बुधवार, 4 नवंबर 2020

नहीं खुल पाया इमरान की मौत का रहस्य, परिवार को मिलेंगे 50 लाख

मुजफ्फरनगर । दो दिन पूर्व असम में गोली लगने से मारे गए आर्मी के जवान इमरान की मौत कैसे हुई, यह रहस्य बना हुआ है। शव सुबह हरसौली पहुंचा तो परिजनों के साथ ही वहां एकत्र हजारों लोगों ने मृतक जवान को शहीद का दर्जा दिए जाने तक शव को दफनाने से इंकार कर दिया। लगभग छह घंटे से भी अधिक समय तक चले हंगामे के बाद एसडीएम सदर ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को आर्मी की ओर से करीब 50 लाख रुपए की धनराशि मिलेगी तो मृतक के शव को नमाज के बाद सुपुर्दे खाक किया गया।


शाहपुर क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी इमरान पुत्र ताहिर का दो दिन पूर्व असम के सिक्कम इलाके में गोली लगने से मौत की सूचना परिजनों को दी गई थी । इसके बाद उसकी मौत के कारणों को लेकर कयासबाजी चल रही थी। सैन्यकर्मी इमरान का शव सेना के ट्रक में सुबह आठ बजे कस्बे के राष्ट्रीय इंटर कॉलिज पर पहुचा। यहां पर पहले से ही मौजूद सैकड़ो वाहनों पर हजारों लोगों की भीड़ ने शव पहुंचते ही शहीद इमरान अमर रहे के नारे लगाए। मृतक सैन्यकर्मी के पार्थिव शरीर पर यहां श्रद्धांजलि देते हुए विशाल यात्रा के साथ शव को गांव हरसौली में सैनिक के आवास पर ले जाया गया। इस दौरान शव के साथ आए आर्मी के सूबेदार व सैनिको ने शव को आवास पर उताकर शव को दफनाने की बात कही। इस दौरान आर्मी के अधिकारी सैनिक ने सैनिक के परिजनों से मिलकर उनको आर्मी द्वारा मिलने वाली सहायता को लेकर कागजी कार्यवाही पूरी करने की बात कही। हरसौली में सैन्यकर्मी इमरान को शहीद बताते हुए भीड़ में शामिल सैकड़ों लोगो की भीड़ ने शव दफनाने से साफ इंकार करते हुए आर्मी व सरकार से सैनिक इमरान को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान भारी पुलिस फोर्स के अलावा भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, केंद्रीय मंत्री के भाई विवेक बालियान, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व एमएलसी मुश्ताक चौधरी, पूर्व राज्यमंत्री योगराज सिंह, पूर्व राज्यमंत्री मुकेश चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व विधायक नवाजिश आलम व नूरसलीम राना, जिला पंचायत सदस्य धीरेंद्र सिंह, अतहर अली, इरशाद सावटू्, भाजपा नेता विजय चौधरी आदि काफी संख्या में राजनेता व आसपास के गावों के प्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदार रहे। पूर्व एमएलसी चौधरी मुश्ताक ने कहा कि सरकार सैनिक इमरान को शहीद का दर्जा देकर शहीद के परिवार को मिलने वाली सभी सहायताओं को दे। करीब छह घंटे तक इसे लेकर हंगामा चलता रहा। शव के साथ आए सेना के सूबेदार व अन्य लोगों से नेताओं ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि दिल्ली में सलामी के बाद ही शव को यहां भेजा गया है। शाम करीब चार बजे एसडीएम सदर दीपक कुमार ने आश्वासन देते हुए बताया कि आर्मी की ओर से सैन्यकर्मी इमरान के परिजनों को करीब 50 लाख की सहायता राशि दी जाएगी। इस आश्वासन के बाद हरसौली के इंटर कॉलिज में हजारों लोगों की भीड़ ने नमाज अदा कर सैनिक के शव को गांव के कब्रिस्तान में दफनाया गया।


25 हजारी बदमाश मुठभेड़ में घायल


मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ एक 25 हजारी बदमाश घायल हो गया। 


