शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

मुलायम सिंह यादव की हालत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। मुलायम को लखनऊ मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुलायम को पेट में दर्द और पेशाब में संक्रमण की समस्या है।


मेदान्ता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर का कहना है कि अस्पताल के न‍िदेशक डॉ. राकेश कपूर के मुताब‍िक मुलायम स‍िंह के गुरुवार को पेट दर्द होने लगा। दोपहर साढ़े बारह बजे उन्हें अस्पताल लाया गया। यहां भर्ती कर कोरोना टेस्ट कराया गया। कोरोना रिपोर्ट नेगेटि‍व आई। मुलायम का अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट, यूर‍िन टेस्ट भी कराया गया है। उनको पेशाब में संक्रमण की समस्या है। इसका इलाज चल रहा है। 


आपको बता दें कि 80 वर्षीय सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कई महीनों से बीमार चल रहे हैं। उनके पेट में लगातार तकलीफ बनी है। इससे पहले उन्हें पेट में सूजन और दर्द होने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में पाया गया कि बड़ी आंत में समस्या है। कोलोनोस्कोपी करके साफ किया गया था। इसके बाद सेहत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।


बच्चन सिंह कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव को कोविड-19 हॉस्पिटल ले जाया गया

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शहर की बच्चन सिंह कॉलोनी गली नंबर 4 से कोरोना पॉजिटिव हॉस्पिटल के लिए ले जाया गया


भोपा में शासन एवं प्रशासन के आदेशों का खुला उल्लंघन, 7:00 बजे के बाद भी खुलते हैं बाजार

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l भोपा थाना क्षेत्र के भोपा में 7:00 बजे के बाद बाजार लगातार खुलते नजर आ रहे हैं lकेंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के आदेशों का पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में उल्लंघन किया जा रहा है


प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपा में 7:00 बजे के बाद भी लगातार बाजार खुलते हैं l पुलिस का  दुकानदारों में किसी भी तरह का कोई खौफ नहीं नजर आता है l


बिजली गायब रहने से शहर का बड़ा हिस्सा परेशान

मुजफ्फरनगर। नरा बिजली घर से महावीर चौक बिजली घर आ रही 33 हजार की लाइन की सिटी डेमीज होने से महावीर चौक के सभी फीडर व 66 बिजली घर से खालापार व ग्राम सुजड़ू की बिजली स्पलाई कई घण्टे से बन्द रही। कई घण्टे से महावीर चौक बिजली स्टॉफ व 66 बिजली घर का समस्त स्टाफ बिजली स्टॉप 33 हजार की लाइन पर पेट्रोलिंग कर ये जांचने करने में लगे रहे कि 33 हजार की बिजली लाइन में फाल्ट किस स्थान पर है लेकिन कई घण्टे कड़ी धूप गर्मी में लाइन पर झक मारने पर भी लाइन में फाल्ट नही मिला और जब जेइ विजय कुशवाहा जांच करते हुए नरा बिजली घर पहुंचे तो फाल्ट बिजली घर की सिटी में मिला जिंसको अब बदला गया है।


दूधिया की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या


मुजफरनगर। शुक्रवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक दूधिया की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का शव लहूलुहान हालत में क्षेत्र के बाहर एक खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। 
जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव सहावली निवासी जोगेंद्र 30 पुत्र रामपाल गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे दूध पहुंचाने के लिए अपने घर से निकला था, जिसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा। सुबह परिजनों के काफी तलाश किए जाने पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं कुछ ग्रामीण जब काम के लिए निकले तो क्षेत्र के बाहर जंगल में एक खेत में उसका खून से लथपथ शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सहारनपुर आएंगे

 


सहारनपुर। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल दिनांक 08 अगस्त 2020 को जनपद सहारनपुर में भ्रमण करेंगे। 


जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपरान्ह 01ः00 बजे राजकीय हैलीकाॅप्टर से पुलिस लाईन सहारनपुर में आगमन होगा। 01ः15 बजे मण्डलायुक्त सभागार में आगमन, 01ः15 से 01ः45 बजे आरक्षित, 01ः45 बजे से 02ः15 बजे मा0 जनप्रतिनिधियों से भेंट, 02ः15 से 03ः45 बजे तक सहारनपुर मण्डल के समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं प्रधानाचार्य मेडिकल काॅलेज के साथ कोविड की समीक्षा बैठक करेंगे। 03ः45 बजे मण्डलायुक्त सभागार से सरसावा एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगे तथा 04ः15 बजे सरसावा ऐयरपोर्ट से लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगे।


