गुरुवार, 18 सितंबर 2025

मुजफ्फरनगर दुकानदारों को दी गई सख्त चेतावनी, यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस की सख्ती

 


आर्यसमाज रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आर्यसमाज रोड पर यातायात पुलिस ने एसपी ट्रैफिक के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से फैलाए गए अतिक्रमण को हटाया गया और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि यदि भविष्य में दोबारा सड़क पर अतिक्रमण पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान में टीएसआई तरुण कुमार, टीएसआई महेश कुमार, टीएसआई देवकी नंदन, संदीप चौधरी, गौरव कुमार, अतेंद्र कुमार व दीपक कुमार सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए जा चुके हैं। यातायात पुलिस का कहना है कि शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...