मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस ने एक महिला को अपने ही पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मामला सैनिक विहार कॉलोनी ए टू जेड रोड का है। पुलिस पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि उसने संपत्ति और पैसों के बंटवारे को लेकर पति की हत्या कर दी थी।29 अगस्त 2025 को टांडा माजरा निवासी भोपाल सिंह ने थाना नई मंडी पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी पुत्रवधु ने उनके बेटे संजय की हत्या कर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। 30 अगस्त को पुलिस टीम ने आरोपी महिला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी
कविता पत्नी संजय, निवासी सैनिक विहार कॉलोनी, ए टू जेड रोड, थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर।
पूछताछ में कविता ने बताया कि उसकी शादी 2000 में हुई थी, लेकिन उसके पति संजय की पहले भी शादी हो रखी थी जिससे उसे तीन बच्चे थे। संजय अधिक शराब पीता था और अपनी कमाई पहली पत्नी के बच्चों व माता-पिता पर खर्च करता था। इसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता था।26 अगस्त को संजय के साथ झगड़े के बाद कविता ने सोते समय रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए उसने फंदा लगाकर शव लटकाने का प्रयास किया, लेकिन पहली पत्नी का बेटा आ जाने से उसने बहाना बना दिया कि संजय की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। बाद में शव पर चोटों के निशान देखकर संजय के पिता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल गजेन्द्र मावी और महिला कांस्टेबल यशोदा शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें