मुजफ्फरनगर । नगर के मोहल्ला बचन सिंह कॉलोनी की गली नंबर 2 में श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास अमृत देव जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, सभी को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए । इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनी और श्रद्धालुओं ने अनेक भजनों पर झूम कर अपनी भक्ति का एहसास कराया । इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इससे पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा व सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा ने कथा व्यास अमृत देव महाराज का माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया और व्यासपीठ पर विराजमान कराया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस दौरान पंडित राघवेंद्र मिश्रा, सोहनवीर सिंह, सुरेश शर्मा, ऋषभ शर्मा, श्याम लाल, सोमेंद्र शर्मा, सुमन गोयल, रूबी कश्यप, नीलम चौधरी, राकेश गुप्ता, शिव कुमार, कमलेश शर्मा,चंद्रकिरण,चंद्रवीर श्याम लाल धीमान महेश पाल समेत बड़ी संख्या में मोहल्ला वासी भी मौजूद रहे।
सोमवार, 2 मार्च 2020
मोक्ष दिलाती है भागवत कथा
योग एवं प्राणायाम से वृद्धावस्था का बहरापन होगा ठीक
मुजफ्फरनगर। विश्व बधिरता दिवस (वल्र्ड डिफेंस डे) के उपलक्ष्य में एक अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के हाॅल में किया गया, जिसका उद्घाटन सतेन्द्र जैन स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली सरकार तथा डाॅ. अनिल कुमार उपमहानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा (डिफेंस) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने नाक, कान व गला चिकित्सकों के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. समीर भार्गव, एम्स दिल्ली से डाॅ. राकेश कुमार तथा एम्स ऋषिकेश से डाॅ. सौरभ वाष्र्णेय सहित 142, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञों ने भारत के अलग-अलग हिस्सों से भागीदारी की। डाॅ. तनेजा जो इण्डियन जरनल आॅफ आॅटोलाॅजी के सम्पादक भी हैं तथा नाक, कान, गला एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के साथ-साथ आयुष मंत्रालय के प्रशासनिक समिति के सदस्य भी हैं, ने विस्तृत शोध के अनुभव के साथ बताया कि कोकलिया अन्दरूनी कान के रोंए मर जाने के बाद दोबारा नहीं बनते हैं, परन्तु जीवन शैली में सुधार कर विशेष प्रकार का योग एवं प्राणायाम द्वारा वृद्धावस्था के बहरापन को काफी हद तक ठीक किया जा सकता है, परन्तु उपचार में समय लगता है अभी अपने वाले उपायों में प्लेटचेट रिच प्लास्मा एवं स्टैम सैल थैरेपी भी सहायक है। बहरापन निवारण में संवेदना शक्ति को निरन्तर प्रयास से बढ़ाया जा सकता है, इसमें त्राटक, भ्रामरी और कुछ विशेष आसन अत्यन्त लाभकारी हैं। बचाव हेतु एन्टी आॅक्सीडेंट विटामिन सी, मैग्नीशियम, विटामिन डी का समुचित प्रयोग करना चाहिए। सतेन्द्र जैन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में बहरापन एक विकराल समस्या होने वाली है। इस तरह की कार्यशाला एवं जागरूकता विशेषज्ञों द्वारा चर्चा, विचार, विमर्श समाज के लिए अत्यन्त उपयोगी एवं सराहनीय है। डाॅ. तनेजा के प्रयासों एवं योगदान की प्रशंसा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डाॅ. तनेजा का अनुकरण करते हुए अन्य चिकित्सकों को भी आगे आना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने डाॅ. तारिणी तनेजा, डाॅ. प्रदीप कुमार, एम्स ऋषिकेश के डाॅ. सौरभ वाष्र्णेय, बम्बई के डाॅ. समीर भार्गव तथा नेपाल के डाॅ. बिमल सिन्हा को सम्म्मानित किया गया।
बावरिया गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने बावरिया गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त से एक सोने की चेन बरामद हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, चोरी की बाइक भी बरामद की है। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। लुटेरों ने रविवार को एक युवती से दो सोने की चेन लूटी थी।
मोहल्ला अवध विहार निवासी एक युवती से रेशू विहार फाटक के पास बाइक सवार बदमाशों ने दो सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए टीम गठित की थी। सोमवार को पुलिस ने एटूजेड तिराहे से एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया। नईमंडी कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस टीम ने मोहन निवासी मोहल्ला जटान थाना झिंझाना जनपद को गिरफ्तार किया है। उसका साथी संदीप निवासी जटान थाना झिंझाना मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त से युवती से लूटी गयी दो सोने की चेन में से एक चेन बरामद हुई है। उसके पास से एक बाइक व तमंचा भी मिला है। बरामद बाइक भी चोरी की बतायी गयी है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर गुजरात व दिल्ली में लूट के कई अपराधिक मामले दर्ज है। वह बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है। वह गुजरात जेल में बंद रह चुका है। कुछ समय पूर्व ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था।
