गाजियाबाद । हिस्ट्रीशीटर इरशाद मलिक की बर्थडे पार्टी में खाकी को बीयर पीकर ठुमके लगाना महंगा पड गया। उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा आशीष जादौन, सिपाही योगेश और ज्ञानेंद्र बर्थडे पार्टी में पहुंच गए। हाथ में बियर लेकर डांस गर्ल संग खूब ठुमके लगाए। अब तीनों सस्पेंड हो गए हैं।
साहिबाबाद थाने की सीमा चौकी के प्रभारी आशीष जादौन और 3 सिपाही हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरशाद मलिक की बर्थडे पार्टी में बार बालाओं के साथ हाथ में शराब लिए नाचते हुए कैमरे में कैद हो गए, एसीपी की रिपोर्ट पर चौकी इंचार्ज आशीष समेत 3 सिपाही सस्पेंड
वीडियो में जो शख्स हाथ में शराब की बोतल लिए दिख रहा है वो सिपाही योगेश है, वहीं इरशाद पर गौकशी और आर्म्स एक्ट के 3 केस दर्ज हैं और वह स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर है, इतना ही नहीं इरशाद चौकी इंचार्ज की स्कॉर्पियो भी चलाता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें