शनिवार, 2 मार्च 2024

मंसूरपुर मिल कर्मी की मौत पर हंगामा, तौल बंद कराई


मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर शुगर मिल के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने तौल बंद कराकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की। 

मृतक के परिजनों ने मिल प्रशासन पर आरोप लगाया कि ड्यूटी के दौरान मिल अधिकारियों ने उसे कहीं काम पर भेजा था। इस दौरान उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों ने मृतक युवक का शव शुगर मिल के अंदर रखकर तोल बंद कराई और मिल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजन मोल्लाहेडी निवासी सकूल पुत्र अजीत केशव के शव को मिल के गेट पर रखकर कर बैठ गए। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...