मंगलवार, 17 मार्च 2020

एक जगह जुड़ी आंख वाले अनूठे बच्चे को देखने उमड़ी भीड़

मुजफ्फरनगर। जानसठ में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह लगभग 9.00 बजे एक महिला ने अनूठे बच्चे को जन्म दिया। इसकी दोनों आंखें जुडी हुई थी। इस बच्चे को देखने के लिए भीड जुट गई, लेकिन बाद में उसने दम तोड दिया।
 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ पर साइना पत्नी शाहरुख मलिक निवासी रसूलपुर गढ़ी थाना मीरापुर ने  एक बच्चे को जन्म दिया। उसकी दोनों आंख एक जगह मिली हुई थी। साइना पत्नी शाहरुख मलिक का यह दूसरा बच्चा था। क्षेत्र में यह खबर चर्चा का विषय बन गई और काफी लोग उसे देखने पहुंचे,लेकिन बच्चे की कुछ समय बाद मौत हो गई।


सोमवार, 16 मार्च 2020

सदर तहसील में ई-स्टाम्पिंग की शुरूआत 


मुजफ्रपफरनगर। जिले में सबसे पहले सदर तहसील में ई-स्टाम्पिंग का शुभारम्भ कर दिया गया। अब बैनामा कराने के लिये लोगों को मोटी रकम लेकर आने की जरूरत नहीं पडेगी, इसके लिये सीध्े ई-स्टाम्प विक्रेता के एकाउन्ट नम्बर में आरटीजीएस करके तहसील से ही ई-स्टाम्प मिल जायेगा। सर्वप्रथम तीन लाख साठ हजार एक सौ रूपये का ई-स्टाम्प का प्रिन्ट एडीएम वित्त/राजस्व, सबरजिस्ट्रार प्रथम  आदि अध्किारियों के समक्ष निकाला गया। इस सुविध के होने से यहां लोगों को भी कापफी राहत मिलेगी। इससे पूर्व स्टाम्पों की कमी से यहां लगातार दिक्कत का सामना करना पडता था।
जानकारी के अनुसार जिले की सदर तहसील में सबसे पहले नरेन्द्र कुमार गर्ग स्टाम्प विक्रेता की सीट पर ई-स्टाम्पिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब बैनामा कराने के लिये लोगों को मोटी रकम लेकर आने की जरूरत नहीं पडेगी, इसके लिये एकाउन्ट नम्बर में आरटीजीएस करके तहसील से ही ई-स्टाम्प मिल पायेगा। पहले दिन ई-स्टाम्प का प्रिन्ट निकाला गया है, मंगलवार को ई-स्टाम्प से भी बैनामे होंगे। आज पहला ई-स्टाम्प तीन लाख साठ हजार एक सौ रूपये का शाहिद पुत्रा निजामुद्दीन निवासी नई दिल्ली के नाम का निकाला गया है।
इस दौरान एडीएम वित्त/राजस्व आलोक कुमार, एआईजी स्टाम्प पुनीत कुमार, सब-रजिस्ट्रार प्रथम नरेन्द्र पाल सिंह, शाखा प्रबंध्क बरेली प्रखर विश्नोई, एचएसआईएल के एरिया मैनेजर मनुराज, सचिन अंगद, नरेन्द्र कुमार गर्ग, कुलदीप गुप्ता, पंकज गुप्ता, अमित कुमार गर्ग, पंकज कुमार, सुरेश कुमार शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, अरूण शर्मा, नूर मौहम्मद, योगेन्द्र कुमार काम्बोज, मनोज पाल, प्रमोद चैध्री, रवि जैन, जितेन्द्र कुमार गर्ग, मनोज कुमार गर्ग आदि मौजूद रहे।


मास्क और सेनटाइजर की काला बाजारी रोकने को चला अभियान

मुजफ्फरनगर। सैनिटाइजर एवं मास्क की कालाबाजारी को रोकने के लिये की दुकानों की चैकिंग की ।अवगत कराना है कि मार्केट में सैनिटाइजर एवं मास्क की कालाबाजारी को रोकने के लिये एसपी सिटी सतपाल अंतिल,  सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर कई दुकानों पर की चेकिंग कर सैनिटाइजर एवं मास्क के स्टाक की जाँच की एवं उन्हे चेतावनी दी कि सैनिटाइजर एवं मास्क की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।


 


सोलानी नदी में बाढ, अस्थायी पुल बहा, नाव पलटने से युवक की मौत

मुजफ्फरनगर। पहाडी क्षेत्र में हुई बारिश के कारण सोलानी नदी में बाढ के चलते आधा दर्जन गांवों मे नदी का पानी घुस आया तथा हजारों बीघा भूमि में खडी फसलें जलमग्न हो गयी, जिससे गेहूं की फसल बर्बाद हो गयी। किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।  गंगा की सहायक नदी सोलानी में आयी बाढ से जनपद के सीमावर्ती गांव जोगावाला, दाबकी, खेडा, मोनावाला, इन्छावाला, अलमावाला, जिन्दावाला, मजलिसपुर तौफीर, कान्हावाली बख्शीराम आदि के जंगलों में खडी फसलों में बाढ का पानी घुस आया है। पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार, असलम ठेकेदार, अफसर अली, शुक्ला कश्यप, बालेन्द्र, जसवीर सिंह, समय सिंह, बिजा, रामपाल, श्रीपाल आदि किसानों ने बताया कि सोलानी में आयी बाढ के कारण उनकी गेहूं की फसल तबाह हो गयी है। किसानों ने बताया कि नदी के चौक हो जाने के कारण नदी का पानी जंगल में फैला है तथा आधा दर्जन गांवों को बाढ का सामना करना पड रहा है। नदी की सफाई आधी अधूरी की जा रही है, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। वहीं ग्राम बिहारगढ के जंगल में फसलों की रखवाली कर रहे 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। बाबा पुत्र अकबर निवासी जोगावाला रविवार की रात खेतों में पानी आ जाने से नाव के द्वारा नदी पार कर रहा था कि उसकी नाव पलट गयी। बाबा के शव को नदी से निकाला गया। मृतक अपने पीछे पत्नी सागरा व 6 वर्षीय पुत्री मुस्कान, 4 वर्षीय अफशा तथा दूधमुंहे पुत्र रिहान को छोड गया है।  


अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया


मुजफ्फर नगर। जिला बार संघ और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कचहरी में विभिन्न मांगों की उपेक्षा पर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम को सौंपी।
जिला बार संघ के अध्यक्ष नसीर हैदर जैदी एवं महासचिव प्रदीप कुमार मलिक ने यूपी बार संघ के चेयरमैन हरि शंकर के आहवान पर सोमवार को  न्यायिक कार्य बहिष्कार कर और हाथों पर लाल पट्टी बांधकर बाबू श्याम सिंह वर्मा द्वारा पर एकत्र होकर सरकार द्वारा की जा रही अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगों की उपेक्षा पर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदिप कुमार मलिक ने कहा कि जिस प्रकार सरकार अधिवक्ताओं की लगातार हो रही हत्याओं पर चुप्पी साधे हुए हैं और अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लाने के संबंध में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है और न ही अधिवक्ताओं के मैडिकल क्लेम के संबंध में कोई प्रभारी कदम उठा रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार को अधिवक्ता जैसे प्रबुद्ध समाज की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार हमरी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है तो हमें मजबूरन सडकों पर आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले सोमवार को यूपी बार संघ के बैनर तले अधिवक्ता समजा विधान सभा का घेराव करेगा। इस मौके पर सतीश लाटियान, सानुज मलिक, मनु मलिक, सन्नी काजी, प्रेमदत्त त्यागी, शाईम हसन, बबलू यादव, देवेंद्र पंवार, सुनील दत्त शर्मा, चंद्रबीर सिंह, असद सिद्दकी, सुरेंद्र मैनवाल, तौसीन चौधरी, शशांक शर्मा आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा बार काउंसिल ऑफ उ.प्र.के आदेश पर सिविल बार एसोसिएश्न के अधिवक्ताओं ने भी हाथ में लाल पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। महासचिव सतेंद्र कुमार बताया कि 22 फरवारी को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के समस्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्रियों का एक सम्मेलन आहूत किया गया था। जिसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए थे और सरकार से मांग की थी। लेकिन सरकार ने मांगों को नहीं माना है। जिसको लेकर अधिवक्ताओं में रोष है। इस दौरान नरेश चंद गुप्ता, सतेंद्र कुमार, ब्रिजेंद्र सिंह मलिक, नेत्रपाल सिंह, योगेंद्र मित्तल, आदेश सैनी, जितेंद्र पाल सिंह, खजान सिंह, देवेंद्र कौशिक, मीरा सक्सेना, रीटा चौधरी कुटबा, सुनील गर्ग, प्रेमदत्त त्यागी, मोल्हड सिंह, सत्यपाल नरेश, रामबीर सिंह, बालेश तायल, विजेंद्र प्रताप सिंह, राजसिंह रावत, प्रवीण खोकर, नीरज ऐरन, हरीवीर सिंह, सौरभ पंवार, मनोज त्यागी, सुधीर गुप्ता, सोहनलाल, विजय स्वरूप, अनुराग त्यागी, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।


