मंगलवार, 2 जून 2020

जिला प्रशासन और नगर पालिका ने चिपकाए कोरोंना से जागरूकता के पोस्टर l

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर  l शहरी क्षेत्र में बाजार खुलने पर जिला प्रशासन व नगरपालिका ईओ विनयमणि त्रिपाठी द्वारा बाजारों में दुकानदारों ओर ग्राहकों के लिए कोरोना वायरस को लेकर जन जागरूकता अभियान चला गया और दुकानदारों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया बाजारों में दुकानों पर ईओ नगरपालिका विनयमणि त्रिपाठी व कर्मचारियों द्वारा जागरूक करने के लिए पोस्टर चिपकाए गए l


शामली में 1 और कोरोंना ओर पॉजिटिव मिला

टीआर ब्यूरों l


शामली। जनपद में आज एक ओर कोरोना मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या बढकर 10 हो गई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया मरीज जनपद के झिंझाना क्षेत्र का ट्रक ड्राईवर बताया जा रहा है।


जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनपद में आज एक ओर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कोरोना मरीजो की संख्या 10 हो गई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया मरीज ट्रक चालक है और थाना झिंझाना क्षेत्र का निवासी है। मरीज को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।


व्हाटस एप से प्लान की दिल्ली हिंसा

नई दिल्ली। 25 फरवरी को भड़की हिंसा के आधार पर केस दर्ज किया गया. जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नजदीक 66 फुटा रोड पर भड़की हिंसा में हत्या और दंगे को लेकर मामला दर्ज हुआ था. हिंसा के दौरान फायरिंग में अमन नाम के एक शख्स की मौत हो गई थी. घटनास्थल से 35 खाली कारतूस बरामद किए गए थे.


दिल्ली के जाफराबाद दंगों की चार्जशीट में अहम खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि हिंसा के आरोपी वॉट्सएप ग्रुप से एक दूसरे से जुड़े थे. क्राइम ब्रांच की जांच में आरोपियों के पास से वॉट्सएप चैट भी मिले हैं. चैट में लिखा गया था कि "दंगों के दौरान महिलाएं क्या करें. जांच में पता चला है कि जाफराबाद में लोगों को प्लान के तहत दंगे के लिए उकसाया गया.


जाफराबाद हिंसा मामले में 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है. इसमें शामिल 15 आरोपियों में से कुछ आरोपियों के खिलाफ साल 2016 में हुई हिंसा में शामिल होने की एफआईआर भी दर्ज है. इस मामले में पिंजड़ा तोड़ ग्रुप की भी जांच चल रही है. जाफराबाद हिंसा में 26 फरवरी को आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें एक मामला पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट का भी है जिसमें हिंसा के दौरान बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था.


जिले में 11 नए कोरोना पॉजिटिव और पाए गए, 17 हुए सही

टीआर ब्यूरोंl


मुजफ्फरनगर- शहर में आज 11 और कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप है। इससे पहले सुबह ही 3 पहले मिले थे। ये जो 11 मिले है ये शहर के खालापार से मिले है, अभी आई 144 में 11 पॉजिटिव और बाकी नेगेटिव आई है। आज कुल १४४ रिपोर्ट मिली। यह सभी पहले संकमित आई महिला के सम्पर्क वाले हैं। आपको पता ही है कि अभी कुछ दिन पहले रामपुरम में विकास भवन के बाबू की माता जी कोरोना संक्रमित मिली थी जिनकी बाद में मेरठ में मौत भी हो गयी थी ,उनके पुत्र समेत कई अन्य परिजन भी संक्रमित पाए गए थे | जिसके बाद विकास भवन में भी सेम्पल लिए गए थे लेकिन वे सभी कल नेगेटिव आये थे लेकिन आज आई 144 रिपोर्ट में महिला के संपर्क में आये 11 लोग और संक्रमित निकल गए है। इस बीच 17 लोगों के स्वस्थ होने के बाद कुल संक्रमित 48 रह गये हैं।


मोदी ने देश को नयी दिशा दी :कपिल देव

मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद बाराबंकी व रामपुर के भाजपा पदाधिकारियों, समाजसेवियों, उद्यमियों, व्यापारियों, किसानों, युवाओं के साथ जूम ऐप के माध्यम से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं कोविड-19 से संघर्ष और समाधान पर विस्तृत चर्चा की।


राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनपद बाराबंकी व रामपुर के पदाधिकारियों, समाजसेवियों, उद्यमियों, व्यापारियों, किसानों, युवाओं को संबोधित किया और उन्हें केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।


कपिल देव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरगामी नेतृत्व में हमारा देश कोरोना को काफी हद तक नियंत्रित करने में सफल रहा है। साथ ही उन्होंने पार्टी के द्वारा चलाये गये राहत कार्यों जैसे भोजन वितरण, दवाईयों की उपलब्धता, राशन सामग्री, मास्क व सैनिटाईजर वितरण आदि के बारे में जानकारी देते हुए इस पुनीत कार्य में जुटे कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों को सराहा।


कोविड-19 संकट को अवसर में बदलने के लिए और देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड रूपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज में एसएमएसई और पावर सेक्टर, स्वास्थ्य, प्रवासी श्रमिक, गरीब कल्याण, कृषि, पशुपालन, टैक्स छूट आदि विषयों पर चर्चा करते हुए कपिल देव ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा देशहित लिया गया यह अहम निर्णय बेहद प्रशंसनीय है।


कपिल देव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय श्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के रूप में मिले जिनके नेतृत्व में उनके कार्यकाल का दूसरा वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री श्री अमित शाह की दूरदृष्टि और वृहद सोच का ही परिणाम है कि देशवासियों की प्रबल इच्छाओं और आकांक्षाओं का सपना पूरा हुआ, जैसे तीन तलाक की समाप्ति के लिए कानून बनाना, धारा 370 व 35ए को हटाना, लद्दाख को अलग केन्द्र शासित राज्य बनाना, अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ कराना, नागरिकता संशोधन कानून सीएए बनाना, ये सभी उपलब्धियाँ इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जायेंगी। इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में लगभग 150-150 लोग उपस्थित रहे।


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

मुजफ्फरनगर । शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार एक ज्ञापन माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। जिसमें शहर कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की तत्काल रिहाई की मांग की साथ ही साथ प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक पंकज मलिक समेत प्रदेश के 90 विभिन्न पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं पर सरकार की द्वेषपूर्ण नीतियों द्वारा लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की गई।


शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की शुरुआत से ही कांग्रेस मानवता की रक्षा करने का कार्य कर रही है। कांग्रेस पार्टी अपने स्तर से एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका को निभाते हुए पीड़ित लोगों की हरसंभव मदद कर रही है जैसे श्रमिकों को खाना,राशन और उन्हें घर भेजने की प्रक्रिया हो और चाहे सांझी रसोई के माध्यम से गरीब परिवारों को खाना खिलाने की सफल व्यवस्था हो। हर स्तर पर हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। श्रमिकों को उनके उनके घर बसों द्वारा भेजने की प्रक्रिया को जिस प्रकार प्रदेश सरकार ने ठुकराया और दुर्भावना पूर्वक तुच्छ राजनीति का प्रर्दशन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत 90 पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के विरुद्ध झूठे मुकदमे लगाने और माननीय प्रदेश अध्यक्ष को पिछले बारह दिनों से हिरासत में रखा हुआ है यह उनकी द्वेषपूर्ण राजनीति का ही प्रमाण है। शहर कांग्रेस कमेटी संयुक्त रुप से यह मांग करती है कि प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी को तत्काल रिहा करे और हमारे सभी 90 पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से फर्जी मुकदमे वापस ले।अगर ऐसा नहीं हुआ तो शहर कांग्रेस कमेटी उग्र प्रदर्शन करने को प्रतिबद्ध है। इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, अहसन जमीर, धीरज महेश्वरी, सगीर मलिक, राहुल भारद्वाज, प्रहलाद कौशिक, काजी सुल्तान, राजेन्द्र पाल, सन्नी बत्रा, अनिल कुमार सोनी, अजय जैन, गीता काकरान,अनिता ठाकुर,शारदा देवी,सचिन कुमार, सलीम अहमद सभासद,मंयक गोयल, मुस्तकीम, दिलशाद सभासद, रिजवान मैम्बर,आदि मौजूद रहे


