मंगलवार, 2 जून 2020

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

मुजफ्फरनगर । शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार एक ज्ञापन माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। जिसमें शहर कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की तत्काल रिहाई की मांग की साथ ही साथ प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक पंकज मलिक समेत प्रदेश के 90 विभिन्न पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं पर सरकार की द्वेषपूर्ण नीतियों द्वारा लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की गई।


शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की शुरुआत से ही कांग्रेस मानवता की रक्षा करने का कार्य कर रही है। कांग्रेस पार्टी अपने स्तर से एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका को निभाते हुए पीड़ित लोगों की हरसंभव मदद कर रही है जैसे श्रमिकों को खाना,राशन और उन्हें घर भेजने की प्रक्रिया हो और चाहे सांझी रसोई के माध्यम से गरीब परिवारों को खाना खिलाने की सफल व्यवस्था हो। हर स्तर पर हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। श्रमिकों को उनके उनके घर बसों द्वारा भेजने की प्रक्रिया को जिस प्रकार प्रदेश सरकार ने ठुकराया और दुर्भावना पूर्वक तुच्छ राजनीति का प्रर्दशन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत 90 पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के विरुद्ध झूठे मुकदमे लगाने और माननीय प्रदेश अध्यक्ष को पिछले बारह दिनों से हिरासत में रखा हुआ है यह उनकी द्वेषपूर्ण राजनीति का ही प्रमाण है। शहर कांग्रेस कमेटी संयुक्त रुप से यह मांग करती है कि प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी को तत्काल रिहा करे और हमारे सभी 90 पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से फर्जी मुकदमे वापस ले।अगर ऐसा नहीं हुआ तो शहर कांग्रेस कमेटी उग्र प्रदर्शन करने को प्रतिबद्ध है। इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, अहसन जमीर, धीरज महेश्वरी, सगीर मलिक, राहुल भारद्वाज, प्रहलाद कौशिक, काजी सुल्तान, राजेन्द्र पाल, सन्नी बत्रा, अनिल कुमार सोनी, अजय जैन, गीता काकरान,अनिता ठाकुर,शारदा देवी,सचिन कुमार, सलीम अहमद सभासद,मंयक गोयल, मुस्तकीम, दिलशाद सभासद, रिजवान मैम्बर,आदि मौजूद रहे


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...