3 मार्च को होगा खिलाडियों, शिक्षाविदो तथा नौकरशाही का जमावडा
मुजफ्फरनगर। बहादरपुर और खैडी विरान गाॅव मंे भूतपूर्व ओलम्पिक खिलाडियों, शिक्षाविदो तथा नौकरशाही का जमावडा होने जा रहा है। आखिर यह जमावडा एक ऐसे गाॅव में क्यों हो रहा है, यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है तथा लोग इसकी जानकारी इकठ्ठा करने के लिए उत्सुक है। अब हम आपको बताते है कि आखिर इतने सारे लोग इस गाॅव में 03 मार्च, 2020 को क्यों इकठ्ठा हो रहे है।
आज भारत की जनसंख्या लगभग 130 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है, परन्तु ओलम्पिक पदक तालिका में हम दुनिया के छोटे-छोटे देशों से भी बहुत पीछे है। आखिर ऐसा क्यों है ? इस सवाल को ध्यान में रखते हुए देश के युवा खेल शोधकर्ता डा0 कनिष्क पाण्डेय का एक त्रिवर्षीय शोध सामने आया। डा0 कनिष्क ने अपने एन0जी0ओ0 ‘स्पोर्ट्स: ए वे आॅफ लाईफ’ के माध्यम से देश में खेल साक्षरता को सबसे पहले समझने का काम किया। इस शोध के निष्कर्षो को धरातल पर लाने के लिए डा0 कनिष्क ने सर्वप्रथम खेल साक्षरता मिशन की शुरूआत की तथा इसके अगली कडी के रूप में एक आदर्श खेल ग्राम जहाॅ के सभी व्यक्ति खेलते हो, की शुरूआत की। देश के प्रथम माॅडल स्पोर्ट्स विलेज के रूप में सर्वप्रथम मुजफ्फरनगर शहर से करीब 09 किलोमीटर दूर बहादरपुर और खेड़ी विरान एक जुड़वा गांव को लिया गया है। इस माॅडल स्पोर्ट्स विलेज के कान्सेप्ट को सिर्फ खेल बिरादरी के नामचीन व्यक्ति जिसमें की अर्जुन अवार्डी और खेल रत्नों से सम्मानित खिलाडी ही नही, बल्कि जाने माने शिक्षाविदों और नौकरशाही ने भी इसे एक अनोखी पहल के रूप में देखा है और इसके दूसरे चरण की शुरूआत करने के लिए यह सभी एक गाॅव में इकठ्ठा हो रहें है। इस आदर्श खेल गाॅव में सभी को खेल के प्रति रूझान पैदा करने के लिए घर-घर जाकर आई0एम0टी0 तथा स्पोर्ट्स: ए वे आॅफ लाईफ एन0जी0ओ0 की संयुक्त टीम ने प्रयास किया है। इस गाॅव के सभी आयु वर्ग के लोगों को खेल मूल्यों से सिंचित कर एक ऐसे राष्ट्रीय मानव समूहों का निर्माण करना है, जो कि किसी भी विपरीत स्थिति में अपने को आगे ले जाने की क्षमता रखता हो। इस गाॅव में खेल आधारित पोस्टर्स और होर्डिग्स लगाये गये है, ताकि लोगों में खेल के प्रति जागरूकता बढे़।
दूसरे चरण की शुरूआत 03 मार्च, 2020 (प्रातः 11-00 बजे) को की जायेगी। जिनकी शुरूआत करने के लिए ये सभी लोग इस गाॅव में एक मंच पर एकत्रित हो रहें है। इसमें अभी तक ज्ञात जानकारी से पता चलता है कि सर्वश्री विजय श्ंाकर पाण्डेय भूतपूर्व सचिव भारत सरकार, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, खेल जगत से अशोक ध्यानचन्द पूर्व ओलम्पियन हाॅकी, गोपाल सैनी पूर्व ओलम्पियन एथलीट राजस्थान, रामचन्द्र कार्तिक (अर्जुन अवार्डी) तथा शिक्षाविदों में आई0एम0टी0 गाजियाबाद संस्था के डीन रिसर्च प्रो0 पी0के0 बिश्वास, डा0 कनिष्क पाण्डेय जिनकी शोध को धरातल पर लाया जा रहा है, मौजूद रहंेगे।
इसी क्रम में कार्यक्रम के पहले दिन आज दिनांक 2 मार्च, 2020 को ग्राम बहादरपुर-खेडी विरान में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 10 प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में 476 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इनमें अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ने वाले 160 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही युवाओं एवं प्रौढ़ व्यक्तिओं में भी खेल संस्कृति को विकसित करने हेतु खेल प्रतिस्पर्धायें करायी गई। इस अवसर पर एस0डी0एम0 सदर श्री दीपक शर्मा एवं स्पोर्ट्स: ए वे आॅफ लाईफ के संरक्षक डाॅ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या, श्रीराम काॅलेज, डाॅ0 प्रमोद कुमार, विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग, डाॅ0 नीतू सिंह, डाॅ0 अजीज, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, अमरदीप, अनुज, अंकित कुमार एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के अन्य छात्र/छात्राओं का सहयोग रहा।
अधिवक्ताओं का विभिन्न मांगों को ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
