UTTAR PRADESH लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
UTTAR PRADESH लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 3 नवंबर 2020

प्राथमिक शिक्षाकों के अतरजनपदीय तबादले से रोक हटी


 


प्रयागराज । इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों पर लगी रोक हटा ली है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद यूपी सरकार को भी बड़ी राहत मिली है। 


हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद 1 लाख से ज्यादा टीचर्स के एक से दूसरे जिले में तबादले का रास्ता साफ हुआ। हाईकोर्ट ने कहा कि एक बार ट्रांसफर पा चुके टीचर्स का दोबारा तबादला नहीं हो सकता है। सामान्य परिस्थितियों में दोबारा ट्रांसफर नहीं हो सकता है। यदि विशेष परिस्थितयां हैं तो दूसरी बार भी तबादला हो सकता है। हाईकोर्ट ने कहा कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित टीचर्स का मेडिकल ग्राउंड पर दोबारा ट्रांसफर हो सकता है। दिव्यांगों को भी विशेष परिस्थिति में लाभ मिल सकता है। 


ऐसी महिला टीचर्स जिन्होंने शादी से पहले तबादला कराया था अब जरूरत के आधार पर ससुराल वाले जिले में ट्रांसफर करवा सकती हैं। खास बात ये है कि बीच सत्र में तबादले नहीं हो सकेंगे, लेकिन इस बार ये आदेश लागू नहीं होगा। मामले में दिव्या गोस्वामी समेत सैंकड़ों शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। एक बार तबादले का लाभ ले चुके शिक्षकों को बाहर किए जाने के खिलाफ याचिकाएं दायर की गई थीं


यूपी में 19 से जूनियर और 1 दिसंबर से प्राइमरी स्कूल खुलेंगे


लखनऊ। प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी तथा उच्च प्राइमरी स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू करने के साथ इसके लिए गाइडलाइन तैयार कराई जा रही है। जूनियर की कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं 19 नवंबर से शुरू कराने की योजना है। जबकि कक्षा 1 से 5 तक के प्राइमरी स्कूलों को एक दिसंबर से खोलने की योजना है।


प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूल मार्च से लॉक डाउन के बाद से बंद हैं। अब सरकार इन स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी कर रही है। सब कुछ सही रहा और कोरोना का संक्रमण नहीं बढ़ा तो सरकार 19 नवंबर से प्रदेश के सभी जूनियर स्कूलों को खोल देगी। इसके ठीक 11 दिन बाद एक दिसंबर से प्राइमरी स्कूल भी खोले जाएंगे। स्कूलों में किस तरह बच्चे आएंगे। इनकी संख्या क्या होगी। कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा। उनके मिड डे मील का क्या इंतजाम होगा। इन सबके लिए बेसिक शिक्षा विभाग गाइडलाइन तैयार करा रहा है। इन्हीं गाइडलाइन के अनुसार ही स्कूल संचालित होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में अधिकारियों को स्कूलों को खोलने की तैयारियां करने के निर्देश दे दिए गए हैं।


बेसिक शिक्षा विभाग सोमवार से एक हफ्ते तक माध्यमिक स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति की स्थिति का परीक्षण करेगा। कितने प्रतिशत अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने पर सहमति दी है और कितने नहीं। इसके परीक्षण के बाद ही बेसिक शिक्षा विभाग अंतिम निर्णय लेगा। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शासन के मौखिक निर्देशों के क्रम में स्कूलों में तैयारियां शुरू करा दी गई हैं।


महिला की मौत पर हंगामा

शामली । महिला की संदिग्ध बीमारी से मौत के बाद परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। 


बताया गया है कि महिला की दै वर्ष पूर्व कांधला निवासी युवक से शादी हुई थी। 


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शामली के कांधला कस्बे की नई बस्ती का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


