SIKSHA JAGAT लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
SIKSHA JAGAT लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

19 अक्टूबर से खुलेंगे 9 से 12 तक के स्कूल


 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में बंद कक्षा 10 से 12 तक के लिए स्कूल 19 अक्तूबर से खुलेंगे। ये आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। अभिभावकों की लिखित सहमति से ही विद्यार्थियों को बुलाया जा सकेगा।


उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि ये आदेश कन्टेनमेंट जोन पर लागू नहीं होगा। स्कूलों को दो पालियों में चलाया जाएगा। पहली पाली में कक्षा 9 व 10 और दूसरी पाली में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को बुलाया जाए। एक दिन में एक कक्षा के अधिकतम 50 प्रतिशत तक विद्यार्थियों को ही बुलाया जा सकेगा। बाकी विद्यार्थियों को दूसरे दिन बुलाया जाएगा। विद्यालय में उपस्थिति के लिए लचीला रुख अपनाया जाएगा और किसी भी विद्यार्थी को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।


डा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी। स्कूल बुलाने में उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता पर रखा जाए, जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यदि विद्यार्थी घर पर रहते हुए ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहें तो यह सुविधा उन्हें दी जाए। 


विद्यार्थियों के बीच 6 फुट की दूरी रखी जाएगी। हर पाली के बाद स्कूल सैनिटाइज किया जाएगा। स्कूलों में सैनेटाइजर, हैण्डवाश, थर्मल स्कैनिंग व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होगी। यदि किसी विद्यार्थी, शिक्षक या अन्य कर्मचारी को खांसी, जुखाम या बुखार के लक्षण होंगे तो उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेज दिया जाएगा। प्रवेश व छुट्टी के समय गेट पर सोशल डिसटेंसिंग का पालन करवाया जाएगा। एक साथ सभी विद्यार्थियों की छुट्टी नहीं की जाएगी। स्कूलों में यदि एक से अधिक प्रवेश द्वार हैं तो उनका उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। स्कूल बस या वैन आदि को भी रोज सैनिटाइज करवाया जाएगा। विद्यालय प्रबन्धन द्वारा अतिरिक्त मात्रा में मास्क उपलब्ध रखे जाएंगे।  


स्वास्थ्य, स्वच्छता व अन्य सुरक्षा प्रोटोकाल के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है, जो माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें।  


पालिटेक्निक और कालेजों में प्रवेश का नया नियम बना मुसीबत

मुजफ्फरनगर। एक और जहां सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करती है वहीं सरकार के नियम ही बच्चों के लिए बाधा बन रहे हैं। इस समय चल रही पॉलिटेक्निक काउंसलिंग को लेकर तमाम छात्र और अभिभावक असमंजस की स्थिति में है। इसका कारण सरकार का नया नियम है। इसके तहत पूरी फीस सरकार के खाते में जमा करने के आदेश दिए गए हैं। कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे अभिभावकों के लिए यह संभव नहीं हो पा रहा है। इसके चलते यह लोग या तो काउंसलिंग में सफल होने के बाद भी बीच में ही अपना अभियान छोड़ रहे हैं या फिर उन्हें कोई दूसरे उपाय अपनाने पड रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि उनके पास पूरी फीस जमा करने के लिए पैसे नहीं है। पहले नियम था कि रजिस्ट्रेशन का पैसा सरकारी खाते में जमा होता था और उसके बाद ही स्थानीय स्तर पर जमा की जाती थी। इसमें संस्थान व कॉलेजों द्वारा उन्हें किस्तों में फीस जमा करने की सुविधा दी जाती थी। इससे अभिभावकों और छात्रों पर जोर नहीं पड़ता था और वह धीरे-धीरे अपनी फीस जमा कर देते थे। अब नए नियम के तहत उन्हें पहले पूरी फीस सरकारी खाते में जमा करनी होगी। इसके बाद उन्हें प्रवेश मिल पाएगा। जाहिर है कि जो अभिभावक और छात्र पूरी फीस जमा करने की स्थिति में नहीं है उन्हें प्रवेश से वंचित ही रहना पड़ेगा। ऐसे में सरकार का क्या नियम नियम छात्रों और अभिभावकों के साथ-साथ काॅलेजेज के लिए भी बड़ी समस्या बन गया है। पहले ही कोरोना काल में संकट से जूझ रहे कॉलेज व पॉलिटेक्निक और अभिभावकों के लिए यह नया नियम एक मुसीबत बनकर रह गया है। उनकी मांग है कि पहले की तरह कॉलेजों में फीस जमा करने की व्यवस्था की जानी चाहिए।


शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

श्रीराम काॅलेज बीकाम थर्ड सेम का नतीजा रहा शत प्रतिशत

मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलिज वाणिज्य संकायान्तर्गत बी0काॅम0 तृतीय वर्ष के विद्यार्थीयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा इस सप्ताह में बी0कॉम तृतीय वर्ष की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया इस परिणाम से छात्र-छात्रों में खुशी का माहौल बना रहा । 


    कोरोना वायरस के चलते विश्वविद्यालय ने फरवरी-मार्च में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये काफी लम्बे समयान्तराल के पश्चात ये परीक्षाए माह सितम्बर में आयोजित करायी गयी। वर्ष 2020 में इस महामारी के बीच में परीक्षा न कराने को लेकर बडी-बडी चर्चाये भी हुई परन्तु विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कराना अनिवार्य समक्षा। श्रीराम काॅलेज के सभी विद्यार्थियों ने भी अपने भविष्य को सर्वोपरी समझते हुए बडी मेहनत एवं लग्नशीलता के साथ इन परीक्षाओं में प्रतिभाग किया। जिसके आधार पर उनका परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। 


  बी0कॉम तृतीय वर्ष के छात्रो द्वारा अच्छे अंक प्राप्त करके महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। हर वर्ष की भाँति वाणिज्य संकाय के विद्यार्थीयों ने अच्छे अंक हासिल किये जिसमें तीनो वर्ष के सम्पूर्ण अंकों के आधार पर शिवानी 69.10 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बी0कॉम टॉपर बनी, आयुषी बंसल 67.30 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान पर तथा आशिया बतूल 64.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं।


      केवल तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम के विश्लेषण के आधार पर 88.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आशिया बतूल प्रथम, 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मौ0 शारूख द्वितीय एवं 84.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अनस अंसारी तृतीय स्थान पर रहे। बी0कॉम तृतीय वर्ष के अंकेक्षण विषय कोड ब्-302 में 5 विद्यार्थीयों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढाया है।


 सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विभागीय शिक्षको के अध्यापन, महाविद्यालय की अध्ययन सुविधाओं तथा अपने माता-पिता के आर्शीवाद को देते हुए कहा कि कोरोना महामारी में भी शिक्षकों द्वारा निरन्तर ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षण कार्य कराया गया, जिस कारण विद्यार्थियों में अध्ययन करने के प्रति लगाव बना रहा। इसी का परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षाफल में देखने को मिला है। 


  इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, डीन प्रबन्धन डाॅ0 पंकज शर्मा, डीन एकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा सहित वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 सौरभ मित्तल एवं प्रवक्तागण डॉ0 धर्मेन्द्र, डॉ0 एम0एस0 खान, मुकेश कुमार, पूजा रघुवंशी, काजोल मौर्य एवं गरिमा सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया।