जमीयत नेता के भाई की हादसे में मौत

मुजफ्फरनगर। मौलाना मेहरबान अली (पूर्व महासचिव, जमीयत उलेमा, ज़िला मुजफ्फरनगर ) के बड़े भाई कारी अब्दुल रऊफ का आज सुबह एक दुर्घटना में दुःखद निधन हो गया। उनके निधन की खबर ने क्षेत्र में सदमे की लहर दौड गई। देश में सामाजिक दूरी के कारण सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति में उन्हें दोपहर 12 बजे दफनाया गया।


मौलाना मेहरबान अली के बड़े बेटे उर्दू पत्रकार कलीम त्यागी ने एक प्रेस नोट में मीडिया को सूचित किया। जिसमें बताया कि कारी साहिब सुबह जंगल में अपने खेत की जुताई कर रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


कलीम त्यागी ने बताया कि वह लगभग 82 साल के थे। उन्हें कुरान से बेहद प्यार था। उन्होंने हमेशा कुरान को सुनने और सुनाने की अपनी आदत को बनाए रखा। मदरसा महमूदियाह सरवट से हफ़ज़ा मुकम्मल करने के बाद, उन्होंने दारुल उलूम देवबंद से तालीम हासिल की और कुछ वर्षों तक उन्होंने शिक्षण कार्य और इमामत की। बाद में उन्होंने अपने गांव बरला में खेती की।


वें एक धार्मिक प्रवत्ति के व्यक्ति थे, देशप्रेम उनमें कूट कूट कर भरा हुआ था। वे जमीयत उलेमा के सदस्य थे और अपने भाई मौलाना मेहरबान अली साहब को प्रोत्साहित करते थे। वे जमीयत उलेमा के कार्यक्रमों और सम्मेलनों में बड़े उत्साह से शामिल होते थे।


उनके उनके दुखद निधन पर जमीअत उलेमा ज़िला मुज़फ्फर नगर से मौलाना नज़र मुहम्मद, मौलाना कासिम कासमी, हाजी शाहिद त्यागी, मुहम्मद इकराम कस्सार, मौलाना ताहिर क़ासमी, मुरसलीन प्रधान, मौलाना मुकर्रम क़ासमी, फ़य्याज़ मलिक, कारी अब्दुल सलाम, मौलाना अब्दुल वली, कारी नफीस अहमद, मौलाना जमील अहमद, मुफ्ती अबु जंदल, मुफ्ती बिन यामीन, मुफ्ती ऐनुद्दीन कासमी, हाफिज मुहम्मद फुरकान असदी, मौलाना मूसा कासमी, मौलाना एहसान कासमी, बदर खान, शमीम कस्सार, गुलफाम अहमद, हाजी औसाफ़ अहमद, डॉ0 सलीम सलमानी, कारी सलीम मेहरबान, वसीम अकरम, मुहम्मद उमर, मदीना ट्रस्ट से तौहीद त्यागी, पैग़ाम ए इंसानियत से हाजी आसिफ राही, सेकुलर फ्रंट से गोहर सिद्दीकी, शाही इमाम ईदगाह मौलाना ज़ाकिर हुसैन, हर्फ़ज़ार लिटरेरी सोसाइटी अलीगढ़ से डॉ0 मुजीब शहजर, शाहिद गाजी, मास्टर अफजाल, हाजी अब्दुल वाजिद, मास्टर शाहिद खान, खलीक-उल-इस्लाम गाँव से भूषण त्यागी, प्रधान अरविंद त्यागी, वाजिद त्यागी, अब्दुल रब, शाहनवाज़ आदि ने शोक संदेश भेजे और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की।


मौलाना रब्बान अली ने नमाज़े जनाज़ा पढ़ाई। उनके परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां हैं।


