गुरुवार, 5 नवंबर 2020

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया शिविर का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर। इंदिरा कॉलोनी स्थित त्यागी सभा भवन में भाजपा का शुरू हुआ 2 दिवसीय मंडल परीक्षण शिविर का राज्यमंत्री कपिल देव ने शुभारंभ किया। 


इंदिरा कॉलोनी स्थित त्यागी सभा भवन में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय मंडल परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्य को लोगों तक पहुंचाएं यह परीक्षण शिविर पूरे भारतवर्ष में मंडल स्तर पर आयोजित किया जा रहा है और कार्यकर्ताओं को भाजपा की नीतियों के लिए जागरूक किया जा रहा है इस शिविर में रोजाना पार्टी के अलग-अलग पदाधिकारी आकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।


हनुमान चौक पर छापे में पटाखा गोदाम सील


मुजफ्फरनगर। देर शाम थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित हनुमान चौक पर पटाखा कारोबारियों पर क्राइम ब्रांच की छापेमारी क्राइम ब्रांच ने कई व्यापारियों को लिया हिरासत में अवैध पटाखों से भरे गोदामों को सीज कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के दिशा निर्देशन में चली कार्रवाई क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह द्वारा दीपावली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए कई जगह छापेमारी की पहले दालमंडी आलू मंडी में पटाखा कारोबारी के यहां अवैध पटाखा बेचने पर छापेमारी उसके बाद फूड विभाग के साथ मिलकर सूचना के आधार पर खाद्य पदार्थ बनाने वालों के यहां छापेमारी की वही कई जगह के सैंपल भरे गए सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह द्वारा खाद्य पदार्थ बनाने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर कोई भी व्यापारी नकली खाद सामग्री बनाते हुए पकड़ा गया तो उसकी खैर नहीं प्रशासन द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा वही आज पूरे दिन छापेमारी से जनपद में खाद्य पदार्थ बनाने वालों में हड़कंप मचा रहा जब से सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने जनपद में चार्ज लिया है तब से ही अवैध खाद पदार्थ बनाने वालों में दहशत मची रही।


हादसे में दो सगे भाईयों की मौत

धामपुर । नूरपुर मार्ग पर सरकथल माधो के पास गुरुवार दोपहर डीसीएम और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 


नूरपूर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी दो सगे भाई पंकज (30) व परविंदर (35) पुत्र राम प्रसाद अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान डीसीएम और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने से दोनों भाइयों की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया ।


ईओ छुट्टी से लौटे, 11 नवंबर की बैठक का एजेंडा तैयार


 


मुजफ्फरनगर । छुट्टी से वापस लौटने के बाद विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने ईओ का चार्ज संभाल लिया । इस दौरान ईओ का पद खाली रहा। अब बोर्ड बैठक का एजेंडा भी तैयार हो गया है। 


याद रहे कि पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने 11 नवम्बर को बोर्ड बैठक बुलाने का ऐलान किया था। बोर्ड बैठक कराने को दो दिन पूर्व तक एजेंडा तैयार नहीं हुआ था, क्योंकि पालिका के आठ विभागों ने अपनी पत्रावली एजेंडा बनाने के लिए नहीं दी थी। इस बात से खफा पालिकाध्यक्ष ने जमकर नाराजगी जताते हुए कड़ी लताड़ पिलाई थी। इसके बाद सभी विभाग हरकत में आए और उन्होंने एजेंडा बनाने के लिए पत्रावली उपलब्ध कराई। एजेंडा लिपिक अशोक ने बताया कि 11 नवम्बर को होने वाली बोर्ड बैठक के लिए एजेंडा तैयार हो गया है। अभी एजेंडे पर ईओ और पालिकाध्यक्ष के साइन नहीं हुए है। पूर्व में जब ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी अवकाश पर गए थे तो वे ईओ का चार्ज टीओ को देकर गए थे। इस पर पालिकाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए ईओ का चार्ज नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिया था। इस बार ईओ अवकाश में गए और ईओ का चार्ज नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी को देकर गए। इस बार नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने चार्ज नहीं लिया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वे कई दिनों से बीमार चल रहे है। जिस कारण उन्होंने ईओ का चार्ज नहीं लिया। ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी अब छुट्टी से वापस लौटे है और उन्होंने ही चार्ज संभाला है।


