गो तस्कर मुठभेड़ में पुलिस की गोली का शिकार


रामपुर । शनिवार देर रात पुलिस ने एनकाउंटर में एक बदमाश को मार गिराया। उसका साथी बदमाश गोली लगने के बाद घायल हो गया। पुलिस के अनुसार घेराबंदी के दौरान बदमाशों की कार खाई में पलट गई। बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों को गोली लगी। उन्हें पकड़कर अस्पताल ले जाया गया। जहां एक बदमाश की मौत हो गई। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। मुठभेड़ थाना पटवाई क्षेत्र में हुई है। रात करीब 12:30 बजे थाना पटवाई पुलिस को मुरादाबाद से कुछ गोकशों के आने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में मुजफ्फरनगर चैप्टर ने की शिरकत

  लखनऊ । आईआईए लखनऊ द्वारा आयोजित एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत...