मुजफ्फरनगर। मनोज जैन, अधिवेशन चेयरमैन, भारतीय जैन मिलन ने अवगत कराया कि भारतीय जैन मिलन के 54वें केन्द्रीय अधिवेशन में श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना पर सम्पूर्ण देश में पहुंचे जैन मिलन एवं महिला जैन मिलन मेन मुजफ्फरनगर के आतिथ्य में प्रतिनिधियों ने चिन्ता व्यक्त की, कि देश में जैन मतावली 38 करोड़ से कम नहीं है। मुंबई में ही 40 लाख से ऊपर जैन हैं। इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन ‘रितुराज’ ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज राजनैतिक दलों में जैन समाज का प्रतिनिधित्व तेजी से कम हुआ है। इस पर हमें विचार करना होगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन ‘रितुराज’ ने ध्वजारोहण करके किया। श्री प्रवीण जैन ने फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि राजेश जैन ‘गर्ग डुप्लैक्स’ रहे। दीप प्रज्ज्वलन वीर नरेन्द्र जैन, संजय जैन, राजीव जैन नावला वाले पारस टी.एम.टी. द्वारा किया गया। समारोह अध्यक्ष के रूप में सुभाष जैन शाहपुर वाले तथा समारोह के रूप में श्री मनमोहन जैन रहे।
कार्यक्रम के भारतीय जैन मिलन के पूर्वाध्यक्ष जयचन्द जैन को लाईफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। अधिवेशन के चेयरमैन और भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीर मनोज जैन को अधिवेशन की सुन्दर एवं भव्य व्यवस्था के लिये वीर आॅफ द ईयर का अवार्ड दिया गया। भारतीय जैन मिलन के सम्पूर्ण शाखाओं के 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
व्यवस्थाओं को भव्यता प्रदान करने में राजकुमार जैन महामंत्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना, अधिवेशन के मुख्य संयोजक वीर वाई.के. जैन, संयोजक अजय जैन, हर्ष जैन, अनिल जैन, आदीश जैन, नरेश जैन, दीपांशु जैन, सचिन जैन, बिजेन्द्र जैन, विरेन्द्र जैन, सुभाष जैन आदि सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा। पंकज जैन, दिनेश जैन, राकेश जैन आदि उपस्थित रहे।
शनिवार, 14 मार्च 2020
भारतीय जैन मिलन ेका केन्द्रीय अधिवेशन संपन्न
चेतन चौहान मिले भाजपा कार्यकर्ताओं से
मुजफ्फरनगर । जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने 2:00 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से भेट की। इस मौके पर विधायक प्रमोद ऊटवाल, अशोक बाठला, श्रीमोहन तायल, विपुल त्यागी, मिडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, रमेश खुराना आदि मौजूद थे।डाक बंगले के भेंट के बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण,
6 isoletion bad, एमरजेंसी, tb, वार्ड चेक किया,इस अवसर पर श्रीमोहन तायल,अशोक बाटला, नितिन मलिक,बिजेंद्र पाल,कमलकांत शर्मा,सुषमा पुंडीर,मनीष एरॉन, रेणु गर्ग,अंचित मित्तल,नरेंद्र चौधरी, मनोज वर्मा,राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।
शराब माफिया की एक करोड़ की सम्पत्ति जब्त
मुजफ्फरनगर। कुख्यात शराब माफिया राकेश व नवनीत घटायन पुत्र यशपाल के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट 14(1) की कार्यवाही, लगभग 1 करोड़ रुपये कीमत की चल/अचल सम्पत्ति सीज कर ली गई ।
अवगत कराना है कि आज दिनांक 14.03.2020 को थाना जानसठ पुलिस* द्वारा कुख्यात शराब माफिया (जिनपे तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं) .राकेश पुत्र यशपाल 2.नवनीत पुत्र यशपाल निवासीगण ग्राम उत्तरी घटायन थाना जानसठ जनपद मुज़फ्फरनगर के विरुद्ध अवैध तरिके से अर्जित की गयी सम्पत्ति को जब्त कर लिया गया । अभियुक्त राकेश द्वारा अपने आपराधिक जीवन का प्रारंभ वर्ष 2006 से प्रारम्भ किया था तथा लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा। अभियुक्त को वर्ष 2006 में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था I जेल से बाहर आने पर अभियुक्त राकेश ने अपने भाई नवनीत साथ मिलकर संगीन घटनाएं कारित करना प्रारंभ किया तथा वर्ष 2006 से वर्ष 2019 तक लगातार शराब-तस्करी, लूट, चोरी, अपहरण, ह्त्या का प्रयास आदि संगीन घटनाएं कारित करता रहा।
अभियुक्त राकेश उपरोक्त के विरुद्ध गुण्डा, गैंगेस्टर एक्ट, शराब-तस्कर, लूट, चोरी, अपहरण, ह्त्या का प्रयास आदि जैसी संगीन धाराओं में जनपद मुज़फ्फरनगर, जनपद गाज़ियाबाद, जनपद मेरठ व चंडीगढ़ आदि में लगभग 03 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्तों *1.राकेश पुत्र यशपाल 2.नवनीत पुत्र यशपाल उपरोक्त द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत करीब 01 करोड़ रुपये* है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की *धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त* किया गया।
उमेश मालिक ने सुनी समस्याएँ
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना विधायक उमेश मालिक ने लोगों की समस्याएँ सुनकर उनके समाधान का आश्वासन दिया और अधिकारियों को निर्देश दिये।
राज एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
मुजफ्फरनगर । राज एकेडमी शाहपुर में स्व०डॉ०राजपाल गुप्ता की पुण्य स्मृति में श्रंद्धांजलि सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत, कव्वाली, मेरा जूता है जापानी , वेजिटेबल सांग, मास्टरजी का बर्थ डे, गोलमाल , हम है इंडिया वाले और कृष्ण सुदामा आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। फैशन डिजायनर मोहित महेंद्रियात एवम् उनकी टीम द्वारा सामाजिक सन्देश देने वाली रैम्प वाक भी बच्चों द्वारा कराई गई। मुख्य अतिथि रो0मधुसूदन ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की। विशिष्ठ अतिथि रोहिताश कर्णवाल ने संस्था में पंखे भेट किए। संस्था में विशिष्ठ सहयोग के लिए रो0 सुनील अग्रवाल को सम्मान पत्र भेट किया गया संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव व संस्था प्रबन्धक अरविंद गुप्ता ने विशिष्ठ अतिथि अनिल बंसल, सुभाष साहनी, संदीप जैन, नवनीत कौर , अमरीश गुप्ता, विजय कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत किया
प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा व उषा अस्थाना, ने सभी आगनतुक अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुस्कान, शुभि, प्रिया, रीता, सीमा, निकिता, हिमांशी, व रिंकी का सहयोग रहा ।
शिक्षण संस्थाएं बंद रहीं, आरएसएस का पथ संचलन स्थगित
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस को लेकर शासन के निर्देश के बाद आज जिले मे प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहा। हालांकि परीक्षाएं पूर्ववत चलीं। इस बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का २२मार्च को होने वाला पथ संचलन कोरोना वायरस के कारण प्रान्त सूचना अनुसार निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी जिला संघ चालक सुरेन्द्र सिंह ने दी।
शुक्रवार, 13 मार्च 2020
पंचांग 14 मार्च 2020
पंचांग 14 मार्च 2020
तिथि षष्ठी 28:28 तक
नक्षत्र विशाखा 12:19 तक
पक्ष कृष्ण
वार शनिवार
योग हरषाना 17:38 तक
सूर्योदय 06:36
सूर्यास्त 18:24
चन्द्रमा तुला राशि में
राहुकाल सुबह 09:33 − 11:01
विक्रमी संवत् 2076
शक सम्वत 1941
मास चैत्र
शुभ मुहूर्त अभिजीत 12:07 − 12:54
राशिफल-
मेष-
सकारात्मक-कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा।
नकारात्मक-थोड़ा बचकर पार करें। अच्छी स्थिति नहीं कही जाएगी। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल दिख रही हैं।
प्रेम-स्थिति ठीक ठाक है। लेकिन थोड़ी दूरी बन सकती है।
व्यवसाय-ठीक-ठाक स्थिति चल रही है। कोई परेशानी वाली बात नहीं है।
सेहत-मध्यम स्थिति है।
उपाय-सूर्यदेव को जल दें।
वृषभ-
सकारात्मक-बड़ा अच्छा, रंगीन और तरक्की का समय है।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-नवसम्बन्ध का आगमन हो सकता है। प्रेम में बढ़ोत्तरी हो रही है। जीवनसाथी की ओर से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है।
व्यवसाय-नया रोजगार मिल सकता है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-लाल वस्तु का दान करें।
मिथुन-
सकारात्मक-राह के रोड़े हट जाएंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे।
नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें।
प्रेम-स्थिति मध्यम से थोड़ी अच्छी होगी।
व्यवसाय-ठीक ठाक स्थिति रहेगी।