सोमवार, 2 नवंबर 2020

ट्रांसपोर्टर के पुत्र का अपहरण, 50 लाख फिरौती मांगी

मेरठ । शहर के शास्त्री नगर सेक्टर 12 से ट्रांसपोर्टर के 15 साल का बेटे का अपहरण कर उसे छोड़ने के लिए बदमाशों ने 50 लाख की फिरौती मांगी है। जानकारी लगते ही पुलिस में खलबली मच गई है। नौचंदी थाना पुलिस व एसओजी टीम बच्चे की तलाश में जुट गई है। 


जानकारी के अनुसार मूल रूप से किठौर के राधना गांव निवासी आसिफ शास्त्री नगर सेक्टर 12 में रहते हैं। आसिफ के 12 ट्रक हैं। सोमवार दोपहर करीब 1:45 पर आसिफ का बेटा आरिफ (15) अपनी बहन (6) के साथ घर में था, जबकि आसिफ अपनी पत्नी व छोटी बच्ची के साथ अपने गांव राधना गया हुआ था।


सोमवार को दंपती वापस लौटे तो आरिफ गायब मिला है। उसकी बहन के फोन पर आरिफ के मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर 50 लाख की फिरौती का मैसेज आया हुआ था।  इसकी जानकारी लगने पर आसिफ ने नौचंदी थाने की पुलिस को बताया। अपहरण के बाद 50 लाख की फिरौती मांगने की जानकारी दी गई है।


पुलिस छावनी के बीच नाहिद और तबस्सुम ने दिया ज्ञापन


कैराना । सपा विधायक नाहिद हसन का पुलिस के खिलाफ जेल भरो आंदोलन दिन भर की तनावपूर्ण उठापटक और सपा नेताओं की धरपकड़ के बीच बिना उनकी गिरफ्तारी के ही समाप्त हो गया है। सील सीमाओं और पुलिस छावनी बने कैराना में नाहिद हसन ने अपनी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के साथ घर के बाहर ही एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी और सीओ जितेंद्र कुमार को ज्ञापन दिया। इस दौरान वहां उनके भारी भीड़ जमा थी। ज्ञापन में कैराना इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के खिलाफ तमाम आरोप लगाए गए।


ज्ञापन में कैराना कोतवाली प्रभारी पर विधायक के विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई करने और पूर्व में गिरफ्तार किए गए लोगों के मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान कईं बार तनाव के बीच नाहिद समर्थक ओर पुलिस फोर्स आमने-सामने होते दिखी। ज्ञापन देने के बाद पूरा प्रकरण शांति से निपट गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। इससे पहले विधायक नाहिद हसन ने दोपहर 12 बजे घर से निकलने का एलान किया था। विधायक समर्थकों को आंदोलन में जाने से रोकने के लिए कैराना की सीमा सील कर पुलिस दिनभर घेराबंदी में लगी रही। हर स्थिति से निपटने के लिए कस्बे के पब्लिक इंटर कॉलेज मैदान पर एसपी के नेतृत्व में दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया। इसके बाद शहर में फ्लैग मार्च किया गया। उधर, नाहिद हसन ने भी क्षेत्र में घूमकर आंदोलन के लिए समर्थन जुटाया। रविवार सुबह से ही पुलिस के अधिकारियों ने कैराना में डेरा डाल लिया। पब्लिक इंटर कॉलेज मैदान पर दंगा नियंत्रण अभ्यास के दौरान एसपी नित्यानंद राय ने पुलिस फोर्स से कहा कि किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था बनाए रखनी है। फोर्स किसी भी हालत में संयम नहीं खोए, लेकिन सख्ती के साथ कानून का पालन कराएं।



एमएलसी (शिक्षक स्नातक) चुनाव की तारीखों का ऐलान

लखनऊ। एमएलसी (शिक्षक स्नातक) चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसके लिए 5 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। 12 नवंबर तक पर्चा दाखिल किए जा सकेंगे।


17 नवंबर तक हो सकेगी पर्चा वापसी किए जाएंगे। 1 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तकमतदान होगा तथा 3 दिसम्बर को मतगणना और नतीजे घोषित किए जाएंगे।
 


