रविवार, 31 अगस्त 2025

पिथौरागढ़ में एनएचपीसी टनल में भूस्खलन से 19 मजदूर फंसे, 8 को सुरक्षित निकाला

 


देहरादून। जिले में एनएचपीसी की निर्माणाधीन टनल का मुहाना अचानक भूस्खलन की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया। टनल में काम कर रहे 19 मजदूर अंदर फंस गए। राहत की बात यह है कि अब तक 8 मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि 11 मजदूर अभी भी अंदर फंसे हुए हैं।


जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और लगातार बचाव अभियान चल रहा है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बाकी 11 मजदूरों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। टनल का मुहाना भूस्खलन से पूरी तरह बंद हो गया था, जिससे अंदर काम कर रहे मजदूर फंस गए। प्रशासन ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। भारी मशीनरी और स्थानीय श्रम बल की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सहित इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को पश्चिमी- तराई के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनाैर आदि...