मुजफ्फरनगर। विभिन्न मांगों को लेकर जिला बार संघ और सिविल बार एसो. के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सेल्वा कुमारी जे को एक ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने कई मांग रखी, जिसमें उन्होंने कहा कि जो सी ओ पी कार्ड है वह कार्ड वह पूरे भारत में माननीय होने चाहिए। अधिवक्ताओं की मौत पर डेढ़ लाख रुपये मिलने वाला क्लेम 5 लाख होने चाहिए। अधिवक्ताओं का कहना है की उन्हें पुराने कार्ड से कोर्ट के अंदर एंट्री मिलनी चाहिए न कि नए कार्ड से। साथ ही उन्होंने कहा कि जो प्रदेश में नए अधिवक्ता हैं उन्हें 5 हज़ार मानदेय दिया जाए आदि मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसके अलावा सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी अधिवक्ताओ द्वारा समस्त न्यायिक कार्यों से विरत रहकर अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान सिविल बार एसो. महासचिव सतेंद्र कुमार, नरेश चंद्र गुप्ता, ब्रिजेंद्र सिंह मलिक, नेत्रपाल सिंह, योगेंद्र मित्तल, जितेंद्र पाल सिंह, खजान सिंह, मीरा सक्सेना, प्रेमदत्त त्यागी, मोल्हड सिंह, सत्यपाल नरेश, रामबीर सिंह, बालेश तायल, विजेंद्र प्रताप, राजसिंह रावत, प्रवीण खोकर, नीरज ऐरन, रीटा चौधरी, सौरभ पंवार, मनोज त्यागी, रोशन अली, सुधीर गुप्ता, सोहनलाल, विजय स्वरूप, अनुराग त्यागी आदि उपस्थित रहे।
नहर में समाई कार, महिला की मौत
मुजफ्फरनगर । खतौली गंगनहर कावड़ पटरी मागज़् से होते हुय मुरादनगर से मुजफरनगर की और जा रही एक सफेद रंग की शिफ्ट डिजायर कार संख्या यू पी 15 सी क्यू 0081 अचानक अनियंत्रित होकर रतनपुरी थाना के गांव सठेड़ी दुधली गांव के समीप गंगनहर में समा गई। कार को नहर में गिरते देख लोगो ने तुरन्त 100 नम्बर और रतनपुरी व खतौली पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगो की मदद से कार को नहर से निकाल कर उसके अंदर बैठे लोगों को निकालने का प्रयास किया। जहां पुलिस ने कार चालक ललित पुत्र सतपाल निवासी मुजफरनगर को सकुशल नहर से निकाल लिया। जिससे पुछतांछ में पता चला कि कार में उसकी पत्नी कोमल भी है। इतना सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। जिसके बाद तीन 100 डायल के चालक के साथ अन्य पुलिस कमिज़्यों, एलआईयू राजकुमार और एक अन्य युवक अजुज़्न पुत्र चंद्रपाल निवासी तिगाई ने नहर में छलांग लगा कर नहर में डूबी कार का पता लगाने के बाद कार से ललित की पत्नी को बाहर निकाल कर उसे एम्बुलेंस की मदद से खतौली सीएचसी पर भतीज़् कराया जहॉ चिकित्सको ने उपचार के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। कार सवार दम्पत्ति को नहर से निकालते समय युवक अजुज़्न घायल हो गया था। पुलिस ने घायल ललित से पूछताछ के बाद उसके परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद महिला के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमाटज़्म के लिए भेज दिया। घायल ललित ने बताया कि वह खिटोली मेरठ सांडू गांव का निवासी है। और वह मेरठ में प्रॉपटीज़् डीलिंग का कायज़् करता है। वह अपनी पत्नी के साथ अपने गांव में गया था। उसके एक 13 वषीज़्य पुत्र कुलदीप है। जो घटना के समय उनके साथ नही था। वह काफी वषोज़् से मुजफरनगर सन्तोष विहार कॉलोनी में रह रहा है।
एसडी कॉलेज ऑफ लॉ के सेमिनार हॉल में एक विधिक सेमिनार का आयोजन
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर एसडी कॉलेज ऑफ लॉ के सेमिनार हॉल में एक विधिक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य विषय “ भारत में क्षमादान की शक्ति: एक समालोचनात्मक विश्लेषण”। विधिक सेमिनार का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्या डॉ रेणु गर्ग एवं कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा कि द्वारा माँ सरस्वतीं के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया I विधिक सेमिनार में छात्र-छात्राओं ने उक्त विषय के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए। कॉलेज प्राचार्या डॉ रेनु गर्ग ने सेमिनार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया एवं उक्त विषय पर अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए तथा कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा के द्वारा छात्र छात्राओं को वर्तमान में इस विषय की गंभीरता से अवगत कराया गया । इस दौरान सेमिनार के मंच का संचालन कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मुकुल गुप्ता एवं सहायक प्राध्यापक वैभव कश्यप द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाये जाने में कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अमित त्यागी जी का उल्लेखनीय योगदान रहा I
