शुक्रवार, 27 मार्च 2020

जिले में पेट्रोल पंप स्वामी के पुत्र सहित दो और कोरोना संदिग्ध


मुजफ्फरनगर। देश भर में कोरोना के प्रभाव के बीच आज शहर के एक पेट्रोल पंप स्वामी के पुत्र समेत दो लोगों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।  
 जिला चिकित्सालय में आज दो और कोरोना संदिग्ध प्रकाश में आए हैं। इनमें नइ मंडी निवासी एक पेट्रोल पंप स्वामी का पुत्र शामिल है। वह हाल में ब्रिटेन से लौटा है। इसके अलावा थाइलैंड से आया गांधी नगर निवासी एक युवक भी कोरोना संदिग्ध है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इन दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। 
इस बीच डीएम सेल्वा कुमारी ने कोरोना के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मखियाली में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। डीएम ने आइसोलेशन वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था को देखा। डीएम ने वार्ड के निरीक्षण के दौरान वहां आवश्यक हिदायतें दीं। 
वहीं बुलंदशहर के 50 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव आया है। वह मुंबई से आया था। तबीयत खराब होने पर उसे बृहस्पतिवार को मेडिकल लाया गया, जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। शुक्रवार को उसका टेस्ट हुआ। अब उसे कोरोना पॉजिटिव वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...