एसडी मैनेजमेन्टमें बीबीए तृतीय सेमेस्टर में छात्राएं रही अव्वल


मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज आॅफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में बीबीए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
 एस.डी. काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज में बी.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाली हिमल सैनी ने 76.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान आयुषी सैनी ने 73.5 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाली कशिष तोमर जिसने 73.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व बी.बी.ए. विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया। काॅलेज प्राचार्य डाॅ. संदीप मित्तल ने तीनो छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया व इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे काॅलेज का परीक्षाफल इस . वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा व उन्होने बी.बी.ए. विभाग के सभी शिक्षकगणों व छात्राओं को बधाई दी।
मीडिया प्रभारी डा. आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बी.बी.ए. विभाग से डा. संगीता गुप्ता, अन्जर, प्राची, दीपक गर्ग, अक्षय जैन, पूर्वी जैन, सोनिका, शंशाक, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चैधरी एवं सतीश आदि शिक्षकगणों व स्टाॅफ में प्रतिभाशाली छात्रध्छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।


गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

श्रीराम पालिटेक्निक का प्राविधिक परीक्षा में दबदबा रहा


मुजफ्फरनगर । श्रीराम पाॅलीटैक्निक, रूडकी रोड, मुजफ्फरनगर के़ विद्यार्थियों ने प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, लखनऊ की सेमेस्टर परीक्षा 2020 में एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा। श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, संस्था अध्यक्ष एन0जी0 मजूमदार, प्रधानाचार्य ई0 अश्वनी कुमार एवं विभागाध्यक्ष ने सभी मेधावी छात्र/छात्राओं को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।


सिविल इंजी0 प्रथम वर्ष, में मोहम्मद दानिश प्रथम स्थान 73.23, द्वितीय स्थान मोहम्मद अरसलान 72.76 एवं तृतीय स्थान विशाल 72.23, इलैक्ट्रिकल इंजी0 में प्रथम स्थान कासिम खान 77.07, द्वितीय स्थान नमन नेहरा 72.92, तृतीय स्थान रोहित कुमार यादव 72.23, इलैक्ट्रोनिक्स इंजी0 में प्रथम स्थान अभिषेक बौध 73.20, द्वितीय स्थान विनीत त्यागी 73.10, तृतीय स्थान सार्थक त्यागी 71, मैकेनिकल (आॅटोमोबाईल) में प्रथम स्थान प्रवेज आलम 76.30, द्वितीय स्थान विशाल त्यागी 72.00, तृतीय स्थान अभय भारद्वाज 71.00, मैकेनिकल (प्रोडक्शन) में प्रथम स्थान हिमांशु कुमार 72.50, द्वितीय स्थान आशु कुमार 72.20, तृतीय स्थान हर्षवर्धन त्यागी 71.90, कम्प्यूटर साइंस में प्रथम स्थान मौ0 फजल खान 78.67 द्वितीय स्थान वैष्णवी बंसल 73.21 एवं तृतीय स्थान मौ0 शादाब गौर 72.86 प्रतिशत के साथ ब्रांच टाॅप कर संस्था का नाम रोशन किया। 


श्रीराम पाॅलीटैक्निक के प्रधानाचार्य ई0 अश्वनी कुमार ने परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुऐ कहा है कि यह सभी के संयुक्त प्रयासो से सम्भव हो पाया है। शिक्षको ने जहां छात्र/छात्राओं को अपनी और से सर्वौत्तम शिक्षा दी, वही छात्र/छात्राओं के कठिन परिश्रम ने उसे एक अच्छे परिणाम में परिवर्तित किया। जिस पर आज श्रीराम पाॅलीटैक्निक गौरव का अनुभव कर रहा है।


श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के अध्यक्ष एन0जी0 मजूमदार जी ने बताया कि संस्था परीक्षा परिणाम के साथ जिले में कैम्पस प्लेसमैन्ट में भी प्रथम स्थान पर हैं। वर्ष 2018-19 में 82 प्रतिशत जाॅब प्लेसमैन्ट से हुआ हैं और संस्था भविष्य में 100 प्रतिशत प्लेसमैन्ट के लिए वचनबद्ध हैं।


श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे शुभाशीष प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के अध्यक्ष एन0जी0 मजूमदार, श्रीराम पाॅलीटैक्निक के प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार एवं नेहा शर्मा, जोनी कुमार, छवि ,नितिन कुमार, विवेक शर्मा, शुभम गुप्ता आदि अध्यापक उपस्थित रहें।


सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

डिग्री कालेजों में प्रवेश के लिए इस बार नहीं मारामारी


मुजफ्फरनगर । कोरोना काल में इस बार डिग्री कालेजों में प्रवेश की मारा मारी नहीं है। आज कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है। 


