सोमवार, 20 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर बाबा खाटू श्याम की भव्य रथ यात्रा का आयोजन







 मुजफ्फरनगर। श्रीगणपतिधाम खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में श्री खाटू श्याम जी महाराज जन्मोत्सव पर शोभायात्रा नई मंडी व नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी। इस दौरान यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा अर्चना करने के साथ ही भोग प्रसाद बाबा को समर्पित करते हुए सभी भक्तों को वितरित किया। 

आज सुबह गणपति खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में प्रात: बेला में मंदिर समिति की पहल पर बाबा का सोलह श्रृंगार करने के साथ स्वर्ण रथ पर आरुढ़ हुए, जहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ,भाजपा नेता गौरव स्वरूप, पूर्व विधायक अशोक कंसल, व्यापारी नेता संजय मित्तल , उद्यमी भीम कंसल, राजीव गर्ग, विजय शुक्ला, बिजेन्द्र पाल आदि ने बाबा खाटू श्याम की पूजा करने के साथ भोग लगाया। नई मंडी भोपा रोड होते हुए बाबा खाटू श्याम का स्वर्ण रथ नगर क्षेत्र में पहुंचा, जहां से मालवीय चौक, अंसारी रोड, रुड़की रोड, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड, शिवचौक, झांसी की रानी, टाउन हाल होते हुए वापस मालवीय चौक से सिविल लाइन के सामने से हुए गांधी कालोनी बिजलीघर के सामने वाली रोड से होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर होकर मुख्य मार्ग से वापस पंचैंडा रोड, द्वारिकापुरी, भोपा रोड पुल बराबर से होते हुए सीधे निकलकर पुल के नीचे की बायीं सड़क पुरानी गुड़ मंडी रोड होते हुए मंदिर प्रांगण में ही संपन्न हुई। नगर क्षेत्र में निकली भव्य शोभायात्रा में इस बीच 5 प्रमुख्स बैंड़ के अलावा ढोल-नंगाड़े एवं 10 झांकियों के साथ ही बाबा खाटू श्याम जी का रथ श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र रहे, जिसे युवाओं की टोली अपने हाथों से खींचकर चल रही थी। शोभायात्रा में मुख्य रूप से श्री गणपति खाटू श्याम मन्दिर परिवार से जुड़े प्रमुख उद्यमी भीम कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चाचा जेपी गोयल, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोम प्रकाश कुच्छल, अंबरीश सिंघल, बिजेन्द्र कुमार रानो, विकास अग्रवाल, नीरज गोयल, शशांक राणा, अमित गोयल, अमित गुप्ता, नवनीत गुप्ता, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल, शुभम तायल, रजत राठी ग्राम व समस्त सदस्य और हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...