मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध हड्डी विशेषज्ञ के अस्पताल में चलती लोहे की ट्रेडिंग फर्म


 मुजफ्फरनगर। बालाजी चौक स्थित श्रीरामा-कृष्णा हॉस्पिटल में लोहे की ट्रेडिंग की फर्म पकड़ी गई है। इस फर्म में बीते छह माह में दस करोड़ से अधिक का लेन-देन हुआ है।

जीएसटी के छह अधिकारियों की टीम ने शाम के समय हॉस्पिटल में डेरा डाल लिया और रिकाॅर्ड कब्जे में ले लिया है। पूरी रात जांच चलने की संभावना है। जीएसटी एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने बताया कि श्रीरामा-कृष्णा के नाम से हॉस्पिटल के अंदर ही फरवरी 2023 में सेंट्रल जीएसटी का रजिस्ट्रेशन लिया गया है। मुजफ्फरनगर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने मौके का निरीक्षण किए बिना ही रजिस्ट्रेशन कर दिया। इस फर्म के नाम से बीते छह माह में दस करोड़ का लेन-देन हुआ है। जीएसटी का कोई पैसा जमा नहीं किया गया।

जांच में सामने आया तो पूरा विभाग सकते में हैं। हॉस्पिटल के अंदर एक छोटा सा ऑफिस लोहे की फर्म का बनाया गया है। फर्म के पास लोहा उतारने और बेचने का कोई स्थान नहीं है। इससे लगता है कि कागजों पर ही इसका संचालन हो रहा है। 

विभाग के छह अधिकारी इस पूरे मामले की जांच में लगाए गए हैं। जांच पूरी रात चलेगी। प्रथम दृष्टया यहां अवैध कारोबार मिला है। कितनी कर चोरी हुई है यह पूरी कार्रवाई के बाद ही सामने आएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में मुजफ्फरनगर चैप्टर ने की शिरकत

  लखनऊ । आईआईए लखनऊ द्वारा आयोजित एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत...