मुजफ्फरनगर । डीएम सेल्वा कुमारी जें ने जनपद के सभी ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सचिवों का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत अभिमुखीकरण कार्यक्रम में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने महिलापरक कानूनों, महिला शिक्षा, महिला सुरक्षा एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं ग्रामीण समस्याओं-उत्कृष्टता पर चर्चा की। बुधवार को जानसठ रोड स्थित आर्शीवाद पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम सेल्वा कुमारी जे व सीडीओ आलोक यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि जिस घर मे शौचालय नहीं है, उनके घरों में शौचालय बनवाएं जाए। इस मौके पर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ग्राम प्रधानों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सीडीओ आलोक यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी मुश्फेकीन अहमद, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत सहित महिला आंगबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बुधवार, 19 फ़रवरी 2020
ग्राम प्रधानों को डीएम ने दिए सरकारी योजनाओं को लागू करने के निर्देश
टाटा मैजिक व बस से भिडंत, 19 घायल
मुजफ्फरनगर। टाटा मैजिक और बस की भिड़ंत हो गई। इसमें करीब 19 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर कुछ यात्री पट्टी कराकर और दवाई आदि लेकर अपने घर चले गए।
बुधवार को रोहाना रोड पर मेटाडोर और बस की आपस में भिड़ंत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना रोड पर दोनों वाहनों की हुई टक्कर में बझेडी निवासी सतीश, न्याजूपुरा निवासी जफर मेहंदी, इन्दिरा कालोनी निवासी मुनेश पाल, कछौली निवासी दिनेश, सहारनपुर निवासी शहजाद, देवबंद निवासी इकराम, शेरपुर निवासी मुंतजरा, भैंसाना निवासी इरफान, मलीपुर सहारनपुर निवासी अमजद, नरा निवासी वेदराम, महमूदनगर निवासी गुलबहार, बागपत निवासी साबिर, धनायन निवासी रश्मि, मखियाली निवासी डोली, बझेडी निवासी परमिला, कृष्णापुरी निवासी सोहनवीर, अक्षय, शाहपुर निवासी वसीला, भोकरहेड़ी निवासी प्रमोद आदि घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगिरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
बच्चों की मौत का कारण बर रहे खांसी, जुकाम, बुखार के सिरप पर रोक
मुजफ्फरनगर। बच्चों के खांसी, जुकाम, बुखार के सिरप 'कोल्ड बेस्ट पीसी सिरपÓ की खरीद और बिक्री पर उत्तराखंड व हरियाणा में रोक के बाद यूपी में भी इस पर रोक की मांग की गई है। इस सिरप में घातक साल्ट से बच्चों की मौत होने का पता लगा है।
कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप हिमाचल के सिरमौर में बना है और अंबाला कैंट की फार्मास्यूटिकल कंपनी इसकी मार्केटिंग कर रही है। पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने यह पाया है कि कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप में मौजूद एक खास साल्ट से बच्चों की मौत हो रही है। इसी तरह के कुछ केस हरियाणा में भी पता लगे हैं। इसे लेकर विभिन्न प्रदेशों में इस सिरप पर रोक लग चुकी है। इसे देखते हुए उत्तराखंड में भी कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में लोगों से अपील की जाती है, कि यह सिरप न खरीदें। अगर किसी ने डॉक्टर की सलाह पर भी यह दवा खरीद ली है तो उसे तत्काल वापस कर दें या नष्ट कर दें। डॉक्टर भी यह सिरप लेने की सलाह न दें। अस्पतालों और दवा विक्रेताओं को भी यह सिरप किसी को न देने को निर्देशित किया गया है। अब उत्तर प्रदेश में भी इस पर रोक की मांग उठ रही है।
खालपार मे तमंचा फेकट्री पकड़ी
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में व एस पी सिटी सतपाल आंतिल व सी ओ सिटी हरीश भदौरिया के नेत्रत्वो में शहर कोतवाली पुलिस की शानदार पुलिसिंग के चलते अपराधियों की कमर टूट रही हैं। आज प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को अवैध असलाह बनाने वाली फेक्ट्री बरामद की हैं जिसमे बड़ी मात्रा में बने अध् बने तमंचे व पिस्टल,तमंचे व कारतूस बनाने का साजो सामान मौके से बरामद किया । एक टीम वर्क भावना के चलते शहर कोतवाल अनिल कपरवान अपनी टीम का नेतृत्व कर मनोबल बढाते रहते है तथा इस गुड वर्क को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में खालापार चौकी इंचार्ज सुनील शर्मा,एस आई विनय शर्मा,एस आई सुनील अत्री, कॉस्टेबल अमित तेवतिया,कॉस्टेबल मनेंद्र राणा,योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।
