शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

MUZAFFARNGAR रात में बेटी की डोली उठी और सुबह पिता की अर्थी


मुजफ्फरनगर । रात में बेटी की डोली उठी और सुबह पिता की अर्थी तो शादी की खुशियां मातम में बदल गई। 

नई मंडी के व्यापारी मुकेश छारिया का आज सुबह निधन हो गया। कल रात ही बिटिया की शादी हुई थी। सुबह बिटिया को विदा करने के बाद पिता के निधन से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।  दोपहर के समय भोपा रोड़ शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...