 थाना कोतवाली क्षेत्र में काली नदी पर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ एक बदमाश फैसल अब्बास जैदी निवासी कृष्णापुरी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गया। घायल मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। 


घायल बदमाश फैसल पर दो दर्जन डकैती, लूट, व मर्डर के मुकदमे दर्ज हैं। लखनऊ व मुरादाबाद तक में घायल बदमाश ने अपराध किए हैं। चेन स्नेचिंग व लूट के बड़े कारनामे अंजाम दिये हैं। बदमाश से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर,एक तमंचा व 2 कारतूस बरामद की। वह 25 हजारी का इनामी है।


धुंधले आसमान पर हल्के लाल गोले की तरह निकला चांद


मुजफ्फरनगर। आसमान पर धुंधले मौसम के कारण करवा चौथ पर सुहागिनों को चांद देखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर बाद हल्के लाल रंग में चांद के आसमान पर दीदार हुए तो वह क्षितिज से बहुत ऊपर जा चुका था। बहुत गौर से देखने पर ही यह नजर आया। पूर्वोत्तर कोने पर लाल गोले की तरह चांद नजर आया तो सुहागिनों में खुशी की लहर थी। उन्होंने चांद का दीदार कर अर्ध्य दिया और उसके बाद अपना व्रत खोला।



12 हजार की साड़ी नहीं दिलाई तो करवा चौथ पर कर दी पति की पिटाई


 


मोदीनगर । एक अजीब घटना में करवा चौथ व्रत के लिए पत्नी को मनपंसद साड़ी न दिलाना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने पति को शोरूम में ही पीट दिया और फिर पुलिस को उन्हें थाने में लाकर बीच-बचाव करना पड़ा।


सूत्रों के अनुसार, मोदीनगर के एक शोरूम पर मंगलवार दोपहर को करवाचौथ के लिए अपनी पत्नी को मनपंसद साड़ी न दिलाना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। साड़ी को लेकर शोरूम में ही पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हो गया। इसके बाद महिला ने अपने पति की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस दोनों को थाने में पकड़कर ले गई।


दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एक साड़ी शोरूम में मंगलवार दोपहर एक बजे के आसपास एक दंपति शॉपिंग के लिए पहुंचे। यहां पर महिला ने काफी साड़ियां देखीं। करीब एक घंटे बाद महिला को एक साड़ी पसंद आई जिसकी कीमत 12 हजार रुपये से अधिक थी।


जिले में मिले आज 27 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । आज 27 कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही 24 मरीज स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 260 रह गई है। जिले में आज टोटल 1576 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें 27 पॉजिटिव मिली है, आज 24 लोगों को उपचार के बाद ठीक हो जाने के कारण अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद अब जिले में 260 व्यक्ति कोरोना का उपचार करा रहे हैं। अब तक जिले में 5647 मरीजों को इलाज होने के बाद स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।


Date 04-11-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1576


 


आज पॉजिटिव-- 27


13 Rtpcr


10 Rapid antigen test 


02 pvt lab


02 meerut lab


= 27


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -24


टोटल डिस्चार्ज- 5647


टोटल एक्टिव केस- 260



मिलन मार्केट में भयंकर आग से कई गाड़ियां जलकर खाक


मुजफ्फरनगर। मिलन मार्केट में रिपेयरिंग व कटान के लिए आई पुरानी गाड़ियों में भयंकर आग लग गई। कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और और आग पर काबू पाया। 


गैस की टंकी में भी आग लग गई। इससे आसपास के क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल दिखाई दिया।



भाकियू के धरने से भयभीत व्यापारी पहुंचे प्रशासन की शरण में

मुजफ्फरनगर । भाकियू के 7 नवंबर को शिव चौक पर होने वाले धरने प्रदर्शन को लेकर व्यापारियों ने डीएम से गुहार लगाई है कि धरना प्रदर्शन ना हो इसके लिए प्रयास किए जायें। 


उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के नेता कृष्णगोपाल मित्तल के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 7 नवंबर को शिव चौक पर होने वाले भारतीय किसान यूनियन के धरने को स्थगित करवाने के लिए प्रयास किया जाए क्योंकि इस समय त्योहारों का माहौल चल रहा है और शिव चौक पर इस समय भारी भीड़ है क्योंकि भारतीय किसान यूनियन के धरने को लेकर व्यापारी घबराए हुए हैं। इसलिए वह मांग करते हैं कि आम जनमानस की भावनाओं को देखते हुए धरने का स्थान परिवर्तन किया जाए। वही व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने बताया कि हमने बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से क़ई बार फोन पर इस मुद्दे को लेकर बात करने की कोशिश की है, मगर हमारा उनसे संपर्क नही हो पाया। ज्ञापन देने में दर्जनो व्यापारी मौजूद रहे।


मुजफ्फरनगर सहित उत्तर प्रदेश के शहरों में आज किस वक्त होगा सुहागनो को चांद का दीदार

मुजफ्फरनगर सहित पूरे देश में चांद दिखने की  ललक हर  सुहागन को  हो रही है  जिसके लिए हम लाए हैं  कौन से जिले एवं प्रदेश में किस समय निकलेगा चांद सुहागन करेंगे किस वक्त चांद का दीदार चांद दिखने का समय


दिल्‍ली - 08:12 बजे


 


उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों चांद कब दिखेगा- 


लखनऊ - 8:01 बजे


वाराणसी - 7:56 बजे


कानपुर - सुबह 8:05 बजे


इलाहाबाद - 8:01 बजे


आगरा - 8:12 बजे


मेरठ - 8:09 बजे


नोएडा - 8:12 बजे


गाजियाबाद - 8:11 बजे


गोरखपुर - 7:51 बजे


बरेली - 8:04 बजे


मथुरा - 8:15 बजे


अलीगढ़ - 8:10 बजे


मुरादाबाद - 8:05 बजे


सहारनपुर - 8:08 बजे


अयोध्या - 7:56 बजे


फिरोजाबाद - 8:11 बजे


मुजफ्फरनगर - 8:08 बजे


झांसी - 8:16 बजे


बदायूँ - 8:06 बजे


रामपुर - 8:04 बजे


शाहजहाँपुर - 8:03 बजे


फर्रुखाबाद - 8:07 बजे


हापुड़ - 8:10 बजे


मिर्जापुर - 7:58 बजे


इटावा - 8:09 बजे


बुलंदशहर - 8:10 बजे


सम्भल - 8:07 बजे


अमरोहा - 8:06 बजे


हरदोई - 8:03 बजे


फतेहपुर - 8:04 बजे


रायबरेली - 8:01 बजे


ओराई - 8:09 बजे


गोंडा - 7:56 बजे


मैनपुरी - 8:08 बजे


आजमगढ़ - 7:54 बजे


बस्ती - 8:54 बजे


सीतापुर - 8:00 बजे


बहराइच - 7:57 बजे


उन्नाव - 8:04 बजे


जौनपुर - 7:56 बजे


लखीमपुर - 7:59 बजे


हाथरस - 8:12 बजे


बांदा - 8:07 बजे


पीलीभीत - 8:01 बजे


बाराबंकी - रत 8:08 बजे


 


बिहार/झारखंड


पटना - 07:47 बजे


गया - 7:49 बजे


भागलपुर - 7:40 बजे


मुजफ्फरपुर - 7:44 बजे


पूर्णिया - 7:37 बजे


दरभंगा - 7:42 बजे


बिहारशरीफ - 7:46 बजे


अर्रह - 7:50 बजे


बेगूसराय - 7:43 बजे


कटिहार - 7:37 बजे


मुंगेर - 7:42 बजे


छपरा - 7:48 बजे


दानापुर - 7:47 बजे


बेतिया - 7:46 बजे


सहरसा - 7:40 बजे


सासाराम - 7:53 बजे


हाजीपुर - 7:46 बजे


डेहरी - 7:52 बजे


सीवान- 7:48 बजे


मोतिहारी - 7:45 बजे


नवादा - 7:47 बजे


बगहा - 7:47 बजे


बक्सर - 7:52 बजे


किशनगंज - 7:39 बजे


सीतामढ़ी - 7:43 बजे


जहानाबाद - 7:48 बजे


औरंगाबाद - 7:52 बजे


 