शहर कोतवाल अनिल कपरवान को शहर कोतवाली थाने की कमान सौपी, तब से शहर कोतवाली पुलिस एक से बढ़कर एक गुड वर्क देने में कामयाब हो रही हैं। आज मुखबिर ख़ास की सुचना पर शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने अपनी पुलिस टीम को साथ लेकर मुखबिर की बताई जगह माता वाली गली दक्षिणी खालापार में दबिश दी तो वहा पर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहे कुँवर पुत्र अखलाक को मौके से गिरफ्तार किया, शहर कोतवाली पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में पिस्टल, तमंचे कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री एवं उपकरण भी आरोपी कुंवर से बरामद किए हैं । एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पकड़ा गया कुंवर पुत्र अखलाक पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है, जो शातिर अपराधी है । वर्ष 2016 में भी अवैध शस्त्र फैक्ट्री बनाने के मामले में जेल जा चुका है । इस बेहतरीन गुड वर्क पर उच्चाधिकारियों ने शहर कोतवाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।
ठेके से अवैध शराब पकडी
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत मंसूरपुर थाना अध्यक्ष मनोज चहल व आबकारी निरीक्षक कमलेश कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से टीम के साथ मिलकर नावला कोठी के समीप देसी शराब की दुकान पर चेकिंग की गई जिसमें 392 पव्वे शराब के संदिग्ध पाए गए। स्टॉक के भौतिक सत्यापन में परीक्षण किया गया तो 392 पव्वे शराब संदिग्ध मिली, जिस पर सर शादी लाल डिस्टलरी एवं केमिकल वर्क्स मंसूरपुर मुजफ्फरनगर तोहफा ब्रांड का रैपर और क्यूआर कोड का मिलान करने पर दोनों फर्जी पाए गए। वहीं दुकान से मौके पर 2835 पव्वे और मिले जिन्हें स्टॉक रजिस्टर पूर्ण होने के कारण कब्जे में ले लिया गया। संबंधित मामले पर जांच के बाद पुलिस ने दुकान के अनुज्ञापी नरेश पुत्र तिलोक राम निवासी हुसैनपुर बोपाडा, थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर व सेल्समैन आशीष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा किया।
वकीलों ने की पीओके को मुक्त कराने की मांग
मुजफ्फरनगर। अधिवक्ताओं ने सांसद द्वारा पारित प्रस्ताव पाक अधिकृत कश्मीर के संबंध में जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर दर्जनों की तादाद में अधिवक्ताओं ने एक ज्ञापन एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार को सोपते हुए बताया कि भारत की संसद की लोकसभा तथा राज्यसभा के द्वारा सर्व समिति से 22 फरवरी 1994 को इस संबंध में यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि आतंकवादी गतिविधियों को पाकिस्तान द्वारा प्रोत्साहित करने तथा शिमला अनुबंध का पालन करने में पाकिस्तान सरकार की अस्मिता के कारण यह आवश्यक हो जाता है कि भारत सरकार पाक अधिकृत कश्मीर वाले क्षेत्र को पाकिस्तान सरकार के कब्जे से मुक्त कराए।आज जब जम्मू-कश्मीर राज्य अनुच्छेद 370 में संशोधन के बाद एक नए वातावरण में भारत राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन कर शांति की ओर अग्रसर हो विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है,पाक अधिकृत क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा आतंक को प्रोत्साहन देने की गतिविधि चल रही है इससे भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व शांति प्रभावित होने की संभावना है इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि तत्कालीन संसद द्वारा पारित प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए इस प्रक्रिया को अग्रसर किया जाए।
मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020
भाकियू का धरना समाप्त
मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में किसानों के बीच पहुंची जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी,एसएसपी अभिषेक यादव,एसपी सिटी सतपाल अंतिल,सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व जिला गन्ना अधिकारी। अधिकारियों के अश्वासन के बाद किसान यूनियन द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर चलाया गया अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हो गया
सयोनारा 2020 में मचा धमाल
मुजफ्फरनगर । एस0डी0कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में "Sayonara 2020" का आयोजन किया गया। जिसमें बी0ए0 प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र/छात्राओं ने बी0ए0 तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, श्रीमति एकता मित्तल, डा0 दीपक मलिक, डा0 अमित कुमार एवं अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया तथा बी0ए0 तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के आरम्भ प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न मनोंरजक प्रस्तुतियों द्वारा किया गया। जिसमें शिवानी, विकास, नेहा, स्वाति, महिमा, आयुषी, विनय, अनुप्रास आदि ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
__बी0ए0 तृतीय वर्ष से छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और इनके परिणाम अनुसार इन्द्रजीत सिंह देओल को मिस्टर फेयरवेल व सुभि चौधरी मिस फेयरवेल घोषित किया गया।
निर्णायक की भूमिका में डा0 मोहिनी पंवार, श्रीमति मानसी अरोरा रहे।