विधि के छात्र-छात्राओं में दीपांशु शर्मा, विशाल सिंह,फरहा खान, तनु, दुर्गेश, रमसा रानी, वंदना पुंडीर, हनु गोयल, हर्षवर्धन, अर्जुन चौधरी,अमन सिद्धकी,हिना त्यागी, सोनाक्षी राठी,देवांश गोयल,पूजा कश्यप,तस्मिया त्यागी, कुणाल गोयल, सागर कुमार आदि छात्र-छात्राओं ने उक्त विषय पर अपनी प्रतिभागिता प्रस्तुत करते हुए उक्त विषय के संदर्भ में संवैधानिक पहलुओं को बताते हुए विषय की कमियों को उजागर किया एवं इस विषय पर और क्या अच्छा हो सकता है, के बारे में अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ रेणु गर्ग एवं कॉलेज निदेशक श्रीमति मंजू मल्होत्रा के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया गया I
सेमिनार के दौरान कॉलेज के सहायक प्राध्यापकगण अमित चौहान, प्रीति चौहान,छवि जैन, अनीता सिंह अमित त्यागी, वैभव कश्यप,अमित भारद्वाज,गरिमा तोमर,काजोल,प्रीति दीक्षित, प्रतिक्षा पवार,पूनम शर्मा, बीता गर्ग, अभिनव गोयल एवं उमेश त्रिपाठी, विकास कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही।
होलाष्टक शुरू, मांगलिक कार्यों पर लगा विराम
मुजफ्फरनगर। होलाष्टक प्रारंभ होने के साथ ही एक बार फिर मांगलिक कार्यों पर आठ दिन के लिए रोक लग जाएगी। ऐसे में अब होली के बाद ही शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी। सोमवार दोपहर 12.52 बजे से होलाष्टक प्रारंभ हा गए हैैं। इसके साथ ही मांगलिक कार्यों पर विराम लगेगा।
होलाष्टक को ज्योतिष की दृष्टि से एक होलाष्टक दोष माना जाता है, जिसमें विवाह, गर्भाधान, गृह प्रवेश, निर्माण, आदि शुभ कार्य वर्जित हैं। होली से पूर्व के इन आठ दिनों को होलाष्टक कहा जाता है। इस साल होलाष्टक 03 मार्च से शुरू हो रहा है जो कि होलिका दहन ;9 मार्च द्ध के दिन तक रहेगा। मान्यता है कि होलाष्टक की शुरुआत वाले दिन ही शिव जी ने कामदेव को भस्म कर दिया था। इस काल में हर दिन अलग-अलग ग्रह उग्र रूप में होते हैं। इसलिए होलाष्टक में शुभ कार्य नहीं करते हैं लेकिन जन्म और मृत्यु के बाद किए जाने वाले कार्य कर सकते हैं। जानते हैं कि इन आठ दिनों में कौन से काम नहीं करने चाहिए। ज्योतिषाचार्य पंडित राजीव पाराशर ने बताया कि होलाष्टक आज 2 मार्च से प्रारंभ हो गए हैं, जो 9 मार्च होलिका दहन के साथ ही समाप्त हो जाएंगे। इसका मतलब आठ दिनों का यह होलाष्टक दोष रहेगा। जिसमें सभी शुभ कार्य वर्जित हैं। इस दौरान हिन्दू धर्मों के 16 संस्कारों को न करने की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि होलिका से पूर्व 8 दिन दाह-कर्म की तैयारी की जाती है। यह मृत्यु का सूचक है। इस दुःख के कारण होली के पूर्व 8 दिनों तक कोई भी शुभ कार्य नहीं होता। जब प्रहलाद बच जाता है, उसी खुशी में होली का त्योहार मनाते हैं। होलाष्टक में शुभ कार्य करना अशुभ माना गया है। यदि होलाष्टक में शुभ कार्य किए जाते हैं तो उसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। विवाह यदि किया जाए तो जीवनभर पति-पत्नी के बीच संबंधों में टकराव आएगा। होलाष्टक में हिंदू धर्मों के 16 संस्कारों को न करने की सलाह दी जाती है।
टिक-टॉक बनाते समय युवक की मौत
मुजफ्फरनगर। टिक-टॉक बनाते समय युवक की मौत का लाइव विडियो रिकॉर्ड हो गया, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। घटना दो-तीन दिन पुरानी है। जिले के मीरापुर कस्बे के रहने वाला युवक अपने साथियों के साथ पास के नहर पर गया था। विडियो में युवक का दोस्त टिक-टॉक विडियो बनाने को बोल रहा है। वहीं दूसरा दोस्त उसे वापस आने के लिए कहता है, जिसके बाद युवक कुछ कदम पीछे जाकर सिर के बल झाला के पानी में कूद जाता है। मुजफ्फरनगर में Tik Tok वीडियो बनाते समय युवक की लाइव मौत, सोशल मीडिया पर लाइव मौत की वीडियो वायरल, 18 वर्षीय राज ने झाल के पानी में छलांग लगाई और जान ली गई। पानी में कूदने के बाद युवक का सिर किसी पत्थर से लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की यह मौत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बताया गया कि मृत युवक के परिजन ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है।
आज का पंचाग
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 02 मार्च 2020*
⛅ *दिन - सोमवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - फाल्गुन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - सप्तमी दोपहर 12:52 तक तत्पश्चात अष्टमी*
⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका सुबह 08:55 तक तत्पश्चात रोहिणी*
