मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

चुनाव प्रचार के दौरान कपिलदेव अग्रवाल ने करी ट्रैक्टर की सवारी

 







मुजफ्फरनगर। भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से किये सभी वादे पूरे किये हैं और जन आकांक्षाओं की कसोटी पर खरी उतरी है।

10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को पिछली बार से भी अधिक वोटों से विजयी बनाकर योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए जिले के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता रात-दिन जुटें हुए हैं। शहर विधानसभा सीट से सुनामी की तरह चलने वाले प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल दिन निकलते ही वोट मांगने निकल पडते हैं। इसी क्रम में आज सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ कपिल देव ने आनंदपुरी में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का आह्वान किया और कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्गों को एक समान लाभ मिला है। गरीबों को राशन से लेकर व्यापारी की सुरक्षा तक सरकार ने जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सभी कार्य किये हैं।

कपिल देव ने बताया कि विभिन्न जनहितैषी योजनाओं एवं विकास कार्यों के माध्यम से भाजपा सरकार ने जनता से किये सभी वादे पूरे किये हैं और जन आकांक्षाओं की कसोटी पर खरी उतरी है। क्षेत्रवासियों से मिल रहे आशीर्वाद और समर्थन पर आभार व्यक्त करते हुए कपिल देव बोले कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री के रूप में श्री योगी आदित्यनाथ मिले हैं।

इसके बाद क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के साथ कपिल देव ने ग्राम मखियाली में पीतम चौधरी के आवास पर हुई बैठक को संबोधित कर सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। संजीव बालियान ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सभी को सुरक्षा व सम्मान दिया है। उन्होंने मखियाल व चांदपुर में डोर टू डोर संपर्क किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होंने गांधी कॉलोनी, कृष्णापुरी, पंचशील आदि कॉलोनियों में जनसंपर्क किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, हरीश अहलावत, रामकुमार सहरावत, सुनील तायल, जितेंद्र कुच्छल, अनिल नामदेव, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, सभासद मनोज वर्मा, अमित बोबी, किरण पाल पंवार, विवेक गर्ग, रजत वर्मा, कैप्टन प्रवीण चौधरी, नेपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, सुनील चौधरी, संदीप प्रधान, महिपाल तोमर, सुधीर चौधरी, अमित राठी, ओम सिंह तोमर, कंवरपाल वर्मा, चंद्रवीर सिंह, अर्जुन मखियाली, अमित अहलावत, प्रभात चौधरी, अनुज मोहन सिंघल, विक्की चांदपुर, योगेश चौधरी, अजीत चौधरी, मोहम्मद सलीम, आकाश तोमर, पूजा सैनी, विरेंद्र चौधरी, आकाश आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...