बुधवार, 31 जनवरी 2024

दुबई दौरे के दौरान एम.के. भाटिया, भारतीय और यूएई के उद्यमों के बीच सेतु बनने की दिशा में अग्रसर



दुबई । एम.के. भाटिया, मिट्स ग्रुप ऑफ कंपनीज के कल्पनाशील संस्थापक और निदेशक, जिसमें मिट्सकार्ट शामिल है, भारतीय और यूएई के उद्यमों के बीच एक सेतु बनने की दिशा में हैं। दवा उद्योग में सफलता के सिद्धांत के साथ, उन्होंने ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, और हर्बल होम केयर प्रोडक्ट्स में सफलतापूर्वक विविधीकरण किया है।

एम.के. भाटिया, जो अपनी दुबई यात्रा पर हैं, फार्मा साथियों सहित कई बड़े नामों से मिल रहे हैं।

एक रणनीतिक कदम के रूप में, एम.के. भाटिया सिर्फ दुबई ही नहीं, बल्कि सभी सात सऊदी अरब, कुवैत, कतर, बहरीन, ओमान, यमन, ईरान, जॉर्डन, सीरिया, इराक, लेबनान, पैलेस्टाइन, इजिप्ट, अल्जीरिया, मोरक्को, ट्यूनीशिया, और लीबिया में अवसरों की खोज करेंगे।


अपने गतिविधियों का विस्तार करने के लिए तैयारी कर रहे एम.के. भाटिया ने बताया, "मैं दुबई के व्यापार जगत के बड़े नामों के साथ उत्तरदाता मुलाकातों के लिए उत्सुक हूँ। हमारा मुख्य ध्यान सहयोग बढ़ाने और यूएई और हमारे स्थापित व्यापार पर्याप्त अवसरों को बनाए रखने पर है।"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...