-कट ऑफ एसडी कॉलेज


बीए वर्ग में जनरल 71.4 प्रतिशत, ओबीसी 76.8 प्रतिशत थ्योरी, एससी 64.6 प्रतिशत,


बीकॉम जनरल 74 प्रतिशत, ओबीसी 71 प्रतिशत, एससी 63 प्रतिशत


बीएससी (मैथ) जनरल 78.2 प्रतिशत, ओबीसी 75 प्रतिशत, एससी 71.8 प्रतिशत रही।


बीएससी (बॉयो) में जनरल 78.2 प्रतिशत, ओबीसी 76.4 प्रतिशत, एससी 74.6 प्रतिशत


बीएससी (स्टेटिक्स) जनरल में 71.6 प्रतिशत, ओबीसी 68.2 प्रतिशत, एसी 51.8 प्रतिशत


बीएससी (होम साईंस)में जनरल 74 प्रतिशत, ओबीसी, 69.6 प्रतिशत, एससी 59.2 प्रतिशत


--कट ऑफ डीएवी कालेज


बीए वर्ग में जनरल 75 प्रतिशत, ओबीसी 72.60 प्रतिशत, एससी 67.90 प्रतिशत रही।


बीएससी (बॉयो.) जनरल 75.80 प्रतिशत, ओबीसी 71.60 प्रतिशत, एससी 66.20 प्रतिशत


बीएसी (पीसीएम) जनरल 78.60 प्रतिशत, ओबीसी 75.80 प्रतिशत, एससी 72.40 प्रतिशत


बीएससी (पीएसएम) जनरल 66.20 प्रतिशत, ओबीसी 54 प्रतिशत, एससी 47.80 प्रतिशत


बीएससी (कम्प्युटर) जनरल 64 प्रतिशत, ओबीसी 52.20 प्रतिशत, एससी 58.80 प्रतिशत


-कट ऑफ जैन कन्या पीजी कॉलेज मेरठ रोड


बीए में जनरल 83 प्रतिशत, ओबीसी 78 प्रतिशत एससी 67 प्रतिशत पर रही ।


चौ. छोटूराम पीजी कॉलेज


बीएसी (एजी) में जनरल 68.4 प्रतिशत, ओबीसी 65.6 प्रतिशत, एसी 51 प्रतिशत रही।


बीएसी (बायो) जनरल 71.6 प्रतिशत, ओबीसी 77.4 प्रतिशत, एसी 66 प्रतिशत


बीएसी (मैथ) जनरल 64.4 प्रतिशत ओबीसी 72.8 प्रतिशत एसी 68 प्रतिशत


बीकॉम (जनरल) 57.4 प्रतिशत, ओबीसी 73.4 प्रतिशत, एसी 68.8 प्रतिशत


शहर के चारों डिग्री कालेजों में सीटों की संख्या इस प्रकार है। 


शहर में 4 डिग्री कालेज हैं। इसमें सीमित सीटें है। डीएवी डिग्री कॉलेज में बीए में 320 सीटें है। बीएससी बायों में 240 और बीएससी मैथ में 240 सीट है। वित्त पोषित में यहां बीकॉम ,बीबीए में 120-120 सीट हैं। एसडी डिग्री कॉलेज में बीए में 640 सीट हैं। यहां बीकॉम में 400, बीएससी मैथ में 160,बीएससी बायो में 80 और होम साइंस में 80 सीट है। छोटूराम डिग्री कॉलेज में बीएससी एग्रीकलचर में 240, मैथ में 80, बायो में 80 सीट है। कॉमर्स में भी यहां 80 सीट है। जैन कन्या डिग्री कालेज में बीए में 480 सीट है। यहां वित्त पोषित बीकॉम में 240, बीएससी होम साइंस में 80, बायो में 80 और मैथ में 80 सीटें है ।


जेईई एडवांस में शहर के अक्षत का जलवा

मुजफ्फरनगर । जेईई एडवांस में शहर के जानसठ रोड निवासी अक्षत वर्मा ने 903 वीं रैंक प्राप्त की है।


अक्षत वर्मा ने पिछले दिनों सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा में आल इंडिया तीसरी रैंक पाई थी। इसके अलावा जिले के दो अन्य होनहार भी आईआईटी में प्रवेश के लिए जरूरी रैंक लाने में सफल रहे हैं। जानसठ रोड पर वृंदावन सिटी के निवासी अक्षत वर्मा की ऑल इंडिया रैंक 903 आई है। अक्षत पहले से ही काफी होनहार है। उसने एसडी पब्लिक स्कूल से इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की है। 12वीं के साथ ही जेईई एडवांस में 903 आल इंडिया रैकिंग लेकर उसने इतिहास रच दिया है। अक्षत वर्मा के पिता देवेंद्र कुमार नगर के जानसठ रोड पर स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गणित के शिक्षक हैं। 


पंद्रह अक्टूबर से स्कूलों को खोलने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन


नई दिल्ली। कोरोनाकाल में बंद पड़े स्कूलों को दोबारा खोलने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए सोमवार को शिक्षा मंत्रालय ने 15 अक्टूबर से  क्रमबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। 


 केंद्रीय कैबिनेट शिक्षा मंत्री डॉ। रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्वास्थ्य के लिए अपना स्वयं का मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करना होगा। शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को यह निर्देश दिया है कि वे अपने प्रदेश की स्थिति देखते हुए स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा के लिए व्यवस्था करें। मंत्रालय ने कहा है कि वे क्रमबद्ध तरीके से ऐसी व्यवस्था करें कि विद्यार्थी शारीरिक और सामाजिक दूरी के साथ स्कूल आ पायें। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि, 5 अक्टूबर को दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्कूलों के फिर से खोले जाने के कम से कम दो से तीन सप्ताह के भीतर कोई भी एसेसमेंट टेस्ट नहीं लिया जाएगा और ऑनलाइन लर्निंग जारी रहेगी, जिसे प्रोत्साहित किया जाता रहेगा।


श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में कोविड-19 पर कार्यशाला संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजिनियरिग में अपलाईंग डिजाइन थिंकिग पोस्ट कोविड चेलेंज विषय पर आयोजित तीन चरणीय अन्तर्राष्ट्रीय आनलाइन कार्यशाला के तीसरे चरण का आयोजन एवं कार्यशाला का समापन धर्मार्थ ट्रस्ट टैंक टॉप द्वारा किया गया। कार्यशाला के मुख्य आयोजन कर्ता एवं टैक टॉप धर्मार्थ ट्रस्ट के संस्थापक प्रो0 राजेश नायर इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता रहे । तीन चरणीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य इंजिनियरिंग विद्याथियों में आन्तरिक कौशल विकसित कर उद्यमियता को प्रोत्साहित करना है । 


   कार्यक्रम के तीसरे चरण में कार्यशाला के मुख्य वक्ता प्रो0 राजेश नायर के निर्देशन में श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के विद्याथियों द्वारा अपलाईंग डिजाइन थिंकिग पोस्ट कोविड चैलेंज विषय पर तैयार पॉवर पॉईंट प्रैन्टेशन को प्रस्तुत किया गया जिसमें विद्याथियों ने कोविड 19 के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं एवं उनके समाधानों को प्रजेंटेशन एवं चलचित्र के माध्यम से दर्शाया। इसके अतिरिक्त कार्यशाला के दौरान विद्याथियों ने अपने रचनात्मक कौशल एवं अभियान्त्रिकी कौशल का प्रदर्शन करते हुए कोविड 19 में उत्पन्न हुयी समस्याओं को दूर करने के लिए समाधानों के साथ-साथ बिजनेस मॉडल भी तैयार किये ।


     इस अवसर पर श्रीराम ग्रुफ ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने अपने सम्बोधन में बोलते हुए कहा की इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों के रचनात्मक एवं अभियान्त्रिक कौशल में तो वृद्धि हुई ही है साथ ही उनमें सकारात्मक उर्जा का भी विकास हुआ है । जो उनके भविष्य को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में मददगार साबित होगा । 


     कार्यशाला में श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता नें विद्याथियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भविष्य में कॉलेज द्वारा ऐसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाए जो उनके करियर के निर्माण में मददगार साबित होगी । 


इस अवसर पर डीन अकेडमिक प्रो0 साक्षी श्रीवास्व ने सयुक्त रूप से विद्याथियों का मनोबल बढाते हुए इस कार्यशाला में उ्रद्यमियता के लिए सिखाये गये गुणों को अपने अन्दर समाहित करने के लिए प्रोत्साहित किया । 


कार्यशाला में कम्प्यूटर ऑफ इंजिनियरिंग के विभागध्यक्ष डॉ0 प्रवीण कुमार गोयल और अन्य विभागध्याक्षों में डॉ0 अश्वनी, डॉ अर्जुन सिहं, डॉ0 पवन कुमार, डॉ0 मोहित सिहं व प्रवक्तागण इंजि0 देवेश मलिक, इंजि0 रवि कुमार, इंजि0 आशीष सिंह, इंजि0 तुषार शर्मा, इंजि0 पियूष आदि ने कार्यशाला में मैंटर के रूप में मुख्य भूमिका निभाई ।    


शनिवार, 3 अक्तूबर 2020

श्री राम कालेज में आनलाईन क्विज संपन्न

मुजफ्फरनगर । जनपद के प्रमुख एवं अग्रणीय उच्च शैक्षिक संस्थान श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की इंजीनियरिंग के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग एवं श्रीराम काॅलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा दो अक्टूबर के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती के उपलक्ष में दो दिवसीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता ‘‘सत्यमेव जत्यते‘‘ तथा श्रीराम काॅलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता ‘‘सत्यमेव जयते‘‘ में सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की जीवनी व व्यक्तित्व से जुड़े सवाल पूछे गए वही श्रीराम काॅलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित आनलाईन निबन्ध प्रतियोगित का विषय महात्मा गाधी के जीवन व संघर्ष पर निबन्ध लेख रहा। यह निबन्ध लेख देश-प्रेम व महान नेताओं के सघर्ष व बलिदान के प्रति समर्पित है। जिसमे विद्याथियों ने चित्रों के माध्यम से भी अपने देश-प्रेम व वीरों के बलिदान को मानो जीवित कर दिया है । निबन्ध प्रतियोगिता में गाँधी जी के सत्यावादी, देश-प्रेम, सदाचार, भाईचारा, जीवन शैली आदि के साथ-साथ देश को आजादी दिलाने में किये गये संघर्ष व स्वदेशी अपनाओं आदि पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी । 