⛅ *योग - वैधृति दोपहर 12:45 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*
⛅ *राहुकाल - सुबह 08:18 से सुबह 09:45 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:00*
⛅ *सूर्यास्त - 18:41*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - होलाष्टक प्रारंभ*
💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कालसर्प योग से मुक्ति पाने* 🌷
🐍 *कालसर्प दोष बहुत भयंकर माना जाता है | और ये करो... ये करो... इतना खर्चा करो.....इतना जप करो.... कई लोग इनको ठग लेते हैं | फिर भी कालसर्प योग से उनका पीछा नहीं छूटता | लेकिन ज्योतिष के अनुसार उनका कालसर्प योग नहीं रहता जिनके ऊपर केसुड़े (पलाश ) के रंग - होली के रंग का फुवारा लग जाता है | फिर कालसर्प योग से मुक्ति हो गई | कालसर्प योग के भय से पैसा खर्चना नहीं है और अपने को ग्रह दोष है, कालसर्प है ऐसा मानकर डरना नहीं अपने को दुखी करना नहीं है |*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *ब्रम्हवृक्ष पलाश* 🌷
🍂 *पलाश को हिंदी में ढ़ाक, टेसू, बंगाली में पलाश, मराठी में पळस, गुजराती में केसुडा कहते है | इसके पत्त्तों से बनी पत्तलों पर भोजन करने से चाँदी – पात्र में किये भोजन तुल्य लाभ मिलते हैं |*
🙏🏻 *‘लिंग पुराण’ में आता है कि पलाश की समिधा से ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र द्वारा १० हजार आहुतियाँ दें तो सभी रोगों का शमन होता है |*
🥀 *पलाश के फूल : प्रेमह (मुत्रसंबंधी विकारों) में: पलाश-पुष्प का काढ़ा (५० मि.ली.) मिश्री मिलाकर पिलायें |*
➡ *रतौंधी की प्रारम्भिक अवस्था में : फूलों का रस आँखों में डालने से लाभ होता है | आँखे आने पर (Conjunctivitis) फूलों के रस में शुद्ध शहद मिलाकर आँखों में आँजे |*
🙍🏻♂ *वीर्यवान बालक की प्राप्ति : एक पलाश-पुष्प पीसकर, उसे दूध में मिला के गर्भवती माता को रोज पिलाने से बल-वीर्यवान संतान की प्राप्ति होती है |*
🍂 *पलाश के बीज : ३ से ६ ग्राम बीज-चूर्ण सुबह दूध के साथ तीन दिन तक दें | चौथे दिन सुबह १० से १५ मि.ली. अरंडी का तेल गर्म दूध में मिलाकर पिलाने से कृमि निकल जायेंगे |*
🍂 *पत्ते : पलाश व बेल के सूखे पत्ते, गाय का घी व मिश्री समभाग मिला के धूप करने से बुद्धि की शुद्धि व वृद्धि होती है |*
➡ *बवासीर में : पलाश के पत्तों की सब्जी घी व तेल में बनाकर दही के साथ खायें |*
🥀 *छाल : नाक, मल-मूत्र मार्ग या योनि द्वारा रक्तस्त्राव होता हो तो छाल का काढ़ा (५० मि.ली.) बनाकर ठंडा होने पर मिश्री मिला के पिलायें |*
🍂 *पलाश का गोंद : पलाश का १ से ३ ग्राम गोंद मिश्रीयुक्त दूध या आँवला रस के साथ लेने से बल-वीर्य की वृद्धि होती है तथा अस्थियाँ मजबूत बनती हैं | यह गोंद गर्म पानी में घोलकर पीने से दस्त व संग्रहणी में आराम मिलता है |*
* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
पंचक
21 मार्च 06:20 से 26 मार्च 07:16 तक
आमलकी एकादशी 6 मार्च
पापमोचिनी एकादशी 19 मार्च
शनिवार, 07 मार्च - शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 21 मार्च - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
* 24 मार्च 2020 - मंगलवार - चैत्र अमावस्या (भौमवती अमावस्या)
3- फाल्गुन पूर्णिमा तिथि- 9 मार्च- दिन सोमवार
मेष -पॉजिटिव - सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ सकता है। विद्यार्थी वर्ग के लोगों को बेहतर परिणाम मिल सकते है। आज के दिन आप नए वस्त्र एवं आभूषण की खरीदारी कर सकते है। यात्रा करना आपके लिए सार्थक साबित हो सकता है। आज आप ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में तरक्की कर सकते है।
नेगेटिव - जीवन में संघर्ष बढ़ जाएगा और हर कार्य को पूर्ण करने के लिए ज़्यादा मेहनत करनी होगी। पिता की सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र बदल सकता है या फिर ट्रांसफर भी हो सकता है। भाई-बहनों से विवाद हो सकता है।
लव - यदि आप प्रेमी के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए शुभ साबित होने वाला है। वहीं वैवाहिक जातकों की बात करें तो आपके शादीशुदा जीवन के लिए भी समय अच्छा रहने वाला है।
व्यवसाय - इस गोचर के दौरान कार्यक्षेत्र पर तरक्की हासिल होगी। सरकारी नौकरी करने वालों को गोचर के दौरान लाभ मिल सकता है। आत्म सम्मान में वृद्धि होगी और प्रशंसा के हकदार होंगे।
स्वास्थ्य - सलाह है कि उच्च रक्त चाप और मधुमेह के रोगी अपना विशेष ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: दो
वृषभ - पॉजिटिव - सामाजिक क्षेत्र में कुछ नया करेंगे और उससे आपका बहुत दबदबा बनेगा। मान - प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, कहीं से सम्मान या पुरस्कार मिलने की सम्भावना बन रही है। जमीन - जायदाद के मामलों में सफलता मिलेगी और इस सन्दर्भ में कुछ नए कार्य भी हो सकते हैं। पैतृक संपत्ति भी प्राप्त हो सकती है।
