शनिवार, 25 नवंबर 2023

कार में आग लगने से दो लोग जिंदा जले


 नोएडा । सुबह के समय आकर खड़ी कार में अचानक धमाके के बाद आग लगने से दो लोग जिंदा जल गये। 

सोसायटी के लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड दी। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। लेकिन, तब तक कार जल चुकी थी। टीम ने कार का गेट अंदर खोला तो उसमें दो लोगों के शव मिले हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। लोगों ने बताया कि यह कार उनकी सोसाइटी की नहीं है। ये बाहर रोड पर खड़ी थी। इसमें दो लोग कौन हैं इसका पता नहीं चल पाया है। एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। उसमें नजर आ रहा है कि स्विफ्ट कार सुबह 6.08 बजे आकर सेक्टर-119 की आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी के बाहर आकर खड़ी हुई। 3 मिनट बाद यानी 6.11 बजे कार में आग लग गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...