सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

मुजफ्फरनगर मंगल बाजार पर इस कारण लगा प्रतिबंध

 


मुजफ्फरनगर। ट्रेड फेयर-2025 के दृष्टिगत अग्रिम आदेशो तक प्रदर्शनी मैदान में लगने वाला मंगल बाजार प्रतिबंधित रहेगा 

पंकज प्रकाश राठौर नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट एग्जीबेशन कमेटी ट्रेड फेयर-2025 के आयोजन के निमित्त मेले की तैयारीस्वरूप प्रदर्शनी मैदान में सफाई, मिट्टी भराव, झूले दुकाने आदि लगाने का कार्य चल रहा है। उक्त के दृष्टिगत प्रदर्शनी मैदान में अग्रिम आदेशों तक मंगल बाजार प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक है।


अतः ट्रेड फेयर-2025 के दृष्टिगत अग्रिम आदेशो तक प्रदर्शनी मैदान में लगने वाला मंगल बाजार प्रतिबंधित किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर नगर पालिका में 250 नई सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव पास,वार्ड 22 के सभासद की पालिका अध्यक्ष की चापलूसी के चलते बचन सिंह कॉलोनी की मेन सड़क हुई फैल

 मीनाक्षी स्वरूप के विकास विजन पर पालिका बोर्ड ने लगाई मुहर सर्वसम्मति से पास किया गया 80 करोड़ की विकास योजनाओं का 128 प्रस्ताव वाला एजेंडा ...