मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए अपनी कड़ी कार्रवाई जारी रखी है। शुक्रवार को डीएम उमेश मिश्रा और CMO डॉक्टर सुनील तेवतिया के संयुक्त निर्देश पर, चरथावल क्षेत्र में स्थित गोल्ड डायग्नोस्टिक और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा गया।
पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ विपिन कुमार व नायब तहसीलदार सुनील कुमार के निरीक्षण के दौरान सेंटर में अवैध गतिविधियों में संलिप्तता के साक्ष्य मिले, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन करते हुए पाया गया, जो इसके लिए अधिकृत नहीं था।
अल्ट्रासाउंड मशीन को तत्काल सीलिंग मेमो के साथ सील कर दिया गया है।
कड़ी कानूनी प्रक्रिया शुरू:
इस गंभीर उल्लंघन के आधार पर सेंटर के संचालक वकील अहमद, संबंधित डॉक्टर डॉ. गौतम गुप्ता MBBS MD MEDICINE, और अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड कर रहे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने के लिए थाना चरथावल में तहरीर दे दी गई है। इन सभी पर पीसीपीएनडीटी एक्ट की धारा 20, 23 और 25 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें