शनिवार, 14 मार्च 2020

शराब माफिया की एक करोड़ की सम्पत्ति जब्त

मुजफ्फरनगर। कुख्यात शराब माफिया  राकेश व नवनीत घटायन पुत्र यशपाल  के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट 14(1) की कार्यवाही, लगभग 1 करोड़ रुपये कीमत की चल/अचल सम्पत्ति सीज कर ली गई ।     


अवगत कराना है कि आज दिनांक 14.03.2020 को थाना जानसठ पुलिस* द्वारा कुख्यात शराब माफिया (जिनपे तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं) .राकेश पुत्र यशपाल 2.नवनीत पुत्र यशपाल निवासीगण ग्राम उत्तरी घटायन थाना जानसठ जनपद मुज़फ्फरनगर के विरुद्ध अवैध तरिके से अर्जित की गयी सम्पत्ति को जब्त कर लिया गया । अभियुक्त राकेश द्वारा अपने आपराधिक जीवन का प्रारंभ  वर्ष 2006 से प्रारम्भ किया था तथा लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा। अभियुक्त को वर्ष 2006 में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था I जेल से बाहर आने पर अभियुक्त राकेश ने अपने भाई नवनीत साथ मिलकर संगीन घटनाएं कारित करना प्रारंभ किया तथा वर्ष 2006 से वर्ष 2019 तक लगातार शराब-तस्करी, लूट, चोरी, अपहरण, ह्त्या का प्रयास आदि संगीन घटनाएं  कारित करता रहा।


अभियुक्त राकेश उपरोक्त के विरुद्ध गुण्डा, गैंगेस्टर एक्ट, शराब-तस्कर, लूट, चोरी, अपहरण, ह्त्या का प्रयास आदि जैसी संगीन धाराओं में जनपद मुज़फ्फरनगर, जनपद गाज़ियाबाद, जनपद मेरठ व चंडीगढ़ आदि में लगभग 03 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। 


     अभियुक्तों  *1.राकेश पुत्र यशपाल 2.नवनीत पुत्र यशपाल उपरोक्त द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत करीब 01 करोड़ रुपये* है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की  *धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त*  किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...