मुज़फ्फरनगर । सदर बाज़ार के गारमेंट्स व होजरी के व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोयल साहब शाहपुर वालो ने व्यापारियों से बैठक कर लिया बाजार बंद का फैसला ये व्यापारियों का सराहनीय फ़ैसला,27 March तक किया बाज़ार बंद रखने का फ़ैसला, लाउडस्पीकर से मुनादी करा सदर बाजार व्यापारियों को सूचना दी।
सोमवार, 23 मार्च 2020
जमीयत ने बांटे मास्क और सेनेटाईजर
मुजफ्फरनगर । देश में फैल रहे कोरोना वायरस से दहशत बनी हुई है लोगो को जागरूक करने के लिये प्रशासन के साथ सामाजिक धार्मिक संगठनों ने हाथ बढाना शुरु कर दिया है। कस्बे में सोमवार को कांधला रोड स्थित कैम्प लगाकर कोरोना वायरस के सम्बंध में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जमीयत उलमा-ए-हिन्द की जानिब से जमीयत के स्थानीय पदाधिकारियों ने लोगो मे मास्क बांटे। इस दौरान जमीयत उलमा द्वारा लगाये गये कैम्प में उपजिलाधिकारी कुमार भूपेंद्र व अधिशासी अधिकारी ओम गिरी भी आये।कैम्प में जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी साहब द्वारा कोरोना वायरस के सम्बंध में प्रकाशित की गयी अपील को भी जमीयत के पदाधिकारियों ने वितरण कर लोगो को जागरूक किया। उपजिलाधिकारी कुमार भूपेंद्र व अधिशासी अधिकारी ओम गिरी ने जमीयत द्वारा मास्क वितरण करने की सराहना करते हुये बचाव के लिये जागरूक किया इस अवसर पर जमीयत उलमा हिन्द के नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन हाफिज तहसीन आसिफ क़ुरैशी ने कहा की कोरोना वायरस पूरी दुनिया मे फेल रहा है जिसको लेकर हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि वायरस की रोकथाम के लिये अल्लाह से दुआ करे और लोगो को भी जागरूक करे। तथा साफ सफाई का खास ख्याल रखते हुये स्वास्थ्य मंत्रालय व प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करे। खांसी आदि बीमारी को हल्के में ना लेकर शीघ्र जांच कराये। आसिफ क़ुरैशी ने बताया की यह मुहिम जिला सदर मौलाना क़ासिम जिला महासचिव मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी की निगरानी चलायी जा रही है। इस दौरान हाफिज शेरदीन हाफिज तहसीन आसिफ क़ुरैशी सभासद राशिद मंसूरी शाहिद क़ुरैशी हाजी शराफत अली हाफिज शहज़ाद हकीम अकरम हाफिज नईम शमीम सैफी इस्लाम सैफी आरिफ तुफैल ज़ाहिद हसन आदि मौजूद रहे।
लॉकडाउन खत्म पर रहें सतर्क
मुजफ्फरनगर। रविवार को एक दिन में तीन मौतें, कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते कहर की वजह से जिले में किया गया लाॅक डाउन अब वापस ले लिया गया है।,आज सुबह से शहर में जिंदगी सामान्य हो गई। इसके बावजूद शहर व जिले के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। पंजाब में लाॅक डाउन विफल होने के बाद कफ्र्यू लगाना पडा। ऐसे में जिले के लोगों का दायित्व है कि अभी भी भले लाॅकडाउन ना हो, अधिक भीड एकत्र ना करें। सामाजिक दूरी बनाए रखे। बिना जरूरत इधर उधर ना घूमें और सेनेटाइजन का इस्तेमाल करें। कहीं ऐसा ना हो कि फिर से शहर को लाॅक डाउन या कफ्र्यू के हालात में जाना पडे। लाॅक डाउन के चलते लगभग पूरा भारत मानों बंद है। 75 जिलों में केंद्र ने लॉकडाउन किया, इसके बाद दिल्ली, बंगाल, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र की राज्यों सरकारों ने भी सावधानी बरतते हुए 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया। बावजूद इसके लोग इसका पालन नहीं कर रहे। इसे देखते हुए अब मोदी ने सख्त ऐक्शन के निर्देश दिए हैं।