वही श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित आनलाईन प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं के आलावा अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्र- छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। आयोजित क्विज एवं निबन्ध प्रतियोगिता में जिन इंजीनियरिंग एवं वाणिज्य विभाग के प्रतिभागियों द्वारा पचास प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किये गए उन्हें ई-प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वाणिज्य संकाय की आरे से कार्यक्रम समन्वयक गरिमा सिंह ने सभी विद्याथियों से प्रतियोगिता के लेख को ऑनलाइन प्राप्त किया जिसका वाणिज्य विभागध्यक्ष ने निरीक्षण कर परिणामो को विद्यार्थियों को बताया गया। जिससे की सभी छात्रों का भविष्य में होने वाली प्रतियोगितोँ में आगे बढ-चढ कर हिस्सा ले । इस प्रकार की प्रतियोगतिओ से जहाँ आज के युवा अपने अतित को जान पाते है तथा अपने देश वीरों के जज्बे से रूबरू होते है। वही स्वंय को स्वलम्बी व आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर रहते है । 


  श्रीराम काॅलेज आफ के चेयरमैन डॉ० एस० सी० कुलश्रेष्ठ द्वारा अपने जीवन प्रयत्न द्वारा अर्जित तकनिकी ज्ञान एवं अपने अनुभवों को संसथान की कार्यप्रणाली में समायोजित कर संस्थान को नए आयाम तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्प हैं। उनके द्वारा , इस तरह के आयोजन से ही छात्र- छात्राओं एवं युवा जगत का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा आज भी गाँधी जी के विचार और आदर्श प्रासंगिक है। खासकर युवाओं के चरित्र और भविष्य निर्माण हेतु गाँधी जी के विचारों का मार्गदर्शन अत्यंत जरूरी है।  


इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ० अलोक गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र- छात्राओं के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की। 


श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन एकेडेमिक्स प्रो० साक्षी श्रीवास्तव ने ऑनलाइन क्विज के सफल आयोजन के लिए कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० पवन कुमार गोयल एवं सभी शिक्षकों को बधाई दी। 


ई-निबन्ध प्रतियोगिता आयोजन करने में वाणिज्य संकाय के विभागध्यक्ष डॉ0 सौरभ मित्तल, डॉ0 धर्मेन्द्र, डॉ0 एम0एस0 खान, मुकेश चैहान, पूजा रघुवंशी, काजोल मौर्य, गरिमा सिहं का सराहनीय योगदान रहा । वही कम्प्यूटर साइंस द्वारा आयोजित आन लाईन क्विज प्रतियोगिता में विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० पवन कुमार गोयल एवं विभाग के सभी शिक्षकगण देवेश मालिक, रवि कुमार, रूचि राय, आदित्य सैनी का विशेष योगदान रहा।


एसडी काॅलेज आॅफ मेनेजमेंट के एमसीए में छात्राओं ने मारी बाजी

मुजफ्फरनगर । एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के एम0सी0ए0 अन्तिम वर्ष का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें एम0सी0ए0 अन्तिम वर्ष की छात्राओं मे प्रथम स्थान पर आने वाली आयुषी जैन ने 85.79 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। द्वितीय स्थान ऐश्वर्य जैन ने 83.07 प्रतिशत, तृतीय स्थान श्वेता सिंघल ने 82.90 प्रतिशत, चर्तुथ स्थान अदिति त्यागी ने 82.26 प्रतिशत व पंचम स्थान कु0 प्रिंन्सी त्यागी जिसने 81.11 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व एम0सी0ए0 विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया और ऑनलाईन के माध्यम से बताया कि हमारे कॉलेज में उच्च शिक्षित शिक्षक है, जो समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है।





कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने ऑनलाईन के माध्यम से पाँचो छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढने का आर्शीवाद दिया व इस अवसर पर कहा कि एम0सी0ए0 अन्तिम वर्ष के परीक्षाफल में 20 छात्र/छात्राओं द्वारा आनर्स सहित उत्तीर्ण किया गया, जोकि सभी के लिये गर्व का विषय रहा है। इसी के साथ बताया कि कोरोना महामारी की गाइडलाईन का अनुसरण करते हुए सभी छात्र/छात्राओं ने ऑनलाईन कक्षाओं द्वारा घर पर रहकर ही अपने विषयों का अध्ययन किया और ऑनलाईन के माध्यम से आंतरिक परीक्षायें भी करायी गयी। जिसके फलस्वरूप विश्वविद्यालय ने परीक्षा का पेटर्न बदलकर बहुविकल्पीय प्रश्नो पर आधारित प्रश्न-पत्रो द्वारा परीक्षा सम्पन्न करायी गयी थी। जिसके परिणामस्वरूप सभी छात्र/छात्राओं ने उत्तीर्ण होने पर खुशी व्यक्त की व शिक्षको से आर्शीवाद प्राप्त किया एवं भविष्य में और अधिक परिश्रम करने का संकल्प लिया। हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह ही बहुत अच्छा रहा व उन्होने एम0सी0ए0 विभाग के सभी शिक्षकगणों को बधाई दी।


इसी अवसर पर विभाग के प्रवक्ता प्रशान्त तोमर ने कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज मे छात्र/छात्राओं के लिये समय-समय पर पायथन, जावा जैसी वर्कशॉप का आयोजन होता रहता है। तथा ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से भी छात्र/छात्राओं को निरन्तर अध्ययन कराया जा रहा है। हमारे कॉलेज मे छात्र/छात्राओं के लिये प्लेसमेंट के मार्गदर्शन की समुचित व्यवस्था है तथा एम0सी0ए0 के अधिकतर छात्र/छात्रायें विभिन्न बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में प्रोग्रामर, वेब डवलपर एवं सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नियुक्त है। जिनका प्लेसमेंन्ट कॉलेज के मार्गदर्शन एवं सहभागिता के माध्यम से हुआ है।


डा0 आलोक गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेन्द्र कुमार, अंकुर अग्रवाल, आशीष आहुजा, पारूल कुमार, गंगा सागर, अजय कुमार आदि शिक्षकगणों ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया। 


गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स के बीए द्वितीय वर्ष के नतीजे घोषित

मुजफ्फरनगर । चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षाफल में एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बीए द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा एवं सभी छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बी0ए0 द्वितीय वर्ष में अभिनव पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर द्विगविजय सिंह एवं तीसरे स्थान पर आयुष बालियान रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी छात्रों को प्राचार्य द्वारा परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की तथा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने अध्यापको को दिया।


सम्मान समारोह की संचालिका एकता मित्तल ने छात्र/छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कला संकाय के समस्त प्रवक्ताओं का आभार व्यक्त किया व भविष्य में भी सभी प्रकार से छात्र/छात्राओं को सहयोग देने का वचन दिया।


