शनिवार, 10 फ़रवरी 2024

भारत रत्न" से सबका सम्मान बढ़ा- रेशू

मुजफ्फरनगर । पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत सरकार द्वारा "भारत रत्न" देने से हम सबका सम्मान बढ़ा है। ये सच है कि उत्तर प्रदेश भारत को प्रधानमंत्री देता रहा है। परंतु यह भी सच है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री बनने वाले चौधरी चरण सिंह अकेले नेता रहे।


आदर्शों के पुजारी लोकतंत्र में मजबूत आस्था रखने वाले चौधरी चरण सिंह सदैव जुझारू एवं सेवा भाव से भरपूर रहे। चौधरी चरण सिंह को सर्वोच्च सम्मान "भारत रत्न" से सम्मानित करने पर रेशू चौक पर मिठाई बटी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर सत्यप्रकाश रेशू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूर दृष्टि भरे कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का सीधा-सीधा मतलब हम सबको सम्मानित करना है। इसलिए बीजेपी एवं राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन भी संभव हो गया है। जिससे क्षेत्र में एक विकास की गंगा बहेगी।

सभी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने एवं जयंत चौधरी के बीजेपी में आने के कदम की दिल खोलकर प्रशंसा की। सत्यप्रकाश रेशू ने यह भी कहा कि जयंत चौधरी एक सुलझे हुए अनुभवी युवा नेता है, जिनकी साथ हम मिलकर बीजेपी को जिताएंगे, भारत को विश्व महाशक्ति बनाएंगे।

इस अवसर पर ज्ञान कुमार एडवोकेट, विकास बालियान, कैप्टन डॉ0 प्रवीण, महेशो देवी, देवराज पंवार आदि सभी ने अपने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...