शनिवार, 24 फ़रवरी 2024

*'जो रह गए, उन्हें भविष्य में मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ':मीनाक्षी स्वरूप*

 


मुज़फ्फरनगर। वार्ड 41 आदर्श कॉलोनी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि गांव के गरीब से शहर की झुग्गी-झोपड़ी तक योजनाएं पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्धता जताते हुए बताया कि मोदी की गारंटी यह है कि जो रह गए हैं, उन्हें भी भविष्य में योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों का आव्हान किया कि एंबेसडर बनकर दूसरों को भी बताएं कि उन्हें योजनाओं का फायदा किस तरह मिला है।

वार्ड 41 के लाभार्थियों से संवाद के बाद उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। इनमें छोटे शहर और कस्बे भी हैं। उन्होंने बताया कि मन को संतोष मिलता है कि सरकार की योजनाएं गांवों तक एवं गरीबों तक पहुंची हैं। आज फोकस शहरी विकास से जुड़ी बातों पर है। विकसित भारत के संकल्प में हमारे शहर की बहुत बड़ी भूमिका है। पूर्व विधायक अशोक कंसल ने कहा कि गरीब से लेकर संपन्न परिवारों तक इन सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। कोरोना काल में जनता के लिए किए गए तमाम निर्णयों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि जहां से दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। रेहड़ी-पटरी वालों को कोई पूछने वाला नहीं था, उन्हें बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा। पीएम स्वनिधि योजना से बैंकों से सस्ता और आसान लोन मिल रहा है। शहरों में रहने वाले बड़े लाभार्थी वर्ग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अशोक कंसल जी ने कहा कि हमारी सरकार गांवों से शहरों में रोजगार के लिए आने वालों की मदद कर रही है। वन नेशन, वन राशन कार्ड बनाया। सरकार का प्रयास है कि सबके पास पक्की छत हो। चार करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनाए जा चुके हैं। इसमें से एक करोड़ से अधिक घर शहरी गरीबों को मिले हैं। साथ ही कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी युवा शक्ति और नारी शक्ति को और सशक्त कर रही है। वार्ड 41आदर्श कॉलोनी के सभासद हिमांशु कौशिक ने बताया कि जिन्हें योजनाओं का लाभ मिला है, वह लोगों को बताएं तो दूसरों को ज्यादा भरोसा होगा। सरकार का लक्ष्य गांव के गरीब से शहर की झुग्गी-झोपड़ी तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने का है। उन्होंने आमजन से आव्हान किया कि यह संकल्प लेकर चलें कि 2047 तक देश विकसित होकर रहेगा। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में आए सभी गण मान्य व्यक्तियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया और कहां की वार्ड में यदि किसी को भी कोई समस्या आती हो तो किसी भी समय मुझसे संपर्क करें मैं उनकी समस्याओं को सुलझाने का यथासम्भव प्रयास करूंगा I कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री किसान मोर्चा श्री तरुण त्यागी जी ने किया I कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठव अधिवक्ता श्री शिवराज त्यागी जी, हरेंद्र शर्मा जी, मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी जी, विजयपाल जी, हृदेश जी, पंकज शर्मा जी, पंकज अपवेजा जी, सभासद अमित शर्मा, सभासद बबीता सिंह, सभासद कपिल पाल, किरतपाल सैनी, रामेश्वर शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, अनिल शर्मा, दिनेश गिरी, योगेंद्र सिंह, सुभाष राणा, लक्ष्मीकांत मित्तल, हरीश अरोरा, नितिन, अनुज, कंवरपाल सिंह,  एमडी गुर्जर, महेंद्र चौहान, रामपाल सेन, मंजू कौशिक, शैली शर्मा, निधि शर्मा, विमला, स्नेह लता मित्तल, प्रेमलता, दीपा कौशिक, स्नेह मिश्रा एवं नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे I

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...