मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022
खतौली विधान सभा में करतार सिंह भड़ाना ने निकाली बिना इजाजत डीजे लगा रैली, दामाद की मौजूदगी में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां
मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा के बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने बिना इजाजत के लिए जुलूस निकाला। जिसमें बिना इजाजत के डीजे लगाया गया। जिसको मौके पर पहुंचकर पुलिस में रोका। इसकी सूचना जैसे ही करतार सिंह भड़ाना के दामाद लतेश विधूड़ी को लगी उन्होंने मौके पर जाकर कार्यकर्ताओं को समझाया तथा उनकी पुलिसकर्मियों के साथ हल्की फुल्की नोकझोंक भी हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
चुनाव प्रचार के दौरान कपिलदेव अग्रवाल ने करी ट्रैक्टर की सवारी
मुजफ्फरनगर। भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से किये सभी वादे पूरे किये हैं और जन आकांक्षाओं की कसोटी पर खरी उतरी है।
10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को पिछली बार से भी अधिक वोटों से विजयी बनाकर योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए जिले के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता रात-दिन जुटें हुए हैं। शहर विधानसभा सीट से सुनामी की तरह चलने वाले प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल दिन निकलते ही वोट मांगने निकल पडते हैं। इसी क्रम में आज सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ कपिल देव ने आनंदपुरी में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का आह्वान किया और कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्गों को एक समान लाभ मिला है। गरीबों को राशन से लेकर व्यापारी की सुरक्षा तक सरकार ने जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सभी कार्य किये हैं।
कपिल देव ने बताया कि विभिन्न जनहितैषी योजनाओं एवं विकास कार्यों के माध्यम से भाजपा सरकार ने जनता से किये सभी वादे पूरे किये हैं और जन आकांक्षाओं की कसोटी पर खरी उतरी है। क्षेत्रवासियों से मिल रहे आशीर्वाद और समर्थन पर आभार व्यक्त करते हुए कपिल देव बोले कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री के रूप में श्री योगी आदित्यनाथ मिले हैं।
इसके बाद क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के साथ कपिल देव ने ग्राम मखियाली में पीतम चौधरी के आवास पर हुई बैठक को संबोधित कर सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। संजीव बालियान ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सभी को सुरक्षा व सम्मान दिया है। उन्होंने मखियाल व चांदपुर में डोर टू डोर संपर्क किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होंने गांधी कॉलोनी, कृष्णापुरी, पंचशील आदि कॉलोनियों में जनसंपर्क किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, हरीश अहलावत, रामकुमार सहरावत, सुनील तायल, जितेंद्र कुच्छल, अनिल नामदेव, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, सभासद मनोज वर्मा, अमित बोबी, किरण पाल पंवार, विवेक गर्ग, रजत वर्मा, कैप्टन प्रवीण चौधरी, नेपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, सुनील चौधरी, संदीप प्रधान, महिपाल तोमर, सुधीर चौधरी, अमित राठी, ओम सिंह तोमर, कंवरपाल वर्मा, चंद्रवीर सिंह, अर्जुन मखियाली, अमित अहलावत, प्रभात चौधरी, अनुज मोहन सिंघल, विक्की चांदपुर, योगेश चौधरी, अजीत चौधरी, मोहम्मद सलीम, आकाश तोमर, पूजा सैनी, विरेंद्र चौधरी, आकाश आदि उपस्थित रहे।
बुढ़ाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक का जोरदार स्वागत
मुजफ्फरनगर । बुढाना विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधायक उमेश मलिक का गांव गढ़ी बहादुरपुर में जोरदार स्वागत हुआ ।
बुढ़ाना विधानसभा में राजपाल बालियान का विरोध करने पर भाजपा समर्थकों से भिड़े गठबंधन समर्थक, देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन के प्रत्याशी राजपाल बालियान का ग्रामीणों ने किया विरोध। ग्रामीणों ने उमेश मलिक व योगी सरकार जिंदाबाद के लगाए नारे। इस दौरान गठबंधन कार्यकर्ताओ व ग्रामीणों के बीच काफ़ी नोक झोंक भी हुई।
ग्रामीणों द्वारा किए गए विरोध का विडीयो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
