सोमवार, 2 नवंबर 2020

सीओ मंडी के नेतृत्व में गाँधी कॉलोनी में चला सघन चेकिंग अभियान

मुजफ्फरनगर l गांधी कॉलोनी में त्योहारों को देखते हुए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया l जिसमें बिना वजह घूम रहे लोगों के वाहन सीज किए गए l चालान काटे गए सीओ मंडी धनंजय सिंह कुशवाह व नई मंडी प्रभारी योगेश शर्मा के नेतृत्व में गांधी कॉलोनी चौकी इंचार्ज एवं महिला पुलिस इंस्पेक्टर मीनाक्षी शर्मा, कुसुम भाटी सहित पुलिसकर्मियों ने चेकिंग अभियान चलाया l


आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मुजफ्फरनगर का एक और लाल शहीद

मुजफ्फरनगर l जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मुजफ्फरनगर का एक और लाल शहीद हो गया l


 


मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरसोली निवासी इमरान पुत्र ताहिर भारतीय सेना में जवान के पद पर तैनात था l कल आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया l जैसे ही इसकी सूचना आज परिजनों को मिली तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई l


त्यौहारों के कारण चलाया सफाई अभियान


मुजफ्फरनगर। ग्राम पंचायत सरवट के विभिन्न मौहल्लों में आज से त्यौहारों के  मद्देनजर सफाई अभियान चलाया गया, जो आज से लगातार 8 दिन तक चलाया जाएगा। मौहल्ला बच्चन सिंह कॉलोनी, लाल बाग, अंकित विहार, सुभाषनगर, गंगा विहार, देवपुरम, शिवनगर, वर्मा पार्क व आदर्श कॉलोनी  सफाई अभियान चलाया गया है।   आज  सरवट ग्राम प्रधानपति  पंडित श्री भगवान शर्मा ने  मजदूरों को लगाकर  नाली व सडकें साफ करा कर पानी का छिड़काव कराया। मजदूर लगाकर कूड़े के ढेर उठाए गए और प्रदूषण से बचाने के लिए पानी का छिड़काव भी कराया गया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर नगर में धूल व प्रदूषण से बचाने के लिए अभियान चलाकर सफाई कराई जा रही है और सड़कों किनारे पड़े कूड़े के ढेर उठाए जा रहे हैं । इसी कड़ी में  आज सुबह सरवट ग्राम पंचायत में भी सफाई अभियान चलाया गया और नाले नालियों की सफाई कराने के साथ ही उन से निकले कूड़े के ढेर भी उठाए गए । वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम  प्रधानपति पंडित श्री भगवान शर्मा ने मजदूरों को लगाकर नाले की पटरी से कूड़े के  ढेर उठवाकर पानी का छिड़काव भी कराया गया है। इसी दौरान नाले व नालियों की सफाई कराने के साथ ही मजदूर लगाकर कूडा आदि भी उठवा दिया गया। पं. श्रीभग़वान शर्मा ने बताया कि सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मौहल्लों में लगातार सफाई कर्मचारियों को लगाकर नाले व नालियों तथा गलियों की सफाई कराने के अभियान को चलाया जाएगा।


एमएलसी (शिक्षक स्नातक) चुनाव की तारीखों का ऐलान

लखनऊ। एमएलसी (शिक्षक स्नातक) चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसके लिए 5 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। 12 नवंबर तक पर्चा दाखिल किए जा सकेंगे।


17 नवंबर तक हो सकेगी पर्चा वापसी किए जाएंगे। 1 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तकमतदान होगा तथा 3 दिसम्बर को मतगणना और नतीजे घोषित किए जाएंगे।
 