रांची - 7.51 बजे


 


हरियाणा- रात 08 बजकर 08 मिनट पर।


 


पंजाब - 08 बजकर 12 मिनट पर।


 


चंड़ीगढ़- 08:09 बजे शाम।


 


राजस्‍थान 


- जयपुर में चांद निकलने का समय-- 8:22 बजे


- जोधपुर में चांद निकलने का समय- 8.35 बजे


- अजमेर में चांद निकलने का समय- 8.28 बजे


- कोटा में चांद निकलने का समय- 8.26 बजे


- अलवर में चांद निकलने का समय- 8.17 बजे


- बीकानेर में चांद निकलने का समय- 8.30 बजे


 


- उदयपुर में चांद निकलने का समय- 8.36 बजे


 


मध्‍य प्रदेश/ छत्तीसगढ़ 


- भोपाल में चांद निकलने का समय- 8:24 बजे


- इंदौर में चांद निकलने का समय- 8.31 बजे


- रायपुर में चांद निकलने का समय: 8.11 बजे


 


बेंगलुरु- 08:44 बजे शाम।


 


हैदराबाद- 08:32 बजे शाम।


 


अहमदाबाद: 08:44 बजे शाम।


 


मुंबई- शाम 07 बजकर 40 मिनट पर।


गजब : मुजफ्फरनगर जिले का यह युवक लेता है कुटाई, पिटाई और धमकी सहित हत्या के ठेके

 मुजफ्फरनगर l चरथावल क्षेत्र में एक युवक द्वारा हाथ में पिस्टल लेकर फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर डाल दी। वही भड़काऊ पोस्ट डालने के साथ ही बन्दे कूटने के लिए तथा धमकी,कुटाई,घायल व मारने के लिए रेट खोलने की पोस्ट वायरल होने से पुलिस में हड़कंप मच गया ये उत्तर प्रदेश में पहला मामला है जब शोसल मीडिया पर गुंडागर्दी का खुलेआम टेंडर जारी किया गया है।पुलिस ने पोस्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


 पिस्टल के साथ अपनी सेल्फी लेकर फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट के साथ डालने व बन्दे कूटने से मारने के तक रेट खोलने की पोस्ट वायरल करना उस समय महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने जानकारी होते ही मामले का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्ट डालने वाले युवक का पता किया तो उसकी पहचान चौकडा निवासी एक युवक के रूप में हुई।सीओ सदर कुलदीप कुमार ने बताया कि नेट पर पिस्टल के साथ पोस्ट में भड़काऊ पोस्ट का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है तथा जल्दी कार्यवाही की जाएगी। युवक पीआरडी का जवान का पुत्र बताया जा रहा है


 


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी ने दिए सतर्कता बरतने के आदेश

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रसासनिक अधिकारियों की मीटिंग ली। 


 लोकवाणी सभाकक्ष में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे जनपद के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ले रही है वहीं बैठक में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं और बताया जा रहा है कि अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सामाजिक लोगों ग्राम प्रधानों सहित मुवाजिजज लोगों को बिठा कर उन्हें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बारे में समझाएं दिशा निर्देश दें और किसी भी त्रुटि गलत बयान बाजी सामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करते तो इसकी जानकारी पुलिस प्रसासन को दे और बताएं कि अगर कोई गड़बड़ी करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,एसएसपी अभिषेक यादव ,एडीएम प्रशासन अमित कुमार ,एसपी सिटी सतपाल अंतिल सहित जनपद के पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे


Featured Post

मुजफ्फरनगर गारमेंट कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर। नगर के मोहल्ला साकेत कॉलोनी निवासी रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी ने गुरुवार सुबह शामली रोड स्थित पर्दाफाश मोती झील में कूदकर अपनी ज...