अग्रसेन भवन में साप्ताहिक श्रीअग्रभागवत कथा शुरू

मुजफ्फरनगर। महाराजा अग्रसेन स्मारक ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा आयोजित श्रीअग्रभागवत कथा का शुभारंभ, आगरा से पधारे, अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कथा व्यास परम पूज्य आचार्य विष्णुदास शास्त्री महाराज जी के सानिध्य में सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बैंड-बाजे के साथ ए-टू-जेड कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से शुरू हुई। कलश यात्रा में मुख्य यजमान श्री सत्यप्रकाश मित्तल जी (श्रीअग्रभागवत लिए हुए) सपत्नी श्रीमती पुष्पा मित्तल (कलश लिए हुए) एवं अन्य यजमान और बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थी। कलश यात्रा महाराजा अग्रसेन के नवनिर्मित विशाल महाराजा अग्रसेन भवन स्थित कथा पंडाल में पहुंची।
यह कथा शास्त्री जी की भारत में 98वी कथा है।श्रीअग्रभागवत कथा के प्रथम दिन देवलोक चर्चा, महाराजा अग्रसेन जी के जन्म आदि के बारे में बताया गया।अग्रकथा की महिमा  का  वर्णन  करते  हुए कथावाचक  ने  कहा कि  यह  कथा  भक्ति  के  साथ  समत्व का भाव  उत्पन्न  करने  वाली  है ।यही  भाव  यदि हम सबमे जागृत  हो  जाए तब ना तो  पर्यावरण  नष्ट  होग, ना जल  अशुद्ध  होगा, ना पशु -वध होगा और ना ही  "कोरोना" जैसी महामारी  फैलेगी। भगवान् अग्रसेन  जी का प्राकट्य  वैमनस्य  को दूर  करके  प्रेम  की  गंगा  प्रवाहित  करने  वाला  है। इस अवसर पर सीए अजय अग्रवाल, योगेंद्र मित्तल, प्रदीप गोयल, पुरुषोत्तम सिंहल, विनोद सिंहल, श्याम लाल बंसल, तेजराज गुप्ता, संजय गुप्ता, आशुतोष कुचक्षल, सत्यप्रकाश रेशू, योगेश भगत जी, मित्रसेन अग्रवाल आदि मुख्य रूप से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।


खालापार चैकी बनेगी थाना


मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला मुजफ्फरनगर के अंतर्गत पुलिस चैकी खालापार को उच्चीकृत कर नवीन पुलिस थाना खालापार हेतु आवश्यक 35 पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान कर दी है।