अफवाह या झूठे मैसेज फारवर्ड ना करें
मुजफ्फरनगर। कोरोना को लेकर तमाम अफवाहों के बीच पुलिस ने हिदायत दी है कि कोरोना वायरस से सम्बंधित किसी भी ऐसी खबर अथवा व्हाट्सएप्प, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया के मैसेज पर बिना वेरीफाई किये न तो विश्वास करें ना ही उसे फारवर्ड करें। किसी भी तरह की अफवाह या झूठे मैसेज को फारवर्ड करना या फैलाना कानूनी अपराध है। बिना सही जानकारी लिए उसको सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी फारवर्ड न करें।
जिले के सभी लोगों से अनुरोध है कि जिले में जो भी अफवाहें चल रही हैं, वह पूरी तरह अफवाह है, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, कहीं भी कोई घटना नहीं हुई है। एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें, अफवाह ना फैलाएं बल्कि अफवाहों को रोकने में मदद करें आज रात से जो भी अलग-अलग जगहों से अफवाह है उठ रही है ,उन पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें जिला पूरी तरह से सुरक्षित है। कहीं भी कोई किसी तरह की घटना नहीं हुई है लोगों को समझाएं की अफवाह फैलाना बहुत बड़ा अपराध है इससे बचे, सभी नगरवासी जिम्मेदार नागरिक होने का परिजय दे।
इस बीच जिलाधिकारी नेे आदेश दिए हैं कि कोई भी व्यापारी खाद्य पदार्थों का ओवर रेटिंग नहीं करेगा तथा जमाखोरी भी नहीं करेगा अगर ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
पुलिस अब व्हाट्सएप्प पर शिकायत दर्ज करेगी
मुजफ्फरनगर। जिले में पुलिस अब घर बैठे व्हाट्सएप्प पर शिकायत दर्ज करेगी।
एसएसपी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु पुलिस द्वारा आप सभी को अपने घरों में रहने हेतु लगातार अपील की जा रही है। यदि जनपद के किसी भी व्यक्ति की कोई भी समस्याध्शिकायत है और उसे आप किसी भी अधिकारीध्थाना स्तर तक पहुंचाना चाहते है, तो अब आपको थाने पर या किसी भी अधिकारी के ऑफिस आने की आवश्यकता नहीं है, आप सभी पुलिस द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नम्बर (9690112112) पर ॅींजेंचच पर अपने प्रार्थना पत्र की फोटो खींच कर भेज दे।
आपके द्वारा की गयी शिकायत का तत्काल संज्ञान लेकर सम्बंधित थाने को और सम्बंधित पुलिस अधीक्षकोंध्क्षेत्राधिकारिओं के पास पहुंचा कर थाना स्तर से उसकी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी तथा आपसे फोन पर बात कर आपकी समस्या की जानकारी भी ली जाएगी और उसका निस्तारण भी कराया जायेगा
कोरोना वायरस से बचाव के लिए आप सभी अपने घर रहे और कोई भी समस्याध्शिकायत है तो हेल्पलाइन नम्बर (9690112112) पर व्हाट्सअप करे ।
इस नंबर पर समस्या आने पर नीचे दिए गए नंबरों पर भी आप अपनी शिकयत व्हाट्सअप कर सकते है
1-9454400314------(SSP ZUF)
2-9454401127-----(SP CITY ZUF)
3-9454401128-----(SPRA ZUF)
4-9454401610-----( CO CITY)
5-9454458179-----(CO NAI MANDI)
6-9454401612-----(CO SADAR)
7-9454401611----(CO KHATAULI)
8-9454401613-----(CO JANSATH)
9-9454458180-----(CO BHOPA)
10-9454401615---(CO BUDHANA
11-9454458181---(CO FUGANA)
कोराना के भय से चूजे सडक किनारे फंेक दिए
मुजफ्फरनगर। कोराना के भय से छपार थाना क्षेत्र के गांव मलीरा के बावन दरा पुल के पास मुर्गी फार्म मालिक ने चूजे सडक किनारे फंेक दिए।
सहारनपुर रोड पर किसी ने पूरे मुर्गी फार्म से चूजे उठाकर बच्चे उनमें से कुछ बच्चे मर गए और कुछ बच्चे जिंदा है। कोरोना वायरस को देखते हुए यह पता नहीं चल रहा हैं कि किस मुर्गी फार्म वाले ने लापरवाही दिखाते हुए यह बच्चे यहां डाले हैं। जानकारी मिलने बाद अब पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा।
