मंगलवार, 30 सितंबर 2025

नईम कुरैशी एनकाउंटर पर एडीजी ने थाना मीरापुर पुलिस टीम को सम्मानित किया


मुजफ्फरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ द्वारा नईम कुरैशी एनकाउंटर पर थाना मीरापुर पुलिस टीम को सम्मानित किया। 

 थानाक्षेत्र मीरापुर में थाना मीरापुर पुलिस की बदमाशों से हुई भीषण पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी सूक्ष्म जवाबी फायरिंग में अन्तर्राज्यीय स्तर का कुख्यात लुटेरा अभियुक्त नईम कुरैशी घायल हो गया था जिसे पुलिस टीम द्वारा बिना देर किए तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर दौराने उपचार डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया था । अभियुक्त नईम कुरैशी शातिर किस्म का अपराधी था जिसके विरुद्ध अलग-अलग राज्यों के विभिन्न थानों पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 30 से अधिक अभियोग पंजीकृत है तथा श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ द्वारा अभियुक्त नईम उपरोक्त पर 01 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार वर्मा द्वारा उक्त पुलिस मुठभेड़ में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण के साथ अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ  भानु भास्कर के कार्यालय पर जाकर मुलाकात की गयी।  इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस टीम को सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया । अपर पुलिस महानिदेशक महोदय ने कहा कि “पुलिस की इस तरह की  साहसिक कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त होते हैं और आमजन का पुलिस पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ होता है। मुज़फ्फरनगर पुलिस की इस सफलता ने एक ओर जहां अपराधियों के खिलाफ सख़्त संदेश दिया है, वहीं दूसरी ओर समाज में सुरक्षा और न्याय की भावना को और मजबूत किया है।''

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र नागर, प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर बबलू सिंह सहित थाना मीरापुर पुलिस टीम के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सीएमओ का स्टेनो बनकर ठगी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

मुजफ्फरनगर। सीएमओ कार्यालय के मलेरिया विभाग में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम का दुरुपयोग कर नौकरी दिला...