रविवार, 31 अगस्त 2025

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने सुनी मन की बात


 मुज़फ्फरनगर । भाजपा जिला मंत्री सुनील दर्शन के आवास पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया शामिल रहे।  

भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री सुनील दर्शन के आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी और उसे मार्गदर्शक बताया।

वहीं, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया और जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी का पटका पहनाकर और तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सहित इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को पश्चिमी- तराई के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनाैर आदि...