मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन के बीच पुलिस लोगों की मददगार बन कर सामने आई है। आपदा की इस घड़ी में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा हेल्प लाइन नम्बर (9690112112) जारी किया गया है, जिस पर संपर्क कर जनता का कोई भी व्यक्ति इस समय अपनी समस्या या शिकायत से पुलिस बल को अवगत करता है तथा पुलिस तत्काल उसका संज्ञान लेकर निस्तारण कराती है। एसएसपी के निर्देश पर आज जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर भोजन व कच्ची खाद्य सामग्री पहुंचाई जो इससे वंचित थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सम्पूर्ण देश को लॉकडाउन किया गया है। आपदा की इस घडी में सभी जनपदवासियों को सूचित किया जाता है कि यदि कोई व्यक्ति/ समाजसेवी/ संभ्रांत नागरिक जरुरतमंद लोगों के लिए फूड पैकेट/ राशन देने के इच्छुक हैं तो वह मोबाईल नम्बर- 9690112112 पर संपर्क कर अपना नाम, पता, मोबाईल नम्बर नोट करा सकते है। यह भी नोट करायें की आप क्या तथा कितनी खाद्य सामग्री देने के इच्छूक है। संबंधित थाने से आपको कॉल आएगा एवं आपके घर से ही आपके द्वारा दी जाने वाली सामग्री ले ली जाएगी।
शुक्रवार, 27 मार्च 2020
पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में बांटा राशन व भोजन
जिले में पेट्रोल पंप स्वामी के पुत्र सहित दो और कोरोना संदिग्ध
मुजफ्फरनगर। देश भर में कोरोना के प्रभाव के बीच आज शहर के एक पेट्रोल पंप स्वामी के पुत्र समेत दो लोगों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।
जिला चिकित्सालय में आज दो और कोरोना संदिग्ध प्रकाश में आए हैं। इनमें नइ मंडी निवासी एक पेट्रोल पंप स्वामी का पुत्र शामिल है। वह हाल में ब्रिटेन से लौटा है। इसके अलावा थाइलैंड से आया गांधी नगर निवासी एक युवक भी कोरोना संदिग्ध है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इन दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
इस बीच डीएम सेल्वा कुमारी ने कोरोना के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मखियाली में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। डीएम ने आइसोलेशन वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था को देखा। डीएम ने वार्ड के निरीक्षण के दौरान वहां आवश्यक हिदायतें दीं।
वहीं बुलंदशहर के 50 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव आया है। वह मुंबई से आया था। तबीयत खराब होने पर उसे बृहस्पतिवार को मेडिकल लाया गया, जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। शुक्रवार को उसका टेस्ट हुआ। अब उसे कोरोना पॉजिटिव वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 371 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा
मुज़फ्फरनगर। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 371 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज , 2206 वाहनों का चालान किया लॉकडाउन के आदेश के उपरान्त आवश्यक कार्य के कारण व धारा-188 Ipc का उल्लंघन करने तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गयी है। जनपद मुज़फ्फरनगर में 371 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 Ipc का उललंघन करने व कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु 76 अभियोग दर्ज किये गए है। 2. जनपद मुज़फ्फरनगर में 2206 वाहनों का चालान किया गया है।
कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन पढाई