बवाल के दौरान मरे नूर मौहम्मद की बीवी ने दिया बेटे को जन्म


मुजफ्फरनगर। 20 दिसम्बर सीएए के विरोध में हुए प्रदर्शन दौरान हताहत हुए मृतक नूर मौहम्मद की विधवा  शन्नो को  14 मार्च रात्रि मे प्रसव पीड़ा हुई, जिस कारण उसके परिवार वालो ने कांग्रेस शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ से इस पर परामर्श किया। रऊफ ने तुरंत चिकित्सक से वार्ता कर शन्नो को जिला चिकित्सालय में  भर्ती कराया और शन्नो को मार्च  की शाम 7 बजे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। जिसके उपरान्त सभी परिजनों ने व कांग्रेस शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ एवं पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी के साथ मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी  प्रियंका गांधी जी ने भी फोन द्वारा शन्नो व नवजात का कुशलक्षेम जाना और खुशी का इजहार किया और नवजात के स्वस्थ व उज्जवल जीवन की शुभकामनाएं शन्नो व उसके परिजनों को दी।


भाजपा के मंडल अध्यक्ष घोषित

मुजफ्फरनगर। भाजपा के मंडल अध्यक्षों का ऐलान कर दिया गया है। इसके तहत सदर विधानसभा क्षेत्र में नई मं डी  महावीर मंडल में सुशील शर्मा, केशव मंडल कपिल त्यागी, हनुमत मंडल रोहित तायल, कूकडा हरेन्द्रपाल, चरथावल विधानसभा में मनीष गर्ग, बघरा में डाॅ. वीरेन्द्र शर्मा, वहलना में महेश सैनी, हरसौली प्रदीप कुमार, बिरालसी विकास आर्य, पुरकाजी विधानसभा में मंडल अध्यक्ष मनोज जोधा, रोहाना अशोक कुमार, सरवट संजय चैधरी, बुढाना विधानसभा में इन्दर सिंह कश्यप, बुढाना मुकेश शर्मा, शाहपुर एकांश त्यागी, सिसौली यशपाल सिंह, सोरम सुधीर सैनी, फुगाना राकेश राजपूत, बरला पवन त्यागी, पीनना डा. यशपाल, मुजफ्फरनगर में डा. अश्वनी उपाध्याय खतौली, जानसठ राजीव गुप्ता, बडसू वीरेन्द्र चैहान, मसंूरपुर मनोज राठी, तिसंग अमित कसाना, मीरापुर विधानसभा में मीरांपुर शिवम राजवंशी, बेहडा सादात दिनेश सैनी, भोपा सतनामसिंह बंजारा, शुकतीर्थ/मोरना वीरपाल सहरावत को मंडल अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।