दो वाहनों की भिड़ंत में छह जायरीनों की मौत

बहराइच। सोमवार तड़के सुबह दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल तो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


पुलिस के अनुसार गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास जायरीनों से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने आज तड़के सुबह टक्कर मार दी जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि छह जायरीनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।


रविवार, 1 नवंबर 2020

पेटीएम पर आनलाईन ठगी करने वाला गिरोह पकडा


सहारनपुर । नगर कोतवाली और साइबर थाने की टीम ने पेटीएम के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 10 शातिर बदमाशाें को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं जबकि अन्य आरोपी सहारनपुर और दिल्ली के हैं। एक आरोपी कपड़ा व्यापारी भी है। लालच देकर लोगों के आधार कार्ड लेने के बाद फर्जी सिम से पेटीएम आईडी बनाकर ठगी का धंधा किया जा रहा था। आरोपियों के पास से साढ़े चार लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। जबकि 1400 अकाउंट सीज कर करीब 50 लाख रुपये की रकम को फ्रीज कराया गया। आरोपियों के पास से एक कंप्यूटर, एक थंब स्कैनर, प्रिंटर, 24 मोबाइल फोन, 624 सिम कार्ड, 19 आधार कार्ड, 16 आधार कार्ड की छायाप्रति, चार पेटीएम डिवाइस, 20 बार कोड, एक मोहर और तीन बैग बरामद किए गए हैं।


पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने इस गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ठगी की सूचनाओं के आधार पर नुमाईश कैंप क्षेत्र में गौरव गुंबर उर्फ काकू के मकान में छापा मारा गया।


यहां से गिरोह के 10 बदमाशों गिरफ्तार किया गया। इन्होंने खुलासा किया कि फर्जी स्कीमों का लालच देकर लोगों की आईडी लेने के बाद पेटीएम आईडी बनाकर अब तक लाखों रुपये की ठगी की गई। इस गिरोह में दो सदस्य नेपाली और दो दिल्ली के रहने वाले हैं।


देखिये विडियो : अकेले में मिलने आए कांग्रेस जिलाध्यक्ष की लडकियों चप्पलों से आशकी झाड़ी

https://youtu.be/J78zUjfAyx8



उरई । लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले कांग्रेस जिलाध्यक्ष को दो लड़कियों ने झांसा देकर रेलवे स्टेशन बुलाकय सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद तमाम चर्चाओं का बाजार गर्म है। 



बताया गया है कि उरई  रेलवे स्टेशन के ठीक सामने रविवार दोपहर को दो युवतियों ने सरेआम कांग्रेसी जिलाध्यक्ष को चप्पल व जूतों से पीट दिया । कांग्रेसी जिलाध्यक्ष हाथ पैर जोड़कर युवतियों से माफी मांगते रहे पर युवतियों ने उनको नहीं बख्शा। युवतियों ने सरेआम पिटाई की वजह के बारे में बताया कि काफी समय से कांग्रेसी जिलाध्यक्ष मोबाइल पर उनको परेशान कर रहे थे और पुलिस में शिकायत करने पर धमकी दे रहे थे। रविवार दोपहर को शहर की दो युवतियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को झांसा देकर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने मिलने के लिए बुलाया और कांग्रेसी जिलाध्यक्ष के आते ही दोनों ने उन पर चप्पल व जूते से बौछार कर दी । सरेआम कांग्रेसी जिलाध्यक्ष हो रही पिटाई से वहाँ हड़कंप मच गया पर किसी ने भी बीच-बचाव करने की जुर्रत न की। खुद जिलाध्यक्ष युवतियों के हाथ पैर पकड़ कर माफी मांगते रहे पर दोनों ने उनको ना छोड़ा।  युवतियों ने बताया कि पिछले काफी समय से अनुज मिश्रा उनको मोबाइल पर परेशान कर रहे हैं थे। अश्लील बातों के साथ-साथ उनको अकेले में मिलने के लिए बुलाते थे। उन लोगों ने कई दफा पुलिस में जाने की बात कही तो अनुज मिश्रा पुलिस का खास होने का बताकर उनको डराते धमकाते थे जिस वजह से दोनों ने इस मामले से निजात पाने के लिए अनुज मिश्रा को मिलने के बहाने रेलवे स्टेशन के सामने बुलाया और फिर उनको सरेआम पीट दिया। 