प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी छात्र/छात्राओं को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इस प्रकार अपने इस प्रदर्शन को अधिक प्रखर बनाना है जिससे महाविद्यालय के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी नाम रोशन हो एवं इसके अलावा इस प्रतिस्पर्धा के दौर में सभी छात्र/छात्राएं अपनी मेहनत व लगन से ही हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकते है।


इस अवसर पर प्राचार्य महोदय व सभी शिक्षको ने छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दी और छात्रों को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु आर्शीवाद दिया।


मदर्स प्राइड स्कूल में मनाई गांधी जयंती


मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में आज गाँधी जयंती का कार्यकम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल जी सभी को गांधी जयंती की शुभकामनायें दी।कोरोना काल के चलते हुऐ सभी बच्चो ने गांधी जयंती अपने परिवार के साथ घर पर ही मनायी। स्कूल की शिक्षिकाओ ने ऑनलाइन क्लास के दौरान बताया कि महात्मा गांधी जिन्हें भारतवासी प्यार से बापू भी कहते हैं उनका जन्म 2 अक्टूबर वर्ष 1869 को पोरबन्दर में गुजरात में कर्मचन्द गाँधी और पुतलीबाई के यहाँ हुआ था। यह प्रत्येक वर्ष गाँधी जयंती के नाम से धूम-धाम से मनाया जाता है, और पूरे भारत में राजपत्रित अवकाश होता है। महात्मा गाँधी को भारतीयों की स्वतंत्रता के लिए अपने अविस्मरणीय योगदान और संघर्ष के कारण भारत में बापू के नाम से जाना जाता है।सभी बच्चो ने बापू जी के पोस्टर बनाये , कुछ ने अपने घरों की सफाई करके स्वछ भारत अभियान चलाया । वही कुछ बच्चो ने बापू की तरह पोशाक पहनकर उनको याद किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग दिया।


मंगलवार, 29 सितंबर 2020

एम एस सी चतुर्थ सेम में एसडी मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं का जलवा

मुजफ्फरनगर । एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के एम0सी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें एम0सी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं मे प्रथम स्थान पर आने वाली आयुषी ने 84.43 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। द्वितीय स्थान आशीष मोहन ने 82.00 प्रतिशत, तृतीय स्थान विशाल कुमार ने 81.71 प्रतिशत, चर्तुथ स्थान विक्की ने 81.14 प्रतिशत व पंचम स्थान आकृति अग्रवाल जिसने ने 80.86 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्र/छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व एम०सी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया और ऑनलाईन के माध्यम से बताया कि हमारे कॉलेज में उच्च शिक्षित शिक्षक है, जो समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है।


कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने ऑनलाईन के माध्यम से पाँचो छात्र/छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया व इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी की गाइडलाईन का अनुसरण करते हुए इस सेमेस्टर का सभी छात्र/छात्राओं ऑनलाईन कक्षाओं द्वारा घर पर रहकर ही अपने विषयों का अध्ययन किया और ऑनलाईन के माध्यम से आंतरिक परीक्षायें भी करायी गयी। जिसके फलस्वरूप विश्वविद्यालय द्वारा चतुर्थ सेमेस्टर के सभी छात्र/छात्राओं को आगामी सेमेस्टर के प्रमोट कर दिया गया। उन्होनें कहा कि विश्वविद्यालय के आदेशानुसार छात्रों को इस सत्र के लिये भी घर पर रहकर ही ऑनलाईन कक्षाओं के द्वारा पाठ्यक्रम पूर्ण कराया जा रहा है। अपने परीक्षाफल पर सभी छात्र/छात्राओं ने खुशी व्यक्त की व शिक्षकों से आर्शीवाद प्राप्त करते हुए भविष्य में ओर अधिक परिश्रम करने का संकल्प लिया।


इसी अवसर पर विभाग के प्रवक्ता प्रशान्त तोमर ने कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह ही बहुत अच्छा रहा व उन्होने एम०सी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को बधाई दी।


डा0 आलोक गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेन्द्र कुमार, अंकुर अग्रवाल, आशीष आहुजा, पारूल कुमार, गंगा सागर, अजय कुमार आदि शिक्षकगणों ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।


सोमवार, 28 सितंबर 2020

अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता का समापन

मुजफ्फरनगर । अन्तरराष्ट्रीय 7 दिवसीय ऑनलाइन कला कार्यशाला "कला उत्सव 2020" का भव्य समापन हो गया। 


 गत 17 सितम्बर 2020 से 23 सितम्बर 2020 तक एक सात दिवसीय ऑनलाइन अन्तरराष्ट्रीय कला कार्यशाला का आयोजन जनपद मुजफ्फरनगर के चार महाविद्यालयों ने एक साथ मिलकर किया। जनपद के एस0डी0 कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज, जे0के0पी0 (पी0जी0) कॉलेज, श्री कुन्द कुन्द जैन (पी0जी0) कॉलेज, खतौली के ललित कला विभाग एवं चित्रकला विभागों ने वर्तमान माहौल को दृष्टिगत रखते हुए कला जगत के लिए एक उकृष्ट कार्यशाला "कला उत्सव 2020" का आयोजन किया।


कला उत्सव में संरक्षक डा0 सीमा जैन, प्राचार्या जे0के0पी0 (पी0जी0) कालेज, डॉ शशि शर्मा, प्राचार्या डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज, डा0 सचिन गोयल, प्राचार्य एस0 डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डा0 नीतू वशिष्ठ, प्राचार्या श्री कुन्द कुन्द जैन (पी0जी0) कॉलेज, खतौली रहे। कार्यशाला में संयोजक डा0 निशा गुप्ता, विभागाध्यक्षा जे0के0पी0 (पी0जी0) कालेज व डॉ वेदपाल सिंह, विभागाध्यक्ष डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज रहे। आयोजक सचिव डा0 वन्दना वर्मा, जे0के0पी0 (पी0जी0) कालेज, डा0 रजनीश गौतम, डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज व डा० अमित कुमार, एस0 डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर रहे।