नेगेटिव -. स्वभाव में घमंड के बढ़ने से नुकसान हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ घरेलू जीवन में भी लड़ाई-झगड़े होते रहेंगे। कार्यों में व्यस्त रहने के कारण परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। इस कारण घर में क्लेश भी रहेंगे। इन सबके अलावा शादीशुदा जीवन में भी टकराव रहेंगे।
लव - आपके और प्रियतम के प्रेम में वृद्धि होगी। वहीं बीच-बीच में हलकी-फुलकी बहस भी होने के योग बन रहे हैं। ऐसे में आपको खुद को शांत रखते हुए अपने प्रेम को और मजबूत बनाने के लिए हर प्रकार के झगड़े को खत्म करने की ओर प्रयास करने की आवश्यकता होगी।
व्यवसाय - बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय अत्यंत लाभकारी होगा । आपको व्यापारी क्षेत्र में नई तकनीक एवं आय प्राप्त कर सकते है। धन लाभ के अनेकों योग बनेंगे।
स्वास्थ्य - अपने शरीर और स्वास्थ्य को लेकर अधिक सतर्कता बरतें।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: नौ
मिथुन - पॉजिटिव - आपका पराक्रम बढ़ेगा। मन उत्साहित रहेगा। यात्रा लाभदायी होगी। परिवार के साथ भी यात्रा का योग बन रहा है। पिता और राज्य अधिकारीयों का सहयोग मिलेगा। आपके पुरे करियर की दिशा इस अवसर से परिवर्तित हो सकती है। ये परियोजना विदेश से संभन्धित हो सकती है।
नेगेटिव - नए कार्य में हाथ डालने के लिए बिलकुल ही अच्छा समय नहीं है। इस दौरान आपके कामों में रुकावटें आएंगी। लेकिन धैर्य से काम करना बेहतर होगा. स्वभाव में गुस्सा और घमंड की वृद्दि हो सकती है। शादीशुदा लोगों को आपसी टकराव होने से अलगाव की संभावना बन रही है।
लव - वैवाहिक जातकों के लिए समय थोड़ा प्रतिकूल साबित होने वाला है क्योंकि संभावना है कि आपकी सेहत के खराब होने से आपके स्वभाव में एक अजीब सी चिढ़-चिढ़ा हट दिखाई दें जिसके कारण आपका अपने जीवनसाथ से बात-बात पर विवाद होता रहेगा।
व्यवसाय - करियर में उतार-चढ़ाव संभव है। विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है. पैसे का खर्च अधिक होगा। नौकरी-पेशे वालों के लिए उन्नति के अवसर हैं।
स्वास्थ्य - सर दर्द की समस्या से बहुत परेशान हो सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: छ
कर्क - पॉजिटिव - संतान से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है। पारिवारिक मनोरंजक यात्रा हो सकती है। मित्र के साथ घूमने और मनोरंजन जैसी क्रियाओं के लिए योजना बना सकते हैं। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रह सकता है। पारिवारिक जीवन में खुशियों का आगमन हो सकता है।
नेगेटिव - इस बीच आपकी भाषा कठोर हो जाएगी जिसके चलते परिवार में विवाद हो सकते हैं। गलत विचारों के लोगों से सामना हो सकता है। आय वृद्धि हेतु बहुत सी परेशानियां आएंगी परंतु आप उनसे निपटकर अच्छी रकम़ जोड़ पाएंगे।
लव - प्रेम में पड़े जातकों के लिए समय थोड़ा प्रतिकूल नज़र आ रहा है क्योंकि संभावना है कि कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी यात्रा पर जाने से या काम के अधिक तनाव के चलते आपका अपने प्रियतम से विवाद हो।
व्यवसाय - जॉब चेंज का प्लान भी बना सकते हैं। इस दौरान आपको आर्थिक लाभ होगा। उच्च अधिकारियों व प्रख्यात लोगों से मिलने का मौका प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य - पेट और कफ की समस्या से बहुत परेशान हो सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: पांच
सिंह - पॉजिटिव - नौकरी के क्षेत्र में अधिकारी वर्ग के लोगों के कार्यों की प्रशंसा कर सकते है। आप गूढ़ और रहस्यमय विद्याएं सीखने में विशेष रुचि ले सकते हैं। आध्यात्मिक सिद्धियां मिलने का योग है। लोगों के रुके हुए कार्यों में तेज़ी आ सकती है। जीवनशैली में भी सुधार हो सकता है।
नेगेटिव - नए कार्य की शुरुआत के लिए शुभ समय नहीं है। चोरी इत्यादि का भय सता सकता है। स्वभाव से घमंडी हो सकते हैं। साहस में कमी आ सकती है किंतु आप अपने संकल्प के प्रति अडिग रहेंगे। ये संकल्प आपको आपके विरोधियों से आगे लेकर जाएंगे।
लव - प्रेमीजन के बिच में विवाद का फायदा किसी अन्य तीसरे व्यक्ति को न लेने दें अन्यथा रिश्ते में और अधिक खटास आ सकती है, जिसे दूर करना फिर आगे चलकर आपके लिए कठिन साबित हो सकता है।
व्यवसाय - इस दौरान आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे और लाभ प्राप्त होगा। विरोधियों को हराकर आप अपने क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे। करियर के लिहाज़ से आपको इस दौरान कर्ज़ों से मुक्ति मिलेगी साथ ही आप जॉब चेंज का प्लान भी बना सकते हैं।