सेहत-थोड़ा मध्यम रहेगी। उदर विकार की आशंका है।
उपाय-लाल वस्तुओं का दान करना अच्छा रहेगा।
कर्क-
सकारात्मक-धैर्य से काम लेंगे।
नकारात्मक-मध्यम समय कहा जाएगा। मन थोड़ा परेशान है।
प्रेम-तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आ सकती है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-स्वास्थ्य अच्छा है।
उपाय-बजरंग बली का दर्शन करें। कोई लाल वस्तु पास रखें।
सिंह-
सकारात्मक-कुल मिलाकर ठीक समय है। तरक्की करेंगे।
नकारात्मक-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता सकता है।
प्रेम-मध्यम स्थित है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है। कोई समस्या नहीं है।
सेहत-मध्यम स्थिति है।
उपाय-लाल वस्तु पास रखें। केसर का तिलक लगाएं।
कन्या-
सकारात्मक-पराक्रमी बने रहेंगे। पराक्रम आगे ले जाएगा।
नकारात्मक-व्यर्थ चिंतित रहने की आवश्यकता नहीं है।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-नए अवसर मिलेंगे।
सेहत-नाक, कान, गले की समस्या हो सकती है।
उपाय-लाल वस्तु का दान करें। बजरंग बली का दर्शन करें।
तुला-
सकारात्मक-धनागम होता रहेगा।
नकारात्मक-वाणी पर नियंत्रण रखें। पूंजी निवेश न करें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-बजरंग बली का दर्शन करें। बजरंग बली के मंदिर में किसी पुजारी या सेवक को मसूर की दाल दान करें।
वृश्चिक-
सकारात्मक-अच्छी स्थिति है। भाग्य साथ देगा। भाग्यवश कुछ काम बनेगा। नायक-नायिका की भांति चमकते दिखाई पडे़ंगे।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-भगवान शिव का दर्शन करें।
धनु-
सकारात्मक-स्थिति अच्छी कही जाएगी। लाभ होगा। रुका धन वापस मिलेगा।
नकारात्मक-मन थोड़ा परेशान रहेगा।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छा अवसर मिल रहा है। साझेदारी की समस्या खत्म होगी।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-भगवान शिव का दर्शन करें। उन्हें जलाभिषेक करें।
मकर-
सकारात्मक-धनागमन होता रहेगा। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे।
नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-भगवान शिव का दर्शन करें। उन्हें कोई दूधिया वस्तु चढ़ाएं।
कुंभ-
सकारात्मक-शासन सत्ता पक्ष का सहयोग रहेगा। उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। राजनीतिक लाभ मिलेगा। दिनोंदिन तरक्की कर रहे हैं।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-गणेश जी वंदना करें।
मीन-
सकारात्मक-भाग्यवश कोई काम बनेगा। रुका हुआ काम चलने लगेगा। प्रतिकूल स्थिति अनुकूल होंगी।
नकारात्मक-मान सम्मान को लेकर सचेत रहिएगा।
पे्रम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-भगवान शिव का दर्शन करें। उन्हें जलाभिषेक करें।
कोरोना से बचना है तो कीजिए ये
मुजफ्फरनगर। कोरोना को लेकर तमाम चर्चाओं के बीच चिकित्सकों का कहना है कि इससे दहशत मानने के बजाय थोड़ी सी सावधानी इससे बचाव कर सकती है। भ्रांतियों से बचना चाहिए और इसके लिए बहुत छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना चाहिए। डॉ.एमके बंसल का कहना है कि मास्क लगाकर घूमना हास्यास्पद है, हां इन्फेक्टिड लोगों को जरूर इसका इस्तेमाल करना चाहिए। हाथ बार-बार धोना चाहिए, जिन लोगों को कोरोना वायरस हुआ है उन्हें चेहरे पर मास्क पहनना चाहिए। अगर कोई खांस या छींक रहा है उसे मास्क पहनना जरूरी है। मास्क को इस्तेमाल करने से पहले आपने हाथों को अच्छे से धो लें। मास्क को ऐसे पहने की वो नाक और मुंह बढिय़ा से कवर करे। मास्क को बार-बार छूने की जरूरत नहीं। अगर मास्क छूना चाहते हैं तो हाथ साफ करके छुएं। कोशिश करें कि पास में दो-तीन मास्क हो। एक मास्क को बार-बार इस्तेमाल न हो। जब आप मास्क का उतार रहे हैं तो पीछे से उतारें, मास्क को आगे से न छुएं अगर छूं रहे हैं तो हाथ को बढिय़ा से साफ करके छुएं। मास्क को खुले में ना फेंके।