धर्म गुरू कोरोना के बारे में गांव गांव घूम कर करेंगे जागरूक
मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर पुलिस सतर्क नजर आ रही है ।थाना स्टाफ व क्षेत्र में चल रही पीआरवी के समस्त स्टाफ की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपने अपने क्षेत्र में धर्मगुरुओं से बात कर ग्रामीणों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करेंगे साथ ही साथ ग्राम प्रधान से संपर्क बनाकर बाहर से आने वालों की सूचना पुलिस को देंगे तथा उनका टेस्ट भी करवाएंगे उन्होंने समस्त स्टाफ को भी कोरोना वायरस के प्रति अपनी सावधानी बरतने की भी अपील की इस मौके पर एसओ सूबे सिंह,एसआई रणपाल सिंह,एसआई राहुल कुमार,एसआई मोहित,एसआई सन्दीप चैधरी,एसआई हरिराज,राहुल त्यागी,विकास शर्मा,रघुराज आदि मौजूद रहे।
मास्टर विजय सिंह ने दी शहीदों को श्रृद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। स्वतंत्रता आंदोलन के शहीद सरदार भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को आज शहीद दिवस के अवसर पर मास्टर विजय सिंह व कुलदीप ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया पुष्पांजलि अर्पित की । वतन के लिए त्याग और बलिदान उनके लिए सर्वोपरि रहा। वे कहते थे कि एक सच्चा बलिदानी वही है जो जरुरत पड़ने पर सब कुछ त्याग दे वतन पर उन्होंने अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया।
क्रान्तिवीर भगतसिंह का जन्म 28 सितम्बर, 1907 को ग्राम बंगा, (जिला लायलपुर, पंजाब) में हुआ था। उसके जन्म के कुछ समय पूर्व ही उसके पिता किशनसिंह और चाचा अजीतसिंह जेल से छूटे थे। अतः उसे भागों वाला अर्थात भाग्यवान माना गया। घर में हर समय स्वाधीनता आन्दोलन की चर्चा होती रहती थी। इसका प्रभाव भगतसिंह के मन पर गहराई से पड़ा। केन्द्रीय धारासभा का अधिवेशन होने वाला था। क्रान्तिवीरों ने वहाँ धमाका करने का निश्चय किया निर्धारित दिन ये बम और पर्चे लेकर दर्शक दीर्घा में जा पहुँचे। भारत विरोधी प्रस्तावों पर चर्चा शुरू होते ही दोनों ने खड़े होकर सदन मे बम फेक दिया। उन्होंने ‘इन्कलाब जिन्दाबाद’ के नारे लगाते हुए पर्चे फेके, जिन पर क्रान्तिकारी आन्दोलन का उद्देश्य लिखा था पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। न्यायालय में भगतसिंह ने जो बयान दिये, उससे सारे विश्व में उनकी प्रशंसा हुई। भगतसिंह पर सांडर्स की हत्या का भी आरोप था। उस काण्ड में कई अन्य क्रान्तिकारी भी शामिल थे; जिनमें से सुखदेव और राजगुरु को पुलिस पकड़ चुकी थी। इन तीनों को 24 मार्च, 1931 को फाँसी देने का आदेश जारी कर दिया गया।भगतसिंह की फाँसी का देश भर में व्यापक विरोध हो रहा था। इससे डरकर अंग्रेजों ने एक दिन पूर्व 23 मार्च की शाम को इन्हें फाँसी दे दी और इनके शवों को परिवारजनों की अनुपस्थिति में जला दिया; पर इस बलिदान ने देश में क्रान्ति की ज्वाला को और धधका दिया। उनका नारा ‘इन्कलाब जिन्दाबाद’ आज भी सभा-सम्मेलनों में ऊर्जा का संचार कर देता है।
चैत्र नवरात्र के बारे में जानिए सबकुछ
मुजफ्फरनगर। चैत्र और अश्विन (शरद) नवरात्रि का विशेष महत्व है। चैत्र नवरात्रि बसंत ऋतु में पड़ती है इसलिए इसे बसंत नवरात्रि भी कहते हैं। माना जाता है कि इसके आखिरी दिन भगवान राम का जन्म हुआ था इसलिए इसे राम नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। श्रद्धालु नवरात्रि के पहले दिन से लेकर नौवें दिन तक उपवास रखते हैं और मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की उपासना करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से मां आपसे प्रसन्न होती हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।
