है। 

बारातियों में दहशत फैल गई। उन्होंने कच्ची सड़क चौकी में घुसकर  जान बचाई। हमले में कई लोग गम्भीर जख्मी हो गए ।



श्री राम काॅलेज में नैक मूल्यांकन पर संगोष्ठी में चर्चा

 मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ कालिजेज के कॉन्फ्रेन्स हॉल में श्रीराम काॅलेज के आगामी नैक  मूल्याकंन के सम्बन्ध में विभागो को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक संगोष्ठी का आयोजन प्रशासन एवं सरकार द्वारा कोविड से सम्बन्धित जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया गया। संगोष्ठी में श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमेन डाॅ एससी कुलश्रेष्ठ व श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग की डीन एकेडमिक ई साक्षी श्रीवास्तव मुख्य वक्ता रहें।


इस अवसर पर डीन एकेडमिक इं साक्षी श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा की गुणवत्ता को बढाने के लिये सरकार ने सभी शैक्षिक संस्थानों को नैक मूल्यांकन अनिवार्य किया गया है। नैक मूल्यांकन के पहले बिन्दु पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद शैक्षिक सस्थानों के मूल्याकन के दौरान उच्च शिक्षा तथा शिक्षण संस्थानों के आंकलन तथा प्रत्यायन का कार्य शैक्षिक प्रक्रियाओं में संस्था का प्रदर्शन, पाठयक्रम चयन एवं कार्यान्वयन, शिक्षा अधिगम एवं मूल्यांकन तथा छात्रों के परिणाम, संकाय सदस्यांे का अनुसंधान कार्य एवं प्रकाशन, बुनियादी सुविधायें, संसाधनों की स्थिति, संगठन, प्रशासन व्यवस्था, आर्थिक स्थिति तथा छात्र सेवाओं आदि मानदंडों के आधार पर मूल्यांकन करके उन्हें ग्रेड प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि नैक मूल्यांकन का उददेश्य शिक्षा के स्तर को उच्च बनाने के साथ-साथ सभी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को समस्त शैक्षिक सुविधायें उपलब्ध कराना है जिससे विद्यार्थियो में तकनीकी एवं व्यवसायिक कौशल का विकास हो सके तथा वे देश और समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकें। 


इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस संगोष्ठी का मूल उददेश्य सस्थान के सभी विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों को नैक मूल्यांकन की सम्पूर्ण जानकारी एवं प्रक्रिया से अवगत कराना है। उन्होने पहले मानदण्ड के विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम हमेशा से ही उच्च शिक्षा के मानदण्डों को पूरा करते आये है तथा हमारा हमेशा से ही प्रयास रहा है कि हम विद्यार्थी को नवोन्मेषी शिक्षा प्रदान कर समाज एवं देश के प्रति सस्थान की जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निर्वाह करे साथ ही विद्यार्थियों में उन समस्त गुणों को भी विकसित करें जो उन्हें भविष्य में सफल बनाने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान भी बनाये। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कालेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, डाॅ0 विनीत कुमार, डीन एकेडमिक, पंकज कुमार डीन मैनेजमेन्ट, श्रीराम गल्र्स काॅलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान तथा श्रीराम गु्रप आॅफ कालिजेज के सभी संकायों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहें।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...