शनिवार, 30 अगस्त 2025

गणपति महोत्सव में बच्चों ने दी भक्ति नाटक की प्रस्तुति


मुजफ्फरनगर। महादेव पार्वती नंदन सिद्धि विनायक श्री गणेश जी का जन्मोत्सव पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। यह त्यौहार उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में भी भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा हैं।

मुजफ्फरनगर में नई मंडी क्षेत्र की बड़ी धर्मशाला में श्री सिद्धि विनायक गणेश जन्मोत्सव समिति द्वारा 19वाँ श्री सिद्धि विनायक गणेश जन्मोत्सव  भक्ति भाव से मनाया जा रहा हैं। जिसमे हर दिन स्कूली बच्चों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं।. पौराणिक मान्यता के अनुसार, माता पार्वती ने भगवान गणेश को अपने शरीर की दिव्य मिट्टी से उत्पन्न किया था। उन्होंने उन्हें द्वारपाल बनाकर बाहर खड़ा किया और स्वयं स्नान के लिए चली गईं। उसी समय भगवान शिव वहां पधारे, लेकिन गणेश जी ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। यह देखकर भगवान शिव क्रोधित हो गए और उन्होंने गणेश जी का सिर धड़ से अलग कर दिया। जब माता पार्वती को यह ज्ञात हुआ तो वे अत्यंत व्याकुल हो गईं और उन्होंने प्रलय लाने की चेतावनी दी। माता पार्वती की गंभीर नाराजगी को शांत करने के लिए भगवान शिव ने गणेश जी को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया। उन्होंने अपने गणों को आदेश दिया कि वे उत्तर दिशा की ओर जाकर सबसे पहले जो भी प्राणी मिले उसी का सिर लेकर आएं, जो सो रहा हो और जिसकी मां अपनी पीठ उसकी ओर किए हुए हो। ऐसा ही एक हाथी मिला,और उसका सिर लाकर भगवान शिव ने गणेश जी के धड़ से जोड़ दिया। इस प्रकार गणेश जी को पुनर्जीवन प्राप्त हुआ और वे "गजमुख" या "गजानन" कहलाए। तभी से उन्हें "प्रथम पूज्य" होने का आशीर्वाद भी मिला और यह दिन अत्यंत शुभ माना गया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष कपूर मीनू पेपर मिल वाले,रेणुपाल तेल वाले,गिरिराज माहेश्वरी,पेट्रोल वाले,शोभित गुप्ता,मिहिका गुप्ता सभासद,पूर्व सी.ओ बले सिंह,सुलेख मित्तल,पवन अग्रवाल,राजीव अग्रवाल,संदीप मित्तल, डॉ. कामिनी सिंघल रहें।आज के कार्यक्रम में दून पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा दिव्य एवं भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

श्री सिद्धि विनायक गणेश जन्मोत्सव समिति के संस्थापक संजय कुमार गर्ग, अध्यक्ष रामपाल तायल, उपाध्यक्ष पंकज सिंघल,अंकित गर्ग, सचिव समकित जैन, नितिन गर्ग, उपसचिव देशपाल, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,देवेंद्र कुमार बंसल, गौरव गुप्ता, संगठन मंत्री विपिन पाल, पवन कुमार सतीश चाय वाले, प्रचार मंत्री दिनेश पाल, संजय अग्रवाल, भंडार मंत्री सचेंद्र मित्तल, अंकुर अग्रवाल, ऑडिटर सी.ए अमित ,मीडिया प्रभारी विजय सैनी मौजूद रहे। मंच संचालक भारत भूषण अरोड़ा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर आपदा में मारे गए श्रद्धालुओं को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा धराली , माता वैष्णो देवी, एवं जम्मू कश्मीर में आए प्राकृतिक आपदा में मारे गए श्रद्धा...