चैत्र नवरात्रि पर रहेंगे ये ज्योतिषीय योग
हिंदू धर्म के सभी त्योहारों का अपना महत्व है। मगर कोई भी त्योहार तब और ख़ास हो जाता है जब उस दौरान कोई ज्योतिषीय योग होता है। ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार इस बार की नवरात्रि पर एक साथ कई महत्वपूर्ण ज्योतिषीय योग बन रहे हैं। इस दौरान चार स्वार्थसिद्धि योग, एक अमृतसिद्धि, एक द्विपुष्कर, 6 रवि योग और एक गुरु पुष्य योग बनेगा।
ज्योतिषविद्या में इन सभी योगों को बेहद शुभ माना जाता है। इस दौरान सभी तरह के शुभ कार्य किए जाते हैं। इस नवरात्रि की एक ख़ास बात यह भी है कि इस दौरान कई तरह के शुभ योग होने से किसी भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा है जिसके कारण श्रद्धालु पूरे नौ दिन मां दुर्गा की आराधना कर सकेंगे। यह नवरात्रि बेहद ख़ास है इसलिए मां दुर्गा आप पर मेहरबान रहेंगी। सच्चे मन से उनकी उपासना कर आप अपनी कोई भी इच्छा पूर्ण कर सकते हैं।
चैत्र नवरात्र 2020रू तिथि व मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि हर वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरु होकर नवमी तक रहती है। इससे संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां व मुहूर्त निम्न हैंरू
नवरात्रि तिथि प्रारंभरू बुधवार, 25 मार्च, 2020
नवरात्रि तिथि समाप्तरू शुक्रवार, 3 अप्रैल, 2020
घटस्थापना मुहूतर्रू प्रातरू 6रू19 बजे से 7रू17 बजे तक (बुधवार, मार्च 25, 2020)
अवधिरू 58 मिनट
प्रतिपदा तिथि प्रारंभरू अपराह्न 2रू57 बजे (मंगलवार, मार्च 24, 2020)
प्रतिपदा तिथि समाप्तरू अपराह्न 5रू26 बजे (बुधवार, मार्च 25, 2020)
मीन लग्न प्रारंभरू प्रातरू 6रू19 बजे (बुधवार, मार्च 25, 2020)
मीन लग्न समाप्तरू प्रातरू 7रू17 बजे (बुधवार, मार्च 25, 2020)
चैत्र नवरात्रि का महत्व
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् का पहला दिन है। चैत्र माह से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। माना जाता है कि इसी दिन कालगणना की शुरुआत हुई थी। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने देवी दुर्गा के कहने पर ही इसी दिन सृष्टि की रचना की थी। इसी दिन सूर्य की पहली किरण पृथ्वी पर फैली थी। 9 ग्रह, 27 नक्षत्र और 12 राशियों का उदय इसी दिन हुआ था। एक अन्य मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार का जन्म भी इसी दिन हुआ था।
चैत्र नवरात्रि मौसम में बदलाव का भी प्रतीक है। इस दौरान शीत ऋतु के गमन के बाद ग्रीष्म ऋतु का आगमन धीरे-धीरे होने लगता है। मौसम में परिवर्तन के कारण कई तरह के रोगों का सामना भी करना पड़ता है इसलिए श्रद्धालु अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए व्रत करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि का हर दिन शुभ होता है इसलिए इसके नौ दिनों में कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त के किए जा सकते हैं।
चैत्र नवरात्रि से जुड़ी महत्वपूर्ण परंपराएं व अनुष्ठान निम्न हैंरू
नवरात्रि शुरु होने से पहले श्रद्धालु देवी मां के स्वागत के लिए पूरे घर की अच्छे से सफाई करते हैं।