कोरोना वायरस से बचने के जिए आमजन को ज्यादा से ज्यादा किया जाये जागरूक-जिलाधिकारी 

मुजफ्फरनग। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि राज्य सरकार का यह समाधान हो गया है कि राज्य कोविड-19 रोग के फैलाव से संकटग्रस्त है जो कि खतरनाक महामारी है और सम्प्रति प्रवृत्त विधि के सामान्य उपलब्ध इस प्रयोजन हेतु अपर्याप्त है। उन्होने कहा कि समस्त चिकित्सालयों (सरकारी एवं निजी) में कोविड-19 के संदिग्ध मामलों की स्क्रीनिंग के लिए आई0एल0आई0 या फ्लू कार्नर होना चाहिए। उन्होने कहा कि चिकितसालयों (सरकारी एवं निजी), सरकारी संस्थाओं के चिकित्सालयों और आयुष व्यवसायियों सहित रजिस्ट्रीकृत निजी चिकित्सा व्यवसायियों के लिए यह अनिवार्य होगा वे ऐसे व्यक्ति के सम्बन्ध में जिन्होंने उनकी जानकारी में विद्यमान मार्गदर्शी सिद्धान्तों के अनुसार कोविड से ग्रसित देशो की यात्रा की है और जिनमें बुखार या खांसी या श्वसन सम्बन्धी परेशानी या कोविड-19 के कोई चिन्ह और लक्षण न हो। उन्होने कहा कि कोविड के संदिग्ध या पुष्टिकृत मामलों के सम्पर्क में आने की इतिवृत्ति की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि गत 14 दिनों में किसी व्यक्ति की कोई ऐसी इतिवृत्ति हो और यह व्यक्ति अलक्षणीय हो तो उस व्यक्ति को अभिदर्शित होने के दिन से 14 दिनों के लिए गृहसंगरोधन मंे रखा जाय। उन्होने कहा कि अगर 14 दिनों में व्यक्ति की ऐसी कोई जानकारी हो और वह व्यक्ति कोविड-19 की रोग परिभाषा के अनुसार लक्षणीय हो तो उस व्यक्ति को प्रोटोकाॅल के अनुसार चिकित्सालय में पृथक रूप में रखा जाये और प्रोटोकाॅल के अनुसार कोविड के लिए उसका परीक्षण किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों में तत्काल सूचना जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में दी जाये। 
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज जिला पंचायत सभागार में कोरोना वायरस के रोकथाम के सम्बन्ध मंे अधिकारियों से साथ बैठक कर रही थी। उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति/संस्था/संगठन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की पूर्व अनुज्ञा के बिना कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सूचना के लिए किसी मुद्रण, इलेक्ट्रानिक या सोशल मीडिया का प्रयोग न करे। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में किसी अफवाह या अप्रमाणित सूचना के प्रसार को रोका जाये। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के लिए परीक्षण सम्बन्धी नमूने लेने के लिए प्रयोगशालाए बनायी जाये। ऐसे नमूने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्राधिकृत या नियत प्रयोगशालाओं में प्रेषित किया जाये। उन्होने कहा कि ऐसे किसी देश या क्षेत्र जहां से कोविड के सम्बन्ध में सूचना प्रदान की गयी हो में गत 14 दिनों मंे यात्रा की इतिवृत्ति सहित किसी व्यक्ति को निकटतम सरकारी चिकित्सालय को सूचित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति जिनमें खांसी, बुखार, या श्वसन में कठिनाई का कोई लक्षण हो तो उस व्यक्ति को पृथक रखा जाये और मुख तथा नाक को मास्क से ढकना चाहिए। उन्होेने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को ऐसे क्षेत्रों से आगमन किये जाने के दिन से 14 दिनों के लिए पारिवारिक सदस्यों सहित किसी व्यक्ति के सम्पर्क से बचने की सावधानी बरतनी चाहिए। 
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के जिए आमजन को  ज्यादा से ज्यादा जागरूक करे जिससे वायरस को रोका जा सके एवं साफ-सफाई का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखा जाये। उन्होने निर्देश दिये कि सभी सी0एच0सी0 में आईसोलेशन वार्ड बनाये जाये। उन्होने कहा कि लैब में बुखार की जांच की सुविधा 24 घण्टे की जाये। उन्होने कहा कि सफाई पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखा जाये एवं नगर पालिका के माध्यम से सफाई अभियान चलाया जाये। उन्होने कहा कि यदि कोविड के मामले के सम्बन्ध में सूचना, किसी निश्चित भौगोलिक क्षेत्र यथा ग्राम, कस्बा, वार्ड, कालोनी, बस्ती से प्राप्त हो तो रोग के फैलाव को रोकने के लिए भौगोलिक क्षेत्र को सील किया जाये, प्रभावित क्षेत्र से जनसंख्या के प्रवेश और निवास पर प्रतिबन्ध लगाया जाये। उन्होने कहा कि ऐसे क्षेत्र के विद्यालयों, कार्यलयों को बन्द किया जाये और सार्वजनिक भीड पर प्रतिबन्ध लगाया जाये। उन्हेाने कहा कि ऐसे क्षेत्र मं वाहनों के संचालन को भी रोक दिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संस्थाओ/संगठनों, कार्यालय, विवाह मण्डप आदि में हाथ धोने की व्यवस्था करे। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, सिटी मजिस्टेªट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


Featured Post

शुक्रवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 25 जुलाई 2025* 🌤️ *दिन - शुक्रवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्...