नकली नोट छापने वाला पकडा, 2 लाख की नकली करंसी बरामद


मेरठ । टीपीनगर पुलिस ने एक लाख 91 हजार रुपये की नकली करेंसी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गाजियाबाद में अपना ठिकाना बनाया हुआ था और वहीं पर नोट छाप रहा था। गिरोह के सदस्य इन नोट को बाजार में चलाते थे। नकली करेंसी के अलावा नोट छापने का प्रिंटर, कागज और बाकी सामान बरामद किया है। इसी गिरोह के तीन सदस्यों को जून 2020 में खरखौदा पुलिस ने इसी तरह से गिरफ्तार किया था। इस मामले में बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।


टीपीनगर पुलिस ने हाईवे पर गोपनीय सूचना के बाद एक युवक को पकड़ा। पता चला था कि नकली नोट के साथ युवक मेरठ आ रहा है। पुलिस ने जब आरोपी युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली गई तो उनके पास से पुलिस ने 1.91 लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद की। नोट प्रिंटर पर प्रिंट करके बनाए गए थे और हूबहू असली ग‌ड्डी की तरह पैक करके रखा गया था। पूछताछ के बाद पता चला कि उनका गिरोह गाजियाबाद से काम कर रहा है। इसके बाद गाजियाबाद के फ्लैट पर पुलिस टीम ने दबिश दी।


वहां से पुलिस ने एक प्रिंटर, दो सौ अधबने नोट, सफेद कागज और बाकी सामान बरामद किया। आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र दशरथ सिंह निवासी आजमपुर हुसैनपुर ककोड़ बुलंदशहर के रूप में हुई। आरोपी सुनील नकली नोट छापने वाले गिरोह का सरगना है। पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि इसी गिरोह के तीन सदस्यों को जून 2020 में खरखौदा में पकड़ लिया गया था। उस समय आरोपियों के पास से 2.60 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई थी। कुछ समय गिरोह शांत रहा, लेकिन अब दोबारा सक्रिय हो गया था। 


गिरोह के सदस्य प्रिंटर पर 100 रुपये और 200 रुपये के नोट छापते थे। इसके बाद इन नोटों को होटल, पेट्रोल पंप या छोटी दुकान पर चलाया जाता था। नोट छोटे होने के कारण कोई न तो शक करता था और न ही पकड़ पाता था। इस तरह से करीब दो लाख से ज्यादा की रकम छापकर बाजार में चला चुके हैं।


नाहिद हसन समर्थकों से टकराव की आशंका के चलते पुलिस अलर्ट

शामली। सपा विधायक नाहिद हसन समर्थकों द्वारा जेल भरो आंदोलन के ऐलान और इसे लेकर टकराव की आशंका के चलते कैराना में हालातों के मद्देनजर पुलिस व पीएसी के जवानों ने दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया। इस दौरान एसपी ने जवानों को बलवाइयों से निपटने का प्रशिक्षण दिया। रविवार को नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में पुलिस व पीएसी के जवान एकत्र हुए। जहां एसपी नित्यानंद राय ने जवानों को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया। इस दौरान बताया गया कि यदि बलवाई पथराव करते हैं, तो उन परिस्थिति में किस तरह से संयम बनाते हुए निपटना है। इसके साथ ही भीड़ को काबू करने और शांति व्यवस्था कायम करने का अभ्यास भी कराया गया। बलवाइयों को काबू करने के दौरान हथियारों और संसाधनों का उचित इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया गया। इस दौरान एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम कैराना, सीओ कैराना जितेंद्र कुमार, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा सहित विभिन्न थाना प्रभारी मौजूद रहे।