नवरात्र के पूरे नौ दिन देवी के भक्त उपवास और पूजा-अर्चना करते हैं। इस दौरान केवल सात्विक भोजन ही किया जाता है जिनमें कुट्टू का आटा, दही, फल आदि शामिल हो सकते हैं। इन दिनों प्याज, लहसुन और मांसाहारी भोजन का पूरी तरह परहेज किया जाता है।
कुछ श्रद्धालु पूरे नौ दिन व्रत न रखकर अपनी क्षमतानुसार व्रत करते हैं।
नवरात्रि के दौरान भक्त उपवास करने के अलावा अपने व्यवहार पर भी संयम बनाए रखते हैं। इस दौरान भक्त अपना ज्यादातर समय धार्मिक कार्यों में व्यतीत करते हैं। वे देवी दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा और विभिन्न मंत्रों का जाप करते हैं। नवरात्र के आखिरी दिन हवन और कन्या पूजन करने के बाद ही यह व्रत खोला जाता है।
नवरात्र के नौ दिनों में अलग-अलग दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। मां दुर्गा के प्रत्येक रूप की अपनी अलग महिमा है। जैसे कि मां महागौरी भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं। मां कालरात्रि काल का नाश करने वाली देवी हैं।
नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की जाती है। घटस्थापना के बाद ही श्रद्धालु व्रत और देवी दुर्गा की उपासना करने का प्रण लेते हैं।
क्यों की जाती है घटस्थापना?
ये तो सभी जानते हैं कि नवरात्र के पहले दिन घटस्थापना या कलश स्थापना की जाती है लेकिन बहुत कम ही लोग यह जानते हैं कि हम घटस्थापना करते क्यों हैं?
हिदू पौराणिक ग्रंथों के अनुसार घट या कलश को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है। देवी दुर्गा की पूजा करने से पहले कलश पूजन किया जाता है। कलश स्थापना करने से पहले पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध किया जाता है। उसके बाद सभी देवी-देवताओं को पूजा में आमंत्रित किया जाता है।
कलश को पांच तरह के पत्तों से सजाया जाता है जिसमें हल्दी की गाठ, सुपारी, दूर्वा आदि रखा जाता है। इसके साथ ही देवी अन्नपूर्णा को प्रसन्न करने के लिए मिट्टी के पात्र में बालू डालकर जौ भी उगाया जाता है। पूजा स्थल पर एक अखंड दीप जलाया जाता है जिसे नवरात्र के आखिरी दिन तक जलना चाहिए। कलश स्थापना के बाद गणेशजी और मां दुर्गा की पूजा की जाती है और उसके बाद नवरात्र का व्रत शुरु हो जाता है।
किस दिन किस देवी की करें पूजा?
नवरात्र के नौ दिनों में दुर्गा मां के निम्न अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती हैरू
प्रतिपदा (बुधवार, मार्च 25, 2020)रू माता शैलपुत्री
द्वितीया (गुरुवार, मार्च 26, 2020)रू माता ब्रह्मचारिणी
तृतीया (शुक्रवार, मार्च 27, 2020)रू माता चन्द्रघंटा
चतुर्थी (शनिवार, मार्च 28, 2020)रू माता कुष्माण्डा
पंचमी (रविवार, मार्च 29, 2020)रू स्कन्दमाता
षष्ठी (सोमवार, मार्च 30, 2020)रू माता कात्यायनी
सप्तमी (मंगलवार, मार्च 31, 2020)रू माता कालरात्रि
अष्टमी (बुधवार, अप्रैल 1, 2020)रू माता महागौरी
नवमी (गुरुवार, अप्रैल 2, 2020)रू माता सिद्धिदात्री
किस राशि के लिए क्या ला रहा नया सम्वत
मुजफ्फरनगर। 25 मार्च 2020 को विक्रम नवसंवत्सर 2077 का शुभारंभ बुधवार को होगा। बुध का संबंध उन्नति और संपन्नता से होता है।
कन्या लग्न में साल शुरू होने से इस राशि के लोगों के लिए यह साल बेहतरीन बीतेगा। साल 2020 पर बुध का अधिपत्य रहने से खासतौर पर महिलाओं के लिए शुभ साल रहेगा।
इसी दिन भारत के बड़े हिस्से में नए साल के रूप में मनाया जाता है। 25 मार्च 2020 से विक्रम संवत 2077 की शुरुआत होगी। यह नवसंवत्सर क्या लाया है सभी 12 राशियों के लिए आइए जानते हैंः