स्वास्थ्य - शारिरिक और मानसिक रूप से थोड़ा आराम महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: सात
कन्या - पॉजिटिव - पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और यदि कोई विवाद चल रहा हो तो उसके सुलझने के आसार बनेंगे। बुद्धि बल पर समस्याओं को नियंत्रित करने में बहुत हद तक सफल होंगे। घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा।
नेगेटिव - धन की कमी महसूस होगी। धन का आगमन और व्यय बहुत तेजी से होगा। आर्थिक स्थिति अनियंत्रित रहेगी। कार्यों में बाधा आ सकती है लेकिन धैर्य व संयम के साथ आप अपने कर्तव्यों का पालन कर सकेंगे। बच्चों को भी इस गोचर के दौरान परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं।
लव - इस समय आपके जीवनसाथी को आपकी मदद से कोई लाभ हो सकता है जिससे उन्हें तो अच्छा लगेगा ही साथ ही आपकी भी छवि को फायदा मिल सकता है। इस समय आप उन्हें कोई सुंदर सा उपहार भी भेट कर सकते हैं।
व्यवसाय - विशेष रूप से धन संबंधी मामलों के लिए यह समय आपके लिए लाभ ही लाभ कराएगा। इसके अलावे लम्बे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। साथ ही करियर में प्रगति के नए अवसर प्राप्त होंगे जिससे आगे लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य - घटना - दुर्घटना का योग है, गणेश जी कहते है कि बच्चों को वाहन सावधानी से चलाने को कहें।
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: दो
तुला - पॉजिटिव - कुछ निर्णय सही होंगे जिससे आपको आने वाले समय में बहुत लाभ होगा। वैसे यह समय आपके शत्रुओं के लिए अच्छा नहीं है। भाई-बहनों के साथ अच्छी तरह समय व्यतीत होगा और उनके द्वारा लाभ भी मिलेगा। प्रतिस्पर्धियों की चाल निष्फल रह सकती है।
नेगेटिव -आज शायद आप खुद को अपनी इच्छाओं और जिम्मेदारियों के बीच झूलता हुआ पाएंगे। एक तरफ आप सामाजिक समारोह में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहेंगे और दूसरी तरफ आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आप अपना काम भी समय पर पूरा करे।
लव - प्रेम में पड़े जातकों के लिए चंद्र देव का गोचर शुभ साबित होने वाला है क्योंकि इस समय आप और आपका प्रियतम अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए अधिक प्रयासरत नज़र आएँगे।
व्यवसाय - आपका साहस और तेज सोच आपको और लोगों से बहुत आगे ले जाएगा। आपकी तीव्र बुद्धि और अच्छी सम्पेषण कला लक्ष्य प्राप्ति में आपकी मदद करेगी।
स्वास्थ्य - कफ और वात सम्बन्धी समस्याएँ बढ़ सकती हैं, अतः सावधानी बरतें।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: एक
वृश्चिक - पॉजिटिव - आज आपके मन में धार्मिक तीर्थ स्थानों का भ्रमण और दर्शनों की इच्छा जाग सकती है। संबंधियों के साथ की मुलाकात आनंदित कर सकती है। प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात सफल और आनंददायक हो सकी है। कोई शुभ समाचार मिल सकता है। मित्रों तथा स्नेहीजनों की तरफ से उपहार मिल सकता है।
नेगेटिव - वाद-विवाद झगड़ों से दूर रहने की आवश्यकता है। आज आपको अपने और दोस्तों के बीच के रिश्तों को देखने की जरूरत है। शायद आप लोगों के बीच जलन पनप रही है जो कि आगे चल कर हानिकारक हो सकती है। दोस्तों से बात करके इस बात की वजह जानने की कोशिश करे।
लव - इस दौरान आप दोनों कही घूमने जाने का भी प्लान बना सकते हैं। इस यात्रा पर आपको प्रियतम को समझने के कई अवसर मिलेंगे जिसका फायदा भी आप भली-भाँती उठाएंगे।
व्यवसाय - हाथ में लिए हुए कार्य समय पर पूरा न होने पर हताशा अनुभव करेंगे। कार्य सफलता में थोड़ा विलंब होगा। आफिस में या व्यवसाय में अत्यधिक कार्य के कारण कार्यभार से थकान अनुभव होगा।
स्वास्थ्य - यदि आप स्वयं रक्त चाप या दिल के मरीज हैं तो अनावश्यक तनाव ना लें।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: एक
धनु - पॉजिटिव - किसी विपरीत परिस्थिति में अपने पिता का सहयोग मिलेगा। अपने से उच्च अधिकारीयों का भरपूर साथ मिलेगा, जिससे किसी समस्या से निकलने में मदद मिलेगी। बाहरी संबंधों से लाभ होगा। आप अपनी खुशी को अपने परिवार वालों और दोस्तों से साथ साझा कर सकते है।
नेगेटिव - आज आप लेन-देन करने से बचे। जरूरी है कि आप अपने गुस्से को काबू में रखें। अगर कोई तीसरा व्यक्ति आपके और आपके दोस्तों के बीच दरार डालने की कोशिश कर रहा है तो उससे दूर ही रहे। आज आपनी जिंदगी की समस्याओं को सुलझाने के लिए किसी सलाहकार को ढूंढ़ेंगे।