मवाना थाना क्षेत्र में घर की छत पर सूखते मिले कई कुंतल की मात्रा में देसी बम, छः गिरफ्तार

मेरठ l दिवाली के नजदीक आते ही कई जगहों से बारूद की अवैध फैक्ट्री और घरों में अवैध रूप से पटाखे बनाए जाने की खबर तो आपने सुनी होगी। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से आई खबर होश उड़ा कर रख देने वाली है। शहर की छतों का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। हैरानी तो तब हुई जब पुलिस को भी इस बात का यकीन नहीं हुआ। 


मेरठ में इन दिनों पुलिस ने अवैध पटाखा बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसके चलते पुलिस शहर के कई मोहल्लों में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मवाना क्षेत्र के एक बंद मकान में अवैध रूप से पटाखा कारखाना चलाया जाता है। यहां भारी मात्रा में बारूद मौजूद है। आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची तो बंद मकान को खुलवाया। मकान का दरवाजा खुलते ही पुलिस दंग रह गई। पुलिस की छापेमारी की सूचना पाकर यहां अफरा-तफरी मच गई। छापेमारी के दौरान पुलिस मकान की छत पर पहुंची तो यहां का नजारा पहले से ज्यादा चौंकाने वाला था।छत पर जो तस्वीर दिखी उसे देखकर सबकी आंखे फटी की फटी रह गईं। छतों पर भारी मात्रा में देसी बम सुखाए जा रहे थे। पुलिस ने छत से करीब एक क्वींटल से ज्यादा के देसी बम बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि पूरे मकान से करीब पांच क्वींटल निर्मित, अर्धनिर्मित पटाखे और बारूद मिला है। बताते हैं कि बंद मकान के अंदर से जो पटाखे और बारूद बरामद हुआ वह इतना खतरनाक है कि इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। अगर यहां धमाका होता तो आसपास के कई घर तबाह हो सकते थे l


छह मजदूर गिरफ्तार


मेरठ शहर के मवाना क्षेत्र में अवैध पटाखा कारखाना चलाते मिले छह मजदूरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटाख मालिक रिजवान और एक अन्य भागने में सफल रहा है। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान पकड़े गए पटाखों की कीमत लाखों में है।


यूपी में नयी गाइडलाइन जारी : 30 नवंबर तक जारी रहेंगे ये प्रतिबंध


लखनऊ । कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य में चल रहे प्रतिबंध अब 30 नवंबर तक यथावत रहेंगे। 


मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों के हवाले से उन्होंने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कंटेनमेंट जोन से बाहर विभिन्न गतिविधियां स्वीकृत की गई हैं, परंतु महामारी नियंत्रण के उपायों में कोई ढील नहीं दी गई है। समारोहों में लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने की कार्यवाही पूर्व में जारी प्रावधानों के तहत की जाए।


मुख्य सचिव ने केन्द्र सरकार के 27 अक्तूबर के आदेश के क्रम में ये निर्देश जारी किए हैं। एक अक्तूबर को जारी दिशानिर्देशों को अब 30 नवंबर तक लागू किया गया है। मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी मंडलायुक्त, डीएम, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्ष, उप महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, एसएसपी और एसपी के लिए पत्र जारी किए हैं।


भीड़ वाली गतिविधियों की स्वीकृति प्रतिबंधों के साथ 


जिन गतिविधियों में अधिक संख्या में लोगों के जुटने की संभावना रहती है, उनकी अनुमति स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत एसओपी के तहत प्रतिबंधों के साथ प्रदान की गई है। इसमें मेट्रो, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, चिकित्सा सेवाएं, धार्मिक स्थल, योग प्रशिक्षण संस्थान, जिम, सिनेमा, मनोरंजन पार्क आदि आते हैं। इनके अलावा स्कूल व संस्थान प्रबंधन से विचार-विमर्श कर तथा स्थिति का आकलन करते हुए स्कूल, महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग सेंटर आदि को एसओपी के तहत खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। 


शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

वोटिंग के दौरान बुर्खा उतरवाकर की जाए पहचान : केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान

अमरोहा। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने दोहराया कि वोट डालने के समय मतदाता के चेहरे का मिलान चुनाव आयोग को जरूर करना चाहिये।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी संगीता चौहान की चुनावी सभा को संबोधित करते हुये बालियान ने कहा " मैं आज भी अपनी बात पर क़ायम हूं। चुनाव आयोग समेत कोई भी संवैधानिक संस्था मेरी बात को ग़लत साबित नहीं कर सकती। जब तक बुर्क़ा उतारकर चेहरे का मिलान नहीं किया जाता तब तक वोट कैसे डाला जा सकता है। अगर कोई बुर्क़ा पहनता है तो उसे पहनना उसका अधिकार है लेकिन जब वो वोट डाले तो उसका चेहरे का मिलान तो कराना ही पड़ेगा।"केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने देश व प्रदेश की सूरत बदल दी है। भाजपा सरकारों ने बिना भेदभाव के जनहित के कामों को अंजाम दिया है। उन्होंने गन्ना किसानों की मांग के संदर्भ में कहा कि जब मंहगाई बढ़ी है तो किसानों के गन्ने का रेट भी बढ़ना चाहिए,इस संबंध में वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत करेंगे।संजीव बालियान ने किसान हित की बात की बात रखते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश दोनों डबल इंजन सरकारों ने किसानों के हित लिए बहुत काम किए हैं। केंद्र सरकार ने किसानों के खाते में छह हजार रुपये भिजवाए। खाद की कालाबाजारी आज बंद है। पहले चीनी विदेशों से आती थी, लेकिन अब हम चीनी विदेश को भेज रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहरों की तर्ज पर गांव को भी आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। गांव-गांव रोजगार देना उनकी प्राथमिकता में है।


मंत्री संतोष गंगवार का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव

बरेली। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी और परिवार के छह सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि गंगवार की रिपोर्ट निगेटिव आई है । इसकी जानकारी गंगवार ने शनिवार को खुद दी। केंद्रीय मंत्री ने अपनी भी कोरोना जांच करवाई, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।


लव जिहाद करने वालों की निकलेगी राम नाम सत्य यात्रा : मुख्यमंत्री

जौनपुर l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर जिले की मल्हानी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लव जिहाद करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। शनिवार को सीएम योगी ने कहा कि लव जिहाद करने वाले अगर नहीं सुधरे तो अब राम नाम सत्य है की यात्रा निकलने वाली है। मल्हानी विधानसभा सीट पर 03 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। शनिवार को सीएम योगी यहां पर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।


जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि शादी-व्याह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है। नहीं किया जाना चाहिए। इसको मान्यता नहीं मिलनी चाहिए। इसलिए सरकार भी निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को शख्ती से रोकने का काम करेंगे। एक प्रभावी कानून बनाएंगे। इस देश में चोरी छिपे, नाम छुपाकर और धर्म छुपाकर के जो लोग बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी है। अगर वे सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य है की यात्रा अब निकलने वाली है।


बता दें कि एक महत्वपूर्ण फैसले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। जस्टिस एससी त्रिपाठी ने प्रियांशी उर्फ समरीन व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नूरजहां बेगम केस के फैसले का हवाला दिया, जिसमें कोर्ट ने कहा है कि शादी के लिए धर्म बदलना स्वीकार्य नहीं है।


मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'हमलोग मिशन शक्ति को इसीलिए चला रहे हैं। मिशन शक्ति के माध्यम से हम बेटी और बहन को सुरक्षा की गारंटी देंगे। लेकिन उन सब के बावजूद अगर किसी ने दुस्साहस किया तो ऑपरेशन शक्ति अब तैयार है। ऑपरेशन शक्ति का उदेश्य है कि हम हर हाल में बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करेंगे। इसी दृष्टि से ऑपरेशन शक्ति को आगे बढ़ाने के साथ अब हम चल रहे हैं। न्यायालय के आदेश का भी पालन होगा और बहन-बेटियों का भी सम्मान होगा।'


इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने कोरोना में जनसेवा का काम किया है। सांसद, विधायक मंत्री जनता को खाद्यान्न पहुंचा रहे थे। सबको राहत पहुंचाने का काम अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने किया। आत्मनिर्भर बनाने का काम भी भारतीय जनता पार्टी ने किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी जाति के नाम पर वोट नहीं मांगा और न ही कोई योजना ही चलाई।


सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी में ही कार्यकर्ता को सीएम व प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि डेढ़ करोड़ युवाओं को स्वत: रोजगार से जोड़ा गया है। तीस लाख गरीबों को एक-एक आवास दिया गया है। एक करोड़ 24 लाख गरीबों को निशुल्क विद्युत का कनेक्शन दिया गया है। एक लाख 46 हजार गरीब महिलाओं को रसोई गैस दिया गया है। 27 लाख लोगों को पेंशन दिया गया है। कोरोना काल में 24 लाख गरीबों के खाते में पैसा भेजने का काम भी इस सरकार ने किया है।


गंगा किनारे भैंस का मुंडन और समूह भोज


संभल। गुन्नौर में एक किसान ने अपनी भैंस और बछड़े का गंगा घाट पर समारोह पूर्वक विधि विधान से मुंडन कराकर सबको चौंका दिया । मुंडन के बाद करीब पांच सौ लोगों को दावत भी दी गई । कार्ड बांटकर निमंत्रण दिया गया था। भैंस का यह मुंडन समारोह हर किसी की जुबान पर है।


बताया गया है कि गुन्नौर के नंदरौली निवासी किसान नेम सिंह का कहना था कि कि उसके घर में न जाने किसका श्राप लगा है कि भैंस के बछड़े पैदा होने के बाद मर जाते हैं। काफी समय से वह इसे लेकर परेशान था। कुछ दिन पहले घर आये एक साधु से भी उसने अपनी परेशानी बांटी। साधु ने कहा कि इस बार भैंस का बछड़ा पैदा होने पर भैंस और बछड़े का मुंडन संस्कार गंगा तट पर बच्चे की तरह कराने से बछड़े की मौत नहीं होगी।


इसके बाद से ही नेम सिंह मुंडन समारोह की तैयारी में जुट गया। इसके लिए बाकायदा कार्ड छपवाए गए। सभी रिश्तेदारों के साथ ही आसपास के गांवों में कार्ड बांटकर लोगों को सवेरे आठ बजे गंगा किनारे राजघाट पर मुंडन और 12 बजे दावत के लिए आमंत्रित किया गया। 


खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत

बिजनौर । बीती रात नहटौर में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लगभग 11.40 बजे हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। 


पुलिस के मुताबिक एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में पलट गई। कार सवार सभी लोग बरेली से क्लीयर शरीफ रुड़की जा रहे थे। हादसे में तनवीर (35) वर्ष पुत्र जहांगीर, छोटू (33) पुत्र नियामत, राजू (48) पुत्र अया खां, इस्कार (30) पुत्र अबरार निवासी रवड़ी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली की मौके पर ही मौत हो गई।  कार सवार हनीफ उर्फ बब्लु (40) पुत्र नबाब दुल्ला निवासी रवड़ी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली घायल हो गया। कार को जेसीबी से निकाल लिया गया है।


शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

सिर्फ़ शादी के लिए धर्म परिवर्तन मान्य नहीं


प्रयागराज । लव जेहाद के मामलों को लेकर शोर के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि सिर्फ विवाह करने के लिए किया गया धर्म परिवर्तन मान्य नहीं है। क्योंकि ऐसा धर्मपरिवर्तन किसी विशेष उद्देश्य के लिए किया जाता है। धर्म परिवर्तन के बाद विवाह करने वाले जोड़े को संरक्षण देने का आदेश की मांग करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने दिया है।