समाजसेवी टीम ने किया सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन, स्पेसपरी दिवंगत कल्पना चावला को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम द्वारा आज राष्ट्रगान का आयोजन नई मंडी देवी मंदिर के पास बालाजी रोड पर किया गया। तत्पश्चात दिवंगत कल्पना चावला को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम ने नई मंडी में देवी मंदिर बालाजी रोड पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर देश के अमर शहीदों को भी याद किया गया। भारत माता की जय व वंदेमातरम के नारों से सारा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। तत्पश्चात दिवंगत कल्पना चावला को भी भावभीनी श्रद्धांजलि सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन धारण करके दी गई। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि समस्त समाजसेवी टीम ने मिलकर हर महीने की पहली तारीख को सामूहिक राष्ट्रगान का निर्णय लिया था और एक अक्टूबर से यह कार्य लगातार चल रहा है। आज फरवरी की पहली तारीख को सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किया गया है। देशभक्ति की भावना लोगों में जागृत करने के उद्देश्य से ही इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। सभी लोगों की भागीदारी व सहयोग से ही यह कार्यक्रम किया गया, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत लोक सेवक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने देश व समाज की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश में बढती महंगाई सबसे बडी समस्या है, जिस पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार को विशेष कार्ययोजना बनानी चाहिए, ताकि जनता को राहत मिल सके। उन्होंने समाजसेवी टीम द्वारा किए जा रहे कार्य की भी सराहना की। कार्यक्रम में दिल्ली से आई एडवोकेट सुशीला डबास, केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, राजवीर राणा, भारतवीर पूर्व प्रधान, मनु चौधरी, प्रवीण चौधरी, सतेंद्र सैलान एडवोकेट, सचिन शर्मा, अशोक गुप्ता, पंडित रामानुज दूबे, नवीन कश्यप, विक्की चावला, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, चौधरी तेजपाल सिंह, मौसम अली, अमन, कपिल, अमित शर्मा, सचिन, दीपक शर्मा, रवि राणा, संदीप राणा आदि मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर के एआरटीओ विनित कुमार मिश्रा का तबादला
मुज़फ्फरनगर। एआरटीओ विनित कुमार मिश्रा का गैर जनपद तबादला हुआ।
सुरेंद्र कुमार को मुज़फ्फरनगर एआरटीओ बनाया गया है।
विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत जिलाधिकारी और एसएसपी ने ली बैठक
मुज़फ्फरनगर । विधानसभा चुनाव को जनपद में सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह महोदय एव एसएसपी अभिषेक यादव एवं चुनाव पर्यवेक्षको द्वारा अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ जिलाधिकारी सभागार कक्ष में मीटिंग आयोजित की गयी।
4 फरवरी को मुजफ्फरनगर में कन्हैया मित्तल लहराएंगे भगवा
मुजफ्फरनगर । श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा 23 वा श्री श्याम वंदना महोत्सव आगामी 4 फरवरी को शाम 5 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें यूपी में 'हम भगवा लहराएंगे' फेम कन्हैया मित्तल (चंडीगढ़ वाले) भजनों की प्रस्तुति देंगे।
समिति के सेवादार मनीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 वाँ श्री श्याम वंदना महोत्सव आगामी 4 फरवरी दिन शुक्रवार को शाम 5 बजे से मनाया जाएगा। जिसमें कन्हैया मित्तल (चंडीगढ़ वाले) मुजफ्फरनगर में भगवा लहराएंगे। समिति के जय भगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग , रचित सिंगल, विशु श्याम प्रेमी सहित कहीं सेवादार अपनी सेवा देंगे।
मल्हूपुरा में सौरभ स्वरूप बंटी का जोरदार स्वागत
मुजफ्फरनगर। सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी का चुनाव प्रचार तेजी से आगे बढ़ रहा है। गतरात्रि मोहल्ला मलहूपुरा मेन रोड पर सपा नेता साजिद हसन, काज़ी अथर, युवा नेता राशिद मलिक, मसरुर कुरेशी, काज़ी दिन मौहम्मद द्वारा अयोजित बड़ी जनसभा की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी आपनी सरकार की उपलब्धि न बताकर भड़काऊ बाते व किसानो को धमकी देने की बाते कर रहे हैं जबकि सपा सिर्फ भाजपा द्वारा बढ़ी महँगाई बेरोजगारी व परेशान किसान मजदूर युवाओ के अधिकारो की हितेषी सपा सरकार लाने की बात करती है उन्होंने सभी वर्गों के हितों व अधिकारों के लिए सपा रालोद प्रत्याशियों को वोट की अपील की।
सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप ने कहा कि मेरा सपना मुजफ्फरनगर को विकास देना युवाओ किसानों मजदूरों को अधिकार व सम्मान दिलाना तथा व्यापारियों के कल्याण के लिए योजनाओं को लागू कराना, सौरभ स्वरूप ने कहा कि जो बदहाली भाजपा सरकार में सदर विधानसभा की हुई है उसको फिर से विकास कार्यो से सँवारकर स्वर्गीय मंत्री चितरंजन स्वरूप के सपनो को साकार किया जाएगा।
सपा नेता साजिद हसन, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,युवा नेता राशिद मलिक,मसरुर क़ुरैशी ने कहा भाजपा सरकार का मतलब केवल बढ़ती महंगाई बेरोजगारी किसान मजदूर युवाओ का उत्पीड़न है, महंगाई को कम करने बेरोजगारी दूर करने किसानों मजदूरों युवाओ की ख़ुशहाली के लिए सिर्फ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना होगा इसके लिए सौरभ स्वरूप सहित सभी सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताये।
जनसभा को सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,सपा स्टार प्रचारक नोमान मुर्तजा,सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा,सपा नेता सन्दीप धनगर,शमशाद अहमद,रालोद नेता काज़ी दिन मौहम्मद,समद खान,सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी,सपा यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव शमशेर मलिक,शिवम त्यागी एडवोकेट,हाजी दिलशाद अंसारी सलमान त्यागी, डॉ काज़ी खुर्रम आदि ने संबोधित किया।
प्रोग्राम में मुख्यरुप से पवन बंसल,पवन पाल,जँहागिर सलमानी,शमीम मलिक,नवेद रँगरेज, जावेद त्यागी,उमर खान,फ़राज़ अंसारी, मेहराज सिद्दीकी,मसरूफ त्यागी,इमरान मलिक,काज़ी नदीम, पप्पन खान,वाहिद त्यागी,आशु मलिक ब्रिजेश कुमार सहित अनेक सपा रालोद पदाधिकारी मौजूद रहे।
आज का पंचाग एवँ राशिफल 01 फरवरी 2022
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 01 फरवरी 2022*
⛅ *दिन - मंगलवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - पौष)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - अमावस्या सुबह 11:15 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
⛅ *नक्षत्र - श्रवण शाम 07:44 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*
⛅ *योग - व्यतिपात 02 फरवरी रात्रि 03:10 तक तत्पश्चात वरीयान*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:41 से शाम 05:05 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:17*
⛅ *सूर्यास्त - 18:27*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - मौनी-त्रिवेणी अमावस्या*
💥 *विशेष - अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *माघ-मौनी अमावस्या* 🌷
➡ *01 फरवरी 2022 मंगलवार को मौनी अमावस्या है ।*
🙏🏻 *माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं। इस नामकरण के लिए दो मान्यताएं हैं ।*
🙏🏻 *इस दिन मौन रहना चाहिए। मुनि शब्द से ही मौनी की उत्पत्ति हुई है। इसलिए इस व्रत को मौन धारण करके समापन करने वाले को मुनि पद की प्राप्ति होती है। इस दिन मौन रहकर प्रयाग संगम अथवा पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए।*
🙏🏻 *ऐसा माना जाता है इस दिन ब्रह्मा जी ने स्वयंभुव मनु को उत्पन्न कर सृष्टि का निर्माण कार्य आरम्भ किया था इसलिए भी इस अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है।*
🙏🏻 *‘पद्म पुराण’ के अनुसार माघ मास के कृष्णपक्ष की अमावस्या को सूर्योदय से पहले जो तिल और जल से पितरों का तर्पण करता है, वह स्वर्ग में अक्षय सुख भोगता है। जो उक्त तिथि को तिल की गौ बनाकर उसे सब सामग्रियों सहित दान करता है, वह सात जन्म के पापों से मुक्त हो स्वर्गलोक में अक्षय सुख का भागी होता है। ब्राह्मण को भोजन के योग्य अन्न देने से भी अक्षय स्वर्ग की प्राप्ति होती है। जो उत्तम ब्राह्मण को अनाज, वस्त्र, घर आदि दान करता है, उसे लक्ष्मी कभी नहीं छोड़ती।*
🙏🏻 *इस दिन पितृ पूजा, श्राद्ध, तर्पण, पिण्ड दान, नारायणी आदि कर सकते है। वैसे तो प्रत्येक अमावस्या पितृ कर्म के लिए विशेष होती है परंतु युगादि तिथि तथा मकरस्थ रवि होने के कारण मौनी अमावस्या का महत्व कहीं ज्यादा है। अगर आप पितृदोष से पीड़ित हैं अथवा आपको लगता है की आपके पिता, माता अथवा गुरु के कुल में किसी को अच्छी गति प्राप्त नहीं हुई है तो आज तर्पण (विशेषतः गंगा किनारे) जरूर करें।*