कार्यशाला के प्रत्येक दिन देश विदेश के कलाकारों द्वारा कला की नई- नई तकनीकों का डैमोस्ट्रेशन व प्रश्नोत्तरी के द्वारा ललित कला की बारिकियों पर चर्चा की गयी जिसमें मुख्य रूप से ईरानी व भारतीय कलाकारों का योगदान रहा। विपुल छाबडा (संगीत शिक्षक), दि एस0डी0 पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर की मधुर आवाज मे अनेकों श्लोक, दोहे व गजल के साथ कार्यक्रम का संचालन डा0 वन्दना वर्मा, डा0 रजनीश गौतम व डा0 अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया। 7 दिवसीय इस कार्यशाला में अध्यक्ष के रूप में फोक आर्ट में विश्वविख्यात कलाकार डा0 रामशब्द सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष, जे0वी0 जैन कॉलेज, सहारनपुर, डा0 राजेन्द्र सिंह पुण्डीर, अध्यक्ष, राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ (संस्कृति मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार), प्रो0 (डा०) हिम चटर्जी, चैयरमेन, दृश्य कला विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला एवं मुख्य अतिथियों के रूप में श्री शैल चोयल (विश्वविख्यात कलाकार), उदयपुर (राजस्थान), श्री अद्वैत गडनायक, डी0जी0, राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, नई दिल्ली, प्रो0 (डा0) राम विरंजन, चैयरमेन ललित कला विभाग, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र हरियाणा, 2020 में कला के क्षेत्र में पद्मश्री पुरूस्कार प्राप्त कर चुके व पूरे विश्व में भारतीय प्रिंट मेकिंग की अमूल्य पहचान बना चुके कलाकार श्याम शर्मा जी, प्रसिद्ध टी0वी0 धारावाहिकों अलिफ लैला, महिमा शनि देव की, सात फेरे, श्रीकृष्णा व 60 से अधिक गुजराती फिल्मों में कला निर्देशक के रूप में कार्य कर चुके प्रसिद्ध कलाकार श्री कनुभाई पटेल, प्राचार्य सी०वी०एम० कॉलेज ऑफ फाईन आर्ट, आनन्द, गुजरात, श्री हर्षवर्धन शर्मा इंजार्ज, पेंटिंग विभाग, इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक एण्ड फाईन आर्ट, जम्मू, डा0 ललित गोपाल, बी0बी0के0 डी0ए0वी0 कॉलेज, अमृतसर एवं प्रो0 (डा०) रंजन कुमार मलिक, डीन ललित कला विभाग, चितकारा स्कूल ऑफ आर्ट एण्ड डिजाईन, पंजाब आदि ने शिरकत की। विश्वविख्यात ईरानी मूर्तिकार श्री माजिद हाघिघि के साथ अनेक भारतीय चित्रकारों एवं मूर्तिकारों जिनमें डा0 सुनील कुमार विश्वकर्मा, विभागाध्यक्ष, ललित कला विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्या पीठ विश्वविद्यालय, बनारस, श्री सुरेश कुमार विख्यात मूर्तिकार गढी आर्ट विलेज, नई दिल्ली, डा0 विशाल भटनागर, अध्यक्ष मूर्ति कला स्टूडियों गर्वनमेंट म्यूजियम एण्ड आर्ट गैलरी, चण्डीगढ, श्री कृष्ण कुमार मशहूर कार्टूनिस्ट, जयपुर, डा0 संतोष कुमार साहनी, प्राचार्य, मिनर्वा आर्ट कॉलेज, देहरादून, नोएडा से प्रसिद्ध फोक कलाकार सुश्री एल्फी व दिल्ली से अमूर्त चित्रकार श्री देववृत आर्य ने लाईव डेमोस्ट्रेशन देकर कला जगत की अनेक जिज्ञासाओं को शान्त करने का सफल प्रयास किया। इन सभी के द्वारा दिये गये डेमोस्ट्रेशन को हजारों दर्शकों द्वारा पसंद किया गया।


आयोजन समिति में अर्चना, निधी सिंहवाल, विपाशा गर्ग, विंशु मित्तल, ज्योति, अंकिता साहू, कनीज हुसैन, प्रियंका, श्री कुलदीव सैनी, नीरज मौर्य व गौरव शर्मा रहे।



श्री राम कालेज में इंजीनियरिंग पर कार्यशाला संपन्न

मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में ’’अपलाईंग डिजाइन थिंकिंग पोस्ट कोविड चैलेंज’’ विषय पर चल रही तीन चरणीय अंतरराष्ट्रीय आनलाईन कार्यशाला का द्वितीय चरण का आयोजन धमार्थ ट्रस्ट टैक टॉप द्वारा आयोजित किया गया। कार्यशाला के मुख्य आयोजनकर्ता एवं टैक टॉप धमार्थ ट्रस्ट के संस्थापक प्रोफेसर राजेश नायर इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता रहे। तीन चरणीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग विद्यार्थियों में अभियांत्रिक कौशल विकसित कर उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।   


कार्यशाला के दूसरे चरण में प्रोफेसर राजेश नायर ने विद्याथियों को क्रेटिंग एंड वेलिडेटिंग विषय पर संबोधित किया। प्रोफेसर राजेश नायर ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को समस्याओं की पहचान, उनके निदान एवं विभिन्न तरीकों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की तथा उदहारण के माध्यम से समझाया। उसके बाद विद्याथियों ने अपनी-अपनी प्रॉब्लम जो उन्होने पिछले चरण में प्रस्तुत की थी, उनके शॉल्यूशन के विषय में जानकारी देते हुए प्रोजेक्शन के माध्यम से प्रोफेसर नायर के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रोफेसर नायर ने उसके पश्चात सभी शॉल्यूशन की सरहाना एवं त्रुटि निकालते हुए विद्याथियों को सम्बोधित किया। प्रोफेसर नायर ने विद्यार्थियों को एंटीपेनियोर के विषय में संबोधित करते हुए बताया की एंटीपेनियोर वो नही होता जो रिस्क लेता है बल्कि वो होता है जो रिस्क को मैनेज करना जानता हो ओर अपनी असफलताओं से निराश ना हो कर निरन्तर प्रयासरत रहता है। इसी क्रम में प्रोफेसर नायर नें विद्याथियों को बिजनेस मॉडल तैयार करने के विषय में भी प्रशिक्षण दिया । 


        इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के सभी प्रवक्तागणों और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला विद्यार्थियों के भविष्य के लिये अति आवश्यक तथा रोजगारपरक है। इस प्रकार की कार्यशालाओं से ज्ञान प्राप्त कर विद्यार्थी अन्य संस्थानों तथा उपक्रमों में कार्य करने योग्य तो बनते ही है साथ ही रोजगार के नये अवसर प्रदान करने में भी सहायक होगे। डाॅ0 कुलश्रेष्ठ ने कार्यशाला के द्वितीय चरण के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर विभाग के प्रवक्ताओं एवं अतिथि वक्ताओं को शुभकामनाए दी। 


श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता और डीन ऐकेडिमिक प्रोफेसर साक्षी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुये इस कार्यशाला में उद्यमिता के लिये सीखाये जा रहे गुणों को अपने अंदर समाहित करने के लिये प्रोत्साहित किया।  


कार्यशाला में कम्प्यूटर आफ इंजीनियंरिंग के विभागाध्यक्ष डा0 पवन कुमार गोयल और अन्य विभागाध्यक्षों में डा0 अश्वनी, डा0 अर्जुन सिंह, डा0 पवन कुमार, डा0 मोहित सिंह व प्रवक्तागण इं0 देवेश मलिक, इं0 रवि कुमार, इं0 आशीष सिंह, इं0 तुषार शरण, इं0 पीयुष आदि ने कार्यशाला में मेंटर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।


शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

फारमेसिस्ट डे पर सेमिनार का आयोजन किया

मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज आफ फार्मेसी में फार्मेसिस्ट डे पर ई-सेमिनार का आयोजन किया गया।


श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फार्मासिस्ट डे पर हर्बल ट्रेडीशनल मेडिसिन विषय पर ई-सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उदघाटन डा0 गिरेन्द्र गौतम द्वारा किया गया। शफकत जैदी मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रही। 