प्रियांशी उर्फ सबरीन और उसके पति ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि उन्होंने अपनी स्वेच्छा से विवाह किया है मगर लड़की के पिता इससे खुश नहीं हैं। दंपति ने कोर्ट से अपने वैवाहिक जीवन में किसी के द्वारा हस्तक्षेप न करने और पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश देने की मांग की थी। कोर्ट ने कहा कि इस मामले को देखने से स्पष्ट है कि लड़की जन्म से मुस्लिम है और उसने 29 जून 2020 को धर्म परिवर्तन कर हिन्दू धर्म स्वीकार किया। और 31 जुलाई को उन्होंने हिन्दू रीति से शादी कर ली। इससे स्पष्ट है कि धर्म परिवर्तन सिर्फ विवाह करने के उद्देश्य से किया गया है।


नूर जहां बेगम केस की दी नजीर


कोर्ट ने 2014 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के नूर जहां बेगम केस की नजीर देते हुए कहा कि इसमें कोर्ट ने कहा कि सिर्फ विवाह करने के उद्देश्य से किया गया धर्म परिवर्तन स्वीकार्य नहीं है। नूर जहां बेगम केस में कई याचिकाओं में एक ही प्रश्न था कि क्या सिर्फ विवाह करने के उद्देश्य से धर्म परिवर्तन मान्य है जबकि धर्म बदलने वाले को स्वीकार किए गए धर्म के बारे में न तो जानकारी थी और न ही उसमें आस्था और विश्चवास ।


सभी याचिकाओं में एक ही मुद्दा था कि लड़कियों ने  मुस्लिम लड़के के कहने पर इस्लाम स्वीकार किया था। उनको ना तो इस्लाम की शिक्षाओं के बारे में जानकारी थी और न  ही उसमें आस्था और विश्वास।  अदालत ने इसे कुरान की शिक्षाओं के मद्देनजर स्वीकार्य नहीं माना है।


यूपी में ग्राम पंचायत चुनाव से पहले खोजे जाएंगे गांव के प्रेमी जोड़े

मेरठ l खुफिया एजेंसियां अब गांव-गांव जाकर प्रेम-प्रसंग के मामले ढूंढ़ रही हैं। आगामी पंचायत चुनाव में ये मामले किसी बड़े विवाद की वजह न बन जाएं, इसके लिए पहले से ही एहतियात बरती जा रही है।


उत्तर प्रदेश के एडीजी (इंटेलिजेंस) एसबी शिरोडकर की तरफ से पिछले दिनों एक पत्र जारी किया गया है। उन्होंने पंचायत चुनाव के मद्देनजर 11 बिंदुओं पर जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है। इसमें एक बिंदु प्रेम-प्रसंग भी है। एलआईयू और इंटेलिजेंस को गांव-गांव में चल रहे अवैध प्रेम संबंध के मामले इकट्ठा करने होंगे। वर्तमान में गांव में क्या स्थिति है, पुलिस ने कोई कार्रवाई की है या नहीं, विवाद...आदि पर जानकारी जुटानी होगी। कई बार इस तरह के मामले बड़ा रूप धारण कर लेते हैं और बवाल की वजह बन जाते हैं। पंचायत चुनाव में ऐसा कुछ न हो, इसलिए पहले से इस तरह की जानकारियां जुटाई जा रही हैं।


इन बिंदुओं पर भी जांच


इसके अलावा गांवों में उन लोगों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है जो अचानक धनाढ्य हो गए। जातीय विवाद, जमीन से जुड़े विवाद, धर्मस्थल विवाद भी जुटाए जा रहे हैं। पंचायत चुनाव में क्या विवाद हो सकता है, इसका पूर्वानुमान लगाते हुए पहले से सूचना मांगी गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में पुलिस से लेकर खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। पंचायत चुनावों के ठीक एक साल बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए इनकी महत्ता और बढ़ जाती है। अजय साहनी, एसएसपी मेरठ का कहना है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर गांवों से सूचनाएं एकत्रित कराई जा रही हैं। एलआईयू और इंटेलिजेंस इकाइयां भी इस पर काम कर रही हैं।


 


 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...