यूपी सरकार ने मंडी शुल्क घटाया


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को दिवाली का तोहफा देते हुए मंडी टैक्स घटाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने किसानों को मंडियों में बेहतर सुविधा प्रदान करने एवं मंडियों में कार्य कर रहे व्यापारियों के प्रोत्साहन हेतु मंडी शुल्क की दर को 02 प्रतिशत से घटाकर मात्र 01 प्रतिशत किए जाने का आदेश दिया है। मंडियों में विकास कार्यों को गति प्रदान के लिए विकास शुल्क की दर (0.5 प्रतिशत) यथावत रहेगी। अतः अब मंडी परिसर के अंदर व्यापार करने पर वर्तमान में लागू 2.5 प्रतिशत के स्थान पर कुल 1.5 प्रतिशत कर ही देय होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।



वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने भी मुख्यमंत्री से मांग की थी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी मान्य मुख्यमंत्री जी से इस विषय में वार्ता की थी। वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने मुख्यमंत्री का एवं सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल का आभार प्रकट किया जिनके प्रयास से यह शुल्क कम हुआ। गुड खांडसारीएसोसिएशन के पदाधिकारी भी यह मांग कर रहे थे।


यूपी में राज्य कर्मचारियों को बोनस का ऐलान


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को इस बहुप्रतीक्षित बोनस की मंजूरी दे दी। योगी के इस फैसले से प्रदेश के 14,82,187 कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। इससे राजकीय कोष पर ₹1022.75 करोड़ का व्यय भार आएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।


कोविड-19 की विभीषिका के बीच बदली परिस्थितियों के बीच इस बार प्रदेश में दिवाली पर बोनस मिलने को लेकर कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के हितों को देखते हुए दिवाली पर बोनस देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों, राज्य वित्त पोषित शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों व जिला पंचायत के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को  दिवाली पर बोनस मिलेगा। गत वर्ष की भांति बोनस की 75 प्रतिशत धनराशि भविष्य निधि खाते में जमा की जाएगी, जबकि 25 प्रतिशत धनराशि का नकद भुगतान किया जाएगा। जो कर्मचारी भविष्य निधि खाते के सदस्य नहीं है, उन्हें धनराशि का आहरण कर उससे एनएससी प्रदान की जाएगी अथवा सम्बन्धित धनराशि पीपीएफ खाते में जमा की जाएगी।


दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया


नई दिल्ली। बेकाबू होते कोरोना और प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर रोक लगा दी गई है। 


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार शाम कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की। बैठक के दौरान अस्पतालों में आईसीयू बेड आरक्षित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाने और दिल्ली में टारगेट टेस्टिंग बढ़ाने और पटाखे बैन करने जैसे कई अहम फैसले लिए गए।


केजरीवाल ने आज कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति बदतर होती जा रही है। इसके चलते उन्होंने इस बार भी लोगों से पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली इस समय कोविड-19 और बढ़ते वायु प्रदूषण का सामना कर रही है और 'आप' सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 


उन्होंने लोगों से दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ने की अपील करते हुए कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति बदतर होती जा रही है।ऐसे में अगर  हम इस दिवाली पर पटाखे फोड़ते हैं, तो हम अपने बच्चों और परिवारों के साथ खेल रहे हैं।


बिजली शिकायतों के समाधान के लिए कैंप 7 व 8 को

मुजफ्फरनगर । बिजली उपभोक्ता शिकायत निवारण महाकैम्प में उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु 07 व 08 नवम्बर को महाकैम्प का आयोजन किया जाएगा। 


अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल ने बताया कि शासन/निगम के निर्देशानुसार उपभोक्ता शिकायत निवारण महाकैम्प में उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु 07 नवम्बर व 8 नवम्बर को महाकैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गलत बिल ठीक करना, सौभाग्य योजना में नये संयोजन निर्गत करना, खराब मीटर बदलना एवं विद्युत सम्बन्धी सभी समस्याओे का समाधान किया जायेगा।



श्री राम कालेज पत्रकारिता विभाग का परिचय सत्र संपन्न


मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के नवागंतुक छात्रों के लिये आॅनलाइन परिचयात्मक सत्र का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विभाग के प्रथम वर्ष के नवागन्तुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय से परिचित कराना रहा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम रहे।