मेष राशि के जातको के लिए हिंदू नववर्ष काफी अच्छा रहने वाला है। इस साल आपको अपनी सभी पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। इस साल आपकी नौकरी में तरक्की होगी और आपको उच्च पद की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही आपका मान सम्मान भी इस साल बढ़ेगा। नवंबर में गुरु के दशम भाव में आने पर नीच भंग राजयोग का लाभ प्राप्त होगा और आपके मान- सम्मान में भी वृद्धि होगी। इस समय में आपको धनलाभ होने की पूर्ण संभावना बन रही है। यदि आप राजनिती से जुड़े हुए हैं तो नबंवर के बाद का समय आपके लिए काफी उपयुक्त है।
हिंदू नववर्ष 2020 वृषभ राशिफल यदि वृषभ राशि के जातको की बात की जाए तो यह हिंदू नववर्ष आपके लिए भी काफी शुभ रहने वाला है। इस साल आपको शनिदेव का पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त होने वाला है। आपका भाग्य इस साल पूरी तरह से आपका साथ देगा। आपको इस साल कई प्रकार के लाभ प्राप्त हो सकते है। इस समय में आपके सभी रूके हुआ कार्य पूर्ण होंगे विशेषकर नंबवर के बाद का समय आपके लिए काफी अच्छा है।इस समय में आप धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं।
हिंदू नववर्ष 2020 मिथुन राशिफल मिथुन राशि के जातको के लिए हिंदू नववर्ष सामान्य रहेगा। इस साल में आपको शनि के अष्टम भाव में होने के कारण कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन गुरु के सातवें भाव में होने के कारण आपको समय- समय पर सुधार भी मिलेगा। लेकिन जब गुरु अपनी नीच राशि मकर में गोचर करेगा उस समय में आपके कष्ट और भी अधिक बढ़ सकते हैं। आपको इन सभी समस्याओं से बचने के गुरु और शनि के उपाय अवश्य करने चाहिए।
हिंदू नववर्ष 2020 कर्क राशिफल कर्क राशि के लिए आने वाला संवत्सर बहुत ही शुभ और मंगलकारी रहेगा। शनि के सातवें भाव में गोचर करने कारण आपकी आय में वृद्धि होगी। लेकिन नबंवर तक गुरु की स्थिति कुछ आपके लिए कुछ अच्छी नहीं है। इस समय में आपको किसी प्रकार की बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन जब यह गुरु गोचर करके मकर राशि में जाएगा तो आपको पूर्ण रूप से नीच भंग राज योग का लाभ मिलेगा। जिसमें आपको कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो आने वाला यह समय आपके लिए काफी शुभ है।
हिंदू नववर्ष 2020 सिंह राशिफल
हिंदू नववर्ष सिंह राशि के जातको के लिए भी शुभफलदायी है। शनि के छठे भाव में होने के कारण आपके सभी शुत्रुओं का दमन होगा। आपके शत्रु इस समय में आपके सामने आने की हिम्मत भी नहीं करेंगे। वहीं गुरु और केतु के पांचवें भाव में होने पर आपको संतान की और से कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है। इसके साथ ही राहु का ग्यारहवें भाव में गोचर इस बात की ओर इशारा करता है कि आपकी आय में भी इस साल जबरदस्त वृद्धि होगी।
हिंदू नववर्ष 2020 कन्या राशिफल यदि कन्या राशि की बात करें तो यह नया संवत्सर आपके लिए भी काफी अच्छा रहने वाला है। इस साल आपके लिए ग्रहों की स्थिति काफी अच्छी है। शनि के पांचवें भाव में और अपनी ही राशि में होने के कारण आपके संतान संबंधी कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वहीं यह गोचर इस राशि के प्रेमियों के लिए भी काफी शुभ है। यदि गुरु की बात करें तो इस साल गुरु भी आपको कई प्रकार के लाभ दे सकता है। प्रॉपर्टी संबंधी कोई विवाद भी इस साल में हल हो सकता है।
हिंदू नववर्ष 2020 तुला राशिफल