🙏🏻 *अगर आप सौभाग्यशाली हैं और इस दिन गंगा स्नान के लिए जा रहे हैं तो तर्पण के अलावा भी बहुत कृत्य हैं। स्कंदपुराण में भगवान शिव का कथन है ।*
🙏🏻 *जो पितरों के उद्देश्य से भक्तिपूर्वक गुड़, घी और तिल के साथ मधुयुक्त खीर गंगा में डालते हैं, उसके पितर सौ वर्षों तक तृप्त बने रहते हैं और वे संतुष्ट होकर अपनी संतानों को नाना प्रकार की मनोवाञ्छित वस्तुएं प्रदान करते हैं।*
🙏🏻 *जो पितरों के उद्देश्य से गंगाजल के द्वारा शिवलिंग को स्नान कराते हैं, उनके पितर यदि भारी नरक में पड़े हों तो भी तृप्त हो जाते हैं।*
🙏🏻 *जो एक बार भी ताँबे के पात्र में रखे हुए अष्टद्रव्ययुक्त (जल, दूध, कुश का अग्रभाग, घी, मधु, गाय का दही, लाल कनेर तथा लाल चंदन) गंगाजल से भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं, वे अपने पितरों के साथ सूर्यलोक में जाकर प्रतिष्ठित होते हैं।*
🙏🏻 *जो गंगा के तट पर एक बार भी पिण्डदान करता है, वह तिलमिश्रित जल के द्वारा अपने पितरों का भवसागर से उद्धार कर देता है।*
🙏🏻 *पिता/माता/गुरु/भाई/मित्र/रिश्तेदार किसी के भी कुल में कोई किसी भी तरह, किसी भी अवस्था में मरा हो (चाहे अग्नि से या विष से या आत्मदाह अथवा अन्य प्रकार से मृत्यु) आज सब पितरों का उद्धार संभव है।*
🙏🏻 *माघ कृष्ण पक्ष की अमावस्या युगादि तिथि है। अर्थात इस तिथि को चार युगों में से एक युग का आरम्भ हुआ था। स्कंदपुराण के अनुसार “माघे पञ्चदशी कृष्णा द्वापरादिः स्मृता बुधैः” द्वापर की आदि तिथि हैं जबकि कुछ विद्वान इसको कलियुग की प्रारम्भ तिथि मानते हैं। युगादि तिथियाँ बहुत ही शुभ होती हैं, इस दिन किया गया जप, तप, ध्यान, स्नान, दान, यज्ञ, हवन कई गुना फल देता है l प्रत्येक युग में सौ वर्षों तक दान करने से जो फल होता है, वह युगादि-काल में एक दिन के दान से प्राप्त हो जाता है ।*
🙏🏻 *इस दिन साधु, महात्मा तथा ब्राह्मणों के सेवन के लिए अग्नि प्रज्वलित करनी चाहिए तथा उन्हें रजाई, कम्बल आदि जाड़े के वस्त्र देने चाहिए। इस दिन गुड़ में काले तिल मिलाकर मोदक बनाने चाहिए तथा उन्हें लाल वस्त्र में बांधकर ब्राह्मणों को देना श्रेयस्कर है। इसी पुण्य पर्व पर विभिन्न प्रकार के नैवेद्य मिष्टान्नादि षट्रस व्यंजनों से ब्राह्मणों को भोजन कराकर उन्हें द्रव्य दक्षिणादि से संतुष्ट कर प्रणामादि कर सादर विदा करना चाहिए।*
🙏🏻 *गौशाला में गायों के निमित्त हरे चारे, खल, चोकर, भूसी, गुड़ आदि पदार्थों का दान देना चाहिए तथा गौ की चरण रज को मस्तक पर धारण कर उसे साष्टांग प्रणाम करना चाहिए।*
🙏🏻 *माघी अमावस्या को प्रात: स्नान के बाद ब्रह्मदेव और गायत्री का पूजन करें। गाय, स्वर्ण, छाता, वस्त्र, पलंग, दर्पण आदि का मंत्रोपचार के साथ ब्राह्मण को दान करें। पवित्र भाव से ब्राह्मण एवं परिजनों के साथ भोजन करें। इस दिन पीपल में आघ्र्य देकर परिक्रमा करें और दीप दान दें। इस दिन जिनके लिए व्रत करना संभव नहीं हो वह मीठा भोजन करें।*
🙏🏻 *मौनी अमावस्या के दिन भूखे प्राणियों को भोजन कराने का भी विशेष महत्व है। इस दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद आटे की गोलियां बनाएं। गोलियां बनाते समय भगवान का नाम लेते रहें। इसके बाद समीप स्थित किसी तालाब या नदी में जाकर यह आटे की गोलियां मछलियों को खिला दें। इस उपाय से आपके जीवन की अनेक परेशानियों का अंत हो सकता है। अमावस्या के दिन चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाएं। ऐसा करने से आपके पाप कर्मों का क्षय होगा और पुण्य कर्म उदय होंगे। यही पुण्य कर्म आपकी मनोकामना पूर्ति में सहायक होंगे।*
🌷 *दशतीर्थसहस्राणि तिस्रः कोटयस्तथा पराः॥ समागच्छन्ति मध्यां तु प्रयागे भरतर्षभ। माघमासं प्रयागे तु नियतः संशितव्रतः॥ स्नात्वा तु भरतश्रेष्ठ निर्मलः स्वर्गमाप्नुयात्। (महाभारत, अनुशासन पर्व 25 । 36 -38)*
➡ *अर्थात माघ मास की अमावस्या को प्रयाग राज में तीन करोड़ दस हजार अन्य तीर्थों का समागम होता है। जो नियमपूर्वक उत्तम व्रत का पालन करते हुए माघ मास में प्रयाग में स्नान करता है, वह सब पापों से मुक्त होकर स्वर्ग में जाता है।*
📖*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं।
आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपको अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं, इसलिए आज आपके व आपके जीवनसाथी के बीच यदि कोई मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा और आप दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा। सायंकाल के समय आज आपका कोई प्रिय मित्र आपसे मिलने आ सकता है, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। संतान की सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ी देख आज आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन विद्यार्थियों को आज शिक्षा में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए अपने गुरुजनों से सलाह मशवरा करना पड़ेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने मामलों में किसी को भी बीच में लाने से कुछ बचना चाहिए, नहीं तो उन दोनों के बीच कोई कलह उत्पन्न हो सकती है, जो लोग रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, उनको आज उनके किसी मित्र के द्वारा ही कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। आज आपको अपने किसी भी निर्णय में अपने माता-पिता से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा, नहीं तो बाद में उसके लिए पछताना पड़ सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने व्यवसाय में कुछ नई योजनाओं को लॉन्च करने में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपने और कामों की ओर ध्यान नहीं देंगे और आपका कोई कानूनी कार्य लंबे समय के लिए लटक सकता है। आज आपका कोई लंबा कार्य लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होने के कारण आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, जिसके कारण आज आप फूले नहीं समाएंगे। परिवार में यदि कोई सदस्य विवाह योग्य है, तो उनके लिए आज कोई बेहतर अवसर हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपनी संतान की समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे। आज आपकी किसी संपत्ति प्राप्ति के अभिलाषा आज पूरी होगी।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज आपको दिन बहुत ही संयम और धैर्य धारण कर बिताना होगा, क्योंकि आज आपके कुछ विरोधी आपको परेशान की पूरी कोशिश करेंगे, जिसके कारण आपको क्रोध भी आ सकता हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। यदि आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के विवाह के संबंध में कोई फैसला लेना पडे, तो उसे आगे टालना बेहतर रहेगा, जो लोग रोजगार के लिए इधर-उधर परेशान हैं, उन्हे रोजगार मिल सकता है व सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उनको असफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आपको अपने किसी परिवार के सदस्य से के पुराने वादे याद आएंगे, जिन्हें आप पूरा भी अवश्य करेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आप अपने कार्यक्षेत्र की उधेड़बुन में लगे रहेंगे, जिसके कारण आप आज अपनी कुछ नयी योजनाओं को टाल सकते हैं, लेकिन नौकरी करने की जातकों को आज अपने कार्य क्षेत्र में ही फोकस करना बेहतर रहेगा, क्योंकि उनको कोई गलती होने की आशंका बनती दिख रही है, जिससे उनकी छवि भी खराब होगी, इसलिए आज आपको सावधान रहना होगा। आज आप अपने पिताजी से अपने मन की सारी बातें साझा करेंगे, जिससे आपको मानसिक सुकून मिलेगा, जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधित थोड़ा बहुत कष्ट चल रहा हैं, वह समाप्त आज होंगे। आज आप अपनी किसी प्रिय के स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ा परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को आज अपने कमजोर विषय पर पकड़ बना कर पढ़ना होगा, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज आपके आत्मविश्वास में कमी रहेगी, जिसके कारण आप किसी भी निर्णय को स्वयं लेने में असमर्थ रहेंगे, आपको डर सताएगा कि कहीं यह निर्णय गलत तो नहीं है, इसलिए आज आपको किसी के भी कहने में आकर कोई निर्णय लेने से बचना बेहतर रहेगा, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज आपका अपने भाई से यदि कोई मनमुटाव चल रहा है, तो वह भी आज समाप्त होगा, लेकिन आज आप अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, जो उनको अकस्मात कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है, जिसके लिए आप परेशान रहेंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा, क्योंकि आज आपके मन में अपने कार्यों को लेकर उलझन में रहेंगे, जिसके कारण आपके मन में कुछ भले बुरे विचार भी आएंगे, लेकिन आपको उन पर ध्यान नहीं देना है। आज आपको तालमेल बनाने की आवश्यकता है, नहीं तो आपके जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकती हैं। आज आप अपने किसी आज आपको किसी के भी बारे में गलत विचारों को अपने मन में नहीं लाना है। आज आप अपनी संतान के द्वारा किए गए कार्यों से प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी मित्र के घर मेल मिलाप करने जा सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपका मन कुछ उथल पुथल भरा रह सकता है। आज यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है। आज आप संतान को यदि किसी जिम्मेदारी को सौंपेंगे, तो वह आज उसे पूरा करने में सफल रहेंगे, जिसे देखकर आपके मन में हर्ष होगा। यदि आज आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय रुक जाएं, क्योंकि आपको उसे उतार पाना बहुत मुश्किल होगा, लेकिन छोटे व्यापारियों को आज जोखिम उठाने से बचना चाहिए, नहीं तो उनका नुकसान हो सकता है। यदि आज आपको कोई मानसिक तनाव है, तो वह भी आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेल कूद करके समाप्त करने में सफल रहेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा। आज आप कुछ जरूरी चीजों के साथ कुछ गैर जरूरी खर्चो पर भी धन व्यय करेंगे। आज नौकरी करने वाले जातकों को कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें व्यस्त रहेंगे। आप अपने परिवार के सदस्यों को लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण परिवार के सदस्य भी परेशान रहेंगे। आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि उनको कोई पेट संबंधित समस्या है, तो उन्हें बाहर के खाने से परहेज रखने को कहें। यदि आज आप अपने धीमी गति से चल रहे, व्यवसाय के लिए किसी से सलाह मशवरा करना चाहते हैं, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से ही करें, तो बेहतर रहेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगाकर अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर चलना होगा, तभी आप कुछ धन भविष्य के लिए संभाल कर रख पाएंगे, नहीं तो बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आज आप अपने छोटे भाई बहनों से तालमेल बनाकर रखेंगे, तो आपको उनसे सहयोग प्राप्त होगा, जो लोग किसी नए व्यवसाय को करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो वह आज उसे भी कर सकते हैं, लेकिन उन्हें उसमें किसी को साझीदार बनाने से बचना चाहिए, नहीं तो वह बाद में धोखा दे सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपनी किसी परिजन के घर मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
नौकरी कर रहे जातकों को आज कार्य क्षेत्र में अपने अधिकारियों से तालमेल बनाकर चलना होगा, तभी वह लाभ कमा पाएंगे, जो लोग घर से दूर किसी नौकरी पर कार्यरत हैं, उनको आज अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है। आज आप बच्चों की शिक्षा को लेकर अपने किसी सगे संबंधी से भी विचार विमर्श कर सकते हैं। आज आपको अपने किसी कार्य में मन मुताबिक परिणाम ना मिलने के कारण आपका मन थोड़ा दुखी रहेगा, लेकिन यदि ऐसा हो, तो उसमें भी आपको क्रोध की स्थिति उत्पन्न होने पर क्रोध नहीं करना है, नहीं तो परिवार के सदस्यों में कोई आपसी विवाद पनप सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता को देव दर्शन आदि की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आप अपने व्यवसाय की कुछ नई योजनाओं को बनाने में व्यतीत करेंगे, जिनके लिए आप अपने परिवार के किसी सदस्य से सलाह मशवरा भी कर सकते हैं। आज आप अपने संतान के करियर को लेकर भी कुछ प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें आपको अपने जीवनसाथी के सहयोग और साथ की आवश्यकता होगी। आज आप कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे। सायंकाल के समय आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। आज आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है, जो लोग लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...