अगर ज्यादा इमरजेंसी नहीं है तो पब्लिक प्लेस का कम इस्तेमाल करें। जो लोग खांस या छींक रहे हैं उनसे कम से कम तीन फीट दूर रहें। हाथ को बार-बार साबुन से धोएं। अगर धो नहीं पा रहे हैं तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। अगर हाथ साफ नहीं तो बार-बार नाक या मुंह को न छुएं। कोरोना वायरस पैसे से भी फैल सकता है। चीन में नोट के भी टेस्ट हो रहे हैं। अगर नोट में वायरस है तो उसे जला दिया जा रहा है या फिर साफ किया जा रहा है। साफ किए हुए नोट को सात दिनों तक रखा जाता है फिर इस्तेमाल के लिए बाहर भेजा जाता है। भारत में अभी तक नोट की जांच नहीं हो रही है न ही इतनी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं कि चिंता करनी चाहिए, लेकिन फिर भी आप अपनी तरफ से जितना हो सके एहतियात बरतें। अगर आप बड़ी दुकान में जा रहे हैं तो डिजिटल पेमेंट करने की कोशिश कीजिए। कैश का लेने-देने कम कीजिए।
अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप को सावधान रहने की जरूरत है। मास्क पहनकर सफर कीजिए। जिस सीट पर आप बैठ रहे हैं उस सीट पर पहले से कई लोग बैठकर गए होंगे इसीलिए बाहर से आने के बाद अपने कपड़ो को साफ कीजिए। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अंदर अगर आप खड़े होकर जा रहे हैं तो बस के अंदर जो लोहे की रॉड है उसे आप पकड़ते हैं तो उसे पहले भी कई लोग उसे पकड़े होंगे, हो सकता है कोई संक्रमित रोगी भी उसे पकड़ा हो। इसलिए आप घर पहुंच कर हाथ बढिय़ा से धोएं। डरने की जरूरत नहीं है। भारत मे अब यह बीमारी ज्यादा नहीं फैली है, लेकिन अपने-आप को सुरक्षित रखने की जरूरत है। इसका बेहतर उपाय है संक्रमण को फैलने से रोकना।
आज से खरमास के कारण बंद हो जाएंगे सभी मांगलिक कार्य
मुजफ्फरनगर। 14 मार्च धनु एवं मीन राशि में सूर्य देव के प्रवेश करने से खरमास प्रारंीा हो रहा है। इस वर्ष 14 मार्च दिन शनिवार को खरमास लग रहा है जो एक माह तक रहेगा। इस बार नवरात्रि का प्रारंभ खरमास में होगा।
पंडितों के अनुसार धनु एवं मीन राशि में सूर्य देव के प्रवेश करने से खरमास लगता है। इस वर्ष 14 मार्च दिन शनिवार को खरमास लग रहा है, जो एक माह तक रहेगा। इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे। इस दौरान विवाह भी नहीं होगा। खरमास के समय आप को भगवान सूर्य और श्री हरि विष्णु की आराधना करनी चाहिए। 14 माचज़् को लगेगा। इस दिन दोपहर 02 बजकर 23 मिनट पर सूर्य देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे। 14 मार्च 2020 से 13 अप्रैल तक खरमास रहेगा। खरमास 14 मार्च से 13 अप्रैल तक रहेगा। खरमास में गृह प्रवेश, गृह निर्माण, नए बिजनेस का प्रारंभ, शादी, सगाई, वधू प्रवेश आदि जैसे मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए।
इस बार नवरात्रि का प्रारंभ खरमास में हो रहा है। चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से प्रारंभ हो रही है। इस दिन कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की आराधना प्रारंभ होगी। चैत्र नवमी 02 अप्रैल को है।
सिपाही ने युवक को पीटा, सारी रात हवालात में रखा
मुजफ्फरनगर। पुलिसकर्मी ने युवक की डंडों से पिटाई कर दी। युवक को सारी रात हवालात में बंद किए रखा।
मीरापुर की भूम्मा रोड निवासी सचिन गुर्जर पुत्र राजेन्द्र सिंह गुरुवार को मोहननगर दिल्ली से अपने दोस्त सचिन सिंह का सीटीस्कैन कराकर बस से आ रहा था। रात्रि में करीब एक बजे बस के चालक ने उसे मीरापुर बाईपास पर स्थित मोन्टी होटल पर उतार दिया। उक्त बस का टिकट भी उसके पास सुरक्षित है। आरोप है कि सचिन गुर्जर पैदल ही करीब डेढ़ बजे कस्बे के भूम्मा रोड बस अड्डे पर पहुचा तो वहां उसे एक सिपाही हरीश चौधरी व तीन होमगार्ड मिले। रात्रि में आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह मोहननगर से लौट रहा है। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने तेज आवाज मे बोलने का आरोप लगाते हुए उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं उसे थाने लाकर हवालात में बन्द कर दिया। सुबह मामले की किसी भी अधिकारी से भी शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुए छोड़ दिया। पीड़ित सचिन गुर्जर ने उक्त मामले में एसएसपी मुजफ्फरनगर से सिपाही की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मीरापुर इंस्पेक्टर एचएन सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...