लव - शादीशुदा जीवन के लिए भी ये समय अनुकूल रहने वाला है। इस समय आपके दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आएगी और आप अपने जीवनसाथी के साथ हसीन पलों का आनंद लेते दिखाई देंगे। इस दौरान आप घरेलू कार्यों में भी उनका सहयोग कर सकते हैं।
व्यवसाय -शायद आपको पता नहीं कि आपका सकारात्मक व्यवहार आपके काम में दिखाई देगा, इससे आपके सहकर्मी भी आपसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकेंगे। आपको इस समय का पूरा फायदा उठाते हुए अपने सभी अधूरे कामों को पूरा कर लेना चाहिए।
स्वास्थ्य - मन अशांत और बेचैनी से भरा रहेगा।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: पांच
मकर - पॉजिटिव - आज आपके काम व कला को काफ़ी सराहना मिल सकती है और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की भी संभावना है। आज खुद को मानसिक रूप से काफी मजबूत महसूस कर सकते है । घर के किसी सदस्य से कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
नेगेटिव -आज आपको अपना ध्यान इधर-उधर से हटा कर अपनी जिम्मेदारयों की ओर लगाना चाहिए। आप शायद इस समय पार्टी करना चाह रहे हैं लेकिन इस समय आपके अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहिए और उनकी परेशानियों पर ध्यान देना चाहिए।
लव - प्रेम में पड़े जातकों के लिए ये समय अच्छा रहेगा क्योंकि इस समय आप अपने प्रेमी के साथ विवाह में बंधने का फैसला ले सकते हैं या संभावना है कि आप अपने प्रेमी को अपने घरवालों से मिलवाए।
व्यवसाय - कार्य विस्तार की नई योजनाएं बन सकती हैं, अच्छी आमदनी का जरिया साबित होंगी। प्रॉपर्टी में निवेश लाभदायक रहेगा। भविष्य को लेकर कोई योजना बना सकते हैं।
स्वास्थ्य - इस अवधि का उपयोग आप मन को एकाग्र करने समाधि और योग क्रियाओं को करने के लिए भी कर सकते हैं। इससे आपमे उत्साह का संचार होगा। समय-समय पर आप जलवायु परिवर्तन करने जाते रहेंगे।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: चार
कुंभ - पॉजिटिव - आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है। आपके जीवन में कई बड़े बदलाव भी इस समय देखने को मिलेंगे जो काफी हद तक सकारात्मक होंगे। आज आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद हो सकता है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए आजका दिन अच्छा है।
नेगेटिव - जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है तथा झगड़े से बचे। उत्साहित होकर उसके निष्कर्ष पर पहुँच जाते हों और सपने देखने लगते हों। ये खुद के लिए या अपने साथी के लिए बड़े-बड़े सपने देख तो लेते हैं लेकिन कई बार इसे पूरा नहीं कर पाते हों।
लव - आपके रिश्ते में और अधिक विश्वास आएगा। अगर शादीशुदा जातकों की बात करें तो ये सप्ताह आपके लिए भी अनुकूल परिणाम लेकर आने वाला है। क्योंकि इस समय आपको अपने दाम्पत्य जीवन से जुड़े कई अच्छे फल प्राप्त होंगे। साथ ही
व्यवसाय - आज कुछ नई जिम्मेदारियां ना सिर्फ आपके लिए आएंगी बल्कि इनाम भी ले कर आएंगी। अपनी इस पहचान और सम्मान का पूरा मजा लें लेकिन ध्यान रहे कि आप किसी भी तरह अपनी छवि धूमिल ना होने दे।
स्वास्थ्य - मौसम जनित किसी बीमारी से आपको कष्ट होता भी है तो वह जल्द ही दूर भी हो जाएगा।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: पांच
मीन - पॉजिटिव - दोस्तों के साथ शाम बिताना या ख़रीदारी करना मज़ेदार और रोमांचक रह सकता है। आज आप जिस सामाजिक कार्यक्रम में जाएं, वहाँ आप सबके ध्यान का केन्द्र हों सकते है। कामकाज के मामले में आज आपके विचारो को पूरी तरह सुना जा सकती है।
नेगेटिव - सरकार से संबंधित काम करवाने के लिए आपको थोड़े धैर्य से काम लेना होगा। अगर आपका बहुत जरूरी सरकारी काम अटका पड़ा है तो बिना किसी हिचक के उच्चाधिकारी से बात करे। कोई भी क़दम उठाने से पहले बुजरगो की सलाह ज़रूर लें।
लव - प्रेम में पड़े जातकों के लिए समय कई उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है क्योंकि संभावना है कि आप न चाहते हुए भी अपनी किसी आदत से अपने प्रियतम को नाराज़ कर दें जिसके चलते आप दोनों के बीच कोई बड़ा विवाद भी हो सकता है।
व्यवसाय - आज ख़र्चों में इज़ाफ़ा हो सकता हैं, लेकिन साथ ही आमदनी में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है। आफिस में अचानक से आपकी ऊर्जा का स्तर काफ़ी नीचे जा सकता है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य में अनुकूलता बनी रहेगी।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: दो
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं।
दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें।
व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...