महिला एवं बाल संबंधी विभिन्न मुद्दो के प्रति जागरुक किया


मुजफ्फरनगर। विकास खण्ड, मोरना के ग्राम मजलिसपुर तौफीर में  2 नवंबर को दोपहर 12ः00 बजे से बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, मिशन शक्ति अभियान एवं गंगा महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के जागरुकता के कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित किये गये। कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य जांच एवं हिमोग्लोबिन की जांच भी की गयी। नुक्कड नाटक के माध्यम से महिला एवं बाल संबंधी विभिन्न मुद्दो के प्रति जागरुक किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में निवासरत बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया एवं ग्राम पंचायत में नवजात बालिकाओं को पोषण सामग्री एवं बेबी किट का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत में बालिकाओं के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, ग्राम पंचायत में गुड्डी-गुड्डा बोर्ड की स्थापना की गयी। गुड्डी-गुड्डा बोर्ड की स्थापना से ग्राम पंचायत में शिशु लिंगानुपात का पता चल सकेगा। ग्राम पंचायत में स्कूल से ड्राॅपआउट किशोरियों का चिन्हिकरण एवं उनकी शिक्षा हेतु प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बालिकाएं चिन्हित कर उनके स्कूल में प्रवेश कराने की कार्यवाही की जा रही है। बालिकाओं को पुस्तक वितरित की गयी। विभिन्न प्रकार के महिलाध्बालिका मुद्दो एवं कानूनों के प्रति जागरुकताध्क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम किया किया गया, जिसमें विभिन्न कानूनी प्राविधानों एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरणध्स्टीकर लगाने का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत में बेटियों के नाम पर 10 घरों के द्वार पर नेम प्लेट लगाकर  ग्रामवासियों को इसके लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत बालिका सुरक्षा को बढावा देने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन भी हुआ। उपरोक्तानुसार आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कोविड-19 कोरोना संबंधी गाइडलाईनध्दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क संबंधी नियमों का भी विशेष ध्यान रखा गया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में तथा ग्रामीण समस्याओं पर चर्चा की गयी।
  इसी कडी में अलगा कार्यक्रम दिनांक 03.11.2020 को विकास खण्ड मोरना के ग्राम कैडी दरियापुर में आयोजित किया जायेगा।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम, आई0सी0डी0एस0 विभाग की टीम, महिला कल्याण विभाग की टीम, विद्यालय के प्रधानाचार्य, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी, जिला समन्वयक श्रीमती रेनू सिंह एवं श्री शिवम इत्यादि उपस्थित रहे।


...तो सात नवंबर को किसान शिवचौक पर करेंगे महापंचायतः राकेश टिकैत


मुजफ्फरनगर । भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज चेतावनी दी कि 6  नवंबर तक भुगतान नही हुआ तो 7 नवंबर को आरपार की  किसान महापंचायत होगी। इस दिन शहर में चारांे तरफ से ट्रेक्टर घुसेंगे और शिवचौक पर वार्ता होगी। आज पंचायत में पहुंचे अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को समस्याए गिनाई।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज कहा कि किसानों की मांगों को लेकर प्रशासन और सरकार गंभीर नहीं है। आज प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर इसके लिए प्रदर्शन चल रहा है। छह नवंबर तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सात नवंबर को शिवचौक पर किसान जमा होंगे। आज नुमाईश मैदान के पास अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में  झौंपडी डालकर एससी दफ्तर पर भाकियू प्रवक्ता चैधरी राकेश टिकैत का अस्थाई आवास किसानों नले बना दिया।  फूल मालाओं से सजे इस आवास में वह अनिश्चितकालीन धरने तक रहेंगे। चैधरी राकेश टिकैत गृह प्रवेश करने से पहले ब्राह्मण को भोजन भी कराया गया। इस दौरान भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने घोषणा की कि सोमवार को अन्य जिलों में कलक्ट्रेट पर धरने चल रहे हैं। किसानों ने सरकार को गन्ना भुगतान, बिजली तथा अन्य मुद्दो को लेकर अनदेखी का आरोप लगाया। भाकियू के प्रवक्ता धर्मेद्र मलिक, जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान और पुरकाजी ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, ओमपाल मलिक, राजू अहलावत, अशोक, दिनेश खेडा, चांदवीर आदि किसान मौजूद रहे।



कैराना विधायक नाहिद हसन के समर्थकों को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार


 


 मुजफ्फरनगर l थाना सिविल लाइन क्षेत्र से साकेत चौकी प्रभारी सुनील नागर ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कैराना की ओर जाते हुए गिरफ्तार किया वई आज कैराना में नाहिद हसन के समर्थन में जेल भरो आंदोलन के लिए मुजफ्फरनगर से कूच कर रहे समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सलीम सिद्दीकी और शलभ गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर चौकी में नजरबंद कर दिया वहीं समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने पुलिस प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस प्रशासन अगर जनप्रतिनिधियों की आवाज भी नहीं सुनेगा तो किसकी आवाज सुनेगा विधायक नाहिद हसन ने गरीब मजदूरों की आवाज उठाई है जिस कारण प्रेमवीर राणा ने नाहिद हसन पर आवाज उठाने के दौरान मुकदमा दर्ज कर उनका शोषण किया है जनता नाहिद हसन के साथ है 


