मंगलवार, 2 जून 2020

जिले में 11 नए कोरोना पॉजिटिव और पाए गए, 17 हुए सही

टीआर ब्यूरोंl


मुजफ्फरनगर- शहर में आज 11 और कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप है। इससे पहले सुबह ही 3 पहले मिले थे। ये जो 11 मिले है ये शहर के खालापार से मिले है, अभी आई 144 में 11 पॉजिटिव और बाकी नेगेटिव आई है। आज कुल १४४ रिपोर्ट मिली। यह सभी पहले संकमित आई महिला के सम्पर्क वाले हैं। आपको पता ही है कि अभी कुछ दिन पहले रामपुरम में विकास भवन के बाबू की माता जी कोरोना संक्रमित मिली थी जिनकी बाद में मेरठ में मौत भी हो गयी थी ,उनके पुत्र समेत कई अन्य परिजन भी संक्रमित पाए गए थे | जिसके बाद विकास भवन में भी सेम्पल लिए गए थे लेकिन वे सभी कल नेगेटिव आये थे लेकिन आज आई 144 रिपोर्ट में महिला के संपर्क में आये 11 लोग और संक्रमित निकल गए है। इस बीच 17 लोगों के स्वस्थ होने के बाद कुल संक्रमित 48 रह गये हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...