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने छात्रों का अभिनंदन व मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चैथा स्तंभ हैं । किसी भी राष्ट्र के विकास में पत्रकार एवं पत्रकारिता अहम् भूमिका निभातें है। पत्रकारिता ही वह साधन है, जिसके माध्यम से हमें समाज की दैनिक घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। पत्रकारिता का उद्देश्य जनता को सूचित करना, शिक्षित करना एवं प्रबुद्ध करना है। वर्तमान में पत्रकारिता के साथ-साथ जनसंचार के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए असीम अवसर हैं। ऐसे में विद्यार्थी पत्रकारिता के साथ-साथ जनसंचारक के रूप में अन्य क्षेत्रों में भी अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि सफल जनसंचारक के रूप में स्थापित होने के लिए विद्यार्थी को अपने व्यक्तित्व में उत्कृष्ट भाषा कौशल एवं विशिष्ट लेखन शैली के गुण को विकसित करना बेहद जरूरी है। यह तभी संभव है जब विद्यार्थी पढ़ने की आदत को विकसित करेंगे। 


इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय के नियम एवं अनुशासन की जानकारी देते हुए कहा कि अनुशासन व्यक्ति को जीवन में सफलता के मार्ग तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होता है। अतः अनुशासन ,समय प्रबंधन एवं सकारात्मक विचार जैसे गुण विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारने के साथ-साथ उनकी पहचान बनाने में भी सहायक सिद्ध होते है।


इस मौके पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सकारात्मक रूप से सामना करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


कार्यक्रम को सफल बनाने में वैशाली गर्ग, शिवानी बर्मन एवं शिवानी गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


कृषक बीमा योजना का लाभ बटाईदारों को भी मिलेगा


मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश के किसानों, कृषि कार्य में लगे खेतिहरों को फसलोत्पादन के लिए हर तरह की सहायता कर रहे हैं। उन्ही सहायता देने वाली योजनाओं में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना भी किसानों को सामाजिक सुरक्षा देने वाली एक प्रमुख योजना है। जिसे मुख्यमंत्री जी ने पूरे प्रदेश के किसानों, खेती करने वाले बटाईदारों के लिए भी लागू किया है। खेती-किसानी प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। किसान खेत में बारहोमास कार्य करता है। यद्यपि खेती में पूरा परिवार लगता है किन्तु घर का मुखिया/कमाऊ व्यक्ति विशेषकर खेत में फसल की बुआई, सिंचाई, निराई आदि में लगा रहता है। खेती का काम करते समय किसान की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु भी हो जाती है। ऐसी दशा में किसान का परिवार आर्थिक परेशानी में आ जाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ऐसे पीड़ित परिवारों को मृत्यु होने पर 05 लाख रूपए देने की योजना लागू की है।


मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मूल निवासी किसान जिनकी आय का मुख्य साधन कृषि है तथा किसान की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि किसी किसान के पास अपनी भूमि नहीं है और वह बटाई पर दूसरे किसान की भूमि पर खेती करता है, और किसी दुर्घटना के दौरान उसकी मृत्यु हो जाती है या वह विकलांग हो जाता है तो वह भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। किसी किसान, बटाईदार की मृत्यु होने पर मृतक के उत्तराधिकारियों को मुआवजा की धनराशि बैंक खातों में भेजी जाती है। किसान/उत्तराधिकारी का बैंक में खाता भी होना जरूरी है।


किसानों द्वारा किये जा रहे कृषि कार्यों या आवागमन के समय विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाएं हो सकती है। इनमें आग में जलने, बाढ़ में बह जानेे, आकाशीय बिजली गिरने या बिजली का करंट लगने, हत्या, डकैती, आतंकी हमला में मृत्यु होने, मकान के नीचे दबनेे, प्राकृतिक आपदाओं में मृत्यु होने, जंगली जीवों के आक्रमण सांप काटने आदि जैसी दुर्घटनाओं के कारण दोनों हाथ पैर कटने, दोनों आंखें चली जाने, मृत्यु होने पर 05 लाख रूपये , एक हाथ-एक पैर न होने से विकलांग होने पर 2 से 3 लाख रू0, 25 प्रतिशत से अधिक 50 प्रति तक के विकलांगता पर 1 से 2 लाख रूपये , मुआवजा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जाता है।


मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजनान्तर्गत लाभ लेने के लिए मृतक खातेदार/ सह खातेदार कृषक के परिजनों द्वारा आवेदन पत्र भर कर 45 दिन के अन्दर सम्बंधित जिले/तहसील में जमा करना होगा। इसके निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता की फोटो कापी खाता नम्बर, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज के फोटो, मोबाइल नम्बर, खतौनी जैसे दस्तावेज संलग्न करना जरूरी होता है। यदि आवेदन करने में 45 दिन का समय निकल जाता है तो सम्बंधित जिले के जिलाधिकारी एक माह का समय दे सकते हैं। किसानों की हितैषी व कल्याणकारी तथा आर्थिक सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की इस योजना से कृषक लाभान्वित हो रहे हैं और सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं।


Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...