फीस माफी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर । कांग्रेस पार्टी ने दिया स्कूलों के खिलाफ फीस माफी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। 


 डीएम कार्यालय पर आज दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्कूलों की फीस वृद्धि व मनमानी व लॉक डाउन में बच्चों की स्कूलों की फीस माफी करने को लेकर स्कूलों के खिलाफ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेंद्र त्यागी ने कहा कि अगर जिला प्रशासन और सरकार लॉकडाउन के तीन महीनों की फीस माफ नहीं करती है तो हम सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष हरेंद्र त्यागी कांग्रेस नेता जुनैद रऊफ, दिलशाद त्यागी, सतीश शर्मा ,बिल्कीस चौधरी सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


गांधी कालोनी में सफाई अभियान का चेयरमैन ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर।  पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल  द्वारा वार्ड नंबर 9 श्रीमती साक्षी चुग के वार्ड में जिला कारागार के पीछे संकीर्ण स्थल पर, जहां पर नाले की पटरी पर जाना भी बड़ा मुश्किल है,उसका निरीक्षण किया गया। नाले की मैनुअली नाला गैंग के सफाई मित्रों द्वारा तली झाड़ सफाई की गई। इसके पश्चात  पालिका अध्यक्ष द्वारा फ्रेंडस काॅलोनी मेन रोड पर  नाले की तली झाड़ सफाई व्यवस्था का प्रभावी पर्यवेक्षण किया गया। बाद में पालिका अध्यक्ष  द्वारा जन्माष्टमी पर्व से पूर्व प्रकाश व्यवस्था सुचारू करसने हेतु कच्ची सड़क पर बंद प्रकाश बिंदुओं को चालू करवाया गया। निरीक्षण के दौरान मान्य पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल के साथ डाॅ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, संजय पुंडीर व उमाकांत सफाई निरीक्षकगण,  दिलशाद  सभासद, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।


पुलिस जिम और एक पुलिस कैफे का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को  बड़ी सौगात देते हुए एक पुलिस जिम और एक पुलिस कैफे का किया उद्घाटन। एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस कर्मियों के लिए पहले धुलाई केंद्र, फिर फ्रिज,वाटर डिस्पेंसर मुहैया कराए थे। अब जिम और शानदार कैफे की की व्यवस्था एसएसपी ने जिम का उद्घाटन पूर्व डीएसपी बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धर्म सिंह और पुलिस कैफे का उद्घाटन यूपी योद्धा कबड्डी टीम के कोच अर्जुन सिंह से कराया। इस मौके पर डीएम सेल्वा कुमारी जे भी मौजूद रहीं।


तीन सगे भाइयों की सांप के डंसने से मौत


सीतापुर । जिले में सदरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में  सांप ने तीन सगे भाइयों को सोते समय रात में डस लिया। सर्प दंश से तीनों भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद से कोहराम मचा है। सूचना पर स्थानीय पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर जा पहुंचे और मुआयना शुरू किया है।
थानाक्षेत्र के ग्राम पिपरी मजरे पिपराकलां निवासी सुनील कुमार के तीन बच्चे थे। गुरुवार रात इनकी पत्नी तीनों बच्चों के साथ घर के अंदर कमरे में जमीन पर बिस्तर बिछाकर लेटी थी। रात में परिवार के लिए काल बनकर आए जहरीले सर्प ने डस लिया। सर्पदंश से शालू (12), पवन (10), अंश (07) अचेत हो गए। आनन-फानन में परिजन तीनों को लेकर सीएचसी बिसवां पहुंचे जहां चिकित्सकों ने अंश को मृत घोषित करते हुए शेष दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल जाने के बजाय महमूदाबाद स्थित डॉ. अनिरुद्ध के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने देखते ही दोनों को भी मृत घोषित कर दिया।
एक साथ तीन सगे भाइयों की मौत से गांव में कोहरा मचा है। सुनील कुमार व पत्नी रिंकी देवी के केवल तीन बच्चे ही थे। तीनों की सर्पदंश से असमय हुई मौत के बाद से उसकी पूरी जिंदगी ही तबाह हो गई। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस मौके पर पहुंच गई है


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...