तुला राशि के जातको की बात की जाए तो हिंदू नववर्ष के अनुसार यह साल इनके लिए कुछ उतार चढ़ाव भरा रह सकता है। शनि के चतुर्थ भाव में गोचर करने पर इस राशि के जातको को शनि की ढैया का सामना करना पड़ेगा। जिसकी वजह से इन्हें नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में कई तरह के विवाद का सामना भी आपको इस समय में करना पड़ेगा। लेकिन नवंबर में जब गुरु का गोचर मकर राशि में होगा। उस समय आपको इन सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी।
हिंदू नववर्ष 2020 वृश्चिक राशिफल वृश्चिक राशि के जातको के लिए यह हिंदू नववर्ष काफी शुभ रहने वाला है। इस साल वृश्चिक राशि के जातको को शनि और गुरु दोनों का आशीर्वाद मिलने वाला है। शनि के तीसरे भाव में गोचर करने के कारण इस राशि के जातको के पराक्रम में वृद्धि होगी। इसके साथ ही गुरु के दूसरे भाव में होने के कारण आपको धनलाभ के योग बनेंगे। जिसकी वजह से आपकी आर्थित स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत होगी। नवंबर में जब गुरु राशि परिवर्तन करेगा उस समय आपके भाग्य में भी वृद्धि होगी।
हिंदू नववर्ष 2020 धनु राशिफल
धनु राशि के जातको के लिए यह साल मिलाजुला रहेगा। आपकी राशि से शनि दूसरे भाव में गोचर करेगा। जिसकी वजह से आपके धन में वृद्धि होगी। लेकिन आपके खर्च भी हो सकते हैं। वहीं गुरु के धनु राशि में रहने के कारण आपके भाग्य में वृद्धि होगी। इसके साथ ही आपकी प्रवृत्ति भी धार्मिक होगी। संतान की ओर से भी आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। लेकिन आपको अपने ससुराल पक्ष से किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
हिंदू नववर्ष 2020 मकर राशिफल मकर राशि के जातको के लिए यह हिंदू नववर्ष कुछ समस्याएं ला सकता है। इस साल शनि आपके लग्न भाव में रहेगा। गुरु और केतु बारहवें भाव में, राहु छठे भाव में रहेंगे। जिसकी वजह से आप इस साल आलस के शिकार बन सकते हैं। यदि आप जरूरत से ज्यादा आलसी हुए तो आपको शनि देव की और से कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ेगा। यह समस्याएं शारीरीक, मानसिक,पारिवारिक और कार्यक्षेत्र में रह सकती है। वहीं गुरु के कारण आपके खर्चों में भी अधिक रह सकती है।
हिंदू नववर्ष 2020 कुंभ राशिफल हिंदू नववर्ष के अनुसार कुंभ राशि के जातको के लिए यह साल कुछ परेशानियों भरा रह सकता है। क्योंकि इस साल इस राशि के जातको पर शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ होने वाली है। जिसकी वजह से इनके खर्चों में वृद्धि होगी। लेकिन गुरु के कारण आपकी आय और व्यय समान रहेंगे। लेकिन गुरु के राशि परिवर्तन के बाद आपके खर्च बहुत अधिक बढ़ जाएंगे। जिनको पूरा करने के लिए आपको कर्ज भी लेना पड़ सकता है।
हिंदू नववर्ष 2020 मीन राशिफल
मीन राशि के जातको के लिए हिंदू संवत्सर काफी अच्छा रहेगा। इस साल शनि और गुरु की स्थिति आपके लिए काफी अच्छी रहेगी। जिसकी वजह से आपको धनलाभ तो होगा ही साथ ही आपको आय के नए स्रोत भी प्राप्त होंगे।आपके काम से आपके उच्च अधिकारी भी काफी खुश रहेंगे। वहीं परिवार का सुख भी आपको इस समय में पूर्ण रूप से प्राप्त होगा। परिवार के सभी लोगों का साथ इस समय में आपको मिलेगा। जिसकी वजह से आप का आत्मविश्वास भी बढ़ा चढ़ा रहेगा।
Featured Post
जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर को व्यापारियों ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। संयुक्त कमिश्नर कार्यपालक जीएसटी राज्य कर राज नाथ तिवारी ने व्यापार बंधु की काफ़ी समय से बन्द पड़ी मीटिंग बुलाने से पहले व्यापार...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...