ई-सेमिनार में बोलते हुये मुख्य वक्ता शफकत जैदी ने पाॅवर र्पाइंट प्रस्तुति के माध्यम से हर्बल ट्रेडीशनल मेडिसिन के उपयोग के बारे में बताते हुये कहा कि हर्बल ट्रेडीशनल मेडिसिन का उपयोग कई वर्षो से किया जा रहा है। इसको विश्व भर में काफी सुरक्षित माना गया है जिसके कोई भी नकारात्मक प्रभाव नही है। मानव जाति के लिये ऐसी बहुत सी हर्बल मेडिसिन आस-पास मौजूद है अगर सही दिशा मे किये गये शोध के माध्यम से मानव जाति के अनेक रोग एवं कष्टो में कारगर सिद्ध हो सकती है। उन्होने कहा कि आयुर्वेद विश्व की प्राचीनतम चिकित्सा प्रणालियों में से एक है जिसके द्वारा गम्भीर से गम्भीर स्वास्थ्य संबंधी रोगो का इलाज सम्भव हुआ है।  


इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आफ फार्मेसी की प्रवक्ता श्वेता पुंडीर ने ई-सेमिनार में अपने सम्बोधन में बोलते हुये कहा कि फार्मेसी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे व्यक्ति जीविकोपार्जन के साथ-साथ सामाजिक सेवा भी कर सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुये कहा कि आने वाला समय फार्मेसी के क्षेत्र में स्वर्णीम अवसर है।  


इसके पश्चात श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी के शिक्षकों द्वारा ई पोस्टर प्रस्तुत किये गये। जिनका अवलोकन श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा आन लाईन तकनीक के माध्यम से किया गया। उन्होंने विद्यार्थियो द्वारा बनाये गये ई-पोटर की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा नवीनतम छात्रों का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि जब हम किसी नवीनतम मार्ग पर चलते है तो हमें कठिनाईयों भरे मार्ग का सामना करना पडता है परन्तु बाद में यही कठिनाईयांे भरे मार्ग, हमारी सफलता की अतुलनीय कुॅंजी साबित होते है। 


इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने ई-सेमिनार में उपस्थित सभी प्रवक्तागणों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि फार्मासिस्ट को सम्मान देने व जागरूकता पैदा करने के लिए 25 सितंबर को फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है वल्र्ड फार्मासिस्ट डे की शुरुआत 2009 में इस्तांबुल से हुई थी क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल फेडरेशन (एफ आई पी) द्वारा 25 सितंबर को फार्मासिस्ट डे के रूप में नामांकित किया गया तथा उन्होंने यह भी बताया कि 25 सितंबर की तारीख चुनने के पीछे एक बड़ा कारण था कि दरअसल 25 सितंबर 1912 को ही अंतरराष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल फेडरेशन की स्थापना हुई थी साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल फेडरेशन फार्मेसी से जुड़ी गतिविधियों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने का काम करता है उन्होंने फार्मेसी के नवागन्तुक छा़त्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाये दी।  


इस अवसर पर अवनिका त्यागी, श्वेता पुडिर, सोनू, टिंकू कुमार, रोहित मलिक, छवि गुप्ता, रोहिनी गुप्ता, विकास कुमार, अमल कुमार, अजय कुमार, सलमान, रोहिणी गुप्ता, उज्जवल शर्मा, शिवम त्यागी, आर्यवृत्त आदि शिक्षक शिक्षिकाओं उपस्थित रहे।


 


बुधवार, 23 सितंबर 2020

इंजीनियरिंग पर श्रीराम काॅलेज में कार्यशाला संपन्न

मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग में ’’अप्र्लाइंग डिजाइन थिंकिंग पोस्ट कोविड चैलेंज’’ विषय पर चल रही तीन चरणीय अंतरराष्ट्रीय आनलाईन कार्यशाला का आयोजन धमार्थ ट्रस्ट टैक टाॅप द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यशाला के मुख्य आयोजनकर्ता एवं टैक टाॅप धमार्थ ट्रस्ट के संस्थापक प्रोफेसर राजेश नायर इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता है। तीन चरणीय कार्यशाला का मुख्य उददेश्य इंजीनियरिंग विद्यार्थियों में अभियांत्रिक कौशल विकसित कर उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है। 


 आपकों बताते दे कि तीन चरणीय कार्यशाला के मुख्य वक्ता प्रोफेसर राजेश नायर स्कूल आफ बिजनेस में अभ्यास नवाचार और उद्यमिता के प्रोफेसर है। प्रोफसर राजेश नायर एमआईटी टाटा सेंटर फाॅर टेक्नोलाॅजी एंड डिजाइन में एक विजिटिंग स्कालर भी है, जो केंद्र में विकसित प्रौद्योगिकियों के व्यवसायीकरण में छात्रों की मदद करने पर ध्यान केंद्रित करता है। वे 25 साल तक एक उत्पाद डिजायनर और सीरियल उद्यमी रहें। इसके बाद इन्होंने डिग्री नियंत्रण कम्पनी की स्थापना की जिसका मुख्य कार्य चिकित्सा, आईटी, सैन्य और उपभोक्ता जैसे विभिन्न बाजारों में उच्च विश्वसनियता वाले इलैक्ट्रोनिक उत्पादो के थर्मल डिजाइन में समाधान प्रदान करना है। उनके पास 13 अमेरिकी पेटेंट है। वह न्यू हैम्पशायर हाई टैक काउंसिल के एंटरप्रेन्योर आफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित हो चुके है। इसके अलावा इंग्लैण्ड में आयोजित कार्यक्रम इन्स्र्ट एंड यंग एंटरप्रेन्योर आफ द ईयर के फाइन लिस्ट भी रहे है। भारत के दूरदराज के काॅलेजों में उनके अनूठे प्रयोगों से सीखकर विद्यार्थियों ने उद्यमी और स्टार्टअप बनाये है। उनका काम काफी हद तक उनके विश्वास से प्रेरित है।   


 कार्यशाला में विभिन्न देशों के छात्र-छात्राओं के साथ श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की लगभग 20 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से क्वििज प्रतियोगिता के आधार पर लगभग 12 टीमें चयनित हुई। कार्यशाला के पहले चरण के पहले दिन में एप्लाई, क्रियेटिविटी एण्ड आइडेशियन विषय पर प्रोफेसर नायर ने सभी विद्यार्थियों को विषय के संबंध में गहन जानकारी दी और साथ ही सभी विद्यार्थियों को इस विषय के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया। जिसके उपरान्त प्रशिक्षण के आधार पर विद्यार्थियो से ’’हाउ टू सी द फ्यूचर’’ विषय पर रचनात्मक कार्य करने को दिये गये साथ ही विद्यार्थियों ने इस विषय पर विचार व्यक्त कियेे। कार्यशाला के दौरान पेसिमिस्टिक, एम्पावरमेंट और वर्तमान में विश्व में फैले कोविड-19 संक्रमण को लेकर भविष्य में कोविड से होने वाले चैलेंज जैसे विषयो पर गम्भीर चर्चा की गई। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशल एवं अभियांत्रिक कौशल को विकसित करने के लिये विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों के मध्य समूह चर्चा का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने बडी सरलता और सुझ-बुझ के साथ कार्यशाला में कराये जा रहे सभी टास्को को पूर्ण रूचि एवं प्रतिबद्धता के साथ पूर्ण किया। 


 कार्यशाला के पहले चरण के दूसरे दिन ’’एम्पथी फाॅर प्राब्लम आइडेंटिफिकेशन’’ के विषय में प्रोफेसर राजेश नायर ने विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन करते हुये समस्याओं की पहचान कैसे की जायें इस विषय पर विद्यार्थियों को जागरूक किया।


 इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने श्रीराम कालिज आफ इंजीनियरिंग के सभी प्रवक्तागणों और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला विद्यार्थियों के भविष्य के लिये अति आवश्यक है। इस प्रकार की कार्यशालाओं से सीखकर विद्यार्थी अन्य संस्थानों में कार्य करने योग्य तो बनते ही है साथ ही रोजगार के नये अवसर प्रदान करने में भी सहायक होगे। इसी श्रंखला में श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता और डीन ऐकेडिमिक प्रोफेसर साक्षी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुये इस कार्यशाला में उद्यमिता के लिये सीखाये जा रहे गुणों को अपने अंदर समाहित करने के लिये प्रोत्साहित किया।  


 कार्यशाला में कम्प्यूटर आफ इंजीनियंरिंग के विभागाध्यक्ष डा0 पवन कुमार गोयल और अन्य विभागाध्यक्षों में डा0 अश्वनी, डा0 अर्जुन सिंह, डा0 पवन कुमार, डा0 मोहित fसंह व प्रवक्तागण इं0 देवेश मलिक, इं0 रवि कुमार, इं0 आशीष सिंह, इं0 तुषार शरण, इं0 पीयुष आदि ने कार्यशाला में मेंटर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 


रविवार, 20 सितंबर 2020

मशीन लर्निंग के बारे में दी जानकारी


मुजफ्फरनगर । श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग संकाय द्वारा एक दिवसीय आॅनलाइन वैबीनार का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक मशीन लर्निंग यूजिंग पाईथन रहा। जिसमें सेटपा इंफोटेक प्रा0 लि0, रूड़की के तकनीकी विशेषज्ञ साफ्टवेअर ट्रेनर प्रदीप कुमार यादव एवमं मैनेजर चंदन सिंह द्वारा मशीन लर्निंग के विभिन्न तकनीकी गुर सिखाये गये एवं वैबीनार के अंत मंे छात्रों को फेस-डिटेक्शन यूजिंग मशीन लर्निंग पर प्रोजेक्ट की जानकारी साझा की।  


इस आॅनलाइन वेबीनार मे कम्प्यूटर सांइस एड इंजीनियरिंग संकाय के द्वितीय, तृतीय एवम् चतुर्थ वर्ष के छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। इस आॅनलाइन वेबीनार के दौरान तकनीकि विशेषज्ञ ने छात्रों को मशीन लर्निंग के महत्व को बडी बारीकी से समझाया। उन्होंने बताया कि मशीन लर्निंग एक एल्गाॅरिथ्म है जो कि साॅफ्टवेअर को सही रूप से चलाने में मदद करती है और आउटकमस को बिना किसी प्रोग्रामिंग के पे्रडिक्ट करने में काम आता है। मशीन लर्निंग का सामान्य काम यह होता है कि वह इस तरह की एल्गाॅरिथ्म को बनाए जिससे की वो इनपुट डाटा को ले सके और आसानी से स्टाटिस्टिकल एनालिसिस कर सके। जिससे वह आउटपुट में आने वाला डाटा बता सके और नए डाटा को भी अपडेट कर सके। जो प्रोसैस डाटा माइनिंग और प्रिडिक्टिव मोडेल्लिंग में होता है वही हूबहू मशीन लर्निंग में भी होता है। दोनांे में डाटा को पहले पैटर्न मंे सर्च किया जाता है उसके बाद प्रोग्राम के हिसाब से उसे लगा दिया जाता है। काफी लोग मशीन लर्निंग से वाकिफ है क्यांेकि लोग इंटरनेट से आॅनलाइन शाॅपिग करते है और शाॅपिग से मिलते जूलते एड को जो लोग देखते हैं वो भी मशीन लर्निंग की मदद से चलता है। आॅनलाइन एड डेलीवेरी में भी कुछ सर्च इंजन जो होते है वो भी मशीन लर्निंग इस्तेमाल करते है। 


इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज के कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों का तकनीकी ज्ञान विकसित होता है तथा उनके आत्मविश्वास मे भी वृद्धि होती है एवं उन्होने बताया कि मशीन लर्निंग मुख्य रूप से एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें कम्प्यूटर जैसी मशीनें अपने आप चीजें सीख जाती है। इस तकनीक में मशीनंे मानव दिमाग की तरह ही चीजों को सीखती है और इस प्रक्रिया में उन्हें किसी मानव की मदद की जरूरत नहीं पड़ती है।


  इस अवसर पर श्री राम ग्रुप आॅफ कोलेजेज के चीफ प्लेसमेंट काॅर्डिनेटर एवंम कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल ने कहा कि मशीन लर्निंग में आर्टिफिश्यल इंटेलिजेंस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और फ्रौड को पकडने, स्पैम को फिल्टर करने, थे्रट डिटेशन और नेटवर्क सिकयूरिटी आदि कार्यो में भी इस तरह की टैक्नोलाॅजी का उपयोग किया जा रहा है आने वाले समय में भी इस तरह की तकनीकी आॅनलाइन वैबीनार को सम्पन्न कराने के लिय श्री राम ग्रुप आॅफ कोलेजेज प्रतिबद्ध है। 


इस छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के समारोह पर श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डाॅ आलोक गुप्ता नें कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष पवन गोयल एवं सभी शिक्षको की सराहना की एवं बधाई दी। 


इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग की डीन अकेडमीक प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से श्रीराम इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्रों के तकनीकी ज्ञान में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। 


कार्यक्रम को सफल बनाने मंे श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के कम्प्यूटर सांइस के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन गोयल, रूचि राॅय, प्रीयम त्यागी, देवेश मलिक, आदित्य सैनी, रवि कुमार आदि प्रवक्तागण का सहयोग रहा।


शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स के छात्र का टीसीएम कंपनी में चयन


मुजफ्फरनगर । एस डी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र का टी0सी0एस0 कम्पनी में चयन हुआ है। 


एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बी0कॉम तृतीय वर्ष के छात्र राघव मित्तल का महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल के माध्यम से बहुराष्ट्रीय कम्पनी टी0सी0एस0 में चयन होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल एवं समस्त शिक्षकों ने इस सफलता पर छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने बताया कि हमारा महाविद्यालय शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव प्रयासरत् रहता है। छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य का निर्माण करना हम सबका सामूहिक उत्तरदायित्व है और हमारा यह प्रयास है कि हम इस उत्तरदायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ को निभाते रहें।


छात्र राघव मित्तल ने अपने चयन का श्रेय अपने माता पिता तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों तथा प्लेसमेंट सेल के समन्वयक संकेत जैन को दिया।


इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा. दीपक मलिक, डा. नावेद अख्तर, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 रिंकु एस0 गोयल, डा0 नदीम, प्रशांत कुमार, जगमोहन सिंह, डा0 अजय महेश्वरी, सुरेशचन्द्र शुक्ला, मानसी अरोरा, एकता मित्तल, सपना, नुपुर, आकांक्षा, गरिमा, नीतु गुप्ता, स्वाति, अंकित धामा, पिंकी, गौरव बालियान, प्रियंका, रूखसार, विंशु मित्तल, विपाशा, ज्योति, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, दीपक गुप्ता, आदि ने छात्र का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।


 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...