सोमवार, 29 सितंबर 2025

खाद्य विभाग के छापों से मचा हड़कंप, 6 नमूने लिए, तेल सीज


मुजफ्फरनगर।  नवरात्रि, दशहरा एवं अन्य आगामी पर्व के अवसर पर आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के निर्देश पर विगत दिवस सहायक आयुक्त खाद्य ।। श्रीमती अर्चना धीरान के निर्देश एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्र के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही की गई।

नवीन मंडी स्थल खतौली में उस्मान फ्रूट कंपनी मालिक श्री इकबाल अहमद, मांगेराम, नीरज कुमार फ्रूट कंपनी , मालिक श्री मांगेराम बाबा राम मोहन आलू वाले, श्री राजा रामनद फ्रूट कंपनी, आमिर फ्रूट कंपनी, त्यागी फ्रूट एवं वेजिटेबल, नारंग आलू कंपनी एवं कृष्ण मोहन शीत ग्रह जिसके मालिक श्री रवि प्रकाश गर्ग तथा नवीन मंडी स्थल मुजफ्फरनगर में बालाजी आलू कंपनी , शाकंभरी आलू कंपनी , श्यामलाल बिरेंद्र कुमार आलू वाले, श्री दीप शिवा आलू कंपनी, वर्णिका शिव आलू कंपनी आदि का मुजफ्फरनगर खाद्य सुरक्षा  टीम द्वारा सघन निरीक्षण किया गया किसी भी स्थान पर रंगा हुआ आलू नहीं मिला एवं व्यापारियों ने बताया कि जनपद में अभी नया आलू नहीं आ रहा है।

       इसके अतिरिक्त जानसठ रोड मुजफ्फरनगर स्थित वृषांक सुपर मार्केट से विजय प्रताप सिंह से मूंगफली की गिरी तथा काजू  के कुल दो विधिक नमूने संग्रहित किया

. नन्द डेरी ए टू ज रोड मुजफ्फरनगर से पनीर, 

.सुनील डेरी आबूपुरा से घी का एक नमूना

.जय हिंद डेरी अबूपूरा से पनीर का विधिक नमूना संग्रहित किया गया।

6ए वेअर गंज पुरानी मंडी मुजफ्फरनगर से  फर्म भगवती ट्रेडर्स (विनोद कुमार)से संदेह के आधार, पर रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल का नमूना संग्रहित किया तथा नमूना संग्रहण के बाद शेष बचे 55 लीटर रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल को सीज किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य 11275 रुपए है। इस प्रकार कुल 06 नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को जांच हेतु प्रेषित किया गया ।जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी  विशाल चौधरी , सुनील कुमार तथा  मनोज कुमार,  वैभव शर्मा तथा  कुलदीप सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जब जिला अस्पताल की सीएमएस बनी छात्रा

  मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल व महिला जिला अस्पताल में सोमवार को मिशन शक्ति के तहत मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अ...