सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

मीरापुर में दिल्ली से बिजनौर जा रही कार ट्रक से टकराई, दो की मौत, दो घायल



रामराजः दिल्ली से बिजनौर लौट रहे एक परिवार के सदस्यों की कार देवल गंगनहर पुुल से टकराकर ट्रक से टकरा गई। इससे कार सवार पति-पत्नी घायल हो गए जबकि घायल के छोटे भाई व साली की मौत हो गई। दोनों मृतक दिल्ली में जॉब करते थे।

बिजनौर के इंद्रलोक कालोनी निवासी मयंक पुत्र शिवकुमार सोमवार की सुबहअपनी ट्यागो कार में सवार होकर पत्नी रिया, भाई लक्ष्य  व साली प्रियंका पुत्री भूपेंद्र निवासी बिजनौर के साथ दिल्ली से बिजनौर लौट रहा था। कार को लक्ष्य चला रहा था। जब इनकी कार रामराज थानाक्षेत्र की देवल गंगनहर पुल के निकट पहंुची तभी चालक को नींद की झपकी लग गई तथा कार पुल की रेलिंग से टकराकर बिजनौर की ओर से आ रहे 14 टायरा ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा चालक लक्ष्य की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मयंक, रिया व प्रियंका बुरी तरह घायल हो गई। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिए बिजनौर के जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया। जबकि मयंक व रिया को भर्ती कर लिया। घायल मयंक व रिया की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर निवासी दरोगा की अलीगढ़ में हादसे में मौत

अलीगढ। अलीगढ़ जनपद में तैनात मुज़फ्फरनगर निवासी उप निरीक्षक राहुल चौधरी की सड़क हादसे में मौत हो गई। सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है।छोटा हाथी...