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। ऐसे में सभी विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान भी बंद होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी ब्रेक लग गया है। जिसके चलते छात्र छात्राओं की शिक्षा पर बुरा असर पड रहा है। इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज मुजफ्फरनगर ने एक सकारात्मक कदम उठाया है। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के समस्त शिक्षक घर पर रहते हुए ‘वर्क फ्रॉम होम’ के द्वारा अपने सभी छात्र-छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम के अनुरूप ई-लेक्चर के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहे हैं ताकि सभी छात्र-छात्राएं अपनी पढाई जारी रख सकें। इसके आलावा छात्र छात्राओं को ई-असाइनमेंट भी दिए जा रहे हैं। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के द्वारा उठाये गए इस सकारात्मक प्रयास के चलते सभी छात्र इस सुविधा का भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई न छूटे इसके लिए सभी शिक्षक अपने स्वयं के लेक्चर्स को ऑनलाइन रिकॉर्ड कर रहे हैं और व्हाट्सप्प पर अपलोड कर रहे हैं। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो। विद्यार्थी इन लेक्चर्स को एप के द्वारा भी सुन सकते हैं। अब महाविद्यालय के शिक्षक ट्यूटोरियल रिकॉर्ड करके अपलोड कर रहे हैं।
श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने बताया कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्मो का उपयोग करके उनकी शिक्षण व्यवस्था को सत्त एवं प्रभावी बनाया जा रहा है। डीन साक्षी श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान के चेयरमैन ने सभी शिक्षकों को सन्देश भेजकर उन्हें इस दिशा में न केवल आवश्यक निर्देश दिए हैं, बल्कि नए एप्स के अधिकाधिक प्रयोग द्वारा ,कोरोना महामारी और लॉक डाउन के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए घर रहते हुए भी सतत प्रयासरत रहने की जरूरत पर बल दिया है।
कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन कुमार गोयल ने बताया कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्मो का उपयोग भी किया जा रहा है जैसे टी0 सी0 एस0 डिजिटल आयन डिजिटल क्लास रूम मोबाइल एवं वेब बेस्ड प्लेटफार्म, ऐ0आई0सी0टी0इ0 (एन0ई0ऐ0टी0) प्लेटफार्म पर ई-कंटेंट द्वारा एवं एम० ट्यूटर डिजिटल ई-लर्निंग प्लेटफार्म आदि। उनके द्वारा भी यूट्यूब एवं व्हाट्सप्प के माध्यम से छात्रों को वीडियो लेक्चर्स भेजने शुरू कर दिए हैं ।
इस सम्बन्ध में सिविल इंजीनियरिंग की प्रोफेसर सुम्बुल रानी ने फोन पर बताया कि वीडियो शूट करने का अनुभव बहुत सुखद था. वीडियो बनाते हुए यही प्रयास था कि छात्रों को विषय का ज्ञान उसी प्रकार पहुंचे जिस प्रकार कक्षा में अध्यापन के दौरान।
श्रीराम पोलीटेक्निक के शिक्षक देवेश सैनी का कहना था कि उन्हें उम्मीद भी न थी कि उन्हें अपने विडियो बनाने का अवसर प्राप्त होगा और मुझे अपने भीतर के एक नए कौशल की खोज करने का मौका मिला।
कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र अभय, वरुण, आकांशा ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि वह अपने कॉलेज के दोस्तों और शिक्षकों को बहुत मिस कर रहे हैं। ऑनलाइन वीडियो से वह काफी खुश लगे, उन्होंने कहा कि यों तो पुस्तकें भी सीखने के लिए बढियाँ रहती है, पर यदि अपने शिक्षक ऐसे में हमारे लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं तो उनके लिए श्रद्धा का भाव उमड़ उठता है। वीडियो लेक्चर्स के साथ रोजाना छात्रों को होमवर्क भी दिया जा रहा है। कुछ लेक्चर्स के वीडियो शिक्षकों द्वारा व्हाट्सप्प एवं ईमेल के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। छात्रों ने बताया उनके अभिभावक श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के शिक्षकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए संस्था का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है।