 


 


मुजफ्फरनगर में बैंक प्रबन्धक समेत चार के गैर जमानती वारंट जारी

मुजफ्फरनगर। भारतीय स्टेट बैंक शाखा से 1.16 करोड़ रुपये निकालने के मामले में प्रबंधक समेत चार के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी किए गए हैं। बैंक में धोखाधड़ी व षड्यंत्र रचकर फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से ग्राहकों के खातों से करोड़ों रुपये निकाले गए थे। इस मामले में शाखा प्रबंधक, फील्ड अफसर समेत दो लेखाधिकारी निलंबित है। इनकी तलाश में कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।


ककरौली बैंक शाखा में 63 ग्राहकों के खाते से छेड़छाड़ कर अवैध रूप से वाउचर भरकर 1.16 करोड़ रुपये निकाले गए थे। इस खेल में कैंटीन ब्वाय मनोज कुमार, शाखा प्रबंधक चंद्रमोहन शर्मा, फील्ड आफिसर राकेश शर्मा, कैशियर वीर बहादुर और रवींद्र दयाल ने मिलीभगत कर रुपये का गबन किया है। घोटाले की जांच नोएडा के सहायक महाप्रबंधक आरपी सिंह और क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार ने की थी। इसमें 4 जुलाई, 2019 को ककरौली थाने में शाखा प्रबंधक समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा गया है कि ग्राहकों के खातों से एक करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक की रकम विभिन्न तिथियों में वाउचरों के जरिए षड्यंत्र रचकर निकाली गई। विवेचक इंस्पेक्टर डा. बीपी सिंह ने बताया कि घोटाले की जांच में अनेक महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं। इसके बाद आरोपितों के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी हो गए हैं। पुलिस टीम ने प्रबंधक चंद्रमोहन की तलाश में अग्रसेन विहार में व कैशियर वीर बहादुर की तलाश में रतनपुर थाना हीमपुर दीपा व रवींद्र दयाल की तलाश में मेहर अलीपुर थाना नहटौर जिला बिजनौर व फील्ड आफिसर राकेश शर्मा की तलाश में शामली की अग्रसेन कालोनी में दबिश दी है।


कैराना की सीमा सील, मुजफ्फरनगर के दो सपा नेताओ के साथ कई हिरासत में

शामली l सपा के कैराना विधायक नाहिद हसन द्वारा कोतवाली में घुसकर कोतवाली प्रभारी कैराना को धमकाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी l जिसके चलते आज कैराना में सपा द्वारा जेल भरो आंदोलन का आयोजन किया जा रहा हैl जिसके चलते हैं कै राना की सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है l साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है l जिसके कारण कल देर रात कैराना कूच पर शिकंजा कसते हुए मुजफ्फरनगर के कई सपा नेताओं के घर पर दबिश दी गई जिसमें सपा के दिग्गज नेता साजिद हसन और डॉक्टर इसरार अलवी को पुलिस ने देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया था l यह नेता सपा विधायक नाहिद हसन के समर्थन में जेल भरो आंदोलन का मुजफ्फरनगर में नेतृत्व कर रहे थे l साथ ही कैराना जाने के लिए सपा नेताओं एवं समर्थकों के साथ लगातार बैठक की जा रही थी l


दुनिया का सबसे खतरनाक तूफान, 225 किमी गति की हवाओं से हिला फिलीपींस

लूजोन। फिलीपींस के लूजोन के मुख्य द्वीप के दक्षिणी हिस्से में 225 किमी गति वाली हवाओं के साथ इस साल के अब तक के दुनिया के सबसे ताकतवर तूफ़ान 'गोनी' से भारी नुकसान हुआ है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। 


तूफान के आने बाद यहां भयावह हिंसक हवाओं और तेज बारिश के बीच दो भूस्खलन हो चुके हैं। टाइफून गोनी के चलते 225 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से भयानक हवाएं चल रही हैं। हवा की गति बढ़कर 310 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। टाइफून गोनी के पूर्वी प्रांतों में पहुंचने और बिकोल क्षेत्र के के केटैनडुएन्स और एल्बे में इसके कारण हुए भूस्खलन से पहले ही फिलीपीनी अधिकारियों ने लगभग 10 लाख लोगों को उनके घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। एक हफ्ता पहले मोलेव तूफान आने से यहां 22 लोगों की मौत हो गई थी।


Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...