शैली बंसल को कोरोना योद्धा की तरह सम्मान दिलाने की मांग


खतौलीै। उपराज्यपाल  नई दिल्ली को उपजिलाधिकारी खतौली जनपद मुजफ्फरनगर के माध्यम से गुर्जर सदभावना सभा खतौली यूनिट जनपद मुजफ्फरनगर आपसे अनुरोध करती है कि आई सी एम आर के दिशा निर्देशानुसार कोरोना महामारी में तैनात फ्रंट लाइन कोरोना वारियर काॅन्स्टेबल शैली बंसल को कोरोना यो(ा की तरह सम्मान एवं पीड़ित परिवार को अन्य सहायता दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम कुलेसरा की गरीब पृष्ठभूमि की महिला कांस्टेबल शैली बंसल पूर्वी दिल्ली स्थित नंदनगरी थाने में कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात थी, 2 मई 2020 को ड्यूटी के दौरान इन्हें बुखार आया तथा कोरोना के लक्षणों के साथ इनका स्वास्थ्य खराब हो गया ,जिसके कारण दिनांक 24 मई 2020 को नोएडा स्थित जे पी अस्पताल में 23 वर्ष की अल्पायु में इनकी मृत्यु हो गई । शैली बंसल के साथ ही 3 अन्य काॅन्स्टेबल और भर्ती हुए थे जिनकी रिपोर्ट में कोरोना पोजिटिव आया है । अस्पताल से हुई वार्ता अनुसार  हाॅस्पिटल ने माना है कि उन्हें साथ वालों  अथवा पुलिस थाने द्वारा  वस्तुस्थिति से अवगत नही कराया गया, इसलिए हमने इसे कोरोना से जोड़कर नही देखा। 
गुर्जर सदभावना सभा खतौली यूनिट जनपद मुजफ्फरनगर आपसे अनुरोध करती है कि आई सी एम आर के दिशा निर्देशानुसार कोरोना महामारी में तैनात फ्रंट लाइन कोरोना वारियर काॅन्स्टेबल शैली बंसल को कोरोना यो(ा की तरह सम्मान एवं पीड़ित परिवार को अन्य सहायता दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
 गुर्जर सद्भावना सभा की ओर से ज्ञापन देने वालों में चैधरी रामपाल सिंह, राजबीर सिंह एडवोकेट, सचिन खारी, सचिन पटेल, शशि छोकर, पाइलेट राणा, सोनू प्रधान पाल तथा मोहित नागर शामिल हैं।


असम में तीन जगह भूस्खलन, 20 की मौत

 
गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां भूस्खलन की चपेट में आए बीस से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। घटनाएं दक्षिणी असम के बाराक वैली में मंगलवार सुबह हुई है। इस हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  फिलहाल बचाव दलों को घटनास्थल वाली जगहों पर भेज दिया गया है। आपको बता दें कि असम के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। इससे 21 जिलों के कुल 9 लाख लोग प्रभावित हैं। प्रदेश के कुछ हिस्सों में बाढ़ का हालात हैं। कई जगह संपर्क नहीं हो पा रहा क्योंकि रास्ते बंद हो गए हैं। बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं।


मुंबई पर चक्रवाती तूफान से तबाही का खतरा 


 नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच एक और आफत देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बेहद करीब है। पूर्वमध्य अरब सागर में डिप्रेशन तीव्र हो गया है और अलगे 12 घंटे में यह चक्रवाती तूफान निसर्ग में परिवर्तित होने वाला है। इससे गंभीर चक्रवाती तूफान, भारी बारिश और समुद्र में ऊंची लहरे उठने की चेतावनी जारी की गई है। निचले इलाकों में बाढ़ आने की भी संभावना है। निसर्ग 3 जून को दोपहर में दक्षिण मुंबई से 94 किलोमीटर दूसर रायगढ़ के अलीबाग में तट से टकराएगा। उस समय हवा की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।  
इंडियन मेट्रोलाॅजिकल डिपार्टमेंट में साइक्लोन्स की इंचार्ज सुनिता देवी ने कहा, श्श्लैंडफाॅल का स्थान अलीबाग के बेहद नजदीक हो सकती है। लेकिन मुंबई में भी बहुत नुकसान की आशंका है। अभी दबाव का क्षेत्र पणजी गोवा से 280 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिणपूर्व, दक्षिण-दक्षिण पश्चिम मुंबई महाराष्ट्र से 490 किलोमीटर और दक्षिण-दक्षिणपश्चिम सूरत गुजरात से 710 किलोमीटर दूर है। यह चक्रवात उत्तरी महाराष्ट्र और साथ सटे दक्षिण गुजरात तट से हरिहरेश्वर रायगढ़, महाराष्ट्र और दमन से 3 जून को दोपहर में टकराएगा। तूफान से समुद्र में 1-2 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं और मुंबई के निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है। थाणे और रायगढ़ जिले में 0.5-1 मीटर ऊंची लहरे उठ सकती हैं और रत्नागिरी जिले के निचले इलाकों में पानी भर सकता है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...