बुधवार, 8 नवंबर 2023

आग का गोला बनी कार, युवक की मौत, पत्नी व बच्चा झुलसे


मुजफ्फरनगर। भोपा में गैस किट लगी वैगनआर कार में आग लगने से स्टील फैक्ट्री का कर्मचारी जिंदा जल गया। पत्नी, मासूम बच्चा और कार चालक भी हादसे में गंभीर रूप से झुलस गए। पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव बड़सू निवासी नीशू ( 35) अपनी पत्नी प्रीति (33) और पांच साल के बेटे अर्थ के साथ गांव निवासी चालक रमन की वैगनआर कार लेकर उत्तराखंड में मंगलौर के गांव गदर जुड़ा गए थे। 

मंगलवार शाम करीब सात बजे सभी कार से लौट रहे थे। भोपा में गंगनहर पर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में चालक रमन ने ब्रेक लगाया। ब्रेक लगते ही एकाएक वैगनआर में आग लग गई। चालक रमन कार से किसी तरह कूद गया।

वहीं, पीछे की सीट पर बैठी प्रीति अपने पांच साल के बेटे को लेकर बमुश्किल कार से निकली, लेकिन ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठा नीशू कार में ही फंस गया। राहगीरों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गंभीर रूप से झुलसे कार सवारों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया, जबकि आग में जिंदा जलकर नीशू की मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...