समापन अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी छात्र/छात्राओं और महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और यह बताया की इस तरह के आयोजन से सभी छात्र/छात्राओं में समाजिक भावना तथा सामांजस्य से काम करने की प्रवृति का विकास होता है तथा ऐसे मंच के माध्यमों से उन्हें अपनी प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर मिलता है। प्राचार्य ने बी0ए0
तृतीय वर्ष के सभी छात्र/छात्राओं को उनके स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन रश्मि सिंहवाल व विशाखा त्यागी ने किया इस अवसर पर सपना, सुशील कुमार, सोनम, आकांक्षा, गरिमा, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 नावेद अख्तर, शिवानी, सौरभ शर्मा, गितिका, नीतु गुप्ता, स्वाति, पिंकी, विंशु मित्तल, विपाशा, कुमार वैभव, रूखसार, रेणु, संकेत जैन, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कलेक्टेªट में जमा रहा किसानों का डेरा, वार्ता बेनतीजा
मुजफ्फरनगर। किसानों की मांगों को लेकर भाकियू का कलेक्टेªट में धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। रात भर किसान वहां डटे रहे। इसके बाद सुबह से फिर वहां बडी संख्या में किसानों का आगमन शुरू हो गया। कचहरी परिसर मंे ही भोजन विश्राम की व्यवस्था के बीच आज भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दोहराया कि अब किसान आर पार की लडाई के मूड में हैं और अपनी मांगें पूरी होने तक यहां से जाने वाले नहीं हैं। उन्होने कहा कि चीनी मिलों पर सरकार का जोर नहीं चल रहा है।
भाकियू ने कल कलेक्टेªट में धरना शुरू किया था। बीती रात और आज भी किसान वहां डटे रहे। आज सिटी मजिस्टेªट तथा सीओ सिटी के साथ भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत और किसानों की वार्ता हुई। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानांे मांग गन्ने के बकाया और रेलवे के मामलों को लेकर है। जब तक इन विभागों के अधिकारी मौजूद नहीं रहते तब तक बातची का कोई लाभ नहीं है। राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन14 दिन से पहले का सारा भुगतान देने का इंतजाम करें। या तो समस्या का समाधान करो या हमें जेल भेजो। उन्होंने कहा कि किसान रेल औरसडक जाम करने से भी नहीं चूकेगा। हम हर तरह से तैयार होकर आए हैं। टिकैत ने कहा कि किसान परेशान हो चुका है। अफसर मन मानी कर किसानों का शोषण कर रहे हैं। कौन अफसर कितना कमीशन खा रहा है, इनकी सूची जारी करने का काम भाकियू करेगी। जो गाय, भैंस दूध नहीं दे रही उन्हें भी थानों में ही बांधेंगे। मंडल महासचिव राजू अहलावत ने कहा कि हम किसान को अफसरों के शोषण के लिए नहीं छोड़ सकते। योगी ने गोरखपुर की मिल का विस्तारीकरण करा लिया और मोरना चीनी मिल आज भी कोल्हू बनी है, इसकी कोई चिंता नहीं है। जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने कहा कि भाकियू के इस धरने पर लोगों की निगाहें हैं। यह लड़ाई पूरे देश में फैलेगी।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, मंडल महासचिव राजू अहलावत, जिला अध्यक्ष धीरज लटियान, कार्यालय प्रभारी धर्मेंद्र मलिक धरना स्थल पर मौजूद हैं। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि इस बार किसान अपनी मांगों को पूरी करने कराने के बाद ही यहां से उठेंगे।
सचिन सिंघल के आवास पर हुआ भाजपा जिला कार्यकारिणी का स्वागत
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी कां जिला मंत्री सचिन सिंघल के आवास पर स्वागत किया गया।
भाजपा जिला कार्यकारिणी का जिला मंत्री बनाये गये सचिन सिंघल के आवास पर सम्पूर्ण जिला कार्यकारिणी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। सचिन सिंघल ने जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला एवं अन्य को पुष्प भेट कर स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी का दायित्व है कि पार्टी की नीतियों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करे तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा से जोड़े। जिला मंत्री सचिन सिंघल ने कहा कि हम सभी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएए के लिए पार्टी जनजागरूकता अभियान चला रही है। इसका ओर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाये। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, राकेश त्यागी आडवानी, विजेंद्र पाल, अमित चैधरी, शरद शर्मा, संजय गर्ग, राजीव गुर्जर, सहित काफी संख्या में भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करे तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा से जोड़े। जिला मंत्री सचिन सिंघल ने कहा कि हम सभी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएए के लिए पार्टी जनजागरूकता अभियान चला रही है। इसका ओर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाये। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, राकेश त्यागी आडवानी, विजेंद्र पाल, अमित चैधरी, शरद शर्मा, संजय गर्ग, राजीव गुर्जर, सहित काफी संख्या में भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...