मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

4 फरवरी को मुजफ्फरनगर में कन्हैया मित्तल लहराएंगे भगवा

 


मुजफ्फरनगर । श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा 23 वा श्री श्याम वंदना महोत्सव आगामी 4 फरवरी को शाम 5 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें यूपी में 'हम भगवा लहराएंगे' फेम कन्हैया मित्तल (चंडीगढ़ वाले) भजनों की प्रस्तुति देंगे। 

समिति के सेवादार मनीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 वाँ श्री श्याम वंदना महोत्सव आगामी 4 फरवरी दिन शुक्रवार को शाम 5 बजे से मनाया जाएगा। जिसमें कन्हैया मित्तल (चंडीगढ़ वाले) मुजफ्फरनगर में भगवा लहराएंगे। समिति के जय भगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग , रचित सिंगल, विशु श्याम प्रेमी सहित कहीं सेवादार अपनी सेवा देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...