रविवार, 31 अगस्त 2025

उत्तराखंड में बदल दिया मुख्यमंत्री, रिपोर्ट दर्ज


 देहरादून। उत्तराखंड में  मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाना कुछ लोगों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर खबर के बाद  इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब देहरादून पुलिस ने 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई भाजपा जिलाध्यक्ष देहरादून सिद्धार्थ अग्रवाल की ओर से दी गई शिकायत पर की गई। जांच में सामने आया कि फेसबुक पेज “आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति”, “उत्तराखण्ड वाले” और “जनता जन आंदोलन इरिटेड” से मुख्यमंत्री परिवर्तन संबंधी झूठी और भ्रामक पोस्ट प्रसारित की थी। पुलिस ने पेज संचालकों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि इन दिनों बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ऐसे कठिन हालात में मुख्यमंत्री बदलने जैसी अफवाहें न केवल राहत और बचाव कार्यों को बाधित कर रही थी, बल्कि सरकारी कामकाज और प्रशासनिक व्यवस्था को भी प्रभावित करती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

खराब मौसम में फंसा जम्मू से लौटते अमित शाह का विमान

नई दिल्ली। दिल्ली में अचानक मौसम खराब होने के कारण सोमवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया ग...