सोमवार, 22 सितंबर 2025

आतंकी पन्नू की धमकी- पंजाब में वही रहेगा, जो दिवाली नहीं मनाएगा


अमृतसर । खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने धमकी दी कि पंजाब में वही रहेगा, जो दिवाली नहीं मनाएगा और केवल बंदी छोड़ दिवस पर दीपमाला करेगा। इस साल दिवाली पर जब अयोध्या में लाखों दीए जलाए जाएंगे, तो वह वहां अंधेरा करवाएगा। पन्नू ने कहा- पंजाब हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं है। 19 अक्टूबर तक सभी प्रवासी और 'हिंदू आतंकवादी' राज्य छोड़ दें।

संगठन के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा कि 19 अक्टूबर तक प्रवासी पंजाब छोड़ दें, वर्ना उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। पन्नू ने अपनी वीडियो में बटाला रेलवे स्टेशन के शॉट्स शेयर किए हैं और दावा किया है कि वहां खालिस्तानी नारे लिखे गए। उसने कहा कि ये नारे स्टेशन के बोर्ड और इलेक्ट्रिसिटी बॉक्स पर लिखे गए हैं। पन्नू ने साथ ही अचलेश्वर धाम मंदिर का भी जिक्र किया। अपने संदेश में पन्नू ने कहा कि खासकर वे पंजाबी राज्य छोड़ें, जो हिंदुत्व आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं। उसने चेतावनी दी कि अल्टीमेटम न मानने पर गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं। हालांकि, उसने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस तरह की कार्रवाई करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का निधन

मुजफ्फरनगर। शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का आकस्मिक निधन हो गया।   शव यात्रा कल प्रातः 9:00 उनके निवास स्थान मोती महल से ...