इस प्रयास को सफल बनाने में श्रीराम ग्रपु आॅफ काॅलिजेज के समस्त शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा है क्योंकि संकट के समय में समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सुचारु समन्वय बनाये रखने के लिए शिक्षक हमेशा तत्पर रहते हैं।
किसानों के लिये खास एलान
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि शासन द्वारा कोरोना के दृष्टिगत लोक डाॅउन की स्थिति में आवश्यक सेवाओं में कृषि को शामिल किया गया है। जिसमें कृषि उत्पादन एवं कृषि से सम्बन्धित सभी निर्माण इकाइयों ,थोक विक्रेताओं, फूटकर विक्रेताओं को उर्वरक ,बीज, कीटनाशकों के बिक्री केंद्र प्रातः 6 बजे से प्रातः 09 बजे तक खुले रहेंगे।
कोल्हू, क्रेशर, शुगर मिल में गन्ना ढुलाई व गन्ना कटाई में श्रमिकों को छूट रहेगी। कोल्हू संचालन में आवश्यक साफ सफाई, स्वच्छता, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंस का पालन किया जायेगा।
कोरोना का उपचार कर रहे चिकित्सकों के पास उपुक्त मास्क तक नहीं
मुज़फ्फरनगर । कोरोना के कारण एक और जहां चिकित्सक देवदूत बनकर सामने आ रहे हैं वहीं चिकित्सा विभाग लगातार लापरवाही से कार्य कर रहा है। अनेक प्राइवेट चिकित्सालयों में चिकित्सकों के लिए पर्याप्त उपकरण तक उपलब्ध नहीं हैं ।इसके चलते उन्हें बेहद जोखिम भरे हालात में अपना कार्य करना पड़ रहा है। यहां तक कि चिकित्सकों और उनके साथ कार्य कर रहे स्टॉफ के पास उपयुक्त मास्क तक नहीं है। जबकि कोरोनावायरस से उनके संक्रमित होने का खतरा काफी अधिक है। जिले के कई निजी चिकित्सालयों में कोरोना वायरस से पीड़ित संदिग्ध लोग पहुंच रहे हैं। इनका उपचार वहां जुटे चिकित्सक व अन्य स्टाफ द्वारा किया जा रहा है। एक और जहां दुनिया भर में कोरोना को लेकर हाय तौबा मची हुई है और देश में भी लॉक डाउन के साथ साथ सरकार पीड़ितों को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की बात कह रही है वही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है। देहरादून में कई चिकित्सालय में अनेक मामले चिकित्सा के लिए पहुंचे हैं। दुर्भाग्य है कि तमाम चिकित्सालय में कामचलाऊ व्यवस्था के तहत कोरोना पीड़ितों का भी उपचार किया जा रहा है। एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पिता भारत भूषण ने बताया कि चिकित्सक और उनके साथ जुटे स्टाफ के पास बहुत ही घटिया क्वालिटी के मास्क हैं जबकि कोरोना पीड़ितों का उपचार करने के लिए इन चिकित्सकों को और उनके साथ कार्य करने स्टाफ को कम से कम 3 लेयर मास्क और ऐसे बचाव के उपकरण उपलब्ध कराए जाने चाहिए ताकि उनके कोरोना से संक्रमित होने का खतरा ना हो। जिन परिस्थितियों में यह चिकित्सक और स्टाफ कार्य कर रहे हैं उनसे लगातार चिकित्सकों के भी कोरमा की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है बना हुआ है। उन्होंने सरकार से इस ओर ध्यान देने की अपील की है ।
भूखों और जरुरतमंदो की मददगार बनेगी पुलिस
मुज़फ्फरनगर । जिले की पुलिस अब किसी जरूरतमंद को तत्काल सहायता के साथ भोजन उपलब्ध कराएगी ।
जनपद मुज़फ्फरनगर के समस्त नागरिकों से जनपदीय पुलिस का अनुरोध किया है कि जनपद मुज़फ्फरनगर में किसी भी नागरिक को कोई भी व्यक्ति भूखा दिखाई दे या आपको इस विषय के सम्बन्ध में कोई जानकारी मिले कि लॉकडाउन के कारण अमुक व्यक्ति क़ो भोजन नही मिल पा रहा है, तो कृपया मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा दिए गए हेल्प लाइन नम्बरों पर सूचना देने का कष्ट करें, जिससे मुज़फ्फरनगर पुलिस भोजन की व्यवस्था कर तत्काल उन व्यक्तियो तक पहुंचा सकें, आप समस्त नागरिकों से अपील है कि आप मात्र पुलिस को सूचित कर दे, मुज़फ्फरनगर पुलिस आपके कृतज्ञ होगी
1--94120 16669 ---(प्रभारी डॉयल (112)
2--112 ---(हेल्प लाइन डॉयल 112)
मस्जिदों में सन्नाटा, घरों में पढी नमाज
मुज़फ्फरनगर। प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए। जुमे की नमाज सभी लोगो ने अपने अपने घरों में पढ़ी। इसके अलावा अन्य सभी पांच वक्त की नमाज भी लोग घरो में ही पढ़ रहे है। ज्ञात हो कि कल शनिवार को एसएसपी अभिषेक यादव ने स्पष्ठ कर दिया था। कि जुमे की नमाज मस्जिदों में नही पढ़ी जाएगी। सभी लोग अपने अपने घरों में नमाज अदा करेंगे। आदेश के बाद पुलिस ने राउंड पर सभी से अपील करकर आदेश का पालन करने की बात कही थी। साथ ही प्रदीप ने कहा कि हम लोग आपकी सेवा में लगे है। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। अगर कोई बिना वजह बाहर निकलता है। तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। कल शनिवार में ही सभी मस्जिदों में ऐलान कर दिया गया था। कि सभी लोग नमाज अपने घरो में पढ़े। साथ ही मस्जिदों के गेट पर लिख दिया गया है कि लोग नमाज अपने घरो में ही अदा करें।
सवारी ढो रही फर्जी प्रेस की गाडी सीज
मुजफ्फरनगर। लाँकडाउन का उल्लघंन कर जनता की सुरक्षा को ताक पर रखकर प्रेस/मीडिया के नाम पर सवारी लेकर जा रहा वाहन सीज़ किया गया व जुर्माना किया गया।आज दिनांक एक प्रेस की गाडी नं0 UP12 AX 8924 को जब पुलिस द्वार चैक किया गया तो गाडी में प्रेस की आड में सवारी ढोने का कार्य कर रहा था व पूरी गाड़ी में सोशल डिस्टनसिंग का बिल्कुल ध्यान न रखते हुए और कोरोना वायरस के संबंध में निर्देशो का उल्लंघन करते हुए गाड़ी चल रही थू। सम्पूर्ण देश में लागू लाँकडाउन के मद्देनजर देशवासियों की जान को ताक पर रखकर सवारी ढोने वाली गाडी UP12 AX 8924 को पुलिस द्वारा सीज कर कार चालक पर जुर्माना लगाया गया।
एसएसपी हुए एक्टिव तो दौड्ती दिखी पुलिस
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस से बचाव है अधिक महत्वपूर्ण, नगरवासियों को सजग करने के लिये एस एस पी अभिषेक यादव द्वारा थाना नई मण्डी स्थित नवीन मण्डी स्थल कूकडा व दाल मंडी का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने सडक पर लगे सब्जी के ठेलों को हटवाकर उन्हे गलियों/कालोनी में घर-घर जाकर बेचने हेतु कहा गया।मण्डी में अनावश्यक भीड न लगाने की सलाह दी गयी। लोगो से सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने की अपील की गयी। एस एस पी अभिषेक यादव द्वारा दाल मण्डी का निरीक्षण किया गया। सामान खरीदने आये लोगो को बताया कि आप सोशल डिस्टेन्स रखे, यह आपकी व आपके अपनो की सुरक्षा के लिये अति आवश्यक है। अनावश्यक भीड न लगाये। साथ ही दुकानदारों को निर्देशित किया कि आप फुटकर विक्रेता को ही सामान बेचे। लॉक डाउन के चलते थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक पर चौकी इंचार्ज सुखवीर सिंह ने बेवजह सड़क पर घूम रहे वाहन चालको को सिखाया सबक। कई दर्जन वाहनों के काटे चालान*
Featured Post
मुजफ्फरनगर में बालक से कुकर्म के मामले में मंदिर के साधु को बीस साल कैद
मुजफ्फरनगर। 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ को 20 वर्ष की सजा दस हजार रुपये का जुर्माना क...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...